मुरारई स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव
कोलकाता, 30 अक्टूबर, 2023 :
बीरभूम और विशेष रूप से मुरारई क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है।
माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव की कोलकाता यात्रा के दौरान, दुबराजपुर के माननीय विधायक श्री अनुप कुमार साहा ने हावड़ा जैसी दो लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव के लिए माननीय रेल मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।
मुरारी स्टेशन पर जमालपुर एक्सप्रेस और तेभागा एक्सप्रेस।
तदनुसार, रेल मंत्रालय ने व्यवहार्यता का सत्यापन किया है और प्रायोगिक आधार पर हावड़ा डिवीजन के मुरारई स्टेशन पर 13071/13072 हावड़ा - जमालपुर - हावड़ा एक्सप्रेस और 13161/13162 कोलकाता - बालुरघाट - कोलकाता तेभागा एक्सप्रेस का नया ठहराव प्रदान किया है।
इस नए प्रायोगिक ठहराव के साथ, मुरारई और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को अब अधिक सुविधाजनक और कुशल रेल यात्रा विकल्प का विशेषाधिकार मिलेगा।
यह पहल न केवल स्थानीय लोगों की तात्कालिक जरूरतों और इच्छाओं को संबोधित करती है, बल्कि जन प्रतिनिधियों की चिंताओं के प्रति भारतीय रेलवे की जवाबदेही को भी दर्शाती है।13071 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस (यात्रा शुरू हो रही है)।


0 comments: