भाजपा के वरिष्ठ नेता ने वेक्सीन लगाया
गया वजिरजगंज विधानसभा के वरिष्ठ नेता सह औरंगाबाद प्रभारी ने आज मानपुर प्राथमिक अस्पताल में जाकर आज कोविड 19 का पहला डोज लगवाया और गया और मगध और वजिरजगंज विधानसभा के सम्मानित जनता से आग्रह किया कि आप लोग बिना मास्क और बिना काम से घर से न निकले,कोविड 19 का टिका अवश्य लगाए और जितना हो सके मास्क और सोशल डिस्टैसीग का पालन अवश्य करे,घर पर रहे सुरक्षित रहे यह कहना है क्षितिज मोहन सिह ने कहा पहला डोज लगाने के बाद पत्रकारों से कहा


0 comments: