एमएड सेमेस्टर 3 की परीक्षा 6 नवंबर से शुरु
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमएड सत्र 2021-23 के सेमेस्टर 3 की परीक्षा 6 नवंबर से 25 नवंबर तक दिन के 11 से दोपहर बाद 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को इस आशय का नोटिस जारी कर दिया गया। प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने बताया कि पेपर एससी 1 की परीक्षा 6 नवंबर को, एससी 2 की 8 को, सीसी 10 की 10 को, सीसी 11 की 23 को तथा सीसी 12 की परीक्षा 25 नवंबर को ली जाएगी। परीक्षा केंद्र पीजी पर्शियन विभाग को बनाया गया है। संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष केंन्द्राधीक्षक बनाए गए हैं।

0 comments: