आज दिनांक 18/09 /2022 को राष्ट्रीय कवि संगम भागलपुर जिला ईकाई के महासचिव डॉ नवीन निकुंज के आवास काव्यकुंज शैलबाग अलीगंज भागलपुर में विमर्श सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता डॉ जयंत जलद ने की। मुख्य अतिथि महेंद्र मयंक एवं संयोजक सच्चिदानंद किरण जी थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन निकुंज ने किया।इस गोष्ठी में दिनांक 24/09/22 को बेगुसराय में आयोजित राष्ट्रीय कवि संगम का बिहार प्रांतीय सम्मेलन में भागलपुर जिला इकाई की भागीदारी पर विमर्श किया गया । सच्चिदानंद किरण जी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर प्रभाकर जी एवं नीरज जी से संपर्क स्थापित किया। इसके उपरांत सर्वसम्मति से सम्मेलन में जाने का निर्णय लिया गया। जाने वाले श्री महेंद्र निशाकर ,श्री महेंद्र मयंक, डॉक्टर नवीन निकुंज, कपिलदेव कृपाला, भोला बागवानी, मनीष गुंज, सच्चिदानंद किरण, जयंत जलद एवं साथी सुरेश सूर्य हैं। इस अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। संगीतकार कपिलदेव कृपाला ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कवि महेंद्र निशाकर एवं महेंद्र मयंक ने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला। मनीष गुंज ने प्रेम की शक्ति पर गज़ल सुनाई।अभय भारती ने बरगद के छांव तथा भोला बागवानी ने रेलगाड़ी में सफ़र की परेशानी का चित्रण किया। कवि विनय कबीरा ने अर्थचक्र की महत्ता एवं सच्चिदानंद किरण ने बिगड़े को बनाओ भाई कविता का पाठ कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में अध्यक्ष डॉ जयंत जलद ने कविता पाठ कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। धन्यवाद ज्ञापन डा नवीन


0 comments: