भागलपुर
द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेला का समापन समारोह
आयोजक :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थान :- देवी बाबू धर्मशाला, भागलपुर
आज द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेला का समापन समारोह के अवसर पर राजयोगिनी बी.के. अनीता दीदी ने शुभकामनायें दी :- सभी मानव शिव बाबा से असीम शक्ति व ऊजा प्राप्त करें I सब का कल्याण हो I सब को मनोवंछित फल की प्राप्ति हो जाय I शिव बाबा की शक्ति ज़ब कर्म में आती है तो गुण का स्वरूप बन जाती है I विभिन्न दिव्य गुण - पवित्रता, शांति, प्रेम, आनन्द आदि गुण मानव जीवन का श्रृंगार है I गुण विहीन व्यक्ति का जीवन पशु के समान है I गुणवान समाज सेवक का जीवन एक ऐसे पेड़ के समान है जो पके हुए फलों से भरपूर हो I इसके साथ ही साथ यदि उसमें विनम्रता का गुण विशेष है तो वह मानव अनेकों को अंधकार से रोशनी में ला सकता है I समाज में मानव के जीवन में गुणो एवं शक्तियों का विकास अवश्य ही अनेकों के जीवन को दिव्य बनाने सहायक सिद्ध होगा I यह संभव है तब होगा ज़ब अपने बुद्धि को परमपिता परमात्मा से संबंध स्थापित कर सकेI सतोप्रधान निर्णय शक्ति केआधार पर ही व्यक्ति श्रेष्ठता के शिखर पर पहुंचता है I सहन करने की शक्ति जीवन को उज्जवल बनती है तथा सामना करने की शक्ति मानव को निर्भय बनाती है I
मीडिया प्रभार बी के मनोज ने जानकारी दी कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का स्थानीय शाखा - एम जी पथ, केनरा एटीएम बैंक के गली, भागलपुर में नित्य प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे एवं संध्या 4 बजे से 5बजे तथा
रात्री 7 बजे से 8 बजे तक राजयोग का प्रशिक्षण नि : शुल्क दी जाती है I राजयोग का अभ्यास कर जीवन जीने का कला सीख सकते हैं I राजयोग का अभ्यास अपने संकल्पों को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता हैI राजयोग के विधि से आत्मा का दिव्य सशक्तिकरण होता है I आत्मा विक्रम से मुक्त हो जाती है I आत्मा पुनः श्रेष्ठ कर्म की ओर अग्रसर होती है I
इस अवसर पर शिव कुमार डीडवानिया, अभिषेक डालमिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रेम प्रकाश डोकानिया, विनोद शंकर पाण्डे तथा बी के निर्मला, रुपाली, मनीषा, रीणा, गुंजा एवं बी के राजकिशोर, सत्यवान, गोपाल, प्रवीर, अनिल, बद्री भाई अनेकों शहर के गणमान्य तथा संस्था से जुड़े भाई - बहन उपस्थित थे.


0 comments: