भागलपुर के माननीय विधायक एवं बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा जी ने विगत दिनों नाथनगर में सिल्क व्यवसायी मो० अफजल की हत्या के बाद उनके निवास स्थान जाकर मृतक के परिज नों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिलाते हुए सरकार से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक श्री शर्मा ने परिजनों से कहा कि मैं इस हत्या से अत्यंत मर्माहत हूँ और इस दुःख की घड़ी में आपलोगों के साथ हूँ। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि हत्यारे को पुलिस अविलम्ब गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी। परिजनों ने उनसे स्थानीय पुलिस की भूमिका की शिकायत की जिसपर विधायक श्री शर्मा ने इसे सरकार और वरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाने हेतु आश्वस्त किया। श्री शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था में ऐसी लापरवाही कतई बर्दास्त नही करेगी, प्रशासन को बुनकरों एवं व्यवसायी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी पड़ेगी। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा० अभय आनन्द, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज सिंह, जाबिर अंसारी, डा० अनवारूल हक, शिवशंकर सिन्हा इत्यादि मौजूद थे।


0 comments: