*फर्जी जांच केंद्र और ब्यूटी पार्लर में छापेमारी, लॉटरी टिकट बरामद ।*
*गुप्त सूचना पर एसडीएम ने की कार्रवाई ।*
बाँका
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
मंगलवार को एसडीएम बाँका को गुप्त सूचना मिलने पर बाँका में आजाद चौक पर एक फर्जी जांच घर और ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की गई । जांच घर में फर्जी जांच की जानकारी पर पदाधिकारियों के पहुंचने बाद जांच घर का संचालक तो जांच केंद्र छोड़कर फरार हो गया लेकिन इसी दौरान एक ब्यूटी पार्लर में अवैध ढंग से लॉटरी के टिकट बेचने का बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हो गया।इस मामले में पिता-पुत्र को एक लाख से अधिक नगद रुपये और करीब 27 लाख60 हज़ार रुपये के लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया है।घटना बाँका शहर के शिवाजी चौक के पास की है।बताया जा रहा है कि एक ब्यूटी पार्लर और उसके पति के बोतल बंद पानी की दुकान के आड़ में पिता-पुत्र दोनो गिरोह के संचालन करता था।प्रशानिक पदादिकारी और पुलिस को देखते ही पिता-पुत्र दोनो टिकेट लेकर भागने लगे जिसपर बाँका थनाध्यक्ष की नज़र पड़ी और उसे दबोच लिया गया ।
फिलहाल जांच घर,ब्यूटी पार्लर और एक अन्य दुकान जहाँ से लॉटरी टिकट बरामद हुआ है सबको सील कर दिया गया है।इस बाबत सदर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि टिकट मामले में दो लोगो को हिरासत में लेकर आगे की करवाई की जा रही है।


0 comments: