भागलपुर पूल पार्टी दिनांक 16 सितंबर 2022 दिन शुक्रवार को पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी चंपानगर भागलपुर में कक्षा अरुण (नर्सरी) के भैया बहनों द्वारा पूल पार्टी का आनंद लिया गया। इस कार्यक्रम में भैया बहन पानी से भरे टप में उछल कूद कर आनंद उठाया तथा पानी में गेंद एक दूसरे को देते हुए खेल करते हुए आनंद उठाएं। पार्टी के प्रमुख दीदी जी सुप्रिया कुमारी ने इस अवसर पर बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चे जहां पानी से डरते हैं वह पानी से डरेंगे नहीं। दीदी जी ने बताया कि बच्चे इतने आनंदित थे कि बाद में बच्चे बता रहे थे कि प्रत्येक दिन हम लोग ड्रेस लेकर आएंगे और इस प्रकार के खेल में भाग लेंगे। दीदी जी हमें बहुत अच्छा लगा।
अरुण कक्षा की दीदी जी अंजू रानी के द्वारा भैया बहनों का निगरानी किया जा रहा था एवं उनके स्कूल ड्रेस का रखरखाव किया जा रहा था तथा भैया बहनों के साथ इस कार्यक्रम का आनंद ले रही थी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य ,अमर ज्योति, सुबोध झा, कविता पाठक, रेणू कुमारी एवं विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी
शशि भूषण मिश्र
रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता


0 comments: