मुंबई के किन्नर माँ एक समाज संस्था ट्रस्ट द्वारा गरीबों को अनाज वितरण का कार्यक्रम रखा गया आशा पुजारी के हाथों.
कोरोना महामारी जहां आम लोग की जिंदगी जीना मुश्किल हो रहा है. लोगों के पास कामकाज नहीं पैसे नहीं रोजी रोजगार नहीं रोटी कमाने खाने वालों की मुसीबत पर मार पड़ी . ऐसे में किन्नर समाज इन गरीबों को अनाज देकर उनके घर में दिक्कत परेशानी को देखते हुए उन्होंने अगले साल कोरोनावायरस में भी इन्होंने गरीबों की काफी मदद की है .ऐसे में सवाल उठता है जो काम सरकार को करना चाहिए वह अब किन्नर समाज कर रही . जबकि सरकार को आर्थिक मदद की योजना गरीबों के लिए करनी चाहिए . इस पर क्या कुछ कहा आइयें जानते हैं. मुंबई सें इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के लिए कैमरामैन अहमद पटेल के साथ शाहिद आलम की येह खास रिपोर्ट



0 comments: