जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव भवानीपुर प्रखंड के बिरनिया गांव
पहुचें जहां पिछले दिनों केलाश शर्मा का रोड दुर्घटना में मौत हो गया था उनके परिजनों से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया पप्पू यादव पूर्णिया डीटीओ एवं सीओ थाना प्रभारी से बात कर उन्हें सरकारी मुआवजा देने की बात कही है पप्पू यादव ने कहा कि केलाश शर्मा से मेरा परिवारिक रिश्ते थे उनके गुजरने से मेरे लिए नीजी छति हुई है


0 comments: