हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। राजधानी शिमला के संजौली में बारिश की वजह से एक निजी स्कूल की 5 मंजिली इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना आज सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में गनीमत यह रही कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बीते दिन ही पूरे भवन को खाली करवा दिया गया था । भवन में एक निजी स्कूल चल रहा था। इस भवन के नीचे खुदाई का काम चल रहा था जिसके चलते भवन पर खतरा मंडरा रहा था।
लेकिन बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण भवन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा हादसे से पहले भवन को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया था। इस भवन के गिरने से साथ में एक वर्कशॉप व एक अन्य मकान को भी नुकसान पहुंचा हुआ है। हालांकि घटना के बाद शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मौके का निरीक्षण किया.


0 comments: