आज भागलपुर शहर पूरा मां दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई
महिलाएं पुरुष और बच्चे अबीर गुलाल लेकर एक दूसरों को लगाते नजर आए ,मां दुर्गा की प्रतिमा परवती स्टेशन चौक पर दिन में 2:00 बजे सुजागंज बाजार ,वैरायटी चौक ,खलीफा बाग चौक, कोतवाली चौक, होते हुए नया बाजार होते हुए मुसहरी घाट में विसर्जित होगी। मां दुर्गा की स्टेशन चौक पर महासमिति के द्वारा वीणा यादव और डॉक्टर वसुंधरा लाल मेयर के हाथों से आरती प्रतिमा को लगाई गई, जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग विसर्जन शोभायात्रा में लगा हुआ है ।और करीबन 22 और 23 मूर्ति क्रमबद्ध मुसहरी घाट के लिए प्रवेश करेगी गुरहट्टा चौक ,जगदंबा चौक हुसैनाबाद, रेलवे लोको कॉलोनी ,अलीगंज, मोदीनगर,मिरजानहाट,साहिबगंज ,युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला कचहरी चौक ,आदमपुर चौक, लहेरिटोला इत्यादि जगहों की प्रतिमा क्रमबद्ध अपने निर्धारित समय के अनुसार स्टेशन चौक पर से प्रवेश कर रही है मां दुर्गा की नम आंखों से विदाई करते हुए महिला ,बच्चों और पुरुष एक दूसरे को गुलाल लगाकर, मां दुर्गा को विदाई देते हुए दिखे। बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से जिला प्रशासन के द्वारा दुर्गा पूजा संपन्न हुआ।


0 comments: