भागलपुर आज ईस्टर्न रेलवेमेंस युनियन भागलपुर शाखा में सांगठनिक बैठक की गई ,जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मो० अख्तर हुसैन द्वारा किया गया ,मुख्य अतिथि ई.आर.एम.यू के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री अम्बर दत्ता , विशिष्ट अतिथि फाइनेंस सेक्रेटरी कृष्णेन्दु मुखर्जी एवं सहायक महामंत्री कृष्णदेव यादव थे। इस मौके पर जॉइंट महामंत्री अम्बर दत्ता द्वारा बताया गया कि किस तरह से सरकार सभी सरकारी संस्थानों को निजी क्षेत्रों में देते जा रही है , ट्रेनों को भी निजी संचालकों द्वारा चलवाने का कार्य कर रही है जो प्रयोग असफल दिख रही है फिर भी सरकार निजीकरन करने से बाज नहीं आ रही है। ईस्टर्न रेलवे से भी निजी ट्रैन खोलने का प्रयाश कर रही है, लेकिन हम ईस्टर्न रेलवे स एक भी निजी ट्रैन खुलने नहीं देंगे। इसके लिए जो करना होगा हम करेंगे और बहुत सारी मांगे भी है हमारी जो रेलवे बोर्ड नहीं मान रही है ,निजीकरण और मांगों को नहीं पूरा करने की वजह से हम मजबूरन 12 अक्टूबर को हंगर स्ट्राइक में जा रहे हैं। फाइनेंस महामंत्री कृष्णेन्दु मुखर्जी ने कहा कि सरकार पुराने लेबर कोड में बदलाव कर नए लेबर कोड को ला रही है जिसमें काम के घंटे 08 से बढ़ा कर 12 कर दिया है। पहले किसी कंपनी को 100 कर्मचारी हटाने पर सरकार से अनुमति लेनी पड़ती थी अब 300 कर्मचारी तक बिना सरकार ले अनुमति के हटा सकता है। सरकार ने अभी मिनिमम वेज 18000 निर्धारित कर रखा है ,पर ठेकेदार के अंदर कार्य कर रहे कर्मचारियों को मात्र 06 से 07 हजार महीने ही मिल पाता है। इसलिए सभी को एकजुट होकर निजीकरण और दोहरी व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहिये। सहायक महामंत्री कृष्णदेव यादव ने कहा कि ई.आर.एम .यू भागलपुर शाखा सभी मायनों काफी मजबूत है और सरकार के विरुद्ध कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा लड़ने को तैयार रहती है । शाखा सचिव आर के सिंह ने बताया कि हमलोग 12 अक्टूबर में भारी संख्या में कर्मचारियों के साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। हम लोगों को मजबूरन यह कदम उठाना पर रहा है।
भूख हड़ताल का मुख्य वजह है..
1.रेलवे कारखानों को निजी हाथों में सौपने का प्रयाश..
2. रेलवे में निजीकरण
3. नई पेंशन नीति समाप्त कर पुरानी पेंशन चालू करना
4. खाली पदों को भरना और नए कार्यों के लिए नए पद सृजन करना
5. सभी विभागों में रिस्ट्रेचरिंग को जल्द से जल्द लागू किया जाय और सभी वरीय सुपरवाइजरों को अपग्रेड कर ग्रेड पे 5400 से 6600 किया जाय।
6. सभी सेफ्टी कटेगरी के स्टाफ को रिस्क अलाउंस देना एवं बढ़े हुए रिस्क अलाउंस का भुगतान करना जो कि पूर्व में AIRF के साथ सहमति बन चुकी है।
7. मालदा मंडल को CEA, CTA ,TA ,OT एवं NDA हेतु पर्याप्त फण्ड अलॉट करना ।
आदि
इस मौके पर युनियन के सभी पदाधिकारी एवं सक्रीय सदस्य मौजूद थे।


0 comments: