रेलवे सुरक्षा बल भागलपुर ने मनाया स्थापना दिवस
---------------------------------------
आज दिनांक 20 सितंबर 2022 रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल भागलपुर के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें एकता की , साफ , पौधा , garibon mein khana vitran गरीबों में खाना का वितरण, एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें
करीब 23 बल सदस्य एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया. आज का यह कार्यक्रम शाम में बड़ा खाना के रूप में समाप्त होगा. जिसमें सभी अधिकारी एवं सदस्य एक साथ एक जगह एकत्रित होकर बड़ा खाना खाएंगे |
संवाददाता - शाहिद आलम






0 comments: