राहत यह कि-आज से चालू होगा दामाेदरपुर प्लांट, ऑक्सीजन के डबल उत्पादन से दूर होगी किल्लत
शहर से सटे दामाेदरपुर में साेमवार से ऑक्सीजन प्लांट चालू हाे जाने की उम्मीद है। बाेकाराे से चले ऑक्सीजन लिक्विड टैंक पहुंचने की प्रतीक्षा है। रविवार काे दामाेदरपुर ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के बाद डीएम प्रणव कुमार ने दावा किया कि साेमवार से हर हाल में ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हाे जाएगा। प्लांट चालू करने की बाधाएं दूर की जा चुकी हैं। दामाेदरपुर प्लांट चालू हाे जाने से मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार में ऑक्सीजन संकट बहुत हद तक खत्म हाे जाएगा। बेला में करीब 1000 सिलेंडर (900 बड़े व 100 छाेटे) में करीब 6500 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हाे रहा है। इतना ही उत्पादन दामाेदरपुर प्लांट से भी हाेगा। साेमवार से 13 हजार क्यूबिक मीटर से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन हाेगा। दामोदरपुर ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दाैरान डीएम के साथ विधायक इसराइल मंसूरी भी थे। विधायक ने कहा कि ऑक्सीजन कालाबाजारी मानवता को तार-तार कर रही है। इंसान सांस खरीदने में लगे हैं और उन सांसों को ब्लैक कर पैसे की उगाही हाे रही है। मौके पर डीडीसी सुनील कुमार झा, एसडीओ पश्चिमी डॉ. एके दास, कांटी बीडीओ उमा भारती, अंचलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता भी थे।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


0 comments: