भागलपुर बिहार
महापौर,
नगर निगम भागलपर आज दिनांक 27/10/2023 को अपराह्न 02:00 बजे नगर निगम सभागार कक्ष में महापौर
महोदया,उपमहापौर महोदय , उप नगर आयुक्त महोदय , सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों ,नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बैठक आहूत की गई । जिसमें सभी ने अपने-अपने एजेंडे को महापौर महोदया के समक्ष रखा। आज के इस बैठक का मुख्य प्रस्ताव जो की NIT के द्वारा कार्य कर रहे दोनों सफ़ाई एजेंसी के निराशाजनक कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए इन्हें इस कार्यभार से निरस्त करने हेतु सदन में पेश किया गया जिसे सर्वसम्मति से सदन में स्वीकृति मिली ।
बैठक में सशक्त स्थायी समिति के कुल 7 सदस्यों में सभी सदस्य की उपस्थिति दर्ज़ की गयी ।


0 comments: