thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 साहित्यकार ज्योतिषचंद्र शर्मा का निधन


10 दिनों से चल रहे थे बीमार, साहित्यजगत में शोक की लहर 


नाथनगर।  हिन्दी व अंगिका के बहूचर्चित कथाकार व साहित्यकार ज्योतिष चंद्र शर्मा का निधन हो गया। वे अंगजनपद के मंजूषा कला के भीष्म पितामह भी माने जाते थे। वे बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान, नाथनगर के  कला संग्रहालय शाखा के प्रशासनिक पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त थे। 79 वर्षीय श्री शर्मा ने गुरुवार की शाम करीब 7 बजे चंपानगर के नसरतखानी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उन्होंने अपने पीछे एक पुत्र, चार पुत्री समेत भरापुरा परिवार छोड़ गये। वे पिछ्ले 10 दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कई सामाजसेवी व साहित्यकारों ने उनके आवास पर पहुंच अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को बरारी शमशान घाट पर उनका दाह-संस्कार किया गया। उनके एकमात्र पुत्र अतिशचंद्र शर्मा द्वारा उन्हें मुखाग्नी दी गई। उनका भतीजा धीरज शर्मा ने बताया कि ज्योतिषचंद्र शर्मा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 10 दिन पहले नाथनगर रेफरल अस्पताल में उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। इसके बाद से वे बीमार चलने लगे थे। जानकारी के अनुसार श्री शर्मा ने अंगिका और हिंदी में कविता की कई महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखे थे। वे संवेदनशील, सृजनशील के साथ साथ एक कुशल पदाधिकारी भी थे। अपने  साहित्यिक यात्रा के दौरान उन्होंने अंगिका भाषा में ऐतिहासिक कर्णगढ़, मंजूषा लोककला, मंजूषा चित्रकला, भारतिय मूर्तिकला में ललित तत्व, अंग धूलिका प्राचीन चंपा, बिहुला-विषहरी लोकगाथा जैसी कई  महत्वपूर्ण रचनाएं की। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नई दिल्ली के यंग फाक्स क्लब में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया, जो काफी चर्चित रही। इसके अलावा उन्हें सरकार द्वारा नंदलाल बोस कुलभास्कर, भेटरन आर्टिस्ट, दिनकर वरिष्ठ पुरष्कार (चाक्षुस कला लेखन), बिहार कला पुरष्कार, अंगरत्न सम्मान और कई मानद उपाधियां भी मिली थी। नसरतखनी में जन्में ज्योतिष चंद्र शर्मा के पिता का नाम लोकनाथ शर्मा और मां का नाम मीना शर्मा थी। उनके निधन की सूचना पर साहित्य जगत के कलमकार मर्माहत है।

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सुलतानगंज में कोविड 19 को लेकर डीएसपी निशार अहमद्द पहुंचे।


 सुलतानगंज में बढ़ते करोना महामारी को देखते हुए बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन के निर्देश पर डिएसपी निशार अहमद्द पहुंचे।इस दौरान डिसएसपी निशार अहमद्द ने थाना के विभिन्न कांडों का जांच प्रताल करते हुए। मारपीट मामले मे मिर्जा गांव के पिड़ीत परिजनों से मुलाकात करते हुए घटना की जानकारी लिए। साथ ही कोविड 19, को लेकर सुलतानगंज चौक बाजार सहित कृष्णगढ़ मोड़ का निरक्षण कर जायजा लेते हुए सभी दुकादारों को कोविड 19 को देखते हुए शाम चार बजे तक दुकान बंद रखने का निर्देश  दिए।इस दौरान डीएसपी निशार अहमद्द ने मिडिया को बताया कि कोविड 19 को लेकर दुकादारों को शाम चार बजे तक दुकान बंद रखे एंव बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन द्वारा गाइड लाईन का पालन करने का निर्देश शहर वासियों को दिए गए ।इस दौरान थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार ,इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर,एंव थाना के कई पुलिस कर्मी शामिल थे



सुलतानगंज भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर  में ऑक्सीजन की कालाबजारी रोकने के लिए DC Ghanshyam Thori ने रखा 25 हजार का ईनाम



(विशाल भगत की रिपोर्ट )


जालंधर,(विशाल)-जालंधर में ऑक्सीजन की कालाबजारी रोकने के लिए डीसी ने जनता से अपील की है  कि लोग काला बाजारी रोकने में आगे आएं। इसी के साथ लोगों को कहा है कि जो लोग ब्लैक मार्किटिंग रोकने के लिए स्टिंग आप्रेशन करेंगे, उसे जिला प्रशासन की तरफ से 25 हज़ार रूपए का ईनाम दिया जाएंगा और ब्लैक मार्किटिंग करने वाले लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएंगी। डी.सी. घनश्याम थौरी ने कहा कि ऑक्सीज़न सिलेंडर, रेमडेसिवर, आर-टी-पी.सी.आर. की ओवरचार्जिंग की सूचना इन नंबरो (98889-81881, 9501799068) पर व्हाट्सएप्प के ज़रिए दे सकते हैं।बता दें कि जालंधर में डीसी की सख्ती के बावजूद कुछ लोग ब्लैक मार्किटिंग का धंधा कर रहे है। ऐसा ही एक मामला कल फेयरडील एजैंसी का सामने आया था जिसका स्टिंग ऑपरेशन के जरिये ऑक्सीजन की काला बाजारी का भंडाफोड़ किया गया। इसी बीच आज जिला जालंधर के डी.सी. घनश्याम थौरी ने कहा कि रेडमेसिवर, ऑक्सीज़न व अन्य एजैंशियल वस्तुओं की काला बाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी


Read More»

0 comments:

thumbnail

मुंबई के किन्नर माँ एक समाज संस्था ट्रस्ट द्वारा गरीबों को अनाज वितरण का कार्यक्रम रखा गया आशा पुजारी के हाथों......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंबई के किन्नर माँ एक समाज संस्था ट्रस्ट द्वारा गरीबों को अनाज वितरण का कार्यक्रम रखा गया आशा पुजारी के हाथों.



कोरोना  महामारी जहां आम लोग की  जिंदगी जीना मुश्किल हो रहा है. लोगों के पास कामकाज नहीं पैसे नहीं रोजी रोजगार  नहीं रोटी कमाने खाने वालों की मुसीबत पर मार पड़ी . ऐसे में किन्नर समाज इन गरीबों को अनाज देकर उनके घर में दिक्कत परेशानी को देखते हुए उन्होंने अगले साल कोरोनावायरस में भी इन्होंने गरीबों की काफी मदद की है .ऐसे में सवाल उठता है  जो काम सरकार को करना चाहिए वह अब किन्नर  समाज कर रही . जबकि सरकार को आर्थिक मदद की योजना गरीबों के लिए करनी चाहिए . इस पर क्या कुछ कहा आइयें जानते हैं. मुंबई  सें इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के लिए कैमरामैन अहमद पटेल के साथ शाहिद आलम की येह खास रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail

गीतकार श्याम देहाती के निधन के बाद पहली बार सामने आईं पत्नी अंजली कुमारी.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गीतकार श्याम देहाती के निधन के बाद पहली बार सामने आईं पत्नी अंजली कुमारी


 

-------------------------------------------------------------------------

भोजपुरी के चर्चित गीतकार श्याम देहाती का निधन बीते दिनों हो गया था, जिनकी कल यानी 30 अपरैल को तेरहवीं है। उनका निधन 34 साल की उम्र में हो गया। वे बिहार के बेतिया के रहने वाले थे। उनके निधन पर कहा गया कि उनकी मौत कोरोना से नही हुई है, उनके सारे रिपोर्ट्स निगेटव आये, जिसके बाद उनकी पत्नी अंजली कुमारी पहली बार मीडिया के सामने आई और कहा कि ये मुझे भी नहीं पता कि उनकी मौत कैसे हुई। लेकिन रामनगर (वेस्ट चंपारण, बेतिया) में डॉक्टरों ने उन्हें कहा था कि टीवी की संभावना है। 


आपको बता दें कि श्याम देहाती के तीन बच्चे हैं सलोनी काजल और   शिवाय । लड़की का उम्र 7 और 5 साल का और लड़के का उम्र 2 साल है। श्याम देहाती की शादी अंजली कुमारी से 9 साल पहले हुई थी, श्याम 3 भाई बहन थे। एक भाई का निधन पहले ही हो चुका है। श्याम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में।रहते थे। पिछली बार लॉक डाउन में बिहार आये थे और तब से वे बिहार में ही रह रही थी । 


उनकी पत्नी अंजली ने बताया कि जब उनकी तबियत खराब हुई थी, तब इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के क्रम में उनका निधन हो गया। उनके जाने के बाद काफी लोगों ने हमें सांत्वना दी है। मेरे कुछ समझ में नहीं आ रहा मैं क्या करूँ। बस आप सबों से उम्मीद करूंगी कि इस मुश्किल वक़्त में अपना स्नेह और सपोर्ट हमें देते रहें। कल श्याम देहाती का तेरहवीं है उन के बिहार आवास पर .

Shyam Dehati Home Address -

Mahui Nawka Tola ,Ramnagar, West Champaran ,Bettiah ,

PIN Code -845103

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रमजान के महिने में रोजेदार द्वारा सराहनीय कदम ,इस कोविड मेंघर तक पहुंचा रहे निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर- नैयर अहमद


गया  जिले में कुछ युवकों की वजह से पाक माह रमजान में रोजेदारों के द्वारा गया शहर में निशुल्क ऑक्सीजन 

सिलेंडर घर तक पहुंचाया जा रहा है यह रोजेदारों की इस टीम में वार्ड पार्षद से लेकर बुजुर्ग और कई युवा भी शामिल हैं जो सुबह से लेकर रात के नौ बजे तक सेवा देते आ रहे हैं

 *IMA के इन सुझावों से कोरोना को दें मात'हमलोगों ने पिछले साल तीन सिलेंडर से शुरुआत की थी इस साल हमारे पास 48ऑक्सीजन सिलेंडर है हर दिन 48 लोगों की मदद बिल्कुल निशुल्क की जा रही है और अभी तक हमलोगों ने 200 लोगों को मदद पहुंचायी है एवं हमारी टीम में 20 लोग है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल करवाने, उसको मरीजों के घर तक पहुंचाने और वापस सिलेंडर लाने का काम करते हैं हमारे टीम अनुभवकर्ता हैं उनका काम है मरीज की पूरी जानकारी रखना है इस सेवा में किसी से हमलोग आर्थिक मदद नहीं ले रहे हैं मैं अकेला इसकी फंडिंग कर रहा हूं; नैयर अहमद*

नैयर अहमद की टीम के लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी डरे हुए लोग से हो रही है.जो बीमार पड़ते ही ऑक्सीजन स्टोरेज कर लेते हैंऔर जबकि हमलोग किसी की जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते हैं कई जगहों से हमलोगों को जबरदस्ती ऑक्सीजन सिलेंडर लाना पड़ता है


गया सें धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में फिर एक  भीषण अग्निकांड हुआ है, इस आगजनी घटना में एक महिला जिंदा जल गई है जबकि 6 घर जलकर राख हो गए हैं।

हादसे में स्थानीय महिला विमला देवी घर के अंदर जिंदा जल गए हालांकि अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि महिला की मौत हो गई है या नहीं, महिला की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला शिमला के कोटखाई के फनेल गांव में आगजनी की घटना सामने आई है देर रात को मकान में आग लग गई इस दौरान आग की चपेट में एक के बाद एक, छह घर आ गए और जलकर राख हो गए।

इस आगजनी घटना में प्रभु दयाल, विमला देवी, राजेश कुमार, जयलाल, देवी सिंह, और जय किशन के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए है। आगजनी की घटना देर रात 3 बजे के करीब हुई है। लेकिन गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते सुबह 10 बजे तक आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक छह मकान जलकर राख हो गए।

पुलिस के अनुसार हादसे में विमला देवी अपने घर के अंदर ही जिंदा जल गई है हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि महिला की मौत हो गई है या नहीं, महिला की तलाश जारी है जानकारी मिली है कि महिला घर में अकेले.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश पाठक सरकार से बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन मांग की





मैं मुकेश पाठक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता आज सरकार से बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन इन शर्तों के साथ लगाने की मांग की जो निम्नलिखित है।


3 महीनों तक सभी की बिजली बिल पानी बिल स्कूल कॉलेजो की फीस माफ कर दिया जाए जिससे कि किसी भी वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना परे

करोना काल में बच्चों का पढ़ाई जो बर्बाद हो गया है इस कारण इनका वर्ग काल का समय बढ़ा दी जाए।


 

किरदारों का किराया बैंकों का लोन कर्ज ईएमआई लॉक डाउन पीरियड का माफ किया जाए

सरकार द्वारा सभी निजी नर्सिंग होम जहां कोबिड सेंटर बनाया गया है उस जगह पर मजिस्ट्रेट तैनात की जाए ताकि अभी जो करोना से ग्रसित मरीजो के परिजनों के साथ निजी नर्सिंग होम वाले मनमानी कर रहे हैं मनमानी कर शोषण करते हैं जिसे मैं और हमारी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।


 

सरकार से हमारी विनती है की अभिलंब पताही में डी.आर.डी .ओ कोबिड सेंटर को 1000 बेड के साथ चालू की जाए जिससे उत्तर बिहार की जनता को इस विपत्ति काल में सहायता मिल सके

होम कोरे टाईन में पीड़ित मरीजों को सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं मिल रही है उन्हें चिकित्सा और आर्थिक सहायता देते हुए पूरे बिहार में शहर से लेकर गांव गांव तक घर घर को सेनीटाइज किया जाय जो कहीं नहीं हो रहा है जो सोचनीय विषय है सभी विषयों पर मंथन करते हुए सरकार संपूर्ण लॉकडाउन लगावे मैं और मेरी पार्टी को इसमें कोई आपत्ति नहीं है।





मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कोरोना मरीजों का प्रोटोकॉल का तहत इलाज कराएं सुनिश्चित:जिलाधिकारी





जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर  प्रणव कुमार द्वारा आज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में एक समीक्षात्मक बैठक की गई। 

जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत एडमिट मरीजों का इलाज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा आवश्यक दवाओं,उपकरणों की उपलब्धता के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायजा भी लिया।


 


जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अधीक्षक एवं प्राचार्य को निर्देश दिया कि सभी भर्ती कोविड के मरीजों का कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार एवं निर्धारित गुणवत्ता के साथ समुचित उपचार करना सुनिश्चित किया जाए।


 

निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार कोविड वार्ड में प्रतिनियुक्त चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ समय-समय पर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।कहा कि  कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


 निर्देश दिया गया कि कोविड मरीजों को समय पर दवा, अल्पाहार, भोजन इत्यादि गुणवत्ता के अनुरूप उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाए। कहा कि मरीज के परिजनों हेतु बनाए गए प्रतीक्षालय में माइक के माध्यम से कोविड मरीजों से संबंधित आवश्यक जानकारियां एक निश्चित अंतराल पर उदघोषित कराएं।सभी कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरे को कार्यशील रखें तथा उसकी निगरानी हेतु केंद्रीकृत व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर परिचालन हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर बैटरी बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि आवश्यकतानुसार चिकित्सीय ऑक्सीजन गैस की सिलेंडर की आपूर्ति हो रही है। बताया गया कि वर्तमान में ऑक्सीजन गैस की खपत काफी बढ़ी है। अधीक्षक एसकेएमसीएच ने बताया कि आज कुल 29 मरीज अस्पताल में एडमिट हुए हैं जबकि 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अस्पताल में अभी कुल 137 मरीज एडमिट है और सभी को ऑक्सीजन  दिया जा रहा है जबकि एक मरीज भेंटीलेटर पर है और 9 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। आज 5 मरीजों की दुखद मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि सभी भर्ती मरीजों को समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ-साथ आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की भी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मरीजों का हर तरह से ख्याल रखा जा रहा है।प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अपना कार्य कर रहे हैं।निर्देश दिया गया किसभी कोविड वार्डो एवं सभी शौचालयों की गुणवत्ता  के साथ नियमित अंतराल पर साफ -सफाई एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए साथ ही डायबिटिक मरीजों कि भोजन की व्यवस्था उनके अनुरूप किया जाए।अधीक्षक ने कहा कि उक्त सभी कार्य किये जा रहे हैं। बैठक में एडीएम लोक शिकायत निवारण अशोक कुमार सिंह सहित एसकेएमसीएच के अधीक्षक, प्राचार्य एवं अस्पताल के वरीय चिकित्सक उपस्थित थे।




बिहार मुज़फ़्फ़रपुर जिले से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail

भारत के निर्माण से मैं डर रहा था : दिनेश लाल यादव निरहुआ.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारत के निर्माण से मैं डर रहा था : दिनेश लाल यादव निरहुआ.....



*'भारत' की अपार सफलता के बाद हाँ फिल्म्स ने की 'भारत 2' बनाने की घोषणा*


*इस तारीख को रिलीज होगी,तय हो चुका है।*


हाँ फिल्म्स प्रस्तुत भारत मे अभिनय के हर फन में माहिर भोजपुरी जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ नजर आए थे। निरहुआ की पहली शार्ट और सोलो  फ़िल्म 'भारत' की अपार सफलता के बाद अब इसका सीक्वल 'भारत 2' की घोषणा कर दी गयी है। इस फ़िल्म का निर्माण हाँ फिल्म्स द्वारा किया जाएगा, जिसकी घोषणा हाल ही में की गई। कई सफल कामर्सियल फिल्मो में अभिनय कर चुके प्रख्यात अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ कहते हैं भारत का प्रस्ताव मेरे लिए काफी कंफ्यूज करने वाला था,इसके निर्माण का प्रस्ताव मुझे डरा रहा था,मैं इस सोच में था कि जहाँ दर्शक एक से एक कामर्सियल और ग्लैमरस फिल्में पसंद कर रहे हैं वहीं लोग एक आर्टिस्टिक और ऑथेंटिक कंटेंट वाली फिल्म को पसंद करेंगे ? अंततः कई दिन लगे थे मुझे ये निर्णय लेने में की इसे करूं या न करूँ और दमदार कॉन्सेप्ट की वजह से मैं इस मौके को छोड़ न पाया अब परिणाम आपके सामने है भोजपुरी दर्शको ने इसे काफी पसंद किया है और अब जब इसके सीक्वल के निर्माण की घोषणा हुई है तो मैं बहुत एक्साइटेड हूँ।



Bharat Link : https://youtu.be/tzCdiBV9PQ0




 फिलहाल अभी इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली  है, भारत की आधिकारिक घोषणा निर्माता सुधांशु द्वारा की गई है इस बाबत उन्होंने बताया है कि भारत भोजपुरी सिनेमा उद्योग में एक अनूठा पहल था इतने बड़े स्केल पर यहाँ भारत से पहले किसी भी शॉर्ट फ़िल्म का निर्माण नही हुआ था । अब भारत 2 का निर्माण भी बड़े स्तर पर किया जाएगा ,क्योंकि इसमें भोजपुरी सिनेमा उद्योग के दो बड़े दिग्गज नजर आएंगे।  इस साल यह फ़िल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। 


आपको बता दें कि हाँ फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'भारत' में निरहुआ सोलो ही नज़र आये थे और उनके कई शेड्स थे। वह फ़िल्म भारत में व्याप्त मजहबी और जातीय असमानता के साथ अन्य संवेदनशील मुद्दे पर आधारित था। फ़िल्म में निरहुआ का हर शेड एक कलाकार था, जिसको बहुत सराहना भी मिली। हाँ फिल्म्स ने अब एक बार फिर से इसी कॉन्सेप्ट को अपनी फिल्म के सिक्वल 'भारत 2' में जारी रखने का फैसला किया है और इस फ़िल्म को बॉलीवुड के चर्चित राइटर उदीप्त दत्त गौर लिख रहे हैं,उदीप्त कई हिट फीचर फ़िल्म, वेब सीरीज और कॉमर्सियल्स लिख चुके हैं अभी हाल ही में इन्होंने हिमेश रेसमिया के लिए भी एक फ़िल्म लिखा था।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail

सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की पांच फिल्मों का निर्देशन कर चुके लालबाबू पंडित ने कोलकाता में मनाया शादी का सालगिरह....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की पांच फिल्मों का निर्देशन कर चुके लालबाबू पंडित ने कोलकाता में मनाया शादी का सालगिरह..




कोविड 19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण ने लोगों की जिंदगी को बहुत प्रभावित किया है। लेकिन इस बीच में छोटी खुशियों को मना लेना ही संजीदगी है। कुछ ऐसा ही किया सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की पांच फिल्मों का निर्देशन कर चुके डाइरेक्टर लाल बाबू पंडित ने। उन्होंने इस बार भी अपनी शादी की सालगिरह को अपने परिवार के साथ कोलकाता में अपने घर पर मनाया। 


लालबाबू पंडित ने इस दफे भी सादगी से अपनी जीवनसंगिनी और परिवार के लोगों के बीच इस खुशी के पल को एन्जॉय किया। हालांकि उन्हें प्यार करने वालों ने खूब सारी बधाईयां फ़ोन कॉल्स, मैसेज और सोशल मीडिया के जरिये भेजीं। इसके लिए उन्होंने सबों का आभार जताया और कहा कि वक़्त अच्छा नहीं है, लेकिन हम अपनी ज़िंदगी की खुशियों को जीना भी तो नहीं छोड़ सकते हैं। कहीं  न कहीं ये खुशी के लम्हे आपकी जिंदगी में ऊर्जा का संचार करती है और परेशानी से लड़ने का साहस भी देती है। आज मेरे लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि मुझे इस दिन मेरी सुख दुख की संगिनी मिली थी, जिसका साथ मेरी जिंदगी के हर कदम पर मजबूती से मिलता है। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी जिंदगी को पूरा कर दिया।


आपको बता दें कि भोजपुरी स्क्रीन पर खेसारीलाल यादव और लालबाबू पंडित की जोड़ी को दर्शकों का खूब सारा प्यार और दुलार मिलता रहा है। दोनों ने पहली फ़िल्म जिला चंपारन की थी, जिसकी सफलता ने उनके बीच की बॉन्डिंग को और प्रगाढ़ किया। फिर क्या था उसके बाद राजाजनी, कुली no 1, शादी हो तो ऐसी और राजा की आएगी बारात प्रमुख फिल्में की।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *फर्जी जांच केंद्र और ब्यूटी पार्लर में छापेमारी, लॉटरी टिकट बरामद ।*


*गुप्त सूचना पर एसडीएम ने की कार्रवाई ।*


बाँका

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


मंगलवार को एसडीएम बाँका को गुप्त सूचना मिलने पर बाँका में आजाद चौक पर एक फर्जी जांच घर और ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की गई । जांच घर में फर्जी जांच की जानकारी पर पदाधिकारियों के पहुंचने बाद जांच घर का संचालक तो जांच केंद्र छोड़कर फरार हो गया लेकिन इसी दौरान एक ब्यूटी पार्लर में अवैध ढंग से लॉटरी के टिकट बेचने का बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हो गया।इस मामले में पिता-पुत्र को एक लाख से अधिक नगद रुपये और करीब 27 लाख60 हज़ार रुपये के लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया है।घटना बाँका शहर के शिवाजी चौक के पास की है।बताया जा रहा है कि एक ब्यूटी पार्लर और उसके पति के बोतल बंद पानी की दुकान के आड़ में पिता-पुत्र दोनो गिरोह के संचालन करता था।प्रशानिक पदादिकारी और पुलिस को देखते ही पिता-पुत्र दोनो टिकेट लेकर भागने लगे जिसपर बाँका थनाध्यक्ष की नज़र पड़ी और उसे दबोच लिया गया ।

फिलहाल जांच घर,ब्यूटी पार्लर और एक अन्य दुकान जहाँ से लॉटरी टिकट बरामद हुआ है सबको सील कर दिया गया है।इस बाबत सदर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि टिकट मामले में दो लोगो को हिरासत में लेकर आगे की करवाई की जा रही है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी नहीं रुकी युवा शक्ति और युवा परिषद संयुक्त रूप से करेगा आंदोलन




आज दिनांक 27 4 2021 को युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे एवं युवा शक्ति के जिला सचिव तुषार भारद्वाज अपनी टीम के साथ बरारी क्षेत्र के बियाड़ा ऑक्सीजन फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किए फैक्ट्री का निरीक्षण करने पर पाया गया कि जहां भागलपुर के अंदर निजी एवं सरकारी हॉस्पिटल में पेशेंट कर ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं डॉक्टर अपने पास ऑक्सीजन नहीं होने की दुहाई गा रहे हैं मरीज दरबदर ऑक्सीजन के लिए घूम रहे हैं वही फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में सिलेंडर मौजूद है जिसे कालाबाजारी करके ऊंची दाम लेकर दुकान में बेच रहे हैं यह कहां तक सही है

गौरव आनंद चौबे ने कहा शहर के अंदर जनप्रतिनिधि इससे अनभिज्ञ हैं या फिर इस पर वह कोई ध्यान नहीं देना चाह रहे हैं गौरव आनंद चौबे ने यह मांग की शहर की जनप्रतिनिधि तुरंत ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई करें जिससे मरीजों का जान बचाया जा सके.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर में आज रात से 10 मई 2021 तक नाईट कफर््यू लगेगा। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने हिमाचल सरकार के निर्णय के बाद जारी किए। आदेशानुसार नाईट कफर््यू के दौरान 10 मई तक रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की आवाजाही पर रोक रहेगी।

जिला से बाहर अन्य राज्य में जाने व अन्य सभी राज्यों से जिला में प्रवेश के लिए कोविड ई-पास पॉर्टल https://www.covid19epass.hpgov.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, दिल्ली कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान व पंजाब से सिरमौर मंे प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोविड ई-पास के माध्यम से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि इन सभी राज्यों मंे अभी कोरोना संक्रमण फैलने की दर तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते इन राज्यों से आने वाले लोगों को उच्च जोखिम वाले सम्पर्क के रूप में माना जाएगा और उसे राज्य में प्रवेश करने के बाद 14 दिनों के लिए घर या संस्थागत क्वारन्टाइन होना होगा।

उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों ने जिला में प्रवेश से 72 घण्टे पहले आरटीपीसीआर कोविड टैस्ट करवाए है और उनकी रिपोर्ट नेगिटिव हो तो उन्हें  क्वारन्टाइन की आवश्यकता नहीं होगी। किसी व्यक्ति ने कोविड टीकाकरण के दोनो टीके लगवाए हों, उसे भी क्वारन्टाइन की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अतिरिक्त, प्रदेश सरकार द्वारा तय किए गए उच्च संक्रमण दर वाले राज्यों में जिले से कोई व्यक्ति जा कर 72 घण्टों के अन्दर वापिस आता है तो उसे भी क्वारन्टाइन होने की आवश्यकता नहीं होगी। उस व्यक्ति को कोविड ई-पास के माध्यम से अपनी यात्रा को पंजीकृत करना होगा और वह व्यक्ति वापिस आकर विवाह व किसी अन्य प्रकार के समारोह में भाग नही ले सकेगा।

उन्होंने बताया कि अगर परिवार के व्यवसक सदस्यों के पास कोविड नेगिटिव रिपोर्ट होगी, तो 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार की कोविड-19 टैस्ट की आवश्यकता नहीं होगी ।

आदेशानुसार जिला की सीमाओं पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों की टीम जिला में प्रवेश व निकास के समय कोविड ई-पास मंे पंजीकृत व्यक्तियों की निगरानी व सत्यापन करेंगी।  उन्होने बताया कि जिला के सभी प्रवेश द्वारों पर पंजीकरण की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

जिला के उद्योगों मंे कार्यरत कर्मचारी जोकि दैनिक आधार पर जिला कि सीमा पार से आवागमन कर रहे हैं, उन्हंे सम्बधित उद्योग फोटो पहचान पत्र जारी करेगा। ऐसे श्रमिकों की सूची सभी उद्योग संबंधित उपमण्डलाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग व संबंधित एसएचओ से सांझा करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत सभी उद्योगों को सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। इसके अतिरिक्त, किसी भी यूनिट मंे कोविड पॉजीटीव मामले पाए जाने पर उद्योग संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सूचना सांझा करेगा और सभी प्राथमिक सम्पर्कों के लिए टैस्ट, ट्रेक व उपचार टीटीटी की रणनीति का पालन करेगा। इसके अतिरिक्त, उद्योग पूरे परिसर सहित गाडियों की सेनिटाइजेशन करवाएंगे और सभी कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे।

 उन्होनें बताया कि जिला के सभी विकास खण्डों मंे लोगों को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता अभियाना चलाया जाएगा। उन्हांेने कहा कि जो भी कोरोना पॉजीटीव व्यक्ति बाजार मे घूमता पाया गया तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राहत यह कि-आज से चालू होगा दामाेदरपुर प्लांट, ऑक्सीजन के डबल उत्पादन से दूर होगी किल्लत








शहर से सटे दामाेदरपुर में साेमवार से ऑक्सीजन प्लांट चालू हाे जाने की उम्मीद है। बाेकाराे से चले ऑक्सीजन लिक्विड टैंक पहुंचने की प्रतीक्षा है। रविवार काे दामाेदरपुर ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के बाद डीएम प्रणव कुमार ने दावा किया कि साेमवार से हर हाल में ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हाे जाएगा। प्लांट चालू करने की बाधाएं दूर की जा चुकी हैं। दामाेदरपुर प्लांट चालू हाे जाने से मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार में ऑक्सीजन संकट बहुत हद तक खत्म हाे जाएगा। बेला में करीब 1000 सिलेंडर (900 बड़े व 100 छाेटे) में करीब 6500 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हाे रहा है। इतना ही उत्पादन दामाेदरपुर प्लांट से भी हाेगा। साेमवार से 13 हजार क्यूबिक मीटर से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन हाेगा। दामोदरपुर ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दाैरान डीएम के साथ विधायक इसराइल मंसूरी भी थे। विधायक ने कहा कि ऑक्सीजन कालाबाजारी मानवता को तार-तार कर रही है। इंसान सांस खरीदने में लगे हैं और उन सांसों को ब्लैक कर पैसे की उगाही हाे रही है। मौके पर डीडीसी सुनील कुमार झा, एसडीओ पश्चिमी डॉ. एके दास, कांटी बीडीओ उमा भारती, अंचलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता भी थे।



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुज़फ़्फ़रपुर बिहार


स्लग:ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए कतार, हर तीसरे व्यक्ति काे ही मिल पा रही ऑक्सीजन यानी आपूर्ति 33.33 फीसदी ही




एंकर:ऑक्सीजन के बिना मरीजों की सांसें अटक रही हैं। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद हर तीसरे मरीज के परिजन काे ही ऑक्सीजन मिल पा रही है। यानी अब भी ऑक्सीजन उत्पादन-आपूर्ति डिमांड की तुलना में 66.67 प्रतिशत कम है। खासकर होम आइसोलेशन में वाले मरीजों को भारी परेशानी हाे रही है। उनके परिजन सुबह पांच बजे से बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर लाइन में लग जा रहे हैं। रात डेढ़ बजे तक आपस में परिजनों में ही मारामारी की स्थिति रहती है। हर काेई पहले ऑक्सीजन लेना चाहते हैं। लेकिन, प्लांट भी सभी को ऑक्सीजन देने में हांफ रहा है। राेज की डिमांड 2500 से 3000 सिलेंडर की है।




उत्पादन 900 से 1000 सिलेंडर ही है। प्लांट की पहली प्राथमिकता कोविड हॉस्पिटलों काे ऑक्सीजन सप्लाई की है। रविवार की दोपहर तिलक मैदान रोड के मुन्ना 4-5 छोटे सिलेंडर लेकर पहुंचे थे। उनके पिताजी का होम आइसोलेशन में कोरोना का इलाज चल रहा है। राेज 3 छोटे सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। उन्हें ऑक्सीजन मिल भी गई। लेकिन, महुआ से आए राजीव काे मायूस लाैटना पड़ा। क्याेंकि, तब तक सिलेंडर की कमी हाे गई। सिलेंडर डॉक्टर की पर्ची पर ही दिए जाते हैं। कन्हाैली के रोहित कुमार बताते हैं भाई की दो दिनों से स्थिति ठीक नहीं है। कोरोना संक्रमण का घर पर ही इलाज रहा है। डॉक्टर ने सांस लेने में तकलीफ होने पर ऑक्सीजन लेने की सलाह दी। लेकिन, फाेन पर सलाह के कारण पर्ची नहीं है। लिहाजा, सिलेंडर नहीं देने की बात कही जा रही है। यही बानगी अधिकतर मरीजों के परिजनों की है। बेला के इस प्लांट से अभी कई जिलाें काे ऑक्सीजन आपूर्ति हाे रही है।




राहत यह कि-आज से चालू होगा दामाेदरपुर प्लांट, ऑक्सीजन के डबल उत्पादन से दूर होगी किल्लत।


शहर से सटे दामाेदरपुर में साेमवार से ऑक्सीजन प्लांट चालू हाे जाने की उम्मीद है। बाेकाराे से चले ऑक्सीजन लिक्विड टैंक पहुंचने की प्रतीक्षा है। रविवार काे दामाेदरपुर ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के बाद डीएम प्रणव कुमार ने दावा किया कि साेमवार से हर हाल में ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हाे जाएगा। प्लांट चालू करने की बाधाएं दूर की जा चुकी हैं। दामाेदरपुर प्लांट चालू हाे जाने से मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार में ऑक्सीजन संकट बहुत हद तक खत्म हाे जाएगा। बेला में करीब 1000 सिलेंडर (900 बड़े व 100 छाेटे) में करीब 6500 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हाे रहा है। इतना ही उत्पादन दामाेदरपुर प्लांट से भी हाेगा। साेमवार से 13 हजार क्यूबिक मीटर से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन हाेगा। दामोदरपुर ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दाैरान डीएम के साथ विधायक इसराइल मंसूरी भी थे। विधायक ने कहा कि ऑक्सीजन कालाबाजारी मानवता को तार-तार कर रही है। इंसान सांस खरीदने में लगे हैं और उन सांसों को ब्लैक कर पैसे की उगाही हाे रही है। मौके पर डीडीसी सुनील कुमार झा, एसडीओ पश्चिमी डॉ. एके दास, कांटी बीडीओ उमा भारती, अंचलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता भी थे।



मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 गेहूँ की ख़रीद प्रक्रिया दौरान अब तक जालंधर में 400 करोड़ से ज़्यादा की किसानों को हुई अदायगी


(विशाल भगत की रिपोर्ट )


जालंधर,(विशाल)-जालंधर जिले में गेहूँ की ख़रीद प्रक्रिया के सीजन दौरान डायरेक्ट बैनीफिट ट्रांसफर योजना के अंतर्गत 400 करोड़ रुपए की अदायगी किसानों को की जा चुकी है। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए ज़िला ख़ुराक और सप्लाई कंट्रोलर नरिन्दर सिंह ने बताया कि ज़िले की अनाज मंडियों में ‘अनाज ख़रीद पोर्टल ’ अधीन ज़िले के किसानों को रजिस्टर करने के लिए दाना मंडियों में विशेष कैंप लगाए गए है, जिसका लाभपातरियों को बड़े स्तर पर लाभ हो रहा है। ज़िला ख़ुराक और स्पलाई कंट्रोलर ने कहा कि सभी ख़रीद एजेंसियों को 48 घंटों के अंदर किसानों को ख़रीदी गेहूँ की अदायगी करने के लिए पाबंद बनाया गया है। उन्होनें कहा कि 400.52 करोड़ रुपए से ज़्यादा की अदायगी किसानों को की जा चुकी है और बाकी रहती अदायगी जल्द से जल्द की जा रही है।उन्होंने यह भी बताया कि कल तक ज़िले भर की अनाज मंडियों में 3,58, 888 मीट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई है, जिसमें से 357110 मीट्रिक टन गेहूँ की ख़रीद की जा चुकी है। उन्होनें बताया कि पनगरेन की तरफ से 60499 मीट्रिक टन, मारकफ़ैड की तरफ से 97879, पनसप की तरफ से 77691, पीएसडब्लयूसी की तरफ से 46125, एफ.सी.आई की तरफ से 32241 और डी.सी.पी. की तरफ से 40725 मीट्रिक टन गेहूँ की ख़रीद की गई है। उन्होनें बताया कि अब तक मंडियों में से 64 फीसद ख़रीदी गेहूँ की उठवाई को यकीनी बनाया गया है

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यानि रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में 27 अप्रैल से नाईट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की हुई है।  हिमाचल में लगातार कोरोना के आंकड़ा में बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

पिछले तीन दिनों से प्रदेश में लगातार मौत के आंकड़ा में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आज प्रदेश के चार जिलों में नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया हुआ है। जिनमें कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर शामिल है। यहां पर सायं दस बजे से सुबह पांच बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू रहेगा। साथ ही यह नाईट कर्फ्यू दस मई तक जारी रहेगा  इस दौरान बहारी राज्यों से प्रदेश में आने वालों के पासआरटीपीसीआर की रिपोर्ट होना जरूरी है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर भागलपुर का एकमात्र सरकारी अस्पताल मायागंज हॉस्पिटल jlmnch में है जहा भागलपुर एवम उसके आस पास के सभी इलाकों का रोगी का इलाज होता है आज दिनांक 25 4 21 को मायागंज हॉस्पिटल से एक वृद्ध व्यक्ति का युवा परिषद जिला अध्यक्ष के नंबर पे फोन आया  फोन आने के बाद युवा शक्ति के जिला सचिव तुषार भारद्वाज एवम युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे सयुक्त रूप से हॉस्पिटल पहुंचे पहुंचने के बाद हॉस्पिटल के लचर व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने वहां के डॉकटरों से बात किए डॉक्टरों से बात करने पर पता चला आई सी आई सी यू के अंदर कुल 500 बेड की आवश्यकता है मगर उन्हें 150 बेड मिला है डॉक्टरों के बारे में जानकारी मिलने पर कहा गया की सुबह से लेकर शाम तक में कुल 25 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है जबकि बिहार सरकार के मंत्री मंडल के अंदर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है की मायागंज में कोरोना मरीज को देखते हुए बेड की व्यवस्था काफी ऑक्सीजन की कमी भागलपुर के अंदर नहीं है मगर मौका पर पहुंचने के बाद यह पता चल रहा है कि मरीज इलाज के अभाव में मर रहे हैं इन बातों को लेकर जब युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे एवं युवा शक्ति के सचिव तुषार भारद्वाज सैयुक्त रूप से भागलपुर के सिविल सर्जन से मिलने के लिए गए तो वो मिलना भी मुनासिब नहीं समझे गौरव आनंद चौबे ने कहा जहां एक तरफ करुणा मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अस्पताल की व्यवस्था बद से बदतर होते जा रही है अगर इसमें जल्द से जल्द सुधार नहीं किया गया तो अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गौरव आनंद चौबे की अध्यक्षता में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा.

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर के चंडीगढ़ में रह रहे  हाटी समुदाय के लोगो द्वारा ट्रांसगिरि को जनजातीय दर्जा देने की मांग उठाई जाएगी

हाटी समिति चंडीगढ़ इकाई की आम बैठक चंडीगढ़ में संयोजक फ़कीर चन्द चौहान  के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक मे केंद्रीय हाटी समीति के सक्रिय सदस्य रमेश देसाई विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बैठक मे चर्चा के बाद हाटी समीति चंडीगढ़ यूनिट का गठन किया गया। जिसमे सर्व सम्मति से अध्यक्ष महेन्द्र चौहान को चुना गया। उपाध्यक्ष रमेश देसाईक , सचिव परवेश शर्मा, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिनेश चौहान , प्रेस सचिव और मीडिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, संयुक्त सचिव अधिवक्ता नेहा ठाकुर और अभय चौटाला और वीरेंद्र तोमर  प्रभारी डिजिटल और प्रिंट मीडिया का पदभार दिया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में टीआर शर्मा , अनिल शर्मा  संतोष शर्मा, केशव ठाकुर, जतिन तोमर, कपिल तोमर, टीकम चौहान, निकेतन पुंडीर  के नाम शामिल है। इकाई गठन के बाद हुई चर्चा मे चर्चा में भाग लेते हुए इंजिनीयर प्रवेश शर्मा ने सुझाव दिया कि हिमाचल प्रदेश में सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र में एस टी का दर्जा पाने की इतनी बड़ी लड़ाई कभी इतनी धीमी गति से नहीं जीती जा सकती है। युवा वीरेंद्र तोमर, टीआर शर्मा, अनिल शर्मा, केशव ठाकुर, दीपांशु चौहान, जतिन तोमर और अन्य युवा प्रतिभागियों ने आगे चर्चा करते हुए इस संघर्ष के उद्देश्य और लाभ के बारे में ट्रांसगिरी क्षेत्र के सभी निवासियों को जागरूक करने का सुझाव दिया। ट्राईसिटी में हाटी के जाने-माने चेहरे रहे एडवोकेट दिनेश चौहान ने हिमाचल और विशेषकर सिरमौर के सभी राजनीतिक नेताओं को इस मुद्दे पर एक सूत्र में बांधने के सुझाव दिया। चर्चा के दौरान संयोजक फ़कीर चंद चौहान ने रमेश देसाई से शिलाई में डॉ अमी चंद कमल के साथ हाल ही में हुई बैठक के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया। संयोजक फकीर चौहान ने सारांश व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों खासकर युवा प्रतिभागियों द्वारा दिखाए गए उत्साह के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह की प्रतिबद्धता के साथ हम निश्चित रूप से अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अगली बैठक के लिए केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों को आमंत्रित करने की भी बात कही।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक ने अभिभावकों छात्रों एवं शिक्षकों के साथ की ऑनलाइन बैठक।


रंजन कुमार शेखपुरा सें 



कोविड-19 संक्रमण जैसी महामारी के बीच शेखपुरा जिले के जाने-माने एवं जिले के गौरव कहे जाने वाले संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक ने छात्रों की पढ़ाई का जायजा लेने एवं जारी रखने के लिए अभिभावकों छात्रों व शिक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने पढ़ाई की महत्ता को सभी के बीच रखते हुए प्रत्येक अभिभावकों छात्रों व शिक्षकों से बारी बारी ऑनलाइन पढ़ाई से संबंधित समस्याओं को जानने तथा उसका निराकरण कहने का प्रयास किया साथ ही कहा कि आज के समय में प्रत्येक अभिभावक भी एक शिक्षक हैं तत्पश्चात उन्होंने यह भी लोगों को बताया कि आने वाले समय में वैसे विद्यार्थी जो करोना महामारी के दौरान अगर पढ़ाई नहीं कर रहे हैं तो आने वाले समय में उन्हें एक बहुत ही बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि प्रतियोगिताएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इसलिए प्रत्येक छात्र इन बातों को समझते हुए निरंतर तरीके से ऑनलाइन क्लास में जुड़े व अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते रहें साथ ही साथ उन्होंने प्रत्येक अभिभावकों से यह अपील की कि आप अपने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान उनके साथ समय देने का प्रयास करें क्योंकि स्कूल का मकसद केवल और केवल बच्चों को पढ़ाना ही नहीं बल्कि उसे शारीरिक शैक्षणिक और नैतिक जिम्मेदारी का एहसास भी कराना है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

गोरखपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए अपनी सांसद निधि से रवि किशन शुक्ला ने दिए चालीस लाख ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोरखपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए अपनी सांसद निधि से रवि किशन शुक्ला ने दिए चालीस लाख ..!


*  नहीं होने दी जाएगी आकसीजन की कमी पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए गोरखपुर में प्लांट की  जरूरत - रविकिशन शुक्ला


 * गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने जिलाधिकारी को प्रेषित किया प्रस्ताव..!


गोरखपुर..! वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप और ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए  गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद मा.रवि किशन शुक्ला ने जिलाधिकारी गोरखपुर को पत्र लिखकर के गोरखपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए अपने सांसद निधि से ₹4000000( चालीस लाख रूपये ) दिए हैं सांसद रवि किशन शुक्ला जी ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस मानव समाज पर एक बड़ा संकट पड़ा है इससे निपटने के लिए ऑक्सीजन एक बड़ी समस्या के रूप में देश  और गोरखपुर के सामने आई है, आज भारत का हर प्रदेश ऑक्सीजन को लेकर के संकट में है सरकार और शासन के स्तर से विभिन्न प्रकार के उपाय ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए किए जा रहे हैं l


 इसके बावजूद और अधिक मात्रा में लोगों को सहजता से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकें इसलिए गोरखपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए मैं अपने सांसद निधि से ₹4000000 दिया हूं जिसका प्रस्ताव प्रेषित किया है l

 सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस समाज पर एक त्रासदी के रूप में सामने आया है जिससे लड़कर के हम जीतेंगे और हम सब इस पूरा नियंत्रण करेंगे  l

 हम सभी मिलकर सहयोग की भावना के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण से शासन और सरकार के निर्देश का पालन करें पूरी तत्परता से मा.नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री जी के आगुआई में केंद्र  सरकार व पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन सेवा में लगी है

हमारे डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मी पूरी तत्परता से आप सब की सेवा में लगे हैं, इस संकट में हम सब साथ एक दूसरे के खड़े होकर के इस कोरोना को मिटाने  का काम करेंगे ..!

 रवि किशन शुक्ला ने विश्वास दिलाया  कि सरकार और शासन के तरफ से हर जरूरतों का भरपूर इंतजाम है प्रयास जारी है आपाधापी में भी जरूरतमंद लोगों तक सेवा,सुविधाएं पहुंचाने की भरपूर कोशिश हो रही है, लोगों की भी समस्या का समाधान तत्परता से हो रहा है और पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध है, जिसे और बेहतर करने का कार्य चल रहा है.. 

 रवि किशन शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस मानव समाज पर फिर पलट कर वार किया है जिससे हम  पूरी मजबूती से मिलकर लड़ रहे हैं..!

 गोरखपुर नगर निगम,मेडिकल कॉलेज सरकारी अस्पताल, प्राइवेट हॉस्पिटल के द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं सभी के सहयोग के लिए सांसद रवि किशन शुक्ला ने आभार प्रकट किया है l

भवदीय

रविकिशन शुक्ला

सांसद गोरखपुर

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

*मुज़फ़्फ़रपुर सकरा प्रखंड के अंतर्गत सकरा में नही हो रहा प्रशासन के आदेश का पालन नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां।होटल व मिठाई दुकानों पर नियमो का नही पालन कर रहे दुकानदार प्रशासन का नही जा रहा इस ओर ध्यान।*



*मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट*



बिहार में कोरोना के दूसरे लहर से हड़कंप मचा हुआ है और हर दिन 8 हज़ार नए केस आ रहे हैं वही होटल व मिठाई दुकानों में खुद न तो दुकानदार इसका पालन कर रहे हैं न लोगों को यह कह रहे है कि कोविड कहर का कैसे पालन हो। पूछने पर तरह-तरह के बहाने बनाने लगते हैं


मुज़फ़्फ़रपुर में जहां कोरोना के आंकड़े 3800 को पार कर दिया है तो जिले सकरा में दुकानदारों एवं ग्राहकों को सरकार के आदेश का कोई असर नहीं है। इन्हें कोरोना संक्रमण का डर नहीं है होटल व मिठाई दुकानों में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कारोबार करने वाले लोग संक्रमण को भी बढ़ाने में कितने मददगार बन रहे हैं। यहाँ इक्का-दुक्का व्यक्ति को छोड़कर किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा है। वही पूछने पर तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं और कैमरे के सामने मास्क पहन लेते हैं लेकिन स्थिति भयावह होती जा रही है बता दें कि जिले में बीते दिन में भी 600  नए कोरोना के  पॉजिटिव मामले सामने आए हैं लेकिन लोगों में कहीं भी खौफ देखने को नहीं मिल रहा है एक्टिव केसों की संख्या 3800 से अधिक हो चुके हैं ।


वही जब दुकानदार से मास्क को लेकर पूछताछ किया गया तो अपना मुहं  छिपाते हुए नज़र आये हैं और कुछ भी कहने को हंस कर टाल दिया जैसे सूबे में कुछ है ही नही। कोविड 19 का दूसरा लहर ने देश के साथ सूबे में कहर बरपा दिया है और लोग लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं फिर बेखबर और बेखौफ होकर धरल्ले से अपनी कार्यप्रणाली को काम कर रहे है और संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। वही जिला की प्रशासनिक अधिकारियों की तमाम दावे भी करवाई को लेकर महज दिखावा भर है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दृढ़ आत्मबल, सकारात्मक सोच और सावधानी बरतकर ही कोरोना को हराया जा सकता है : कुलपति।


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति व मुंगेर यूनिवर्सिटी की प्रभारी वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कोविड-19 महामारी को लेकर लोगों को अपने मोटीवेशनल स्पीच के माध्यम से जागरूक करते हुए कहा है कि दृढ़ आत्मबल, सकारात्मक सोच और कोविड के सभी सुरक्षा मानकों व प्रोटोकॉल का पालन करके हम इससे बच सकते हैं।

कुलपति ने टीएमबीयू और मुंगेर यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस वक्त विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना के बढ़ते खतरे ने हमें ज्यादा सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया है। हमें संकट की इस घड़ी में बिल्कुल ही नहीं घबराना चाहिए बल्कि दृढ़ आत्मशक्ति के सहारे इस पर विजय पा सकते हैं।

कोविड के कारण हमारे मन में भय और चिंता का जो माहौल व्याप्त है, सावधानी और जागरूकता से उससे निपटा जा सकता है। सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। इसका पालन सख्ती से करें। समय-समय पर अपने हाथों को सेनिटाइज करें या साबुन से धोते रहें।मॉस्क जरूर पहनें। दो गज दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य रूप से करें। इन बातों पर अमल करके हम कोरोना से निजात पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि दस-ग्यारह फीसदी केस पॉजिटिव आ रहे हैं तो नब्बे प्रतिशत निगेटिव भी तो आ रहे हैं। इससे हमें घबराने की जरूरत नहीं है। अपने आत्मबल को मजबूत रखें। निगेटिव चीजों से दूर रहें।

वीसी ने कहा कि इस घड़ी में हमेशा सकारात्मक बातें मन में लाएं। नकारात्मक चीजें और सोच से दूर रहें। इस दौरान अच्छी व ज्ञानवर्धक किताबों को पढ़ें। शिक्षक और शोधार्थी रिसर्च कार्यों में खुद को व्यस्त रखें। समय का सदुपयोग करें। खुद को अच्छे कार्यों में लगाएं। अपने परिवार व बच्चों को समय दें। समाज और पीड़ित लोगों की मदद करें, उनकी सेवा करें। मन में कॉन्फिडेंस बढ़ाएं। काढ़ा, विटामिन-सी, जिंक, निम्बू पानी सहित शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें। 

कोविड-19 ने हमें एक चैलेंज जरूर दिया है लेकिन इस चैलेंज को अवसर में बदल दें। इस पेंडमिक मे खुद का और अपने परिवारजनों का विशेष ध्यान रखें। व्यक्ति बुद्धिजीवी प्राणी हैं। लिहाजा, अपने दृढ़ आत्मबल के सहारे हम कोरोना वायरस पर अवश्य ही फतह पा सकेंगे।

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है।

यह जानकारी टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी है। 

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विगत 15 वर्षों से बिहार में फार्मासिस्ट की नियमित नियुक्ति नहीं की गई


संवाददाता गया राजेश मिश्रा


संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्ट (RBSK) को बिहार सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय ₹37000 नहीं दिया जा रहा सरकार के द्वारा वर्षों से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है


अत्यंत अल्प वेतन मे हम फार्मासिस्ट और हमारे परिवार को बिहार सरकार के द्वारा मरने पर विवश किया जा रहा है मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है


राज्य स्तरीय अवकाश हो या अन्य त्योहार, बाढ़ आपदा, कोविड-19  यहां तक रविवार को भी बिना एक दिन अनुपस्थित हुए बिल्कुल अल्प वेतन में हम फार्मासिस्ट(RBSK) जनता को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं फिर भी सरकार हम फार्मासिस्ट (RBSK) का मानदेय विसंगति दूर नहीं कर रही है

और ना ही फार्मासिस्ट की नियमित बहाली की जा रही है, जिला अध्यक्ष, MD Sajid Hussain, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन गया


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 फसल को बेमौसमी बारिश से बचाने के लिए भी पुख्ता बंदोबस्त  'फार्मर हैल्प डेस्क' को किसानों का समर्थन



(विशाल भगत की रिपोर्ट )


जालंधर,(विशाल)- कोविड-19 के कारण जिले की मंडियों में जहां गेहूं की खरीद प्रक्रिया को उचित ढंग के से पूर्ण करने के लिए सभी जरुरी प्रबंध किए गए हैं, वहीं किसानों की फसल को बेमौसमी बारिश से बचाने के लिए भी पुख्ता बंदोबस्त हैं। इसके साथ ही सीधी अदायगी के लिए किसानों की 'अनाज खरीद पोर्टल' पर रजिस्ट्रेशन के लिए जिले की 12 मार्केट समितियों में 'फार्मर हैल्प डेस्क' स्थापित किए गए हैं, जिनको किसानों की तरफ से समर्थन दिया जा रहा है। अब तक 217.41 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी किसानों के बैंक खाते में की जा चुकी है।

इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि किसानों को बिना किसी असुविधा के गेहूं की खरीद के साथ-साथ लिफ्टिंग और अदायगी के काम को सभ्यक ढंग से पूर्ण किया जा रहा है। इस के साथ ही खुराक और सिविल सप्लाई विभाग और ज़िला मंडी बोर्ड को बेमौसमी बारिश के कारण ज़रुरी प्रबंधों को यकीनी बनाने के आदेश दिए गए है, जिससे किसानों की तरफ से मंडियों में लाई फसल को नुकसान से बचाया जा सके।   उन्होंने गेहूं की खरीद संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मंडियों में 320861 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है, जिसमें से 319033 मीट्रिक टन फसल की खरीद हो चुकी है और खरीद की गई फसल की अदायगी के तौर पर 217.41 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जा चुके हैं। अलग -अलग खरीद एजेंसियों की तरफ से गई खरीद के विवरण सहित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक पनग्रेन की तरफ से 91995 मीट्रिक टन, मार्कफैड्ड की तरफ से 84777, पनसप की तरफ से 69270, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस की तरफ से 43404 और एफ.सी. आई. की तरफ से 29587 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशों पर जिला प्रशासन किसानों को बिना किसी परेशानी के गेहूं की खरीद प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है और मंडियों में कोविड -19 के दौर में फसल की उचित खरीद प्रक्रिया को यकीनी बनाने के लिए मजबूत व्यवस्था तैयार किया गया है। दूसरी तरफ जिला खुराक और सिविल सप्लाई कंट्रोलर नरिंदर सिंह ने बताया कि बेमौसमी बारिश कारण सभी ओपन स्टोरेज भंडारों को ढकने को यकीनी बनाया गया है, जिससे किसानों की फसल को बारिश में गीला होने से बचाया जा सके। जिला मंडी अधिकारी मुकेश कैलों अनुसार गेहूं की फसल को बारिश में भीगा हुआ से बचाने के लिए आढ़तियों की तरफ से मंडियों में पडी गेहूं की ढेरी के अनुसार तरपालें उपलब्ध करवाई गई हैं।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पंजाब रोडवेज कान्ट्रैक्ट वर्कर्स ने 27 डिपो के समक्ष गेट रैलियां की 


(विशाल भगत की रिपोर्ट )


जालंधर,(विशाल)- परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद 26 अप्रैल को पंजाब के सभी बस अड्डे बंद करने एवं सरकार के पुतले फूंकने का कार्यक्रम पंजाब रोडवेज बस कान्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन एवं पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों की तरफ से 27 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को पनबस एवं पीआरटीसी के 27 डिपो के समक्ष गेट रैलियां की गई।पंजाब रोडवेज जालंधर- दो डिपो के समक्ष हुई गेट रैली के दौरान महासचिव दलजीत सिंह ने जानकारी दी कि 22 अप्रैल को पंजाब चंडीगढ़ में परिवहन मंत्री, सचिव ट्रांसपोर्ट, डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पंजाब, एमडी पीआरटीसी के साथ पनबस के संरक्षक कमल कुमार, अध्यक्ष रेशम सिंह गिल कोषाध्यक्ष बलजिंदर सिंह के साथ हुई बैठक के दौरान कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की मांग के ऊपर यह साफ किया गया कि इससे सरकार के ऊपर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। परिवहन मंत्री ने यूनियन की मांगों के हल के लिए वित्त मंत्री एवं कैबिनेट सब कमेटी से समय लेने के लिए कहा है और मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा भी दिया है।पीआरटीसी के एमडी की तरफ से 27 अप्रैल को 11 बजे पटियाला में बैठक करने का आश्वासन भी दिया गया है। इसी वजह से 26 अप्रैल के कार्यक्रम को 27 अप्रैल तक मुल्तवी कर दिया गया है। बावजूद इसके अगर मुलाजिमों की मांगों को नहीं माना गया तो संघर्ष कड़ा कर दिया जाएगा। इस मौके पर पनबस डिपो जालंधर 1 के महासचिव चनण सिंह, निर्मल सिंह, इंद्रजीत सिंह, जगदीश सिंह, जालंधर 2 की तरफ से वरिष्ठ उपप्रधान रणजीत सिंह, कमलजीत सिंह, केवल सिंह एवं दोनों डिपो के मुलाजिम उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने वेक्सीन लगाया

गया वजिरजगंज विधानसभा के वरिष्ठ नेता सह औरंगाबाद प्रभारी ने आज मानपुर प्राथमिक अस्पताल में जाकर आज कोविड 19 का पहला डोज लगवाया और गया और मगध और वजिरजगंज विधानसभा के सम्मानित जनता से आग्रह किया कि आप लोग बिना मास्क और बिना काम से घर से न निकले,कोविड 19 का टिका अवश्य लगाए और जितना हो सके मास्क और सोशल डिस्टैसीग का पालन अवश्य करे,घर पर रहे सुरक्षित रहे यह कहना है क्षितिज मोहन सिह ने कहा पहला डोज लगाने के बाद पत्रकारों से कहा

 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिमा का अनावरण पंचायती राज्य मंत्री के द्वारा किया गया


गया में आज  जिला परिषद कार्यालय में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष स्व.बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव की  प्रतिमा का अनावरण बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया है। इस मौके पर  गया सांसद विजय मांझी, स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव की पत्नी सह बिहार विधान पार्षद मनोरमा देवी, उनके पुत्र जैकी यादव, जिला परिषद अध्यक्ष करुणा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश पासवान,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल यादव, जदयू नेता अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।इस मौके पर उनके प्रतिमा पर फूल अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। मौके पर मौजूद उनकी पत्नी सह बिहार विधान पार्षद सदस्य मनोरमा देवी ने कहा कि आज  पंचायती राज मंत्री  सम्राट चौधरी द्वारा मेरे पति स्वर्गीय  बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। जिला परिषद प्रांगण में जिला परिषद सदस्यों ने निर्णय लिया था कि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष की प्रतिमा लगाई जाएगी।  कोरोना महामारी की वजह से सभी लोगों को मत जीत नहीं कर पाई। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजन किया गया था। मैं लोगों से अपील करूंगी की इस महामारी में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर 


जिला सिरमौर में 1 मई तक शनिवार व रविवार के दिन बंद रहेंगे बाजार 


जिला में नो मास्क-नो सर्विस पालिसी को सख्ती से किया जाएगा लागू


जिला सिरमौर में 1 मई 2021 तक शनिवार व रविवार के दिन बाजार बंद रहेंगे। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने जारी किये।

आदेशानुसार शनिवार व रविवार के दिन सभी खेल मैदान व पार्क भी बंद रहेंगे, इन्हे केवल सुबह 4 से 7 बजे तक सैर के लिए खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में यह कदम हाल ही में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाये जा रहे है ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

जिला में शनिवार और रविवार के दिन बाजार, दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिम, माॅल, स्वीमिंग पूल, खेल परिसर पूर्णतया बंद रहेंगे जबकि रोजमर्रा की जरूरतमंद वस्तुओं की दुकानें जैसे फल, सब्जी, दूध व दूध से बनी वस्तुएं व अन्य जरूरत के सामान, मीट शाॅप व गाड़ियों की वर्कशॉप दोपहर 1 बजे तक खुली रहंेगी। जिला में सभी रेस्टोरेंट, ढाबा, होटल केवल टेक अवे और होम डिलिवरी सेवाएं ही उपलब्ध करवा सकंेगे। कैटरिंग स्टाफ व डिलिवरी स्टाफ को रैपिड एन्टीजन व आरटीपीसीआर कोविड-19 टेस्ट करवाना आवश्यक होगा व खाना बनाते समय स्टाफ को मास्क पहनना, हाथों में गल्वस व सिर को ढकना सुनिश्चित करना होगा।

जिला में नो-मास्क नो सर्विस पाॅलिसी सख्ती से लागू होगी यानी जिला में किसी भी प्रकार की सेवाओं के इस्तेमाल के लिए मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा। आदेशानुसार जिला में आज से सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रहेंगे केवल मन्दिरों के पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी। जिला सिरमौर में सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा जबकि विवाह व अंतिम संस्कार में संबंधित उपमण्डलाधिकारी के अनुमति से केवल 50 लोग ही इन आयोजनों में भाग ले सकेगें।

      जिला के अन्दर दूसरे जिला व राज्यों में आने जाने वाली बसों में 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के अनुसार अनुमति होगी व सवारियों को सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा। आदेशानुसार जिला के सभी सार्वजनिक स्थानों व कार्य स्थलों पर अन्य सभी सेवाओं के इस्तेमाल के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के एसओपी का पालन करना आवश्यक होगा। इसके अतिरिक्त जिला के सभी सार्वजनिक व कार्य स्थलों पर मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा। सार्वजनिक व कार्याें स्थलों पर थूकना दण्डनीय होगा। जुर्माना स्थानीय प्राधिकारी द्वारा नियमों के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।

आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर आईपीसी की धारा-188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 से 60 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू महानगर अध्यक्ष नीरज वर्मा एवं जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा मनोनीत होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी*

* गया जिला महानगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री नीरज कुमार वर्मा को मनोनीत होने पर गया जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं, साथ ही गया जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ (ग्रामीण )अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा को मनोनीत होने पर बहुत-बहुत बधाई

     माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , राष्ट्रीय जदयू अध्यक्ष श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह जी, विधान पार्षद जदयू प्रदेश कोषाध्यक्ष, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अभिभावक ,संयोजक माननीय श्री लल्लन सर्राफा सर, प्रदेश अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुमार विभूति, एवं प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद, एवं मगध प्रमंडल लिए प्रभारी श्री राजेश प्रसाद जी का बहुत-बहुत आभार । भरोसा कर पुनः पद पर मनोनीत किया इसके लिए साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। संगठन को मजबूत करने एवं पार्टी को आगे बढ़ाने का काम इमानदारी पूर्वक पंचायत, प्रखंड, जिला, एवं वार्ड स्तर पर व्यवसायियों को जोड़कर संगठन मजबूत करने का प्रयास करूंगा।

         नव मनोनीत महानगर एवं जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ के मनोनयन के खुशी जाहिर एवं बधाई देने वाले जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद दांगी , शिव कुमार गुप्ता, राजू बरनवाल, रोशन मांझी ,अमित पटेल,   अरुण कुमार राव, अवध बिहारी, श्रीकांत, लालजी प्रसाद, मुनेश्वर सिंह, सुषमा बरनवाल, पुष्पा गुप्ता, भारतीय प्रदर्शनी, महेंद्र वर्णवाल, मुन्ना गुप्ता, दिग्विजय कुमार, मनोज कुटियार, विनोद कुमार, पुष्पेंद्र पुष्प, विजय सिंह दांगी, अरविंद प्रदर्शनी, वीरेंद्र सिंह, विश्वदीप चौधरी, सुनील घोष, संजीत कुमार अधिवक्ता, राजू कसेरा, विनोद यादव,, डॉ यूके मधु ,प्रभात रावत, प्रदीप जैन, मनोज भदानी, संजय कुमार  उर्फ संजू, वेद प्रकाश, सोनम दास, शौकत अली, दुलारचंद भारती, अमरनाथ ठोकड़ी, जितेंद्र कुमार दास, कुमार गौरव, अरविंद सिंह, जितेंद्र गुप्ता, राम लखन सिंह दांगी , कैलाश पासवान , यश वर्मा , करण सिंह , मधुसूदन राय ,बबन चंद्रवंशी, लक्ष्मण बर्नवाल, संजय केसरी,, राम कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार लोहानी, बजरंगी सिंह, मधुसूदन स्वर्णकार, राम लखन सिंह दांगी, आसिफ जफर, मुन्ना पटवा,अनुज कुमार वर्मा, महेंद्र शाह ,सुल्तान अहमद, केसर पटवा ,आलोक चंद्रवंशी इत्यादि सैकड़ों लोगों ने बधाइयां दी

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश में  लगातार हो रही बारिश ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। राजधानी शिमला के संजौली में बारिश की वजह से एक निजी स्कूल की 5 मंजिली इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना आज सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में गनीमत यह रही कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बीते दिन ही पूरे भवन को खाली करवा दिया गया था । भवन में एक निजी स्कूल चल रहा था। इस भवन के नीचे खुदाई का काम चल रहा था जिसके चलते भवन पर खतरा मंडरा रहा था।

लेकिन बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण भवन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा हादसे से पहले भवन को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया था। इस भवन के गिरने से साथ में एक वर्कशॉप व एक अन्य मकान को भी नुकसान पहुंचा हुआ है। हालांकि घटना के बाद शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मौके का निरीक्षण किया.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के भाजपा महिला मोर्चा मण्डल शिलाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कोरोना महामारी में महिला मोर्चा ने लोगो की सेवा की है कभी मुफ्त मास्क बांटकर,कभी सेनेटाइजर,राशन किट आदि देकर इस बार महिला मोर्चा ने रक्तदान कर सेवा का बीड़ा उठाया है भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्यामा ठाकुर  के नेतृत्व इसका आयोजन हुआ। इसमे जिला अध्यक्षा शिवानी वर्मा      प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या आशा तोमर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनिल ठाकुर  व उनकी कार्यकारिणी सदस्य, सत्या तोमर, बीडीसी चेयरमेन अनीता वर्मा,पोन्टा मंडल अध्यक्षा कृष्णा धीमान  महामंत्री गीता जी, शिलाई से महामंत्री पूनम वर्मा, महामंत्री  कमलेश पुन्डिर, आदि विशेष रूप से उपस्थिति रहे।  सिविल चिकित्सालय नाहन व शिलाई के चिकित्सको के सहयोग से ये शिविर सफल रहा। इसमे नौ युनिट रक्त एकत्रित हुआ। महिला मोर्चा  अध्यक्षा श्यामा ठाकुर ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए युवा मोर्चा अध्यक्ष अनिल  ठाकुर, उनकी टीम  व उपस्थित अन्य सभी कार्यकर्ताओ का आभार वयक्त किया।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी चौक के समीप एन एच 31 सड़क मार्ग पर बैंक कर्मी से पिछले दिनों हुई लूट कांड में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधीयों को लूट की सामग्री के साथ उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. घटना के प्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी राजेश कुमार, पिता रामविलास यादव एवं गाछी टोला अभिया निवासी खंतर मंडल, पिता माखन मंडल बताया जाता है।गिरफ्तार अपराधीयों के घर से लूट की सामग्री लैपटाप एवं दो मोबाइल की भी बारामादगी हुई है. इनमें से गिरफ्तार अपराधी खंतर मंडल का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. इनके उपर नवगछीया पुलिस जिले के गोपालपुर थाने में गोपालपुर थाना कांड संख्या 172/19 एवं बिहपुर (भवानीपुर) थाना कांड संख्या 186/20 लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों अपराधीयों ने अपने स्वीकारोक्ती बयान में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.



घटना के संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए नवगछीया एस पी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पिछले दिनों 26 मार्च को रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी चौक के समीप एन एच 31 सड़क मार्ग पर रात्रि के आठ बजे के करीब भागलपुर स्थित एस बी आई बैंक कर्मी निखिल कुमार सिंह अपने मदरौनी स्थित घर आने के दौरान  एक बीना नंबर के अपाचे  मोटरसाइकिल सवार तीन हथियारबंद अपराधीयों द्वारा बैंक कर्मी को ओवरटेक कर  पिस्टल का भय दिखाकर लैपटाप एवं दो मोबाइल लूट लिया था. इसके बाद घटना के उद्भेदन एवं घटना में शामिल अपराधीयों की गिरफ्तारी के लिए नवगछीया एस पी द्वारा नवगछीया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में  एक विशेष टीम गठित की गई थी


टीम द्वारा तकनीकी रूप से जब अनुसंधान की गई तो दोनों अपराधीयों की संलिप्तता उजागर हुई. इसके बाद त्वरित कार्यवाही कर पुलिस टिम द्वारा घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल दोनों अपराधीयों को लूट की सामग्री के साथ उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टिम में प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार, एएस आई शिवकुमार रामाणी, एएसआई नवीन कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष  महताब खान,एसएसआई राधेश्याम सिंह, वीरेन्द्र पासवान, सिपाही संतोष कुमार एवं विजय कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.

रिपोर्ट. शैलेन्द्र कुमार गुप्ता भागलपुर



Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बढ़ते पुराना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने किया है लेवल मीटिंग, लिया कई निर्णय




एंकर:- भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने व ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी निताशा गुड़िया, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, अररिया डीएम प्रशांत कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।  समीक्षा बैठक कर बाहर आए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी हमलोगो की  समीक्षा हुई है।  मायागंज अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है। इसको लेकर वहां 700 से ज्यादा बेड उपलब्ध करा दिए गए हैं।  साथ ही पांच निजी अस्पतालों में 199 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें 100 बेड ऑक्सीजन सप्लाई के साथ है। ऑक्सीजन में कोई कमी नहीं है। कल बरारी और अकबर नगर स्थित प्लांट को शुरू कर दिया जाएगा।  दो टैंकर हम लोगों को मिले हैं जिससे कि 3000 सिलेंडर सप्लाई हो जाएंगे।  अभी हर रोज 400 से 500 सिलेंडर सप्लाई होते हैं।  अभी मैं सुनिश्चित करता हूं कि भागलपुर जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।  साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लोग नियमानुसार दुकान बंद नहीं करेंगे उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


बाइट;- सुब्रत कुमार सेन, डीएम

भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता.


Read More»

0 comments:

thumbnail

महाराष्ट्र सरकार की नयी गाईडलाइन्स......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महाराष्ट्र सरकार की नयी गाईडलाइन्स 




--सरकारी ऑफिस में सिर्फ 15 % कर्मचारी ही रह सकतें हैं 


पहले ये 50 फिसदी था


--शादी में सिर्फ 25 लोग शामील हो सकतें है ... और शादी समारोह को सिर्फ दो घंटे तक इजाजत हैं। 


इस नियम को तोडने वाले को 50 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा



--सरकारी बस 50 फिसदी की कैपासिटी पर चलेगी


खड़े रहकर सफर करने पर रोक


- महाराष्ट्र में अब बिना वैलिड रिजन के एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करने पर कार्रवाई होगी।


यात्रा करने के लिए *लोकल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी (LDA)* से अनुमति लेना होगा।


लोकल ट्रेन से यात्रा करने के लिए भी अत्यावश्यक जरूरत बताना होगा।

-- लोकल ट्रेन मे  अत्यावश्यक सेवा से जुड़े  लोग या मेडिकल इमरजेंसी में उसके डॉक्यूमेंट दिखाकर ही मिलेगा टिकट.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट 


भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में संकट मोचन हनुमान मंदिर जोकि स्टेट बैंक एटीएम टिकट काउंटर के बाहर में उसके पास में अवस्थित था आज रामनवमी के शुभ अवसर पर उसको स्थान परिवर्तन मंदिर का किया गया जोकि सूरत गेट के पास पूर्व में जो हनुमान मंदिर था उसी के मंदिर के बगल में मंदिर अवस्थित किया गया दिलीप बाबा का कहना कहना है कि मंदिर राम नवमी के अवसर पर ध्वजारोहण और पूजा पाठ किया गया बड़े ही श्रद्धा पूर्वक किया गया.


Read More»

0 comments:

thumbnail

महाराष्ट्र : नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक हुआ लीक…वेंटिलेटर पर रखे 11 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महाराष्ट्र : नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक हुआ लीक…वेंटिलेटर पर रखे 11 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप


. महाराष्ट्र: नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन लीक, 22 मरीजों को वेंटिलेटर पर मौत*


📌  *महाराष्ट्र में ऑक्सिजन की कमी की वजह से लोगों की एक तरफ जान जा रही है। वहीं दूसरी तरफ राज्य के नासिक शहर में ऑक्सिजन टैंकर से ऑक्सीजन के लीक होने की खबर सामने आई है। इस घटना में 22 मरीजों की वेंटिलेटर पर मौत हो गई। यह घटना नासिक के जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में घटी है। जहां अचानक ऑक्सिजन टैंकर से ऑक्सिजन लीक होने की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं ही धुआं हो गया।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश में 1 मई तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थानः मुख्यमंत्री


राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुुर ने आज यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 1 मई, 2021 तक बन्द रहेंगे। इस दौरान स्कूलों, काॅलेजों और विश्वविद्यालयों के अध्यापकों को भी अवकाश रहेगा।


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फील्ड के क्रियाशील स्टाफ के स्थानांतरणों पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।


जय राम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हाल ही में तीन जिलों का दौरा कर कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि 22 अपै्रल को मंत्रिमण्डल की बैठक आयोजित कर कुछ और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे ताकि प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य के विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने पर विशेषतौर पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने आॅक्सीजन और मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नेरचैक मेडिकल काॅलेज, आईजीएमसी शिमला, जोनल अस्पताल धर्मशाला, टांडा मेडिकल काॅलेज, सुन्दरनगर अस्पताल सहित कई अस्पतालों में बिस्तरों व आक्सीजन आपूर्ति की क्षमता बढ़ाई जाएगी। कोविड मरीजों की देखभाल के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के लिए भी प्रबंध किए जाएंगे। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमितों की उचित स्वास्थ्य देखभाल व अन्य सुविधाएं प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्यांेकि अधिकतर मरीज घरों पर ही उपचार की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान को तेजी प्रदान की गई है और अभी तक 11.46 लाख लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। जनसंख्या के अनुपात में प्रदेश टीकाकरण अभियान में देश में सातवें स्थान पर है।


स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान एवं जेसी शर्मा, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल और आईजीएमसी शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जनक राज बैठक में उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कोरोना से बचते हुए लखनऊ में कृष्‍ण कुमार ने फिल्‍म ‘गीत’ के गाने की शूटिंग करके किया समापन।।


वैश्‍विक महामारी कोरोना का संक्रमण पूरे देश में तेजी से हो रहा है, ऐसे में किसी फिल्‍म की शूटिंग कोरोना से बचते हुए करना बड़ी बात है। मगर ऐसा कर दिखाया भोजपुरी के वर्सटाइल एक्‍टर कृष्‍ण कुमार ने। उन्‍होंने सोनाली सिंह के साथ लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन पर फिल्‍म ‘गीत’ के रोमांटिक गाने की शूटिंग मार्मिक तरीके से की। इस फ़िल्म का डायरेक्‍शन रंजीत महापात्रा और कोरियोग्राफर सोनू ने किया।आपको बता दें कि यह एक म्‍यूजिकल फिल्‍म है, जिसकी शूटिंग इन दिनों लगातार चल रही है।  


वहीं, गाने की शूटिंग के बाद कृष्णा कुमार ने कहा कि ‘गीत’ एक शानदार फिल्‍म है और इसका जो गाना हमने शूट किया है, वो बेहद मार्मिक है। कोरोना ने सबको डरा दिया है। लेकिन अगर सतर्कता बरती जाये तो हम कोरोना को हरा सकते हैं। कोरोना का संक्रमण ज्‍यादा न हो इसके लिए हमें खुद जागरूक होना होगा और लोगों को भी इससे बचाने के लिए प्रण लेना होगा। हमने अपने सेट पर यही किया। हमारे सेट पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने वाले सारे गाइडलाइंस फॉलो किये जा रहे हैं। साथ ही सभी कलाकार सर्तकता भी बरत रहे हैं।


कृष्णा कुमार ने कहा कि हम अपने गाने के बारे में बस इतना ही कहेंगे कि यह जब रिलीज होगा, आप जरूर प्‍यार और आशीर्वाद दीजियेगा। बहुत मजेदार गाना है। फिल्‍म भी खास है। यह आपको आने वाले दिनों में पता चलेगा।  इस फ़िल्म में सुर संग्राम के विनर आलोक कुमार भी हैं। यह बेहद साफ सुथरी फ़िल्म है, जो नाम से भी पता चलता है। फ़िल्म दो सिंगरों की कहानी पर बेस्ड है।

संवाददाता - शाहीद आलम 


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 SFC के बैनर तले मनीष सिंह और अजय सिंह मिलकर कर रहे कई फिल्मों का निर्माण


लखनऊ के जाने माने बिजनेसमैन मनीष सिंह और अजय सिंह मिलकर कई फिल्‍मों का निर्माण कर रहे हैं। वे  इन फिल्‍मों का निर्माण SFC के बैनर तले  कर रहे हैं। मनीष सिंह SFC प्रोडक्‍शन के एमडी हैं और अजय सिं‍ह उनके सहयोगी हैं, जिन्‍होंने मिलकर यूपी में फिल्‍मी कल्‍चर को बढ़ावा देने और स्‍थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए यहां अधिक से अधिक फिल्‍में बनाने का निर्णय लिया है। इससे खासकर लखनऊ के कलाकारों में काफी खुशी है। उन्‍हें खुशी है कि अब लखनऊ में फिल्‍म निर्माण का मेला लगेगा और उन्‍हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए एक सार्थक मंच मिलेगा।     


इसी क्रम में मनीष सिंह और अजय सिंह ने अपनी आने वाली फिल्‍म के लिए भोजपुरी सिनेमा में चंबल बॉय के नाम से मशहूर रवि यादव को साइन किया। जल्‍द ही रवि यादव उनकी फिल्‍मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इससे पहले रवि यादव की फिल्‍म ‘पांचाल’ रिलीज को तैयार है, जिसमें रवि यादव की भूमिका बेहद अहम होने वाली है। रवि के इस फिल्‍म के निर्माता राजकुमार आर पांडेय हैं, जबकि निर्देशक देव पांडेय हैं। पांचाल में रवि यादव के साथ रानी चटर्जी, संजय पाण्डेय, गोपाल राय, लाल धारी, मनोज सिंह टाइगर जैसे दिग्गज कलाकार है। इसके अलावा रवि यादव की 22 अप्रैल से उत्तरप्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर आग और सुहाग फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी। फ़िल्म आग और सुहाग को निर्देशन भोजपुरी फिल्म जगत के जाने माने निर्देशक संजय वत्सल करेंगे।

संवाददाता - शाहीद आलम 


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उदय सिंघानिया की नई फिल्म *पश्चाताप* का ट्रेलर रिलीज होते ही हुआ वायरल

भोजपुरी के चाकलेटी स्टार उदय सिंघानिया ने अपनी कई भोजपुरी फिल्म के माध्यम से दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान कायम कर ली है। इस फिल्म में उनकी नायिका स्मिता सना जी है। 

जो इस समय कई फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम कर रही है दर्शकों मे लोकप्रिय होने के बाद उनकी कुछ फिल्मे कम्पलीट है और सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार हैं । स्मिता सना और उदय सिंघानिया के अभिनय से सजी एक भोजपुरी फ़िल्म "पश्चताप" का निर्माण इंस्पायरर इंटरटेनमेंट बैनर तले की गई है । 2 सितंबर से इसकी शूटिंग की गई थी, फतेहपुर में इस फिल्म की शूटिंग की गई है। फिल्म के निर्माता निर्देशक सनी प्रकाश है  इसके लेखक इन्द्र मोहन जी, संगीतकार अमन श्लोक के हैं। फिल्म के डी.ओ.पी. ओम मिश्रा ,  आर्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार यादव, नृत्य निर्देशक अशोक मैती हैं।

फिल्म के कलाकारों में राकेश गुप्ता, संजु सोलंकी,आकाश सिंह, अनीश शेख, प्रताप प्रजापति,नेहा वर्मा शामिल हैं।

आपको बता दें कि उदय सिंघानिया द्वारा अभिनित *युपी 64* *"हत्यारा"* का वर्ल्ड सेटेलाइट डिजिटल टीवी के लिए तैयार है जिसका बेहद अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्मे हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। प्यार और बलिदान की यह अद्भुत कहानी फेमिली ड्रामा पर आधारित सच्ची कहानी है चुनौतियों से भरी नारी प्रधान विषय पर आधारित भोजपुरी फिल्म है। औरत की ज़िंदगी में आने वाले विभिन्न उतार चढ़ाव, और नारी के शोषण के साथ किस तरह से सिस्टम से न्याय के लिए भटकना पड़ता है और वही दुसरी तरफ एक महिला त्याग व बलिदान करने वाली एक आदर्श नारी की बेहतरीन व नयी कहानी को इसमें दर्शाया गया है।     

एक्टर उदय सिंघानिया अपनी इस नई फिल्म *"पश्चाताप"* को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म को लोग खूब देखेंगे। जल्द ही भोजपुरी फिल्म *प्रित के बंधन* में मुख्य नायक के रूप में उदय सिंघानिया अभिनय करते हुए नजर आएंगे इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में उत्तर प्रदेश में शुटिंग होनी है।

भोजपुरी फिल्म पश्चाताप के निर्माता निर्देशक सनी प्रकाश जी के निर्देशन में काम करने का एक बेहतरीन मैका मिला जिसे हम ने इन्जवाय करते हुए अपना शत प्रतिशत देंने का प्रयास किया है।


Read More»

0 comments:

thumbnail

निरहुआ और अक्षरा कर रहे रोमांस, वीडियो हो गया वायरल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

निरहुआ और अक्षरा कर रहे रोमांस, वीडियो हो गया वायरल 




भोजपुरी सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और स्टनिंग अभिनेत्री अक्षरा सिंह का रोमांस वाला एक वीडियो एक बार फिर से वायरल हो गया। इस वीडियो में निरहुआ और अक्षरा सिंह एक दूसरे के साथ किसी गाने पर रोमांस करते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में उनका यह वीडियो आउट होते ही वायरल होने लगा। इस गाने में उनकी केमेस्ट्री लाजवाब नज़र आ रही है। शायद यही वजह है कि निरहुआ और अक्षरा के फैंस को यह खूब पसंद भी आ रहा है। 


दरअसल, यह वीडियो भी निरहुआ और अक्षरा की आने वाली फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' के सेट का है, जिसकी शूटिंग इन दिनों जोर - शोर से चल रही है। इस फ़िल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. कर रही है, जिसके निर्माता प्रदीप के शर्मा है। सह निर्माता अनिता शर्मा और पदम् सिंह है। इस फ़िल्म को पराग पाटिल निर्देशित कर रहे हैं। तो समझा जा सकता है कि यह फ़िल्म जब बॉक्स ऑफिस पर आएगी तो कितना धमाल मचाएगी। 


मगर फिलहाल इस फ़िल्म के सेट से वायरल हो रहे वीडियो पर निरहुआ और अक्षरा ने कहा कि हमारी केमेस्ट्री लोगों को पसन्द आ रही है। यह अच्छी बात है। यह फ़िल्म भी काफी अच्छी है। इसलिए मेरा आग्रह है कि जब यह रिलीज होगी, तब इसे जरूर देखें। वहीं, अक्षरा सिंह ने कहा कि यह फ़िल्म बेहद साफ सुथरी और प्रदीप के शर्मा की स्टाइल वाली फिल्म है। तो ओवियस है कि इसे दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ देख पाएंगे। मैं एक लाइन में कहूँ तो फ़िल्म लाजवाब होगी। कोई मिस मत करिएगा।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail

खेसारीलाल यादव के साथ जल्‍द एक म्‍यूजिक वीडियो में नजर आयेंगी जोया खान.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेसारीलाल यादव के साथ जल्‍द एक म्‍यूजिक वीडियो में नजर आयेंगी जोया खान


----------------------------------------------------------------------

भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा जोया खान जल्‍द ही सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव के साथ एक म्‍यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। इस म्‍यूजिक वीडियो की शूटिंग बीते दिनों बनारस में हुई है, जिसमें जोया और खेसारीलाल यादव की लाजवाब केमेस्‍ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी। जोया खान अपने इस म्‍यूजिक वीडियो को लेकर बेहद खुश हैं और कहती हैं कि ट्रेंडिंग स्‍टार खेसारीलाल यादव के साथ काम करना बेहद खास रहा। मेरा सपना भी था कि मैं खेसारीलाल यादव के साथ लीड रोल में काम करूं, जो थोड़ा सा पूरा है। अब मुझे उनके साथ फिल्‍म भी करनी है। लेकिन फिलहाल मैं अपने इस गाने को लेकर बेहद एक्‍साइेटड हूं, जो जल्‍द ही रिलीज होगा।


वैसे जोया खान इन दिनों भोजपुरी और साउथ की लैंग्‍वेज में बनने वाली फिल्‍म ‘करिया’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला में चल रही है। इस फिल्‍म में वे अभिनेता अंगद ओझा के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा भी उन्‍होंने कई फिल्‍मों की शूटिंग पूरी कर ली है और कई फिल्‍मों पर काम चल रहा है। जोया ने बीते दिनों दिनेशलाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह स्टारर भोजपुरी फ़िल्म 'जान लेबू का', फिल्‍म ‘ एगो राधा एगो मीरा’, फिल्‍म ‘शिकारी’, फिल्‍म ‘कल्‍लू की दुल्‍हनियां’, फिल्म ‘सिंहासन’, फिल्‍म ‘एक छैला 6 लैला’, फिल्‍म ‘आंचल’', फिल्‍म ‘मोहब्‍बतपुर’ पूरी कर ली हैं, जो साबित करता है कि वे कितनी डेडिकेटेड हैं। साथ ही भाग्‍यशाली भी, क्‍योंकि लॉकडाउन के बाद इतनी बड़ी संख्‍या में फिल्‍मों का मिलना किसी के लिए आसान काम नहीं होता है।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जन अधिकार युवा परिषद एवं जन अधिकार पार्टी ने डा भिमराव अम्बेडकर जयंती मनाइ गयी,उनके पथो पर चलने की बात


गया भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅo भीम राव अम्बेडकर जी की 130 वीं जयंती के अवसर पर जन अधिकार पार्टी सह जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम यादव ने अपने साथियों के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि डाॅo भीम राव अम्बेडकर जी ने हमेशा शिक्षा और समानता पर बल दिया । भारतीय संविधान के जनक डाॅo अंबेडकर जी स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री बने और उन्होंने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपना सारा जीवन सामाजिक बुराइयों और जातिवाद के खिलाफ़ संघर्ष करने में लगा दिया । मुझे ये कहने में कोई गुरेज नहीं है कि  बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। अगर, आज के युवा पीढ़ी के मन के किसी भी कोने में ये सवाल है कि अंबेडकर जी का उनकी पीढी के लिए क्या योगदान है तो मैं उनको कहूँगा कि बाबा साहब के विचारों को जानिए, जो आज भी मौके बे मौके लोगों के द्वारा अपनाए जाते रहे हैं।उन्होंने कहा था कि "मुझे वह धर्म पसंद है जो लोगों को स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है।"

इस मौके पर शोभित शिखर, प्रवीण कुमार मिश्रा, चौठी यादव  गुरूचरण ठाकुर, नन्दलाल चौधरी, पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गया के लोकप्रिय सांसद विजय कुमार मांझी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई


संवाददाता गया राजेश मिश्रा


गया जनता दल यू कार्यालय कर्पूरी सभागार में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 120 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई जयंती समारोह के  की अध्यक्षता जनता दल यू के जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद ने किया जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जनता दल यू के गया संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सदस्य विजय कुमार मांझी ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि बाबा साहब अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं थे वह संकल्प का दूसरा नाम थे हर पीड़ित लोगों के आवाज से उनको भारत की सीमा में बांधना सही नहीं है उनको विश्व के रूप में देखना चाहिए जिला अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद नेक चित्र पर पुष्प अर्पित करके कहा कि भीमराव अंबेडकर जी के बेटे की मृत्यु हुई उस दिन लंदन जाना था इस खबर से अंदर में टूट गए लेकिन उन्होंने अपने आंसू को कंट्रोल कर परिवार से कहा नालंदा जाऊंगा आज यदि मैं वहां नहीं गया तो मेरे देश के प्रति  लाखों लोगों को अधिकार नहीं मिल सकेगा और अधिकारियों की हत्या कर दी जाएगी और मैं अपने बेटे के लिए लाखों लोगों के कुर्बानी नहीं दे सकता इस मौके पर जनता दल यू के  श्रीकांत प्रसाद अजय कुमार सिंह अरविंद चरण प्रियदर्शी  मोहम्मद शहजाद आदि गणमान्य नेता रहे  मौजूद


Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top