भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा अंग जनपद रेशमी शहर भागलपुर में शहर वं देश की अखंडता एकता सुरक्षा शांति सौहार्द सहित विकास के राष्ट्रहितेषी कार्य में निस्वार्थ निर्भीक सहयोग देने वाले 111 (एक सौ ग्यारह) नागरिकों को "गांधी शांति सम्मान" देकर सम्मानित करने की जन हितेषी योजना है! जिसका प्रतिस्पादन दिनांक 1 अक्टूबर 2022 शनिवार को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्थानीय श्री श्री गौशाला परिसर में किया जाना है,जिसका उद्देश्य समाज में शांति व सौहार्द के वातावरण को तमाम जाति धर्म के आपसी सहयोग से मजबूती देना है! सम्मान पाने वाले लोग की सूची तैयार करने के लिए एक संयोजन समिति बनाई गई थी जिसकी उक्त कमेटी द्वारा 111 नामों की सूची चेंबर कार्यालय को सौंप दी गई है जिसमें लगभग 11 महिलाओं का नाम है! सम्मान पाने नामो में सभी जाति/धर्म/वर्ग समुदाय/पंत/पंथ/ उम्र का पूरा पूरा समावेश है,यह भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक समाज हितेषी छोटी पहल मात्र है जिसका आकार आने वाले समय में लगातार बड़ा किया जाएगा, गांधी शांति सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर सांसद माननीय अजय कुमार मंडल जी होंगे वं गणमान्य उपस्थिति डॉक्टर संजीव कुमार सिंह माननीय एमएलसी कोसी प्रक्षेत्र, डॉक्टर प्रोफेसर रतन मंडल वरिष्ठ शिक्षाविद भागलपुर, वरिष्ठ समाजसेवी श्री विभूति गोस्वामी, श्री प्रवीण सिंह कुशवाहा, श्री कृष्ण कुमार साह कहलगांव,मोहम्मद हाजी जियाउर रहमान नरगा,श्री प्रकाश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र काजबलीचक,डॉ गौरी शंकर डोकानिया सीनेट सदस्य टीएमबीयू, डॉक्टर शैलेंद्र नाथ,शवाना दाऊद, प्रीति पांडे,संगीता तिवारी,सीए अभिषेक अग्रवाल होंगे।
कार्यक्रम केवल सामाजिक सौहार्द के उद्देश्य किया जा रहा है जिसके कोई भी राजनीतिज्ञ अथवा चुनावी उद्देश्य नहीं होंगे,पूरी संवैधानिक प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का निष्पादन किया जाना है वं पूरी-पूरी धार्मिक एकता और भारत की जन संस्कृति का समावेश कार्यक्रम में दिखाई देना है!
महासचिव ,रवि प्रकाश बुधिया
26/9/22


0 comments: