जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर द्वारा फर्स्ट एड एवं सीपीआर की जानकारी
आदमपुर स्थित आईसीआईसीआई गुडेल सेल बैंक में कर्मचारियों को फर्स्ट ऐड एवं सीपीआर की जानकारी दी गई
मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार फर्स्ट एड के बारे में जानकारी देते हुए बताया किसी भी घायल या जरूरतमंद व्यक्ति को जब आम आदमी भी ऐसी सहायता दे जिससे उसको तत्काल राहत मिले और उसका जख्म बड़े नहीं उसको फर्स्ट ऐड करते हैं फर्स्ट एड कोई भी आम आदमी कर सकता है यदि थोड़ी भी जानकारी इस संबंध में हो जाए तो उन्होंने बताया यदि कहीं से रक्त ज्यादा बढ़ा रहा हो तो उसके ऊपर कपड़े से कुछ देर के लिए बांध देना चाहिए या अंगूठे या तर्जनी से जोर से दबाना चाहिए घायल को उठाते समय उसके गर्दन का विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए गर्दन में शराबी चोट का आशंका हो तो उसे सहारा देकर उठाना चाहिए यदि किसी का एरिया टूट गया हो तो स्प्रिंट बांध देना चाहिए राखी उसका जक बड़े नहीं वही रजनीश कुमार ने लाठी और चादर के मदद से स्पेशल बनाने का नया तरीका बताया डॉक्टर अजय सिंह ने सीपीआर जिसके द्वारा किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं के बारे में बताया उन्होंने बताया कि जब कभी लगेगी आदमी में अब जान नहीं है छाती के बीच दोनों हथेली को एक दूसरे में फंसा कर 1 मिनट में 100 की रफ्तार से 25 बार 2 इंच तक छाती दबाना चाहिए और दो बार सास देना चाहिए ऐसा कम से कम 10 मिनट करना चाहिए इस बीच यदि हर व्यक्ति का शार्ट जाए तो छोड़ देना चाहिए और उसे फिर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाना चाहिए आईसीआईसीआई गुड्डन सीरियल के सभी सदस्यों ने इस प्रोग्राम को बहुत सराहा और कहा कि हम लोग अपने अन्य प्रांतों में भी इसे करना चाहेंगे इसमें अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष डॉ अमर कुमार रजनीश कुमार दीपक कुमार अखिलेश मृत्युंजय इत्यादि लोग मौजूद थे


0 comments: