दृढ़ आत्मबल, सकारात्मक सोच और सावधानी बरतकर ही कोरोना को हराया जा सकता है : कुलपति।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति व मुंगेर यूनिवर्सिटी की प्रभारी वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कोविड-19 महामारी को लेकर लोगों को अपने मोटीवेशनल स्पीच के माध्यम से जागरूक करते हुए कहा है कि दृढ़ आत्मबल, सकारात्मक सोच और कोविड के सभी सुरक्षा मानकों व प्रोटोकॉल का पालन करके हम इससे बच सकते हैं।
कुलपति ने टीएमबीयू और मुंगेर यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस वक्त विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना के बढ़ते खतरे ने हमें ज्यादा सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया है। हमें संकट की इस घड़ी में बिल्कुल ही नहीं घबराना चाहिए बल्कि दृढ़ आत्मशक्ति के सहारे इस पर विजय पा सकते हैं।
कोविड के कारण हमारे मन में भय और चिंता का जो माहौल व्याप्त है, सावधानी और जागरूकता से उससे निपटा जा सकता है। सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। इसका पालन सख्ती से करें। समय-समय पर अपने हाथों को सेनिटाइज करें या साबुन से धोते रहें।मॉस्क जरूर पहनें। दो गज दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य रूप से करें। इन बातों पर अमल करके हम कोरोना से निजात पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि दस-ग्यारह फीसदी केस पॉजिटिव आ रहे हैं तो नब्बे प्रतिशत निगेटिव भी तो आ रहे हैं। इससे हमें घबराने की जरूरत नहीं है। अपने आत्मबल को मजबूत रखें। निगेटिव चीजों से दूर रहें।
वीसी ने कहा कि इस घड़ी में हमेशा सकारात्मक बातें मन में लाएं। नकारात्मक चीजें और सोच से दूर रहें। इस दौरान अच्छी व ज्ञानवर्धक किताबों को पढ़ें। शिक्षक और शोधार्थी रिसर्च कार्यों में खुद को व्यस्त रखें। समय का सदुपयोग करें। खुद को अच्छे कार्यों में लगाएं। अपने परिवार व बच्चों को समय दें। समाज और पीड़ित लोगों की मदद करें, उनकी सेवा करें। मन में कॉन्फिडेंस बढ़ाएं। काढ़ा, विटामिन-सी, जिंक, निम्बू पानी सहित शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
कोविड-19 ने हमें एक चैलेंज जरूर दिया है लेकिन इस चैलेंज को अवसर में बदल दें। इस पेंडमिक मे खुद का और अपने परिवारजनों का विशेष ध्यान रखें। व्यक्ति बुद्धिजीवी प्राणी हैं। लिहाजा, अपने दृढ़ आत्मबल के सहारे हम कोरोना वायरस पर अवश्य ही फतह पा सकेंगे।
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
यह जानकारी टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी है।
भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


0 comments: