विक्रमशिला पुल पर हथियार दिखा लूटी बाइक: अपराधी का 35 किमी तक पुलिस ने किया पीछा तालाब में कूद किया गिरफ्तार
पानी में कूदकर अपराधी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
भागलपुर बिहार:
जिले के विक्रमशिला पुल के पहुंच पथ पर मंगलवार की दोपहर 3 बजे हथियार के बल पर अपराधी ने बाइक लूट ली। लूट के दौरान बाइक सवार का हथियार के बट से सिर भी फोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी नवगछिया की तरफ भाग गया। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद नवगछिया पुलिस कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस ने 35 किमी तक अपराधी का पीछा किया। इस दौरान बिहपुर के इंदिरा मंच के पास अपराधी सड़क किनारे जलकुंभी में कूद गया। पुलिस ने भी पानी में छलांग लगा दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित तिलकामांझी थाना क्षेत्र कॉलोनी निवासी विजय कुमार मंडल के पुत्र विक्की कुमार अपने ससुराल नवगछिया के तिनटंगा जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अपराधी ने घेर लिया। चार थानों की पुलिस ने इलाके को घेराः सूचना प्राप्त होते ही नवगछिया पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। इसके अलावा बिहपुर थाना, झंडापुर ओपी, परवत्ता थाना, इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष ने ऑपरेशन में अपनी सक्रियता दिखाई। इलाके में नाकाबंदी कर अपराधी के पीछे पड़ गए। गिरफ्तार अपराधी खगड़िया जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र निवासी राजेश यादव के पुत्र अपूर्व कुमार हैं।
हथियार पानी में फेंक दियाः नवगछिया पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अपराधी ने पानी में हथियार को फेंक दिया। काफी खोजबीन करने के बाद भी हथियार नहीं मिल सका। इस संदर्भ में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


0 comments: