विगत 15 वर्षों से बिहार में फार्मासिस्ट की नियमित नियुक्ति नहीं की गई
संवाददाता गया राजेश मिश्रा
संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्ट (RBSK) को बिहार सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय ₹37000 नहीं दिया जा रहा सरकार के द्वारा वर्षों से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है
अत्यंत अल्प वेतन मे हम फार्मासिस्ट और हमारे परिवार को बिहार सरकार के द्वारा मरने पर विवश किया जा रहा है मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है
राज्य स्तरीय अवकाश हो या अन्य त्योहार, बाढ़ आपदा, कोविड-19 यहां तक रविवार को भी बिना एक दिन अनुपस्थित हुए बिल्कुल अल्प वेतन में हम फार्मासिस्ट(RBSK) जनता को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं फिर भी सरकार हम फार्मासिस्ट (RBSK) का मानदेय विसंगति दूर नहीं कर रही है
और ना ही फार्मासिस्ट की नियमित बहाली की जा रही है, जिला अध्यक्ष, MD Sajid Hussain, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन गया


0 comments: