thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ ने पूरे किये 1900 एपिसोड्स ....



एण्डटीवी का कल्ट काॅमेडी शो *‘भाबीजी घर पर हैं‘* भारतीय टेलीविजन पर अभी भी दर्शकों का चहेता काॅमेडी शो बना हुआ है। दर्शकों ने शो के बेहतरीन एवं अनूठे किरदारों, मजेदार तकिया कलाम तथा मिश्रा और तिवारी के बीच एक-दूसरे की बीवियों को इम्प्रेस करने के लिये लगातार होने वाली नोंक-झोंक के कारण इसे खूब पसंद किया है। इस शो ने हाल ही में 1900 एपिसोड्स पूरे करने की नई उपलब्धि हासिल की और अपनी ढेरों उपलब्धियों की सूची में एक और कीर्तिमान बनाया है। *आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा), शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी), रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी), विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी), सानंद वर्मा (सक्सेना), वैभव माथुर (तीखा), सैयद सलीम ज़ैदी (टिल्लू) और सोमा राठौड़ (अम्माजी)* ने सेट पर *एण्डटीवी  के बिजनेस हेड विष्णु शंकर,  प्रोड्यूसर्स संजय कोहली और बिनाइफर कोहली* और तकनीशियन दल के सभी सदस्यों के साथ मिलकर एक केक काटकर इस मौके का जश्न मनाया। इस शो की सफलता के बारे में एडिट।। प्रोडक्शंस के प्रोड्यूसर संजय कोहली ने कहा, ‘‘हमारे शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ ने हमेशा दर्षकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने और खुशियाँ फैलाने की कोशिश की है। यह शो दर्शकों का चहेता रहा है और इसके 1900 एपिसोड्स पूरे होने की उपलब्धि इस शो और इसके किरदारों को काफी लंबे समय से मिल रहे प्यार और सराहना का सबूत है। इस शो की सफलता में बड़े योगदान के लिये मैं सभी कलाकारों और पूरे तकनीशियन दल का आभारी हूँ। हालांकि, दर्शकों की मदद के बिना यह यात्रा अधूरी रहती। मैं उनके इस निस्वार्थ प्रेम के लिये हमेशा आभारी रहूंगा और ज्यादा मजेदार कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन जारी रखने का वादा करता हूँ।’’


आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) ने कहा, ‘‘1900 एपिसोड पूरे होना हमारे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह देखकर हमें बहुत गर्व और खुशी हो रही है कि इस शो ने कैसे दर्शकों का दिल जीता है और यह उनके पसंदीदा काॅमेडी शोज में से एक बना हुआ है। इस शो ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिये आभार जताना मेरे लिये आसान नहीं है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक ही शो में 350 से ज्यादा अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिलेगा और पूरी दुनिया में पहचान मिलेगी। माॅडर्न काॅलोनी मेरा दूसरा घर बन चुका है और यहाँ का हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य बन गया है। मुझे तो असली खुशी यह देखकर मिलती है कि दर्शक हमें लगातार वैसा ही प्यार और तारीफ दे रहे हैं, जैसा उन्होंने शो की शुरूआत में दिया था। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ।’’ शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) ने कहा, ‘‘मेरा सौभाग्य है कि मैं ऐसे बेहतरीन शो का हिस्सा हूँ और अंगूरी भाबी का मशहूर किरदार निभा रही हूँ। 1900 एपिसोड पूरे होना हम सभी के लिये न केवल एक बहुत बड़ा मौका है, बल्कि इससे दर्शकों के लगाव और तारीफ का भी पता चलता है। यह हमारी टीम की कड़ी मेहनत का फल है। हमारे प्रोड्यूसर्स, सारे कलाकार और टीम के सदस्य, हमारे फैंस और दर्शक, सभी को तारीफ मिलनी चाहिये। मैं चैनल और हमारे प्रोड्यूसर्स संजय कोहली और बिनाइफर कोहली की आभारी हूँ कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे यह मौका दिया।’’


रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) ने कहा, ‘‘भाबीजी घर पर हैं’ ने हम सभी को हर घर में जाना-पहचाना नाम बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारी कड़ी मेहनत और कोशिशें सचमुच रंग लाई हैं। हमारे दर्शकों का प्यार हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा देता है। मुझे मनमोहन तिवारी की भूमिका निभाना इतना पसंद है कि कभी-कभी जब लोग मुझे मेरे नाम रोहिताश्व नाम से बुलाते हैं, तो मैं भ्रमित हो जाता हूँ। सुनने की आदत जो पड़ गई है, तिवारी जी (हंसते हैं)। मैं जब भी बाहर निकलता हूँ, लोग मुझे तिवारी जी कहकर बुलाते हैं और यह मुझे अच्छा लगता है। हमारे प्रोड्यूसर्स, चैनल और सारे कलाकारों तथा क्रू को बधाई!’’ विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) ने कहा, ‘‘हालांकि मैं इस बेहतरीन टीम की नई मेम्बर हूँ, क्योंकि मैं इसी साल मार्च में ‘भाबीजी घर पर हैं’ से जुड़ी हूँ, लेकिन मेरे फैंस और दर्शकों का प्यार और उनका रिस्पाॅन्स बेजोड़ रहा है। मेरी टीम इतनी प्यारी और स्वागत करने वाली है कि मुझे लगता है कि मैं हमेशा से इस बेहतरीन टीम का हिस्सा रही हूँ। 1900 एपिसोड्स की उपलब्धि हासिल करने पर पूरी टीम को ढेरों बधाइयाँ।’’


*देखिये ‘भाबीजी घर पर हैं’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!*

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा


मुख्यमंत्री के निर्देश


• भूजल स्तर पर विशेष निगरानी रखें और इसे मेनटेन रखने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।


हर घर नल के जल का रखरखाव ठीक ढंग से करें ताकि लोगों के घरों तक निर्वाध रूप से जलापूर्ति हो ।


पटना, 28 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के तहत चल रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गयी।


लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग के अद्यतन कार्यों एवं उपलब्धियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण में भूजल स्तर की स्थिति, भूजल स्तर निगरानी, हर घर नल का जल निश्चय योजना की प्रगति एवं सात निश्चय -2 के तहत जलापूर्ति योजनाओं के दीर्घकालिक अनुरक्षण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही वर्ष 2019 एवं 2022 में पंचायतों के भूजल स्तर का कोटिवार वर्गीकरण, लक्ष्य अवशेष (विवरण) दीर्घकालिक अनुरक्षण अनुदेश (प्रावधान / उपलब्धि) के तहत जलापूर्ति योजना से आपूर्ति किये जाने वाले पेयजल की गुणवत्ता, अनुश्रवण एवं निगरानी के संबंध में विस्तृत रूप से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।


इसके अलावा जल मीनार / जल संग्रहण टंकी की नियमित अंतराल पर सफाई, विभाग के नियंत्रणाधीन सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय मरम्मत दल की तैनाती एवं कार्यरत कर्मी, विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा योजनाओं का सघन निरीक्षण, जलापूर्ति योजना की क्रियाशीलता का अनुश्रवण, मार्च 2022 से अब तक चापाकल मरम्मत की स्थिति, सामाजिक अंकेक्षण, सामाजिक जागरूकता के तहत प्रतिमाह वार्ड स्तर पर जल चौपाल का आयोजन, जल जांच प्रयोगशाला का सुदृढीकरण, विचारणीय विषय, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत प्राप्त शिकायतों का समाधान आदि के संबंध में भी मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी गयी ।


समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भूजल स्तर पर विशेष निगरानी रखें। जिन इलाकों में भूजल स्तर नीचे है, वहां भूजल स्तर को मेनटेन रखने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर घर नल के जल का रखरखाव ठीक ढंग से हो, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोगों के घरों तक निर्बाध रूप से जलापूर्ति होती रहे। किसी भी इलाके में लोगों के समक्ष जल की समस्या उत्पन्न न हो। भूजल


स्तर का निरंतर अध्ययन कराते रहिये। किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए भी कई काम शुरू किये गये हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग गया, बोधगया, नवादा और राजगीर में लोगों के घरों तक गंगा जल पहुंचाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी प्रकार से जिन पंचायतों में भूजल स्तर की समस्या है वहां कैसे और क्या किया जाए, इस पर विशेष मंथन करें ताकि लोगों के समक्ष भविष्य में भी पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। हर जगह गंगा नदी के जल को नही पहुंचाया जा सकता है इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था की दिशा में आवश्यक कदम उठायें। उन्होंने कहा कि उत्तरी बिहार के दरभंगा और अन्य स्थानों पर जब भूजल स्तर नीचे जाने से जल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई तब हमने सभी राजनैतिक दलों की संयुक्त बैठक में जल - जीवन - हरियाली अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस वर्ष वर्षापात कम होने से किसानों को धान की खेती में काफी समस्या हुई है। हमने खुद जाकर एरियल सर्वे के माध्यम से और सड़क मार्ग से भी स्थिति का जायजा लिया है। यह राहत की बात है कि इधर कुछ दिनों से बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जानकारी दी गयी है कि लोगों के घरों तक हर घर नल के जल की आपूर्ति सुबह, दोपहर और शाम को की जा रही है, यह अच्छी बात है। यह हर हाल में सुनिश्चित हो कि हर घर नल के जल का लाभ लोगों को निर्वाध रूप से मिलता रहे। इसके लिए यदि मैन पावर बढ़ाने की जरूरत है तो इस दिशा में भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।


बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं अभियंता प्रमुख लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग श्री अशोक कुमार उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

PCEB announces the latest Business Events & Tourism developments in India ....




 *27th September Mumbai:* The Penang Convention & Exhibition Bureau (PCEB) has embarked on a preliminary promotional trip to India with the aim to reconnect and revive the tourism and business events industry in Penang and India through press conferences and networking night.  


The Preliminary Promotional Trip to India is essential for demonstrating the market readiness in India. Some of the Indian local airlines, have expressed interest in expanding into Penang after attending PCEB’s annual roadshow last year. Following the interest, the PCEB team together with YB Yeoh Soon Hin, the State Executive Councillor for Tourism & Creative Economy had a meeting with a few airlines to discuss direct flights opportunities to Penang from key cities in India. It is essential to maintain marketing momentum in order to keep airlines enthusiastic about the Penang-India link.


“The efforts to ensure tourism is sustainable was taken well into consideration by incorporating the idea of Responsible Tourism into the travel and tourism sector post pandemic. Penang is the first state in Malaysia to launch a well-designed SOS safety APP, making Penang once again the trendsetter in Malaysia's tourism environment. With your support, we can restore travellers' confidence to visit Penang and ensure that it remains a top destination for people from all over the world”, said *Yeoh Soon Hin, the State Executive Councillor for Tourism & Creative Economy.* 


“PCEB's dedication has not wavered, and our team is dedicated to fostering mutually beneficial relationships and working closely with the Indian community. The establishment of a direct flight between India and Penang is one of the primary topics of conversation at the moment. We are already in discussion with airlines both in India and in Malaysia about the possibility of establishing additional direct flight routes between Penang and key cities in India,” said *Ashwin Gunasekaran, the Chief Executive Officer of Penang Convention & Exhibition Bureau.* 


“Penang has historically seen a healthy inflow of travelers from India: for leisure and business travellers as well as corporate events. As Malaysia’s national airline, we are constantly working towards making Malaysia a preferred destination and are committed to help enhance Malaysia’s market share for the MICE industry. With the collective goal to strengthen connections and reinvigorate the Penang economy, Malaysia Aviation Group (MAG) recently signed a Memorandum of Understanding (MOU) with the Penang Convention & Exhibition Bureau (PCEB). We are confident that this alliance will prove to be positive for both PCEB and MAG in many ways. We look forward to a long and mutually beneficial business relationship with PCEB.” Amit Mehta Country Manager- South Asia, Malaysia Airlines.



India, the largest country in South Asia has been one of the top 5 visitors to Malaysia for a decade and shows no sign of hitting the brakes. India's outbound tourism market is only second to China's. With the Indian market being a key focus area for PCEB, the bureau is gearing up for its annual roadshow to the country in the early months of 2023.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा अंग जनपद रेशमी शहर भागलपुर में शहर वं देश की अखंडता एकता सुरक्षा शांति सौहार्द सहित विकास के राष्ट्रहितेषी कार्य में निस्वार्थ निर्भीक सहयोग देने वाले 111 (एक सौ ग्यारह) नागरिकों को "गांधी शांति सम्मान" देकर सम्मानित करने की जन हितेषी योजना है! जिसका प्रतिस्पादन दिनांक 1 अक्टूबर 2022 शनिवार को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्थानीय श्री श्री गौशाला परिसर में किया जाना है,जिसका उद्देश्य समाज में शांति व सौहार्द के वातावरण को तमाम जाति धर्म के आपसी सहयोग से मजबूती देना है! सम्मान पाने वाले लोग की सूची तैयार करने के लिए एक संयोजन समिति बनाई गई थी जिसकी उक्त कमेटी द्वारा 111 नामों की सूची चेंबर कार्यालय को सौंप दी गई है जिसमें लगभग 11 महिलाओं का नाम है! सम्मान पाने नामो में सभी जाति/धर्म/वर्ग समुदाय/पंत/पंथ/ उम्र का पूरा पूरा समावेश है,यह भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक समाज हितेषी छोटी पहल मात्र है जिसका आकार आने वाले समय में लगातार बड़ा किया जाएगा, गांधी शांति सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर सांसद माननीय अजय कुमार मंडल जी होंगे वं गणमान्य उपस्थिति डॉक्टर संजीव कुमार सिंह माननीय एमएलसी कोसी प्रक्षेत्र, डॉक्टर प्रोफेसर रतन मंडल वरिष्ठ शिक्षाविद भागलपुर, वरिष्ठ समाजसेवी श्री विभूति गोस्वामी, श्री प्रवीण सिंह कुशवाहा, श्री कृष्ण कुमार साह कहलगांव,मोहम्मद हाजी जियाउर रहमान नरगा,श्री प्रकाश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र काजबलीचक,डॉ गौरी शंकर डोकानिया सीनेट सदस्य टीएमबीयू, डॉक्टर शैलेंद्र नाथ,शवाना दाऊद, प्रीति पांडे,संगीता तिवारी,सीए अभिषेक अग्रवाल होंगे।

कार्यक्रम केवल सामाजिक सौहार्द के उद्देश्य किया जा रहा है जिसके कोई भी राजनीतिज्ञ अथवा चुनावी उद्देश्य नहीं होंगे,पूरी संवैधानिक प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का निष्पादन किया जाना है वं पूरी-पूरी धार्मिक एकता और भारत की जन संस्कृति का समावेश कार्यक्रम में दिखाई देना है!




महासचिव ,रवि प्रकाश बुधिया

26/9/22

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर आज ईस्टर्न रेलवेमेंस युनियन भागलपुर शाखा में सांगठनिक बैठक की गई ,जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मो० अख्तर हुसैन द्वारा किया गया ,मुख्य अतिथि ई.आर.एम.यू के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री अम्बर दत्ता , विशिष्ट अतिथि फाइनेंस सेक्रेटरी कृष्णेन्दु मुखर्जी  एवं सहायक महामंत्री कृष्णदेव यादव थे। इस मौके पर जॉइंट महामंत्री अम्बर दत्ता द्वारा बताया गया कि किस तरह से सरकार सभी सरकारी संस्थानों को निजी क्षेत्रों में देते जा रही है , ट्रेनों को भी निजी संचालकों द्वारा चलवाने का कार्य कर रही है जो प्रयोग असफल दिख रही है फिर भी सरकार निजीकरन करने से बाज नहीं आ रही है। ईस्टर्न रेलवे से भी निजी ट्रैन खोलने का प्रयाश कर रही है, लेकिन हम ईस्टर्न रेलवे स एक भी निजी ट्रैन खुलने नहीं देंगे। इसके लिए जो करना होगा हम करेंगे और बहुत सारी मांगे भी है हमारी जो रेलवे बोर्ड नहीं मान रही है  ,निजीकरण और मांगों को नहीं पूरा करने की वजह से हम मजबूरन 12 अक्टूबर को हंगर स्ट्राइक में जा रहे हैं। फाइनेंस महामंत्री कृष्णेन्दु मुखर्जी ने कहा कि सरकार पुराने लेबर कोड में बदलाव कर नए लेबर कोड को ला रही  है जिसमें काम के घंटे 08 से बढ़ा कर 12 कर दिया है। पहले किसी कंपनी को 100 कर्मचारी हटाने पर सरकार से अनुमति लेनी पड़ती थी अब 300 कर्मचारी तक बिना सरकार ले अनुमति के हटा सकता है। सरकार ने अभी मिनिमम वेज 18000 निर्धारित कर रखा है ,पर ठेकेदार के अंदर कार्य कर रहे कर्मचारियों को मात्र 06 से 07 हजार महीने ही मिल पाता है। इसलिए सभी को एकजुट होकर निजीकरण और दोहरी व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहिये। सहायक महामंत्री कृष्णदेव यादव ने कहा कि ई.आर.एम .यू भागलपुर शाखा सभी मायनों काफी मजबूत है और सरकार के विरुद्ध कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा लड़ने को तैयार रहती है । शाखा सचिव आर के सिंह ने बताया कि हमलोग 12 अक्टूबर में भारी संख्या में कर्मचारियों के साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। हम लोगों को मजबूरन यह कदम उठाना पर रहा है। 

भूख हड़ताल का मुख्य वजह है..

1.रेलवे कारखानों को निजी हाथों में सौपने का प्रयाश..

2. रेलवे में निजीकरण

3. नई पेंशन नीति समाप्त कर पुरानी पेंशन चालू करना

4. खाली पदों को भरना और नए कार्यों के लिए नए पद सृजन करना

5. सभी विभागों में रिस्ट्रेचरिंग को जल्द से जल्द लागू किया जाय और सभी वरीय सुपरवाइजरों को अपग्रेड कर   ग्रेड पे 5400 से 6600 किया जाय।

6. सभी सेफ्टी कटेगरी के स्टाफ को रिस्क अलाउंस देना एवं बढ़े हुए रिस्क अलाउंस का भुगतान करना जो कि पूर्व में AIRF के साथ सहमति बन चुकी है।

7. मालदा मंडल को CEA, CTA ,TA ,OT एवं NDA हेतु पर्याप्त फण्ड अलॉट करना ।

आदि


इस मौके पर युनियन के सभी पदाधिकारी एवं सक्रीय सदस्य मौजूद थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आज दिनांक 27/9/2022 को माननीय सांसद महोदय अजय मंडल से अन्नपूर्णा टेक्सटाइल तीनकंठिया गली में भागलपुर के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई इसमें आए दिन अपराध की घठना बीजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं होना एवं शहर में जाम से लोगों का परेशान होना इत्यादि और चीजों पर चर्चा हुई जिसमें सांसद महोदय ने आश्वासन दिया  कि 

सब चीजों को देखेंगे और सुधार करायेगें 

चेम्बर अध्यक्ष श्रवन कुमार बाजोरिया

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


शहर में आय दिन अब चलने लगी है गोलियां ,प्रशासन लाचार, अपराधी बेलगाम, एक महीने के अंदर कई हत्याएं


एक युवक ने बीच बाजार मे फेरी व्यवसाई को सीने में दागी दो गोलियां, हुई मौत


भागलपुर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्णरूपेण फेल दिख रही है, कुछ दिनों के अंदर भागलपुर में लगातार अलग-अलग थानों नाथनगर बबरगंज के बाद अब हबीबपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अपराध को अंजाम दिया है , शहर में लगातार वारदात पर वारदात होते चले जा रहे हैं, मानो भागलपुर में खूनी खेल का तांडव सर चढ़कर बोल रहा हो, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम अपराध पर नियंत्रण लगाने को लेकर कई पैतरे आजमा रहे हैं लेकिन जहां पर उनकी सोच बंद होती है वहीं से शायद अपराधियों की सोच शुरू होती है, बाबूराम के मंसूबे पर अपराधी इस कदर पानी फेरते दिखते हैं मानो अपराधी प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा हो। भागलपुर में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ता चला जा रहा है कि एक महीने के अंदर तकरीबन दर्जनों हत्याएं सामने आई हैं।ताजा मामला भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार के पास का है, बताते चलें कि पुरानी रंजिश में मोहम्मद मुमताज का 30 वर्षीय बेटा मोहम्मद सनी नामक व्यक्ति को अपराधियों ने सरेआम बीच बाजार में सीने में दो गोली मारकर छलनी कर दिया, इलाज के लिए सनी को आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ,परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, बताते चलें कि मृतक मोहम्मद सनी कपड़े का फेरी का काम किया करता था, कुछ दिनों पहले सनी और डीजे उर्फ दिलशाद नामक व्यक्ति से उसकी तू तू मैं मैं हुई थी फिर समाज के लोगों ने दोनों को गले मिला कर सुलह करा दिया था, परंतु डीजे उर्फ दिलशाद ने उन्हें चेतावनी दी थी कि मैं तुम्हें 1 सप्ताह के अंदर मार दूंगा , आज चमेलीचक का रहने वाला डीजे नामक युवक सनी को बीच बाजार में 2 गोलियां सीने में दाग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।मृतक मोहम्मद सनी का दोस्त मोहम्मद सोनू ने बताया कि यह मेरे बचपन का दोस्त है ,मेरा दोस्त फेरी का काम किया करता था ,उसे कुछ दिन पहले डीजे नामक युवक से खेल के दौरान मनमुटाव हुआ था जिसे डीजे ने गांठ बांधकर रख लिया और वारदात को अंजाम दिया, जबकि दोनों के मनमुटाव को गले मिला कर गांव वालों के द्वारा खत्म कर दिया गया था, वहीं मृतक सनी के दोस्त सोनू ने बताया कि डीजे उर्फ दिलशाद का अपराधिक इतिहास भी रहा है ,उनके एक भाई अभी भी जेल में कैद है दिलशाद चोरी छिनतई का काम किया करता है, आज उसने मेरे दोस्त को बीच बाजार में गोली से भून डाला, वहीं प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि प्रशासन को तनिक भी सुरक्षा का ख्याल नहीं है ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर। जिला के शिवनारायणपुर स्थित जद(यू.) कार्यालय में जद(यू.) श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ की "सदस्यता अभियान" के तहत जद(यू.) श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक हुई। जिसमें प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष- राजीव सिन्हा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान किया गया। उन्होंने कहा संगठन विस्तार के लिए हर एक को क्रियाशील सदस्य के लिए 25 प्रारंभिक सदस्य बनाना जरूरी है। जिसमें सनहौला प्रखंड  उप मुखिया ग्राम पं. -: कमालपुर (श्रीचक) के सुभाष मंडल जी एवं गोराडीह प्रखंड ग्राम पं.-: काशीपुर के सदानंद मंडल जी जद (यू) की सदस्यता लिया। साथ में नव- मनोनीत पवन भाई पटेल (जिला महासचिव) का लेटर  संजय कुमार, (कार्यकारिणी सदस्य) जयप्रकाश रजक, एवं विकास कुमार (जिला सचिव) को लेटर देकर मनोनीत किया गया। इस दौरान बैठक में उपस्थित प्रकोष्ठ के गुलशन कुमार, विपिन पासवान, सुनील चौधरी, नवीन कुमार, अजीत कुमार, रवि कुमार (मीडिया प्रभारी) आदि उपस्थित थे! धन्यवाद ज्ञापन प्रताप नारायण सिन्हा जी ने किया।

रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


दिनांक- 19.09.2022 को शाम 06:30 बजे के करीब अमरेन्द्र सिंह पे०-स्व० गंगा दयाल सिंह साकिन- सूर्यलोक कॉलोनी थाना-यवरगंज जिला-भागलपुर की हत्या ग्राम कुतुबंज में 105 नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों द्वारा कर दी गई थी। इस संबंध में मोजाहिदपुर (बबरगंज थाना कांड सं0-359 / 22 दिनांक- 20.09.2022 धारा-341/307/302/120बी/34 मा० द०वि० दर्ज किया गया।


घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, भागलपुर के आदेशानुसार अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में सहायक पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के साथ छापेमारी टीम का गठन कि गई।


उक्त गठित टीम द्वारा सी०सी०टी०मी० फूटेज, तकनिकी अनुसंधान एवं मिले साक्ष्य तथा आसूचना के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ रिंकु जी पे० अरविंद साह साकिन- मोहदीनगर थाना-बबरगंज जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया एवं उनके निशानदेही पर एक अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त विवेकानंद उर्फ डिस्को पे०-गंभीर यादव साकिन -खुटहा थाना बायपास जिला-भागलपुर की गिरफ्तारी की गई। उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं सी०सी०टी०मी० फूटेज तथा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर नामजद पाँच अभियुक्त के अलावे अन्य तीन अपराधकर्मियों के घटना में संलिप्त होने की बात प्रकाश में आई है। इस तरह कुल मिलाकर दस (10) अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. साथ ही स्वीकारोक्ति बयान में एक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि का भी घटना में शामिल होने की बात सामने आई है और साक्ष्य संकलन के लिए टीम प्रयासरत है।


घटना में दो गाडी एक स्कॉर्पियों एवं अटगा कार के प्रयोग होने की बात स्वीकारोक्ति बयान में आई है। जिसकी पुष्टि सी०सी०टी०मी० फूटेज के आधार पर की गई है। तथा स्कॉर्पियों को अजीत यादव उर्फ करकू यादव घटना के बाद चलाकर एवं अटींगा कार को उमा यादव चलाते हुए जिसके आगे के सीट पर विवेकानंद उर्फ डिस्को देखे गये है। घटना पुरानी रंजिश एवं वर्चस्व स्थापित करने को लेकर सोच समझकर एक षडयंत्र


के तहत अंजाम दी गई है। घटना में शामिल अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए


छापेमारी जारी है।


गिरफतारी:


01. राजेश कुमार उर्फ रिंकु जी पेठ-अरविंद साह साकिन- मोहदीनगर थाना-बबरगज


जिला - भागलपुर 02. विवेकानंद उर्फ


डिस्को पे० गंभीर यादव साकिन खुटहा थाना-बायपास


जिला-भागलपुर बरामदगी:


01. मोबाईल- 02


छापामारी टीम के सदस्यः


1. पु०अ०नि० पवन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सबौर थाना।


2. पु०अ०नि० ओमप्रकाश, ओ०पी० अध्यक्ष बायपास ओ०पी० 3. पु०अ०नि० राजरतन कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष तिलकामांझी ओ०पी०।


4. पु०अनि0 प्रमोद साह, ओ०पी० अध्यक्ष, बबरगंज ओ०पी०। 5. पु०अ०नि० विश्वबंधु कुमार, पुलिस केन्द्र भागलपुर।


6. पु०अ०नि० जया भारती, बबरगंज ओ०पी०।


7. पु०अ०नि० राहुल कुमार पासवान, बबरगंज ओ०पी० 8. बबरगंज ओ०पी० के सशस्त्र बल

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


आज दिनांक 24 सितंबर 2022 को मारवाड़ी महाविद्यालय प्रशाल में एनएसएस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर के सी  झा ने किया। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल, आईक्यूएसी के निदेशक डॉ एके दत्ता, सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा डॉक्टर स्वस्तिका दास, सीनेट सदस्य डॉ अवधेश रजक, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार तिवारी एवं अन्य शिक्षक व कर्मी प्रशाल में मौजूद थे। एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए। छात्र छात्राओं ने अपने सुरों से कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया। इस मौके पर छात्रों द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को केंद्र में रखकर लघु नाटक की प्रस्तुति दी। वहीं छात्रों ने विभिन्न नेताओं की मिमिक्री कर प्रशाल को खूब हंसाया। इस मौके पर प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपील की कि आप शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य मानवीयता के लिए एक आसरा है। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल अपने वॉलिंटियर्स के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में सदैव सामाजिक सरोकारों जुड़े रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन जूही कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन ग्रुप लीडर नीतीश कुमार ने किया।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राज्य के 04 जिलों में वज्रपात से 04 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की


मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश ।


पटना, 24 सितम्बर 2022 :- वज्रपात से खगड़िया में 01, गोपालगंज में 01, वैशाली में 01 एवं मुजफ्फरपुर में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।


मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


भागलपुर फुटपाथ पर सभी दुकानदार पर परेशान


संतोष कुमार फुटपाथ दुकानदार के अध्यक्ष ने सरकार से मांग किया था कुछ दिन पहले एक 4 फीट 5 फीट का जगह मिलना चाहिए प्रत्येक फुटपाथ दुकानदारों और प्रतिमाह ₹500 नगर निगम को देने के लिए सभी फुटपाथ के दुकानदार नगर निगम को देने के लिए तैयार हैं इसके अलावा भी फुटपाथ के दुकानदारों को इससे ज्यादा खर्च होता है यातायात प्रशासन के द्वारा पैसा वसूली की जाती है इन लोगों से जो प्राइवेट आदमी रखकर उससे पैसा वसूली करवाया जाता है जो कि फुटपाथ के दुकानदार से तहसील की रकम ₹20 ₹50 और ₹100 प्रतिदिन वसूला जाता है बेचारे फुटपाथ के दुकानदार क्या करें यह लोग मजबूर होकर फुटपाथ के दुकानदार इन लोगों को पैसा देते हैं क्योंकि रोजी रोटी का सवाल है और कई बार तो अतिक्रमण किया जाता है इन की दुकानों को तोड़फोड़ कर दिया जाता है और इनके सामानों की तबाही की जाती है यह लोग कहां जाएं यह लोग कमाने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से भी इन लोगों को पैसा देते हैं इस पर नगर निगम या उच्च पदाधिकारी गण का कोई भी ध्यान नहीं है ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका जिला के जनता की जेब को मिली राहत ,21 अक्टूबर को रिवाइव दरों पर लगेगी वालू घाटों की बोली 


   रिपोर्ट- के पी चौहान, 


    बाँका। जिला के बालू घाटों की सर्वे प्रशासन द्वारा लगभग पुरी कर ली गई है। इस बार जिला के छह नदियों के 30 घाटों से बालू का उठाव किया जाएगा। 

         यहाँ राजनीतिक लोगों के साथ समाज के कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा   जिला में वालू के बढ़े की ओर इंगित किया गया तो उनका भी ध्यान टुटा और फिर राजनीतिक गलियारे में इसकी चर्चा के बाद पूर्व में बढ़े कीमत साढ़े चार अरब की राशि से ऊपर बोली लगाने वलों को ही बालू घाटों की बंदोबस्ती की जाएगी।  लेकिन अब इसके दरों में काफी कमी की गई है।सरकार द्वारा रिवाइव दर अब  1 करोड़ 66 लाख की राशि से जिले के 30 घाटों की बोली लगेगी। सनद रहे कि यही बालू के लिए वर्ष 2021 तक मात्र 102 करोड़ की ही बोली लगी थी। 

         खनन विभाग द्वारा सारी तैयारी कर ली गई है। कल इसकी निविदा निकाल दी गई। आगामी 21 अक्टूबरको करोड़पति लोग जिलाके30 घाटों की बोली लगाएंगे। इस बार जिले के छह नदियों के जिन 30 बालू घाटों की बोली लगेगी वो निम्न हैं-- चांदन नदी के 9, सुखनियां और चीर के 5 - 5,बदुआ और ओढ़णी के 4 - 4 ,तथा कुरार के 3, घाटों से बालू का उठाव किया जाएगा। 

     इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि सभी घाटों का रकवा लगभग 30 से 40 एकड़ का होगा। जबकी पहले 2 से 5 एकड़ का था। इन्होंने कहा कि अधिक रकवा करने से बालू चोरी पर अंकुश लगेगा। श्री रंजन ने कहा कि बालू घाटों की निविदा 5 वर्षों के लिए की जाएगी।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कमजोर छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा का निशुल्क में अलख जगा  रहे हैं डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल


कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट

कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर स्थित राधिका कुंज रेलवे स्टेशन रोड में अपने मकान में ही सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक क्षेत्र के कमजोर छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा का निशुल्क में अलख जगा रहे हैं  हमारे डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल सर्वोच्च योग्यता  पी एच डी तक की पढ़ाई की है कथा कई नौकरी की है तथा देश विदेश में दर्जनों  अवार्ड प्राप्त किए हैं तथा सरकारी महकमा में प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर राज्यपाल राष्ट्रपति से मिल चुके हैं वही धर्म के क्षेत्र में भदन्त ज्ञानेश्वर दलाई लाभा मदर टेरेसा से व्यक्तिगत मिलकर एक्यूप्रेशर से उन्हें स्वास्थ्य बनाने का गुण सिखा चुके हैं और नेचुआ जलालपुर सहित भारत के हजारों पुरुष महिला छात्र-छात्राओं को एक्यूप्रेशर में प्रशिक्षण कर उनके लिए सरकारी गैर सरकारी नौकरी दिला  चुके हैं डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल आज कल घर नेचुआ जलालपुर में छोटे-छोटे बच्चे में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं तथा अपने सहयोगियों के साथ इस नेक काम को बेखुबी मुफ्त में करा रहे हैं तथा इच्छा है कि क्षेत्र के 10 छात्राओं छात्र को एक्यूप्रेशर कंप्यूटर की निशुल्क प्रशिक्षण देने जा रहे हैं तथा वर्ग 5 से 8:00 तक के 20 छात्र छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा दे रहे हैं डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल एक सफल समाज सेवी हैं


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला आजमगढ़ थाना कंधरापुर की घटना है



आजमगढ़ हरिहरपुर संगीत घराने युवा आदर्श मिश्रा की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों का चक्का जाम


 


आजमगढ़ 




आजमगढ़ में शहर से सटे कंधरापुर थाना अंतर्गत संगितज्ञों के गांव हरिहरपुर में मंगलवार की शाम को स्थानीय दबंगों ने संगीत से जुड़े परिवार के एक युवा सदस्य की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि गांव में युवक अपने घर के पास ही था तभी दो अन्य स्थानीय युवक बाइक से आए और उसको लक्ष्य कर गोली मार दिये। उसके बाद फरार हो गए गंभीर हालत में 23 वर्षीय आदर्श मिश्रा पुत्र तबला वादक राजेश मिश्रा को समीप के लक्षिरामपुर में एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर ही चक्का जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई थी। थोड़ी देर में डीआईजी अखिलेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए थे। जांच पड़ताल जारी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही थी। फिलहाल तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा था। एसपी ने बताया कि फिलहाल जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी गोल्डी उर्फ सुशील यादव पुत्र राम नयन यादव निवासी हरिहरपुर का नाम सामने आया है जबकि एक दूसरा युवक बाइक चला रहा था। आदर्श मिश्रा के सिर में गोली मारी गई थी। इसके बाद भगदड़ में कुछ अन्य लोग भी जख्मी हुए थे जिनको अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। घटना में अभियुक्तों के खिलाफ अवैध संपत्ति के जब्तीकरण गैंगस्टर और एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी और यह एक प्रकार से नजीर साबित होगी। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री खुद हरिहरपुर गांव आकर यहां के संगीत घराने के विकास को लेकर तमाम योजनाओं की घोषणा की थी और संगीतज्ञ को सम्मानित भी किया था। इसलिए पुलिस के लिए इस घटना के जल्द से जल्द खुलासे की बड़ी चुनौती है। सुनते हैं SP ने क्या कहा।


बाइट अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक आजमगढ़

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


एम यू सी सी संस्थान में " हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम " का भव्य आयोजन 

    रिपोर्ट- के पी चौहान, 


    बाँका।  स्थानीय आजाद चौक स्थित माइक्रो यूनिक कम्प्यूटर सेंटर के प्रांगण मे नेहरु युवा केंद्र के तत्वावधान में "हिन्दी पखवाड़ा दिवस " पर हिन्दी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों छात्र- छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों ने छात्र राजेश मंडल को प्रथम, सोनू कुमार, रंजीत, कोमल, मुकद्दसा प्रवीण को द्वितीय एवं कुन्दन कुमार भारती, कृष्णा यादव, और सोनू चौधरी को तृतीय स्थान के रूप में आंके गये। 

         कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह यादव ने किया।इस अवसर पर एम यू सी सी के निदेशक राजिक राज मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

      निदेशक श्री राज ने कहा कि हिन्दी राष्ट्र की राज भाषा है ,लेकिन अन्य भाषा- भाषाइयों पर इसे थोपी नहीं जानी चाहिए। 

     सोनू कुमार सिंह ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी राज भाषा की जीवनी एवं इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। 

      कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार, रौशन, प्रीतम कुमार, अंकित, आयुष, अतहर, फौजिया, मुस्कान, रंजीत आदि का सराहनीय योगदान रहा। 

Read More»

0 comments:

thumbnail

41 दिन की मौत से जंग के बाद हार गए राजू श्रीवास्तव, हुआ निधन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

41 दिन की मौत से जंग के बाद हार गए राजू श्रीवास्तव, हुआ निधन


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार _

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। जी हां! मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कॉमेडियन ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली। राजू को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। 10 अगस्त से थे एम्स में एडमिट 

राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। बता दें  होटल के जिम में सुबह वर्कआउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू ने 2014 में भाजपा जॉइन की थी। राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला था।

व्यायाम के दौरान स्टैंड-अप कॉमिक को दिल का दौरा पड़ा था। राजू श्रीवास्तव के चचेरे भाई ने पहले पीटीआई को बताया, "वह अपना नियमित व्यायाम कर रहे थे और जब वह ट्रेडमिल पर थे, तो वह अचानक गिर गए। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया। इस शो ने बनाया स्टार 

राजू श्रीवास्तव ने स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग शैली और कॉमिक स्वभाव के कारण खुद के लिए एक जगह बनाई थी। उन्होंने अपनी तरह के पहले स्टैंड-अप कॉमेडी टैलेंट हंट शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से प्रसिद्धि पाई, जिसका पहला सीज़न वर्ष 2005 में प्रीमियर हुआ था। वह "मैंने प्यार किया", "बाजीगर", "बॉम्बे टू गोवा" (रीमेक) और "आमदानी अठानी खारचा रुपैया" जैसी हिंदी फिल्मों में दिखाई दिए। वह "बिग बॉस" सीजन तीन के प्रतियोगियों में से एक थे। वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष थे। 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नगर निकाय चुनाव के अंतिम दिन प्रत्याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ 

    रिपोर्ट- के पी चौहान, बाँका। 


     बाँका।  भारी वारिस के बावजूद कल निकाय चुनाव के अंतिम दिन यहाँ भारी भीड़ देखते ही बनती थी और हो भी क्यों नहीं जिला के तीन प्रखंडों के नामांकन जो यहीं हो रहे हैं।

      भारी वारिस के बीच अमरपुर प्रखंड के 23 प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डा• प्रिती आईएएस के समक्ष अपना- अपना नामांकन दाखिल किया। इसमें  मुख्य पार्षद के लिए चार एवं उप मुख्य पार्षद के लिए दो सहित  पार्षद के लिए सत्रह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। 

      वहीं अनुमंडल कार्यालय में ही बौंसी प्रखंड के नगर निकाय चुनाव के लिए 81 उम्मीदवारों ने भूमि सुधार उप समाहर्ता सह अपर निर्वाची पदाधिकारी पारूल प्रिया समक्ष अपना- अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें मुख्य पार्षद के लिए 4 एवं उप मुख्य पार्षद के लिए भी 4 सहित वार्ड पार्षद के लिए 73 उम्मीदवारों ने अपने- अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

        जबकि कटोरिया प्रखंड नगर निकाय चुनाव के लिए समाहरणालय स्थित एस एफ सी कार्यालय में 44 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपने - उपने नामांकन पत्र एस एफ सी, के  डी एम सत्येन्द्र कुमार के समक्ष दाखिल किए। इसमे मुख्य पार्षद के लिए के लिए एक और उप मुख्य पार्षद के लिए 6 सहित वार्ड पार्षद के लिए 37 उम्मीदवारों ने अपने- अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

       यानि अंतिम दिन तक अमरपुर नगर निकाय चुनाव के लिए मात्र 62 उम्मीदवारों विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं बौंसी नगर निकाय चुनाव के लिए 137 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसमें मुख्य पार्षद के लिए 8 और उप मुख्य पार्षद के लिए भी 8 तथा 121 उम्मीदवार वार्ड पार्षद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 

       जबकी कटोरिया नगर पंचायत (निकाय) के लिए अंतिम दिन तक कुल 110 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें मुख्य पार्षद के लिए 9 एव॔ उप मुख्य पार्षद के लिए 11 तथा वार्ड पार्षद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 

        एस एफ सी, के  डी एम सह उप निर्वाची पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र जाँच का आज ( वुधबार) अंतिम दिन है। 10 अक्टूबर को चुनाव होंगे जबकी 12 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। *


Read More»

0 comments:

thumbnail

रेलवे सुरक्षा बल भागलपुर ने मनाया स्थापना दिवस ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रेलवे सुरक्षा बल भागलपुर ने मनाया स्थापना दिवस 

---------------------------------------

आज दिनांक 20 सितंबर 2022 रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल भागलपुर के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें एकता की , साफ , पौधा , garibon mein khana vitran गरीबों में खाना का वितरण, एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें






करीब 23 बल सदस्य एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया. आज का यह कार्यक्रम शाम में बड़ा खाना के रूप में समाप्त होगा. जिसमें सभी अधिकारी एवं सदस्य एक साथ एक जगह एकत्रित होकर बड़ा खाना खाएंगे | 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail

फ़िल्म 'मोदी जी की बेटी' का मज़ेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, सितारों की मौजूदगी ने बांधा समां ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फ़िल्म 'मोदी जी की बेटी' का मज़ेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, सितारों की मौजूदगी ने बांधा समां ...





मुम्बई : एक अनूठी किस्म की मज़ेदार कॉमेडी फ़िल्म 'मोदी जी की बेटी' का ट्रेलर आज मुम्‍बई के अंधेरी स्थित पीवीआर आइकन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म के तमाम प्रमुख कलाकरों, फ़िल्म के निर्माण से जुड़े तमाम लोगों के अलावा कई अहम हस्तियों ने भी इस मौके पर अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज़ कराई. फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फ़िल्म के कुछ गाने भी वहां मौजूद मीडिया को दिखाए गये.


फ़िल्म 'मोदी जी की बेटी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फ़िल्म के कलाकारों - अवनी मोदी, पितोबाश, विक्रम कोच्चर, तरुण खन्ना के अलावा फ़िल्म के निर्देशक एडी सिंह, निर्माता अर्पित सिंह, एसोसिएटेड प्रोड्यूसर अरशद सिद्दीकी भी मौजूद थे. इनके अलावा और भी कई गणमान्य हस्तियां भी इस ख़ास अवसर पर उपस्थित थीं और सभी ने लोगों से इस फ़िल्म के प्रति प्यार दर्शाने और इसे सिनेमाघरों में देखने की अपील भी की.


ग़ौरतलब है कि अवनी मोदी‌ इससे पहले तमिल और गुजराती फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. अवनी को अपनी पहली ही फ़िल्म के लिए काफ़ी प्रशंसा मिली थी. 'मोदी जी की बेटी' में अवनी के अलावा पितोबाश और विक्रम अहम भूमिका में नज़र आएंगे. अवनी ने कहा, "मोदी जी की बेटी' बनने का श्रेय मैं मीडिया को देना चाहूंगी जिसके लिए‌ मैं सभी मीडिया वालों को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. फ़िल्म मनोरंजक भी है और इससे एक बढ़िया संदेश भी दिया गया है. यही वजह है कि यह फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. इस फ़िल्म का ताल्लुक देश और यहां के लोगों से हैं मगर राजनीति से इस फ़िल्म का कोई संबंध नहीं है."


फ़िल्म के निर्देशक एडी सिंह ने‌ फ़िल्न के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, "मोदी जी की बेटी पूरी तरह से एक मज़ेदार फ़िल्म है जिसे देखकर दर्शकों को भी ख़ूब मज़ा आएगा. हमने पूरी तरह से एक मनोरंजक फ़िल्म बनाने की कोशिश की है. कोविड के बाद लोग तनावमुक्त रहने के लिए इसी तरह की मनोरंजक फ़िल्में देखना चाहते हैं." उल्लेखनीय है कि एक निर्देशक के तौर पर 'मोदी जी की बेटी' एडी सिंह की पहली फ़िल्म है लेकिन एडी सिंह को पहले से ही एक उम्दा ऐड फ़िल्ममेकर के तौर पर‌ जाना जाता है.


मोदी जी की बेटी का निर्माण AE क्रिएटिव्स ने किया है और इसके प्रस्तुतकर्ता हैं ब्रांडेक्स एंटरटेनमेंट. फ़िल्म की मार्केटिंग का ज़िम्मा ब्रांडेक्स इंडिया के हाथों में है जिसमें अवनी मोदी, एडी सिंह और अर्पित गर्ग का पूरा सहयोग मिल रहा है. आगे भी हम इस फ़िल्म से जुड़े अपडेट्स आपको देते रहेंगे.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में एवं समाजसेवी बिजय कुमार यादव द्वारा प्रायोजित आठ दिवसीय भागलपुर फुटबॉल सुपर लीग का पहला मैच आज सबौर फुटबॉल क्लब एवं बरहपुरा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। इसके पूर्व खेल का विधिवत शुभारंभ आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सबौर एवं बरहपुरा के बीच कांटे की टक्कर देखी गई और मैच ड्रा हो गया। दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन को देखकर दर्शक भी काफी उत्साहित दिखे।

उल्लेखनीय है कि इस फुटबॉल लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी एवं प्रत्येक दिन दो-दो मैच खेला जाएगा। वही इस आयोजन को लेकर युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने कहा कि युवाओं में खेल के प्रति रूचि को देखते हुए एवं उनके प्रोत्साहन के लिए लगातार कई टूर्नामेंट एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया हैं और आगे भी इस तरह का आयोजन करता रहूंगा एवं युवाओं का हौसला बुलंद करता रहूंगा। उन्होंने सभी टीमों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी एवं आयोजन को सफल संचालन हेतु डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन का आभार जताया। इस अवसर पर कई खिलाड़ी,दर्शक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहें।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर के माननीय विधायक एवं बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा जी ने विगत दिनों नाथनगर में सिल्क व्यवसायी मो० अफजल की हत्या के बाद उनके निवास स्थान जाकर मृतक के परिज नों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिलाते हुए सरकार से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक श्री शर्मा ने परिजनों से कहा कि मैं इस हत्या से अत्यंत मर्माहत हूँ और इस दुःख की घड़ी में आपलोगों के साथ हूँ। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि हत्यारे को पुलिस अविलम्ब गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी। परिजनों ने उनसे स्थानीय पुलिस की भूमिका की शिकायत की जिसपर विधायक श्री शर्मा ने इसे सरकार और वरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाने हेतु आश्वस्त किया। श्री शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था में ऐसी लापरवाही कतई बर्दास्त नही करेगी, प्रशासन को बुनकरों एवं व्यवसायी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी पड़ेगी। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा० अभय आनन्द, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज सिंह, जाबिर अंसारी, डा० अनवारूल हक, शिवशंकर सिन्हा इत्यादि मौजूद थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आ


ज दिनांक १७-९-२२ शनिवार को लायंस क्लब ऑफ़ भागलपुर् द्वारा हनुमान मंदिर घंटाघर के पास लायंस इंटरनेशनल के सेवा तहत “फीड द हंगरी” भुखों को भोजन कराने कि सेवा की गई॥ जनसंपर्क पदाधिकारी लायन अभिषेक डालमिया ने जानकारी दी की क़रीब ३०० से ज़्यादा लोगों को भोजन कराया गया॥ अध्यक्ष महेश राय ने आगे की जानकारी बताई की अगले कुछ दिनों में एक गांव में जाकर भी भोजन करायेंगे॥ और दुर्गा पूजा पश्याच मुफ़्त मोतियाबिंद आँखों का ऑपरेशन सेवा केंद्र हंडिया पट्टी भागलपुर में शुरू होगी॥ भोजन कार्यक्रम के संयोजक अनिल सिंघानिया, बिनय गुद्देवाला, राजेश झुनझुनवाला  सचिव प्रदीप गुप्ता के साथ साथ निम्नलिखित लायन सदस्य में - सत्यनारायण पोद्दार, प्रेम प्रकाश डोकनिया, अभय केडिया, कुंज बिहारी झुनझुनवाला, किशन भालोटिया, श्रवण किशोरेपुरिया, रूपक अग्रवाल, गोपाल खेत्रीवाल, सारिका खेत्रीवाल, ओमनाथ भारती, अशोक जीवराजिका, नरेश खेतान, ब्रह्मदेव साह, शैलेश पोद्दार, बबीता अग्रवाल, अन्य सदस्य उपस्थित रहे॥

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सं


जा की आकृति में झलकती है... मालवा की मासूमियत...



प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी मालवमंथन एवं सेवा भारती, निवेदिता प्रकल्प इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में मालवा के लोकपर्व संजा संध्या का आयोजन आदित्य कॉन्वेंट स्कूल  ग्राम पालाखेड़ी इंदौर में आयोजित किया गया जहाँ बच्चीयों द्वारा पारंपरिक संजा के साथ जन जागृति का संदेश भी संजा की आकृति के माध्यम से दिया गया एवं संजा के पारंपरिक गीत गा कर पूजन किया गया।  कार्यक्रम के अतिथियों में  वरिष्ठ पर्यावरणविद डॉ.ओ.पी जोशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता

श्रीमती माला ठाकुर एवं अनिल जी परिहार थे  वही कार्यक्रम के सयोजक स्वप्निल व्यास ने बताया संजा अर्थात संझा, यह मालवा की लोक संस्कृति है। इसमें मां पार्वती की पूजा की जाती है। कहा जाता है मालवा पार्वतीजी का पीहर है। वे 15 दिन पीहर में रहती हैं। इस समय मालवा में संजा बनाकर उनकी पूजा की जाती है।  उन्होंने कहा गोबर में एंटीसेप्टिक तत्व होते हैं। वर्षांत में हानिकारक कीट पैदा हो जाते हैं। ऐसे में गोबर से बनी संजा उन कीटाणुओं को नष्ट करने में सहायक होती है। वह गोबर नदी में प्रवाहित किया जाता है, जिससे नदी के दोनों किनारों की वनस्पति पोषित होती है। संजा सिर्फ एक परंपरा नहीं है। संजा के मांडनों तथा गीतों में महिलाओं के विवाहित जीवन से जुड़े कई जीवन सूत्र छिपे होते हैं, जिन्हें बचपन में ही कुंवारी कन्याओं के जीवन में संजा पर्व के दौरान समझने का मौका मिलता है।  इसी को ध्यान में रख कर हम यह आयोजन करते हैं साथ ही  संजा परंपरा का संरक्षण  एवं इसके माध्यम से जनजागृति का प्रयास भी करते है। कार्यक्रम में पूजा नागर (  इंदौर,धार विभाग किशोरी विकास प्रमुख )  ने निवेदिता प्रकल्प के माध्यम से संजा निर्माण की कार्यशाला की जानकारी दी साथ ही बालिकाओं द्वारा औषधीय पौधों का रोपण परिसर में किया गया कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य बीना राजवंशी ने किया आभार नित्या व्यास ने माना।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


शिशु अकादमी भागलपुर द्वारा बच्चों के टीबी का सटीक ईलाज हेतु  कार्यशाला

***************

आज खंजरपुर स्थित होटल गैलेक्सी होटल में शिशु अकादमी भागलपुर द्वारा नेशनल टूबरकुलोसीस एलिमिनेशन प्रोग्राम केतहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेंट्रल आई ए पी एवम भारत सरकार के सहयोग से देश भर में किया जा रहा है। इसमें देश के अन्य प्रांत से टी बी के विषेशज्ञ आए और इसके विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। इसमें बच्चों के टीबी बीमारी पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने किया , उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की भारत में टी बी आज भी बड़ी समस्या है। केंद्र सरकार ने 2024 तक इसे खत्म करने की योजना बनाई है । इसके लिए बच्चों के टीबी पर इस तरह का सेमिनार कर सटीक जानकारी दी जा रही है। डॉ आर के सिंहा ने कहा की बच्चो के टीबी का इलाज बड़ो के तुलना में कई अंतर है  इसीलिए इस तरह का कार्यशाला बहुत जरूरी है। वही विशिष्ठ अतिथि के रुप में आए डॉ डी पी सिंह ने कहा की बच्चो में टीबी बड़ो से फैलता है अतः बड़ो के टी बी के ईलाज के साथ बच्चो में टी बी के लक्षणों को देखना आवश्यक है। विशिष्ठ अतिथि के रुप में डॉ आर के सिंहा, डॉ शंभू शंकर सिंह के विभागाध्यक्ष डॉक्टर के के सिंहा , जे एल एन एम सी एच के टीबी चेस्ट के विभागाध्यक्ष डॉ डी पी सिंह, डिस्ट्रिक्ट टी बी ऑफिसर डॉ दीना नाथ वक्ता के रुप में डॉ शिव वचन सिंह डॉ  असीम घोष डॉ चंद्रमोहन डॉ अमित कुमार डब्लू एच ओ से डॉ राजीव कुमार थे

इस सेमिनार में मुख्य बातें जो उभर कर आईं की बड़ो के तुलना में बच्चों के टीबी में बिमारी को सौ प्रतिशत कई बार नहीं कहा जा सकता है , एक्स रे माउंटेक्स टेस्ट, ईत्यादि से पूरी तरह से टी बी को निर्धारित नहीं कर सकता है  टी बी की पहचान का मुख्य रुप से खखार में टी बी के कीटाणु का पहचान कर के होता है जबकि बच्चों में खखार जांच के लिए नही मिल पाता है उसका जांच पेट से पानी निकाल कर या खांसी को पैदा कर ख खार निकाल कर या स्वांस नली से पानी निकाल कर जांच किया जाता है जो काफी कठिन है। और निकलने पर ही कीटाणु के मिलने की संभावना कम होती है। अतः इसमें यदि कीटाणु नही भी मिले तो क्लीनिकल प्रोबेबल टी बी के रुप में भी टी बी का इलाज भी किया जाता है लेकिन वह भी कब करना है उसके लिए सेंट्रल आई ए पी एवम भारत सरकार द्धारा पैमाना निर्धारित है । सभी बच्चे में सी बी नेट टेस्ट कराना अनिवार्य बताया गया जिससे टीबी ना केवल कन्फर्म हो सके बल्की टी बी की दवाई कही रेसिस्टेंस तो नही है यह भी पता चल सके। इसके आलावा छाती के टी बी एवम अन्य अंग का टीबी में इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ड्रग रेसिस्टेंस टी बी , एचआईवी के साथ टीबी इत्यादि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही टी बी में सराकर के द्वारा रिपोर्टर को, मरीज को उसके सेहत के लिए रकम दिया जाता है उसके बारे भी बताया गाया । इसमें भागलपुर के दर्जनों शिशू रोग विशेषज्ञ सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्स्क कुछ जेनरल डॉक्टर भी शामिल हुए। यह कार्यशाला 6घंटे तक चला। कार्यक्रम के उपरांत सबों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के संचालक में आई ए पी के भागलपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ विनय मिश्रा, सचिव डॉ मिथिलेश  मुकुल, साइंटिफिक  चेयरमैन डॉ अजय कुमार सिंह एवम ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ सुदर्शन झा थे। इसके अलावा आई ए पी के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डॉ एच पी दुबे,राकेश मिश्रा डॉ राकेश, डॉ पवन यादव डॉ विनय कुमार डॉ कामरान फजल ,जे एल एन एम सी एच के शिशू विभाग के पी जी क्षात्रगण फजल  ईत्यादि हुए। मंच संचालन डॉ निवेदिता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुदर्शन ने किया 

:डॉअजय कुमार सिंह

साइंटिफिक चेयरमैन आई ए पी

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर द्वारा फर्स्ट एड एवं सीपीआर की जानकारी

आदमपुर स्थित आईसीआईसीआई गुडेल सेल बैंक में कर्मचारियों को फर्स्ट ऐड एवं सीपीआर की जानकारी दी गई

मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार फर्स्ट एड के बारे में जानकारी देते हुए बताया किसी भी घायल या जरूरतमंद व्यक्ति को जब आम आदमी भी ऐसी सहायता दे जिससे उसको तत्काल राहत मिले और उसका जख्म बड़े नहीं उसको फर्स्ट ऐड करते हैं फर्स्ट एड कोई भी आम आदमी कर सकता है यदि थोड़ी भी जानकारी इस संबंध में हो जाए तो उन्होंने बताया यदि कहीं से रक्त ज्यादा बढ़ा रहा हो तो उसके ऊपर कपड़े से कुछ देर के लिए बांध देना चाहिए या अंगूठे या तर्जनी से जोर से दबाना चाहिए घायल को उठाते समय उसके गर्दन का विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए गर्दन में शराबी चोट का आशंका हो तो उसे सहारा देकर उठाना चाहिए यदि किसी का एरिया टूट गया हो तो स्प्रिंट बांध देना चाहिए राखी उसका जक बड़े नहीं वही रजनीश कुमार ने लाठी और चादर के मदद से स्पेशल बनाने का नया तरीका बताया डॉक्टर अजय सिंह ने सीपीआर जिसके द्वारा किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं के बारे में बताया उन्होंने बताया कि जब कभी लगेगी आदमी में अब जान नहीं है छाती के बीच दोनों हथेली को एक दूसरे में फंसा कर 1 मिनट में 100 की रफ्तार से 25 बार 2 इंच तक छाती दबाना चाहिए और दो बार सास देना चाहिए ऐसा कम से कम 10 मिनट करना चाहिए इस बीच यदि हर व्यक्ति का शार्ट जाए तो छोड़ देना चाहिए और उसे फिर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाना चाहिए आईसीआईसीआई गुड्डन सीरियल के सभी सदस्यों ने इस प्रोग्राम को बहुत सराहा और कहा कि हम लोग अपने अन्य प्रांतों में भी इसे करना चाहेंगे इसमें अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष डॉ अमर कुमार रजनीश कुमार दीपक कुमार अखिलेश मृत्युंजय इत्यादि लोग मौजूद थे

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेला का समापन समारोह 

आयोजक :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थान :- देवी बाबू धर्मशाला, भागलपुर

आज द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेला का समापन समारोह के अवसर पर राजयोगिनी बी.के. अनीता दीदी ने शुभकामनायें दी :- सभी मानव शिव बाबा से असीम शक्ति व ऊजा प्राप्त करें I सब का कल्याण हो I सब को मनोवंछित फल की प्राप्ति हो जाय I शिव बाबा की शक्ति ज़ब कर्म में आती है तो गुण का स्वरूप बन जाती है I विभिन्न दिव्य गुण - पवित्रता,  शांति, प्रेम, आनन्द  आदि  गुण मानव जीवन का श्रृंगार है I गुण विहीन व्यक्ति का जीवन पशु के समान है I गुणवान समाज सेवक का जीवन एक ऐसे पेड़ के समान है जो पके हुए फलों से भरपूर हो I इसके साथ ही साथ यदि उसमें विनम्रता का गुण विशेष है तो वह  मानव अनेकों को अंधकार से रोशनी में ला सकता है I समाज में मानव के जीवन में गुणो एवं शक्तियों का विकास अवश्य ही अनेकों के जीवन को दिव्य बनाने सहायक सिद्ध होगा I यह संभव है तब होगा ज़ब अपने बुद्धि को परमपिता परमात्मा से संबंध स्थापित कर सकेI सतोप्रधान निर्णय शक्ति केआधार पर ही  व्यक्ति श्रेष्ठता के शिखर पर पहुंचता है I सहन करने की शक्ति जीवन को उज्जवल बनती है तथा सामना करने की शक्ति मानव को निर्भय बनाती है I 

मीडिया प्रभार बी के मनोज ने जानकारी दी कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय   का स्थानीय शाखा - एम जी पथ, केनरा एटीएम बैंक के गली, भागलपुर में नित्य प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे एवं संध्या  4 बजे से 5बजे तथा

रात्री 7 बजे से 8 बजे तक  राजयोग का प्रशिक्षण  नि : शुल्क दी जाती है I राजयोग का अभ्यास कर  जीवन जीने का कला सीख सकते हैं I राजयोग का अभ्यास अपने संकल्पों को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता हैI राजयोग के विधि से आत्मा का दिव्य सशक्तिकरण होता है I  आत्मा विक्रम से मुक्त हो जाती है I आत्मा पुनः श्रेष्ठ कर्म की ओर अग्रसर होती है I

इस अवसर पर शिव कुमार डीडवानिया, अभिषेक डालमिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रेम प्रकाश डोकानिया, विनोद शंकर पाण्डे तथा  बी के निर्मला, रुपाली, मनीषा, रीणा, गुंजा एवं बी के राजकिशोर, सत्यवान, गोपाल, प्रवीर, अनिल, बद्री भाई अनेकों शहर के गणमान्य तथा संस्था से जुड़े भाई - बहन  उपस्थित थे.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष पर *Relieving Hunger* प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज & अस्पताल, मायागंज के आपातकाली न विभाग में भर्ती रोगियों के 125 परिजनों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था की।


अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को रात्रि के समय भोजन की उपलब्धता में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी असुविधा को दूर करने हेतु रॉयल लायंस ने आज यहां भोजन का प्रबंध किया।


उपस्थित रॉयल लायंस ने सभी मरीजों की कुशल क्षेम पूछी और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना दी। वार्ड में भर्ती मरीजों ने भी संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर रॉयल लायंस की ओर से अध्यक्ष आलोक सिंघानिया, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंघानिया, संयोजक प्रशांत सुचंती, अमन शर्मा, अविनाश साह, राजेश जैन, विशाल बाजोरिया, विनीत अग्रवाल, अभिषेक बाजोरिया, निकिता जैन, कशिश साह, अर्चना शर्मा, पवन पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 18/09 /2022 को राष्ट्रीय कवि संगम भागलपुर जिला ईकाई के महासचिव डॉ नवीन निकुंज के आवास काव्यकुंज शैलबाग अलीगंज भागलपुर  में विमर्श सह  कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता डॉ जयंत जलद ने की। मुख्य अतिथि महेंद्र मयंक एवं संयोजक सच्चिदानंद किरण जी थे।  कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन निकुंज ने किया।इस गोष्ठी में दिनांक 24/09/22 को बेगुसराय में आयोजित राष्ट्रीय कवि संगम का बिहार प्रांतीय सम्मेलन में भागलपुर जिला इकाई की भागीदारी पर विमर्श किया गया । सच्चिदानंद किरण जी ने वीडियो  कान्फ्रेंसिंग पर प्रभाकर जी एवं नीरज जी से संपर्क स्थापित किया।  इसके उपरांत सर्वसम्मति से सम्मेलन में जाने का निर्णय लिया गया। जाने वाले श्री महेंद्र निशाकर ,श्री महेंद्र मयंक, डॉक्टर नवीन निकुंज, कपिलदेव कृपाला, भोला बागवानी, मनीष गुंज, सच्चिदानंद किरण, जयंत जलद एवं साथी सुरेश सूर्य हैं। इस अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। संगीतकार कपिलदेव कृपाला ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

   कवि महेंद्र निशाकर एवं महेंद्र मयंक ने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला। मनीष गुंज ने प्रेम की शक्ति पर गज़ल सुनाई।अभय भारती ने बरगद के छांव तथा भोला बागवानी ने रेलगाड़ी में सफ़र की परेशानी का चित्रण किया। कवि विनय कबीरा ने अर्थचक्र की महत्ता एवं सच्चिदानंद किरण ने बिगड़े को बनाओ भाई कविता का पाठ कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में अध्यक्ष डॉ जयंत जलद ने कविता पाठ कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। धन्यवाद ज्ञापन डा नवीन


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार कॉंग्रेस प्रभारी श्री भक्त चरण दास के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की


पटना, 18 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बिहार कॉंग्रेस प्रभारी श्री भक्त चरण दास के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की।                      शिष्टमंडल में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा, पंचायती राज मंत्री श्री

मुरारी प्रसाद गौतम, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मो० आफाक आलम, पूर्व सांसद श्री प्रदीप टम्टा, श्री संदीप शर्मा एवं डॉ० नरेश कुमार शामिल थे। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा एवं भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की


पटना, 17 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नवीन पुलिस केन्द्र स्थित राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय, पटना में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा, मुख्य सचिवालय प्रांगण में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा और पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा से राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर समस्त राज्यवासियों एवं देशवासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं।                                                     इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पुलिस महानिदेशक श्री एस0के0 सिंघल, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय श्री जीतेन्द्र सिंह गंगवार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

DY Patil International School, Worli hosts Career Fair to help students & parents explore global opportunities








17th September 2022: Aiming to showcase the global quality educational opportunities to the Indian students and their parents, D Y Patil International School, Worli hosted the DYPIS Career Fair 2022 at St. Regis, Lower Parel, Mumbai on 17th September 2022. Seeing a whopping 40+ domestic and international exhibiting institutes and universities, the fair was aimed to inform students of age 15-18 years about the state-of-the-art educational courses in India, United Kingdom, United States of America, Canada, Australia, New Zealand, as well as European nations such as Switzerland, Ireland, Germany, Spain, and France. 


During the day-long event, the visiting students and parents also had the chance of listening to expert advice on selecting the right course and the appropriate location, to attain an illustrious career post the course completion. A panel discussion involving industry experts and a series of Break Out Sessions were curated mindfully throughout the event for a comprehensive knowledge and information exchange. 


The IBDP students of D Y Patil International School, Worli moderated the Panel Discussion ‘India as an Emerging Superpower’ which marked the presence of Dr. Ajeenkya D Y Patil (Chairman, D Y Patil Group, Chancellor of Ajeenkya D Y Patil University, and Pro-chancellor of Dr. D. Y. Patil University), Dr. Pratibha Jain (Founder, Eduabroad Consulting), Dr. Awanti Golwilkar-Mehendale (Founder, A.G Diagnostics Pvt. Ltd.), Mr. Arun Tiwari (Chairman, IndusInd Bank Ltd) and Mr. Sandeep Ghosh (Group Country Manager- India & South Asia, Visa). The panelists voiced their experiences and thoughts about the emerging job market in India wherein most multinational companies are dependent on the talent here and are hence setting up massive offices here owing to the potential. They also spoke about how digitization has led to the creation of more jobs and has aided the country’s economy to thrive, hence paving its way to becoming an emerging superpower. 


The break-out sessions, namely - India vs Abroad by Dr. Pratibha Jain (Founder, Eduabroad Consulting); New Age Entrepreneurship by Mr. Pavan Allena (Founder and CEO, Metamorphosis); and Basics of Podcasting and Use of Communication - by Hamza Chitalwalla (Podcast creator ‘Out of the Hood’) touched upon the changing dynamics of how futuristic talent to innovation are now increasingly being found in India over abroad; the new ways to enter and sustain as an entrepreneur in the digital age; and importance of the evolving concept of engaging masses through Podcast and how to use Communication better in the virtual world. 


Speaking at the forum, Dr. Ajeenkya D Y Patil said, Indian students are increasingly looking at attaining global working skills and exposure ahead of starting their professional journey. Simplifying their quest to find the best college and location for their customized need, we at D Y Patil International School, Worli aimed at bringing the globally recognized, quality education providing domestic and international institutes under one roof at our DYPIS Career Fair 2022. The exhilarating experience at the fair was one of its kind as it provided grounds for meaningful conversations, power-packed networking opportunities, and immersive knowledge exchange.”

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका जिलान्तरगत तीन प्रखंडों में होने जा रहे नगर पंचायत आम चुनाव को लेकर बाँका में भारी भीड़ 

रिपोर्ट- के पी चौहान, बाँका 


     बाँका।   बाँका जिला के तीन प्रखंडों अमरपुर, कटोरिया और बौंसी में नगर पंचायत के होने जा रहे आम चुनाव को लेकर आज शहर में काफी भीड़ देखने को मिली। इसका मुख्य कारण है कि तीनों प्रखंडों का नामांकन जिला मुख्यालय में ही हो रहा है। कटोरिया नगर पंचायत का नामांकन समाहरणालय में हो रहा है, जबकि अमरपुर और बौंसी नगर पंचायत का नामांकन बाँका अनुमंडल कार्यालय में हो रहा है। 

       हालाँकि सामाजिक मान्यता में ज्यादातर लोग पंचक को अशुभ मानते हैं और कल पंचक खत्म हो गया, इसलिए आज प्रत्याशियों और उनके समर्थनकों की कुछ जयादा ही देखने को मिली। वैसे प्रशासनिक व्यबस्था चाक-चौबंद रहने के कारण समर्थकों के भारी भीड़ और छोटे- बड़े वाहनों को शहर से दूर रखने के कारण यहाँ के जनता को निश्चित रूप से काफी राहत मिली। 

       ज्ञात हो कि आज अमरपुर नगर पंचायत के लिए वतौर मुख्य पार्षद के लिए पूर्णिमा चक्रवर्ती सहित चार प्रत्याशियों ने, उप मुख्य पार्षद के लिए रेशमी देवी सहित दो प्रत्याशियों ने वहीं पार्षद के लिए उन्नीस प्रत्याशियों ने यानि कुल पच्चीस प्रत्याशियों ने आज निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डा• प्रिती के समक्ष अपना- अपना नामांकन दाखिल किया। वैसे अमरपुर नगर पंचायत के लिए आज तक 126 नाजिर रशीद कट चुके हैं। वहीं बौंसी नगर पंचायत के लिए आज दो मुख्य पार्षद सहित एक्तीस पार्षद यानी कुल तैतीस प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता पारूल प्रिया के समक्ष अपना- अपना नामांकन दाखिल किया। बौंसी नगर पंचायत के लिए आज तक कुल 172  नाजिर रशीद कट चुके हैं। जबकी कटोरिया नगर पंचायत के लिए आज कुल बीस प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एस एफ सी डी एम सत्येन्द्र कुमार के समक्ष अपना- अपना नामांकन दाखिल किया। कटोरिया नगर पंचायत के लिए भी कुल 126 नाजिर रशीद कट चुके हैं। अब चूँकि कल शनिवार का दिन है इसलिए लगता है कि कल कुछ कम नामांकन दाखिल हो सकता है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पूल पार्टी दिनांक 16 सितंबर 2022 दिन शुक्रवार को पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी चंपानगर भागलपुर में कक्षा अरुण (नर्सरी) के भैया बहनों द्वारा पूल पार्टी का आनंद लिया गया। इस कार्यक्रम में भैया बहन पानी से भरे टप में उछल कूद कर आनंद उठाया तथा पानी में गेंद एक दूसरे को देते हुए खेल करते हुए आनंद उठाएं। पार्टी के प्रमुख दीदी जी सुप्रिया कुमारी ने इस अवसर पर बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चे जहां पानी से डरते हैं वह पानी से डरेंगे नहीं। दीदी जी ने बताया कि बच्चे इतने आनंदित थे कि बाद में बच्चे बता रहे थे कि प्रत्येक दिन हम लोग ड्रेस लेकर आएंगे और इस प्रकार के खेल में भाग लेंगे। दीदी जी हमें बहुत अच्छा लगा। 

अरुण कक्षा की दीदी जी अंजू रानी के द्वारा भैया बहनों का निगरानी किया जा रहा था एवं उनके स्कूल ड्रेस का रखरखाव किया जा रहा था तथा भैया बहनों के साथ इस कार्यक्रम का आनंद ले रही थी। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य ,अमर ज्योति, सुबोध झा, कविता पाठक, रेणू कुमारी एवं विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे। 

मीडिया प्रभारी 

शशि भूषण मिश्र


रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने चेहल्लुम के अवसर पर मैदान-ए-कर्बला के शहीदों को नमन किया और हजरत इमाम हुसैन तथा मैदान-ए-कर्बला के तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित


16/09/2022


पटना, 16 सितम्बर 2022 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने चेहल्लुम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के तमाम शहीदों को याद करते हुये उन्हें अपनी श्रद्धांजलि पेश की और कहा कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है। हम सबको इससे प्रेरणा लेकर नफरत के विरूद्ध इंसाफ, सच्चाई, भलाई और हक के परचम को बुलंद रखने का संकल्प लेना चाहिये यही हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के तमाम शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


मुख्यमंत्री ने चेहल्लुम को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सद्भाव, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की प्रदेश एवं देशवासियों से अपील की

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 225 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार बाइक जप्त

    कुचायकोट 

स्थानीय थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाइक से बंटी बबली देसी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया इस कार्रवाई में पुलिस बाइक भी जब्त कर ली थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि कुचायकोट पुलिस एसआई  नकुल प्रसाद के नेतृत्व में गश्त कर रही थी तभी जलालपुर रेलवे ढाला के पास एक बाइक की तलाशी में 225 बोतल उत्तर प्रदेश निर्मित बनती बबली देशी शराब बरामद की गई पुलिस ने तत्काल शराब तस्कर  गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरनैया राजाराम गांव के रितेश बैठा को गिरफ्तार करते हुए बाइक को भी जप्त कर लिया गिरफ्तार तस्कर पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Deepak Mukut’s SRE MUSIC launches its first single starring Vivek Dahiya & Zoya Afroz ....           


                      

                                                                                                                                                                           Mumbai: SRE Music, the music arm of *Soham Rockstar Entertainment*, is now all set to launch its first single *“Dil Todta Hai*”. The recently released teaser meet with tremendous response. This new single is a soulful song sung by the talented Piyush Ambhore and has handsome hunk Vivek Dahiya and ever so beautiful Zoya Afroz in the lead. The song is beautifully picturised and tells an intriguing love story between the two main lead artists. 

The song *producer & founder of SRE Music Mr. Deepak Mukut* who has an ear for music, said “We start our musical journey with this non-film single & intend to come out with two to three songs every month. We aim to work with diverse talents and provide opportunity to newer singers, lyricists, composers etc. apart from the established ones. SRE Music will give new musical talent to the industry”.

                                                                                                                                                                             Director Ankit Ojha added that “this song is an interesting take on how one can channelize energies in right direction when you are heart broken. In such situation one can achieve extra ordinary things, which may not be possible in normal circumstances. Dil Todta hai is a heart wrenching tale of lost love.”

                                                                                                                                                                                   The song Dil Todta Hai is produced by Deepak Mukut and co -produced by Hunar Mukut for SRE Music. Sung, written and composed by Piyush Ambhore, it features Vivek Dahiya, Zoya Afroz & is directed by Ankit Ojha. 

Soham Rockstar Entertainment a motion content company founded by Deepak Mukut, which is primarily into films, OTT & other motion content, it launched its music label SRE Music with deadly field agent drama film “Dhaakad” staring Kangana Ranaut. Other musically hit films Shaadi main Zaroor Aana, Genius, Sanam Teri Kasam, Mulk, Forensic etc 

About: Soham Rockstar Entertainment is a media corporate house, which primarily focuses on motion content (Feature Films, Short Films, TV Soaps, Web Series, OTT & Music) aggregation, trading & syndication; SRE also assist creative fraternity in Incubation, Project Management & Consulting, Project Financing, Public Relations, Promotion & Marketing, Social Media Integration, Production Oversight & Technical Support through in-house team of skilled professionals.

www.sohamrockstar.com

#DilTodtaHai #SohamRockstarEntertainment #SRE #SREMusic #MusicVideo #MusicLabel #ComingSoon

@deepakmukut @hunarmukut

@vivekdahiya @zoyaafroz  @ojha_ankit @piyush_ambhore

@abhisheksharma_181 @cinephile_swapnish @sremusic @sohamrockstrent

******

Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top