ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी नहीं रुकी युवा शक्ति और युवा परिषद संयुक्त रूप से करेगा आंदोलन
आज दिनांक 27 4 2021 को युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे एवं युवा शक्ति के जिला सचिव तुषार भारद्वाज अपनी टीम के साथ बरारी क्षेत्र के बियाड़ा ऑक्सीजन फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किए फैक्ट्री का निरीक्षण करने पर पाया गया कि जहां भागलपुर के अंदर निजी एवं सरकारी हॉस्पिटल में पेशेंट कर ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं डॉक्टर अपने पास ऑक्सीजन नहीं होने की दुहाई गा रहे हैं मरीज दरबदर ऑक्सीजन के लिए घूम रहे हैं वही फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में सिलेंडर मौजूद है जिसे कालाबाजारी करके ऊंची दाम लेकर दुकान में बेच रहे हैं यह कहां तक सही है
गौरव आनंद चौबे ने कहा शहर के अंदर जनप्रतिनिधि इससे अनभिज्ञ हैं या फिर इस पर वह कोई ध्यान नहीं देना चाह रहे हैं गौरव आनंद चौबे ने यह मांग की शहर की जनप्रतिनिधि तुरंत ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई करें जिससे मरीजों का जान बचाया जा सके.


0 comments: