*मुज़फ़्फ़रपुर सकरा प्रखंड के अंतर्गत सकरा में नही हो रहा प्रशासन के आदेश का पालन नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां।होटल व मिठाई दुकानों पर नियमो का नही पालन कर रहे दुकानदार प्रशासन का नही जा रहा इस ओर ध्यान।*
*मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट*
बिहार में कोरोना के दूसरे लहर से हड़कंप मचा हुआ है और हर दिन 8 हज़ार नए केस आ रहे हैं वही होटल व मिठाई दुकानों में खुद न तो दुकानदार इसका पालन कर रहे हैं न लोगों को यह कह रहे है कि कोविड कहर का कैसे पालन हो। पूछने पर तरह-तरह के बहाने बनाने लगते हैं
मुज़फ़्फ़रपुर में जहां कोरोना के आंकड़े 3800 को पार कर दिया है तो जिले सकरा में दुकानदारों एवं ग्राहकों को सरकार के आदेश का कोई असर नहीं है। इन्हें कोरोना संक्रमण का डर नहीं है होटल व मिठाई दुकानों में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कारोबार करने वाले लोग संक्रमण को भी बढ़ाने में कितने मददगार बन रहे हैं। यहाँ इक्का-दुक्का व्यक्ति को छोड़कर किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा है। वही पूछने पर तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं और कैमरे के सामने मास्क पहन लेते हैं लेकिन स्थिति भयावह होती जा रही है बता दें कि जिले में बीते दिन में भी 600 नए कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं लेकिन लोगों में कहीं भी खौफ देखने को नहीं मिल रहा है एक्टिव केसों की संख्या 3800 से अधिक हो चुके हैं ।
वही जब दुकानदार से मास्क को लेकर पूछताछ किया गया तो अपना मुहं छिपाते हुए नज़र आये हैं और कुछ भी कहने को हंस कर टाल दिया जैसे सूबे में कुछ है ही नही। कोविड 19 का दूसरा लहर ने देश के साथ सूबे में कहर बरपा दिया है और लोग लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं फिर बेखबर और बेखौफ होकर धरल्ले से अपनी कार्यप्रणाली को काम कर रहे है और संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। वही जिला की प्रशासनिक अधिकारियों की तमाम दावे भी करवाई को लेकर महज दिखावा भर है।


0 comments: