हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में फिर एक भीषण अग्निकांड हुआ है, इस आगजनी घटना में एक महिला जिंदा जल गई है जबकि 6 घर जलकर राख हो गए हैं।
हादसे में स्थानीय महिला विमला देवी घर के अंदर जिंदा जल गए हालांकि अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि महिला की मौत हो गई है या नहीं, महिला की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला शिमला के कोटखाई के फनेल गांव में आगजनी की घटना सामने आई है देर रात को मकान में आग लग गई इस दौरान आग की चपेट में एक के बाद एक, छह घर आ गए और जलकर राख हो गए।
इस आगजनी घटना में प्रभु दयाल, विमला देवी, राजेश कुमार, जयलाल, देवी सिंह, और जय किशन के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए है। आगजनी की घटना देर रात 3 बजे के करीब हुई है। लेकिन गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते सुबह 10 बजे तक आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक छह मकान जलकर राख हो गए।
पुलिस के अनुसार हादसे में विमला देवी अपने घर के अंदर ही जिंदा जल गई है हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि महिला की मौत हो गई है या नहीं, महिला की तलाश जारी है जानकारी मिली है कि महिला घर में अकेले.


0 comments: