जन अधिकार युवा परिषद एवं जन अधिकार पार्टी ने डा भिमराव अम्बेडकर जयंती मनाइ गयी,उनके पथो पर चलने की बात
गया भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅo भीम राव अम्बेडकर जी की 130 वीं जयंती के अवसर पर जन अधिकार पार्टी सह जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम यादव ने अपने साथियों के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि डाॅo भीम राव अम्बेडकर जी ने हमेशा शिक्षा और समानता पर बल दिया । भारतीय संविधान के जनक डाॅo अंबेडकर जी स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री बने और उन्होंने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपना सारा जीवन सामाजिक बुराइयों और जातिवाद के खिलाफ़ संघर्ष करने में लगा दिया । मुझे ये कहने में कोई गुरेज नहीं है कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। अगर, आज के युवा पीढ़ी के मन के किसी भी कोने में ये सवाल है कि अंबेडकर जी का उनकी पीढी के लिए क्या योगदान है तो मैं उनको कहूँगा कि बाबा साहब के विचारों को जानिए, जो आज भी मौके बे मौके लोगों के द्वारा अपनाए जाते रहे हैं।उन्होंने कहा था कि "मुझे वह धर्म पसंद है जो लोगों को स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है।"
इस मौके पर शोभित शिखर, प्रवीण कुमार मिश्रा, चौठी यादव गुरूचरण ठाकुर, नन्दलाल चौधरी, पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 comments: