thumbnail

1 नवम्बर से देशभर में बदल जायेंगे ये 7 नए नियम, जान लें वरना होगी परेशानी...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नई दिल्ली । 1 नवंबर से आपकी जिंदगी में कई बदलाव होने वाले हैं। रसोई गैस के सिलेंडर से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक सबकुछ बदलने वाला है। हम आपको यहां पर इन सभी बदलावों को सिलसिलेवार तरीके से बताने जा रहे हैं। ताकि आप खुद को इन बदलावों के लिए तैयार कर सकें।

LPG डिलिवरी सिस्टम बदलेगा 

एक नवंबर से LPG सिलेंडर की डिलिवरी का सिस्टम बदल जाएगा। तेल कंपनियां एक नवंबर से डिलिवरी ऑथेंटीकेशन कोड (DAC) सिस्टम लागू करेंगी। यानी गैस की डिलिवरी से पहले उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। जब सिलेंडर आपके घर आएगा तो उस OTP को डिलिवरी ब्वॉय के साथ शेयर करना होगा। जब OTP सिस्टम से मैच होगा तभी आपको सिलेंडर की डिलिवरी होगी।  अगर किसी कस्टमर का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी ब्वॉय के पास के ऐप होगा, जिसके जरिए तत्काल ही अपना नंबर अपडेट करवा सकेंगे। अगर किसी ग्राहक का पता, नाम जैसी जानकारियां अपडेट नहीं हैं तो उन्हें भी 1 नवंबर से पहले ये सभी चीजें अपडेट करवानी होंगी नहीं तो सिलेंडर डिलिवरी में दिक्कत आ सकती है। 

दरअसल गैस चोरी को रोकने के लिए तेल कंपनियों ने डिलिवरी का पूरा सिस्टम ही बदल दिया है। ये सिस्टम पहले 100 स्मार्ट सिटी में लागू होगा, फिर धीरे धीरे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। ये सिस्टम सिर्फ घरेलू गैस सिलेंडरों की डिलिवरी के लिए है, कमर्शियल LPG सिलेंडरों पर ये सिस्टम लागू नहीं होगा।

Indane गैस बुकिंग नंबर बदलेगा 

एक नवंबर से इंडेन ग्राहकों के लिए गैस बुक करने का नंबर बदल जाएगा।  इंडियन ऑयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे। अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है, अब देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।

पैसे निकालने, जमा करने पर लगेगा चार्ज 

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) खाताधारकों के लिए बुरी खबर है। 1 नवंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों से एक तय सीमा से ज्याद पैसा जमा करने और निकालने दोनों पर चार्ज वसूलेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने चालू खाता, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जमा-निकासी के अलग और बचत खाते से जमा-निकासी के अलग-अलग चार्ज तय किए हैं। लोन अकाउंट के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार ज्यादा पैसा निकालेंगे, 150 रुपये हर बार देने पड़ेंगे। बचत खाते में तीन बार तक जमा करना मुफ्त होगा, लेकिन इसके बाद चौथी बार जमा किया तो 40 रुपये देने होंगे।   हालांकि जन-धन खाताधारकों को इस फीस में हल्की राहत दी गई है। उन्हें डिपॉजिट पर कोई चार्ज नहीं चुकाना होगा, लेकिन पैसे निकालने पर 100 रुपये देने होंगे। वरिष्ठ नागरिकों को भी चार्ज से कोई राहत नहीं दी गई है।

बाकी बैंक्स जैसे बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक भी जल्द ही इस तरह के चार्ज लगाने पर फैसला लेंगे।

SBI बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा

1 नवंबर से SBI के भी कुछ अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है। SBI के बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा। अब 1 नवंबर से जिन सेविंग्स बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपए तक की राशि जमा है उस पर ब्याज की दर 0।25 परसेंट घटकर 3।25 परसेटं रह जाएगी। जबकि 1 लाख रुपए से ज्यादा की जमा पर अब रेपो रेट के अनुसार ब्याज मिलेगा।

डिजिटल पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं 

एक नवंबर से अब पचास करोड़ रुपए से अधिक टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए डिजिटल पेमेंट लेना अनिवार्य होगा। RBI का यह नियम भी एक नवंबर से लागू हो जाएगा। नई व्यवस्था के मुताबिक, ग्राहक या मर्चेंट्स से डिजिटल पेमेंट के लिए कोई भी शुल्क या मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नहीं वसूला जाएगा। ये नियम सिर्फ 50 करोड़ रुपये से ज्यादा वाले टर्नओवर पर ही लागू होगा।

महाराष्ट्र में बैंक का टाइम टेबल बदला 

एक नवंबर से महाराष्ट्र में बैंकों का नया टाइम लागू होने जा रहा है। अब राज्य के सभी बैंक एक ही समय पर खुलेंगे और एक समय पर बंद होंगे। महाराष्ट्र में सभी बैंक्स सुबह 9 बजे से खुलकर शाम 4 बजे तक बंद होंगे। यह नियम सभी पब्लिक सेक्टर बैंक्स पर लागू होगा। हाल ही में वित्त मंत्रालय ने देश में बैंकों के कामकाज का समय एक जैसा करने का निर्देश दिया था। यह नियम उसी के बाद लागू किया जा रहा है।

रेलवे बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल 

ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। 1 नवंबर से भारतीय रेल पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रही है। पहले ट्रेनों का टाइम टेबल 1 अक्टूबर से बदलने वाला था, लेकिन इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। 1 नवंबर से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी हो जाएगा। इस कदम से 13 हजार यात्री और 7 हजार मालभाड़ा ट्रेनों के टाइम बदल जाएंगे। देश की 30 राजधानी ट्रेनों के टाइम टेबल भी 1 नवंबर से बदल जाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली 



Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत। सिंह  तोमर


सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोरग में 8 नवम्बर को जनमंच कार्यक्रम आयोजित होगा जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज करेगे सिरमौर जिला के श्री रेणुका  निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोरग, ग्राम पंचायत व्योंग टटवा में आगामी 08 नवम्बर, 2020 को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम में  श्री रेणुका  विधान सभा क्षेत्र की दस पंचायतें जिनमे बडोल, टिक्करी डसाकना, दिवड़ी-खडाहां, गेहल, भलोना, सताहन, सांगना, चाडना, शिवपुर, भवाई और व्योंग टटवा ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है  इस मौके पर लोगों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा ।

         उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से  लोगों की शिकायतों का मौके पर एवं समयबद्ध हल करना, सरकारी कार्यक्रम योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी आम जनता को मुहैया करवाना, लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अतंर्गत सेवा वितरण की जांच तथा ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय अवधि के भीतर निपटारा करना है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनता की मांग अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज मौके पर उपलब्ध करवाना है।

          उपायुक्त ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड, तथा किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पैंशन, आवास निर्माण व मुरम्मत, कानूनी सहायता, स्वतन्त्रता सैनानी, सैनिक पैंशन, महिला युवक मण्डल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भू संक्षरण कार्य, बन्दूक, ड्राईविंग लाईसैन्स हेतु आवेदन, लाईसैन्स नवीनीकरण, भू-इन्तकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनाना,  नवीकरण, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों का निदान किया जाएगा।

           उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरग में  आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भाग लेकर इसका पूरा लाभ उठाएं.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत। सिंह। तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बांदली से सम्बन्ध रखने वाले कांग्रेस के युवा नेता राहुल चौहान ने युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों में प्रदेश महासचिव के पद पर कब्जा किया है।

हाल ही में हुए सदस्यता आधारित चुनावों में राहुल चौहान ने भी प्रदेश कार्यकारिणी के लिए नामांकन भरा था जिसमें उन्होंने प्रदेश भर में 11 वां स्थान हासिल कर प्रदेश महासचिव का पद हासिल किया।

जिला सिरमौर से प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान पाने वाले वे एकमात्र युवा नेता है।

पत्रकारों से अनौपचारिक रूप में बात करते हुए राहुल चौहान ने बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनावों में 1485 सक्रिय सदस्य बना कर महासचिव का पद प्राप्त किया है। अपने राजनीतिक सफर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में बतौर एन एस यू आई कार्यकर्ता उन्होंने राजनीति की शुरुआत की थी। इसी वर्ष उन्होंने बीए प्रथम वर्ष कक्षा प्रतिनिधि का चुनाव भी लड़ा था दुर्भाग्यवश जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। परंतु इस हार ने उनके हौसले को और बुलन्द किया और लगातार कई पदों पर अगले तीन सालों तक बने रहे।

वर्ष 2013 में 22 वर्ष की आयु में शिलाई विधानसभा युवा कांग्रेस के महासचिव चुने गए। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर तत्कालीन युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें पदोन्नत कर लोकसभा कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त किया।

इसके बाद वे प्रदेश में प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे।

अपने निर्वाचन के लिए उन्होंने कांग्रेस आलाकमान, प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस और क्षेत्र के सभी लोगों का और विशेषकर अपने माता पिता और परिवारजनों का आभार व धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि वे लोगों के इस विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

उनकी इस जीत पर समस्त क्षेत्रवासियों और शिलाई कांग्रेस में खुशी का माहौल है।.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। जिला मुख्यालय के समीप कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गई, साथ ही लौहपुरुष भारत रत्न सरदार पटेल की पुण्यतिथि भी मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष माहेश्वरी यादव ने किया। 

          आगत अतिथियों ने सर्व प्रथम इंदिरा गाँधी और सरदार पटेल के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा गाँधी के बताये रास्ते पर चलकर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

           तत्पश्चात आर एम के स्कूल मैदान के समीप कांग्रेस कार्यालय स्थित भारत रत्न इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस महिला सेल की अध्यक्ष राधा झा ने कहीं की श्री मति गांधी एक आदर्श महिला थी,उनके नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा देश में ही नहीं विदेश में भी होती थी। 

         बाँका सब्जी मार्केट स्थित इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुवोद मिश्रा, नगर अध्यक्ष दिवाकर यादव, संजय कुमार झा, मनीष कुमार घोष, संजय झा, मालती देवी,आशा देवी, मो शम्स सहित सरिता देवी आदि अनेक लोग उपस्थित थे।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्लाट में खड़ी गाड़ियों को लगाई आग  वाहन जलकर खाक


जालंधर( विशाल ) अर्बन एस्टेट में एक खाली प्लॉट के अंदर खड़ी दो गाड़ियों और एक ऑटो को किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। तीनों वाहन पूरी तरह जल गए। थाना सात की पुलिस को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट, अमन एवेन्यू निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसने रात को अपना ऑटो खड़ा किया था। जिस खाली प्लॉट में उसने ऑटो खड़ा किया वहां पर दो गाड़ियां एक आल्टो और जैन कार भी खड़ी थी।रात करीब दो बजे उनके पड़ोसी ने आकर बताया कि उसके ऑटो को आग लगी हुई है। वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि बाकी दोनों गाड़ियों को भी आग लगी थी और मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए थे। लोगों ने दमकल विभाग की को सूचित कर दिया जिन्होंने आकर आग बुझाई, लेकिन गाड़ियां सारी खराब हो चुकी थी.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने शांतमय तरीके से दिया धरना


जालंधर (विशाल ) केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ जिला कांग्रेस ने किसानों के हक में सत्याग्रह शुरू किया है। इसके तहत कांग्रेस भवन में दो घंटे तक सांसद, विधायक, पार्षद और पार्टी कार्यकर्ताओं ने शांतमय तरीके से प्रदर्शन किया। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सभी जिलों के वर्करों को किसानों के हक के लिए दो घंटे का सत्याग्रह करने के निर्देश दिए थे।मंगल भवन में सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक राजेंद्र बेरी, विधायक बावा हेनरी, सुखविंदर सिंह लाली, सुशील कालिया, ऋषिकेश वर्मा, जिला कांग्रेस महिला विंग की प्रधान व पार्षद जसलीन सेठी व डायरेक्टर कमलजीत कौर मुल्तानी समेत कई नेता मौजूद थे। इस मौके पर सांसद चौधरी, अशोक सिंह, विधायक राजेंद्र बेरी और विधायक हेनरी ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियां देश को बर्बादी की तरफ लेकर जाएंगी।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है और हर मोर्चे पर केंद्र सरकार का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा में केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ जो बिल पास किए गए हैं, उससे स्पष्ट है कि पंजाब सरकार किसानों के हक में हर स्टैंड लेने के लिए तैयार है.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिंदर सिंह ने पराली प्रबंधन को लेकर किसानों के योगदान को सराहा


जालंधर (विशाल ) धान की कटाई के बाद पराली को न जलाकर किसानों ने मिसाल पैदा की है। पराली न जलाने से पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के साथ-साथ खेतों में अलग फसल का भी लाभ लेने की राह आसान कर दी हैं। गांव लल्लियां के जगजीत सिंह ने अपने गांव को प्रदूषण मुक्त रखने और पराली नहीं जलाने का प्रण लिया था। इसके तहत वह धान की कटाई के सीजन शुरू होने के बाद से ही अपने गांव में बाकायदा एलान करके सभी किसानों को पराली का प्रबंधन के लिए अपनी इन-सीटू मशीनें मुहैया करवाई।जगजीत सिंह 2017 से खेतों में पराली मिला रहे हैं और उसके बाद 325 एकड़ क्षेत्रफल में तुरंत आलू की बिजाई कर देता है। उसने बताया कि ऐसा करने से मिट्टी की उपजाऊ शक्ति में सुधार होता है, जिससे खादों के प्रयोग में कमी आई है। उसने बताया कि आलू के झाड़ में भी कई गुणा विस्तार हुआ है और यह सब खेतों में पराली को मिलने से ही संभव हुआ है।उन्होंने कहा कि मलचर, आरएमबी पलोय, रोटावेटर कृषि और किसान भलाई विभाग से सब्सिडी पर लिया था और उसका भरपूर लाभ ले रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए मशीनें बिना किसी किराए के अन्य किसानों को मुहैया करवाया। उन्होंने कहा कि वह अपने गांव को साफ-सुथरा और प्रदूषण मुक्त करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। शादीपुर गांव के कुलबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने गांव में किसानों का एक समूह बनाया हुआ है और यह समूह पिछले पांच साल से पराली के उचित प्रबंध कर रहा हैं।वह 260 एकड़ रकबे में हैप्पी सिडर से गेहूं की फसल की बिजाई कर रहे है और इससे खेतों में घासपात का विस्तार रुक गया है। तब से कीटनाशकों का प्रयोग नहीं किया, जिससे खेती खर्चों में कमी आई है। पिछले कुछ सालों से उनका गांव पराली को आग नहीं लगा रहा और किसान स्थानीय सहकारी सभाओं से मशीनें लेकर पराली का प्रबंधन कर रहे हैं। मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिंदर सिंह ने पराली प्रबंधन को लेकर किसानों के योगदान को सराहा। प्रशासन की मुहिम के तहत किसानों की सक्रिय भागीदारी को लेकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।


Read More»

0 comments:

thumbnail

मुस्लिम कलाकारों नही कर सकते हिन्दू चरित्र पे अभिनय* - *करणी सेना...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



मुंबई/सवांददाता 

  ◼️

           हिन्दू धर्म को ठेश पहुचाने के उद्देश्य व लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली कोई भी फ़िल्म भारत मे न चलने देने की नसीहत करणी सेना ने पहले ही सभी फ़िल्म निर्माताओं व सेंसर बोर्ड को दी है।उसी बीच कल एक पत्रकार वार्ता में करणी सेना के मुंबई प्रदेश संघठन महामंत्री सुरजीत सिंह ने अपने धमकी भरी अंदाज में कहा कि अब मुस्लिम कलाकार को  भी हिन्दू किरदार में अभिनय नही करने दिया जाएगा।क्योंकि ऐसा करके हिंदू के भावनाओं को आहत किया जा रहा है साथ ही लव जिहाद को बढ़ावा भी।आज पूरा हिन्दू समाज मे काफी आक्रोश है।कोई भी फ़िल्म में अगर मुस्लिम कलाकार हिन्दू चरित्र का अभिनव करते हुए पाया गया तो उस फिल्म को पूरे भारत मे नही चलने दिया जाएगा।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//




श्रीमती वानती श्रीनिवासन को महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने से देश की नारी शक्ति को गति मिलेगी ---कुमारी  मोनी पांडे सिद्धार्थ नगर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने श्रीमती वानती श्रीनिवासन को दी बधाई---- सिद्धार्थनगर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने महिला मोर्चा की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संपूर्ण भारतवर्ष की नारी जागृतभाव के साथ संगठन से जुड़ा ने का कार्य करेंगी और बूथ स्तर पर सर्व समाज की हमारी बहने अपनी पूरी ताकत के साथ संगठन को मजबूती देती हुई वट वृक्ष में फल लगाने का काम करेंगी इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर जी ने भी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य किया जिससे हमारी बहने मजबूती के साथ नेतृत्व की कुमारी मोनी पांडे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने ऐसी मातृशक्ति को संगठन की जिम्मेदारी दी है हम सब बहने उनके साथ मिलकर महिला मोर्चा की ताकत को बूथ स्तर पर संगठित करते हुए भाजपा से अधिक से अधिक बहनों को जोड़ने का काम करेंगे भाजपा महिला मोर्चा सिद्धार्थनगर की जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि देश की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगी जो कि आगामी दिनों में अपना स्वयं का नेतृत्व कर सके और उन्हें ताकतवर बना कर आगे बूथ स्तर पर खड़ा कर सके जो भी वह कार्यक्रम हम सब बहनों को सौंपेंगी उन्हें मतदान केंद्रों तक ले जाने का काम हमारी भाजपा महिला मोर्चा की बहनें करेंगी कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि श्रीमती वानती श्रीनिवासन तमिलनाडु में भाजपा संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने संगठन को गति प्रदान की अब महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व मिलने से वे सर्व समाज की बहनों के साथ मिलकर पूरे देश में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपना मार्गदर्शन हम सब बहनों को  देकर महिला सशक्तिकरण  को आगे बढ़ाने का काम करेंगी मोनी पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो भी योजनाएं है हम सब महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सर्व समाज की बहनों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे यह जिम्मेदारी भी हम सब बहनों की है कि नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष का हम सब बहनों को समय-समय पर मार्गदर्शन मिलेगा तो निश्चित ही हैं हमें ऊर्जा प्राप्त होगी और आगे आने का अवसर प्रदान होगा भाजपा नेत्री कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है हम सब बहने नवनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।



रिपोर्ट

सुमित शर्मा।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


गोपालगंज जिले के कुचायकोट  102  विधानसभा क्षेत्र के   पंचदेवरी मैं     एक जनसभा का आयोजन किया गया था मौके पर मनोज तिवारी मृदुल रामसेवक सिंह मंत्री विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की फिर से सरकार बनाने की अपील की बड़ी संख्या में महिला पुरुष  युवा  साथी दिखाई दे रहे थे कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज  कुचायकोट प्रखंड के  विधानसभा क्षेत्र के  102 में योजनाओं को जन-जन तक  पहुंचाने का काम किया है काम करेंगे 

 102 विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय ने कहां है

... कुचायकोट के दर्जनों गांव का  दौरा कर लोगों की सुनी समस्याएं

संवाददाता,  कुचायकोट


दुनिया का कोई नेता आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता. बिहार का विकास चौमुख तेजी से हो रहा है. सरकार गांव व बस्ती से लेकर शहर के विकास के लिए कटिबद्ध है. उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के गोपालगंज  कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने  प्रखंड क्षेत्र  के  पंचायत राज  जलालपुर में एक सभा का आयोजन किया गया था  भव्य  माला पहनाकर स्वागत किया गया समाजसेवी  जलालपुर के मुखिया पति जितेंद्र सिंह मठिया हरदो पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह मृत्युंजय सिंह रामेश्वर सिंह पूर्व सरपंच बड़ा बाबू मिश्रा रमेश रुंगटा  शंभू रुंगटा अवध किशोर पांडेय  सुनील तिवारी अशोक पाठक अजय मिश्रा अब्बास मियां     सभी लोग जान सम्पर्क अभियान के दौरान कहीं. इस दौरान  विधायक श्री  अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय   लोगों की समस्याओं को  सुन  तथा समस्याओं की निदान हेतु आश्वासन दी. इसके पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव रामराज व राक्षस राज के बीच है. इस सुदूर इलाके में पूर्व में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान भी ससमय नहीं पहुंच पाते थे. लेकिन नीतीश सरकार ने कानून का आज कायम किया. उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई गांव बस्ती मोहल्ला वंचित बिजली, सड़क, स्वास्थ्य तघ विद्यालय से नहीं है. साथ ही कहा कि बिहार सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर मास्क व साबुन का वितरण प्रत्येक पंचायत के प्रति परिवार को चार मास्क तथा साबुन वितरण करने का आदेश दिया. इसमें अनियमितता बरतने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके   पर पार्टी  के  कार्यकर्ता  भी  शामिल रहे  ग्रामीणों भी  उपस्थित रहे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *निजी क्षेत्र में आबादी के हिसाब से आरक्षण और सिपाही भर्ती में लिखित परीक्षा को खत्म करेंगे पप्पू यादव*


पटना, 30 अक्टूबर: हम सरकार में आते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में आबादी के हिसाब से निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करेंगे। सिपाही भर्ती में लिखित परीक्षा को खत्म किया जाएगा। नियुक्तियां केवल दसवीं के अंक और शारीरिक दक्षता के आधा पर की जाएगी। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही.


महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा। गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों में जन्मे लेने बेटियों के नाम पर हमारी सरकार एक लाख रुपए बैंक में फिक्स करवाएगी। 


एनडीए और महागठबंधन पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा की पक्ष और विपक्ष ने राजनीति को व्यापार बना दिया गया है। जनता से कहा जा रहा कि आप हमें जिताएं तब हम आपको कोरोना वायरस का टीका और नौकरी देंगे। 30 वर्षों में उद्योग-धंधों को बर्बाद कर अपराध का उद्योग स्थापित किया है। 


जाप अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में आने के बाद हमारी पांच प्राथमिकता होगी। दो बीघा से कम जमीन वाले परिवारों को कैंसर, ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बीमारियों का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा और अल्ट्रासाउंड, सीटी-स्कैन, एमआरआई टेस्ट भी फ्री किया जाएगा। इंटर के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार के बच्चों को हर महीने 8,000 रुपए दिए जाएंगे ताकि वे बिना किसी आर्थिक समस्या के अच्छे से पढाई कर सकें। साथ ही फ्री कोचिंग की शुरुआत की जाएगी।


पप्पू यादव ने आगे कहा कि हर पंचायत में एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। जब तक युवाओं को कम से कम 20,000 रुपए की नौकरी नहीं मिल जाएगी तब तक हमारी सरकार हर युवा को 6,000 रुपए देगी। हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाई जाएगी। 


इस मौके पर जाप नेत्री रानी चौबे समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail

सेंट्रल ईद मिलादून नवीं कमिटी के प्रेसिडेंट ब पूर्व मन्त्री जनाब मोहम्मद आरीफ नसीम ख़ान..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सेंट्रल ईद  मिलादून नवीं कमिटी के प्रेसिडेंट ब पूर्व मन्त्री जनाब मोहम्मद आरीफ नसीम ख़ान  




Jashn -E- Eid Milaadun Nabi (Saw) के मौक़े जलसे का प्रोग्राम का आयोजन मुंबई के घाटकोपर के चीराग नगर में रखा . जिसमें सुननी दावत इस्लामी के अमीर  मौलाना अल्हाज शाकिर अली नूरी, मौलाना औबेदुल्लाह ख़ान आज़मी और दीगर हज़रात और भी कई खसुसी महमान उपस्थित रहे. 

संवाददाता - फैजूल शैख की रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका में मतदान समाप्त होते ही जीत-हार का गणित प्रारंभ 

     बाँका। बाँका में पिछले एक पखवाड़े से वाहनों की गड़गड़ाहट और प्रचार-प्रसार के लिए लगें  लाउडस्पीकर के शोरगुल से यहाँ के जनता को अब काफी राहत मिल रहा है। 

      वहीं भाजपा, राजद, रालोसपा सहित कुछ अन्य पार्टियों के बने कार्यालयों में लग रहे भीड़ समाप्त हो चुकी है। कार्यालय सुनसान लग रहा है। चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले या अन्य स्थानोंपर जहाँ चार लोग मिलते हैं। अपने-अपने समर्थक उम्मीदवार की जीत-हार के आंकलन में मशगूल हो जाते हैं। 

           आज सुबह स्थानीय  आजाद चौक स्थित फूदो सिंह के चाय दुकान पर चाय पी रहे दो लोगों में तू तू-मैं मैं की नौबत इतना बढ़ गया कि वहाँ बैठे  लोगों को हस्तक्षेप करना पड़ा अन्यथा   गाली, गलौज की पुरी संभावना बन आया था। और इसका कारण था कि एक ने कह रहा था भाजपा जीतेगा तो दुसरे कहना था राजद जितेगा। दोनों के इस जीत-हार में तल्खियाँ काफी बढ़ गया। फिर चाय पी रहे अन्य लोगों दोनों को समझाया कि चुनाव सम्पन्न हो चुका है। 10 नवम्बर का इंतजार कीजिये, उसी दिन जीत-हार का फैसला हो जाएगा। 

      * के पी चौहान बाँका।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। जिलान्तरगत रजौन थाना क्षेत्र के नीमा गाँव में बमबम दास की पत्नी सीता देवी (30)वर्ष की आज मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर लगते ही  गाँव के कुछ लोगों द्वारा अलग-अलग कयास लगाए जाने लगे। यह खबर मृत लडकी के घर तक पहुंच गया। सनद रहे कि मृत लडकी का मायके  इसी थाना क्षेत्र के समीप मालती गाँव में पड़ता है। 

          कुछ समय  बाद मृत लडकी की माँ करमी देवी भी आ धमकी ,उन्हें गाँव के संभ्रांत परिवार द्वारा घटना की सही जानकारी दी गई, कि सुबह सीता के पेट में दर्द होने  की जानकारी मिलते ही, जब अस्पताल ले जाने  की तैयारी चल रही थी ,इस बीच तुरंत उसकी मौत हो गयी। गाँव वाले से  सही जानकारी मिलने पर मृतक सीता की माँ करमी देवी ने रजौन थाना में यू डी केस दर्ज  करायी ही । रजौन थानाध्यक्ष के द्वारा केस दर्ज  कर अनुसंधान किया जा रहा है।  * के पी चौहान बाँका।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बाँका जिला में आज 11कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है। इस प्रकार बाँका जिला कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर अब तक 2999 हो गया है। इसमें से 2902 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और  

  84 कोरोना संक्रमित मरीज अपने घरों में इलाजरत हैं। जबकि 13कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुकी है। 

          वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बिहार में  कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर अब तक 215964 हो गया है, इसमें से 205385 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और  8484 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 1076 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 

     *  के पी चौहान बाँका।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर बिग ब्रेकिंग*


*पनकी थाना अंतर्गत पनकी कल्याणपुर रोड पर अवैध दुकानदारों ने कर रखा है कब्जा*


कानपुर के पनकी मंदिर कल्याणपुर रोड पर रोड के दोनों तरफ अवैध तरीके से किया गया है दुकानदारों के द्वारा कब्जा।


इन दुकानों का खेल कुछ अलग ही है।



दुकानदारों के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करके बेच दिया गया है दूसरों को लाखों रुपए में।



सड़क के दोनों ओर अवैध दुकानों को आखिर किसने दे दिया बेचने और खरीदने का आदेश।


एक दुकानदार ने कर रखा है चार से पांच दुकानों पर कब्जा।


कुछ नहीं तो एक दुकान को लाखों रुपए में दीया है बेंच।


और कुछ दुकानदारों ने अवैध तरीके से उठा रखा है किराए पर और किराए के नाम पर वसूले जाते हैं महीने के हजारों रुपए।



राजनीतिक संरक्षण एवं कुछ दुकान राजनीतिक व्यक्तियों की होने के कारण प्रशासन घबराता है कार्रवाई करने में।


यदि प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करने पनकी रोड के दोनों तरफ जाते हैं तो राजनीतिक रसूख एवं राजनीतिक संरक्षण होने के कारण संबंधित अधिकारियों का करवा दिया जाता है तबादला।



अब ऐसे में देखना होगा कि राजस्व विभाग को चूना लगा रहे ये अवैध तरीके से दुकानदारों पर कब चलता है प्रशासन का हंटर।


रोड के दोनों तरफ अवैध तरीके से लम सम 25 से 30 वर्षों से कर रखा है इन दुकानदारों ने अवैध कब्जा।


अवैध कब्जा करने के बाद उठाई गई हैं अवैध तरीके से किराए पर दुकान है जिस कारण लग रहा है राजस्व विभाग को हर महीने लाखों का चूना।


अब ऐसे में देखना होगा कि कब संबंधित अधिकारी का चलता है इन अवैध दुकानदारों पर हंटर।



*मामला थाना पनकी के पावर हाउस मेन रोड का*


*सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट*


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुंगेर में हिंसा भड़कने के बाद वहां की एसपी और डीएम को तत्काल प्रभाव से हटाया गया


ब्यूरो रिपोर्ट , राजेश कुमार मिश्रा


मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को हटा दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गयी है। दरअसल मुंगेर में 2 दिन पहले मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव की घटना हुई थी जिसमें गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे.

इस घटना के दो दिन बाद गुरुवार को फिर से शहर में हिंसा की खबरें आई थी. भीड़ ने कई पुलिस थानों को निशाना बनाते हुए रोड़ेबाजी और आगजनी की थी. इस घटना के बाद बिहार निर्वाचन आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मुंगेर की एसपी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीणा को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है.

निर्वाचन आयोग ने यह फैसला मुंगेर में लगातार भड़क रही हिंसा के बाद लिया है. इस घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं जो कि मगध प्रमंडल के कमिश्नर करेंगे. इस घटना को लेकर निर्वाचन आयोग ने 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है और मुंगेर में नए डीएम और एसपी कि आज ही पोस्टिंग की जाएगी.




Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस विज्ञप्ति :-


बिहार का अनवरत विकास सिर्फ NDA के सरकार द्वारा ही संभव है - राजा चौधरी


राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी ने अपने चुनावी दौरों के दौरान आज कहा कि बिहार का अनवरत विकास सिर्फ NDA के सरकार द्वारा ही संभव है। बिहार में मुख्यमंत्री के नजरिए से सिर्फ एक ही नाम सर्वप्रिय है, वह है माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का। पिछले 15 सालों के शासनकाल में जिस तरह उन्होंने समाज के हर तबके के लोगों को साथ लेकर बिहार का विकास किया है, वह पूरे विश्व में उल्लेखनीय है। महिलाओं के विकास के लिए उनके कार्य तो सदा उल्लेखनीय रहेंगे।

चौधरी ने बिहार में 28 तारीख को मतदान होने वाले 16 जिलों के 71 विधानसभाओं का अपना तूफानी दौरा आज खत्म कर लिया। आज अपना प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने अपने सभी समर्थकों और साथियों से अपील की है कि अपने क्षेत्र के NDA के प्रत्याशियों को वोट करें और वोट अवश्य करें, साथ ही अपने संपर्क के हर लोगों को मतदान हर हाल में करने को प्रेरित करें। भारतवर्ष के नागरिकों का यह सबसे बड़ा कर्तव्य एवं नागरिक धर्म है, इसे एक पर्व के रूप में मनाएं। पहले मतदान और फिर जलपान करें। कोरोनाकाल में चुनाव आयोग ने नागरिकों के सुरक्षा का खयाल रखते हुए बूथ की संख्या लगभग दुगनी कर दी है और साथ ही मतदान के समय को भी बढ़ा दिया है। बीमार और बुजुर्गों के सारी व्यवस्था अलग से है। इसलिए किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है, परंतु सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए संयम के साथ हर हाल में अपना मतदान करने की आवश्यकता है।

चौधरी ने सभी महिला वोटरों से खास अपील की है कि घर के कार्यों को जल्द से जल्द से निपटा कर मतदान जरूर करें, माननीय मुख्यमंत्री ने उनके लिए जो भी उल्लेखनीय कार्य किया है उसके एवज में आप सिर्फ मतदान कर ही उनका धन्यवाद कर सकते है और आप सभी को यह अवश्य करना चाहिए।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाज की रीढ़ वैश्य समाज के प्रत्याशियों को हर संभव सहायता कर हर हाल में जितवाएँ समाज के राष्ट्रीय प्रतिनिधि - राजा चौधरी


पटना साहिब निवासी वैश्य समाज और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी से मिलने आज महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश के दर्जनों वैश्य समाज के प्रतिनिधि आएं। राजा चौधरी ने सभी का हार्दिक अभिनंदन और आभार प्रकट किया तथा उन सभी से यह अपील की कि समाज की रीढ़ वैश्य समाज के प्रत्याशियों को हर संभव सहायता कर जितवाएँ। आगे राजा चौधरी ने कहा कि आज के राजनीतिक माहौल में वैश्य समाज का उचित प्रतिनिधित्व होना अत्यावश्यक है, इसके लिए हम सभी मिलकर भरपूर प्रयास करना चाहिए।

कल से और भी दर्जनों वैश्य समाज के राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि राजा चौधरी से मिलने पटना साहिब पहुंच रहे हैं, वे सब बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में निकल कर वैश्य प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार तथा जनसंपर्क करेंगे।

बिहार के बाहर से आज आने वाले प्रमुख राष्ट्रीय प्रतिनिधि के तौर पर जायसवाल युवा क्लब के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी के संतोष जायसवाल, तारक जायसवाल, दयाराम राय, मनीष जायसवाल, रोहित जायसवाल, पंकज जायसवाल (औरंगाबाद, महाराष्ट्र), अमित भगत (दिल्ली), गोविंद जायसवाल, सौरभ जायसवाल, विजय जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, आदित्य राज इत्यादि थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज 

 कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के आपके जाने पहचाने महागठबंधन के उम्मीदवार श्री काली प्रसाद पांडेय जी का चुनाव चिन्ह है  हाथ छाप

बिहार की जनता फूंक चुकी है बदलाव का बिगुल: 


...जन संपर्क के दौरान  गोपालपुर गांव  विक्रमपुर गांव मैं माला  पहलनाकर  गांव  वालों ने भव्य स्वागत किया गया 


संवाददाता, कुचायकोट 


बिहार की जनता वर्तमान सरकार से ऊब कर बदलाव चाहती है. जिसका बिगुल जनता फूंक चुकी है. जनता केवल बिहार विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है.  कुचायकोट प्रखण्ड के   गोपालपुर गांव  विक्रमपुर गांव .  इसके पश्चात  कई गांव का दौरा किया  गांव वासियों ने भव्य  जय कारे भी लगाए  काली पांडेय जिंदाबाद. इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की एनडीए सरकार में हत्या, लूट, रंगदारी जैसे संगीन अपराधों का बोल बाला है. हथियार से लैस बेखौफ अपराधी खुलेआम दिन रात घूम रहे हैं. जबकि पुलिस प्रशासन भी उनका एस्कॉर्ट करते हुए आगे पीछे घूम रहा है. सरकारी तंत्र बिहार में फेल हो गया है. डबल इंजन की सरकार में अफसरशाही बढ़ गई है. विभिन्न कार्यालयों में बिना रिश्वत का काम नहीं हो रहा है. थाना में प्राथमिकी दर्ज करने व पास्पोर्ट का इंक्वायरी करने के लिए अलग-अलग रेट फिक्स हो गया है. यदि आप निर्धारित रेट के अनुसार राशि नहीं जमा करेंगे तो आपका काम नहीं होगा. उन्होंने उपस्थित जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने के साथ ही अपना काम करेंगे. अंत मे उन्होंने उपस्थित जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि मैं आपके बीच परिवार का सदस्य बन कर सेवा करने का अवसर मांग रहा हूं. आशा है कि हमारे निवेदन पर आप लोगों के द्वारा विचार अवश्य किया जाएगा.  मौके पर अर्ज अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट. 


Read More»

0 comments:

thumbnail

बड़ी खबर : अब आम लोग कर सकेंगे मुंबई लोकल से सफर, महाराष्‍ट्र सरकार ने दी अनुमत‍ि!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुंबई.
 महाराष्‍ट्र सरकार ने रेलवे को पत्र ल‍िखकर मुंबई लोकल ट्रेनों से आम लोगों को यात्रा करने की अनुमत‍ि देने को कहा है। राज्‍य सरकार ने इसके लिए कुछ न‍ियम भी बताएं हैं। रेलवे की तरफ से इस पर अभी तक कोई न‍िर्णय नहीं आया है। सूत्र बताते हैं क‍ि आने वाले दो द‍िनों में आम लोगों को लोकल से यात्रा की अनुमत‍ि म‍िल सकती है। रेलवे ने कहा है क‍ि‍ रेलवे हमेशा से ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए उपनगरीय सेवाओं को बढ़ाने के लिए तैयार रहा है। हम राज्‍य सरकार के साथ विचार विमर्श करने के बाद अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं।


ये हैं न‍ियम और शर्तें
राज्‍य सरकार की शर्तों के तहत पहली ट्रेन शुरू होने से लेकर सुबह 7.30 बजे तक आम लोग सामान्‍य पास और ट‍िकट से यात्रा कर सकेंगे। इसके बाद सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक जरूरी सेवाओं के कर्मचारी वैल‍िड पास और क्‍यूआर कोड के साथ यात्रा कर सकेंगे। 11 बजे से 4.30 बजे तक आम लोग सामान्‍य पास और ट‍िकट से यात्रा कर सकेंगे। शाम पांच बजे से शाम 7.30 बजे जरूरी सेवाओं के कर्मचारी वैल‍िड पास और क्‍यूआर कोड के साथ यात्रा कर सकेंगे। इसके बाद 8 बजे से अंत‍िम ट्रेन आम लोग सामान्‍य पास और ट‍िकट से यात्रा कर सकेंगे। 

22 मार्च से आम लोगों के ल‍िए बंद थीं सेवाएं 
गौरतलब है क‍ि 22 मार्च से लोकल सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गईं। इस दौरान रेलवे अपने कर्मचार‍ियों के लिए वर्कमैन स्‍पेशल ट्रेनें चलातीं रहीं। इसके बाद राज्य सरकार के अनुरोध पर 15 जून से रेलवे ने जरूरी सेवाओं पुलिस, मनपाकर्मी और चिकित्सा क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए लोकल सेवाएं शुरू की। वर्तमान में सेंट्रल रेलवे और वेस्‍टर्न में लगभग 1400 सेवाएं चल रहीं हैं। 
 
चलानी होंगी सभी लोकल ट्रेनें
राज्य सरकार ने दोनों रेलवे से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण स्थानीय ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने का भी अनुरोध किया है। रेलवे के एक वर‍िष्‍ठ अधिकारी ने कहा क‍ि इसके ल‍िए हमें सभी लोकल ट्रेने चलानीं होंगी। वेस्‍टर्न रेलवे अब तक कुल 700 लोकल ट्रेनें चलाता है, जिसमें 10 एसी ट्रेनें मिल हैं। सेंट्रल रेलवे भी 706 सेवाएं चला रहा है। बता दें क‍ि मार्च 2020 में तालाबंदी की घोषणा के बाद राज्य सरकार धीरे-धीरे परिवहन क्षेत्र खोल रही है। इसने पहले ही मेट्रो और मोनो रेल सेवाओं को खोलने की अनुमति दे दी गई है। 
ब्यूरो रिपोर्ट मुंबई .
Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर



जिला सिरमौर में  पुलिस झंडा दिवस  के उपलक्ष में मनाए जा रहे “पुलिस कल्याण सप्ताह” के अन्तर्गत  आज दिनांक 28.10.2020 को ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में रन फार यूनिटी  का आयोजन जिला पुलिस सिरमौर द्वारा किया गया। जिसमें जिला पुलिस सिरमौर, छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी, धौलाकुंआ व जिला युवा एवं खेल विभाग के लगभग 150/160 प्रतिभागी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ में  अजय कृष्ण शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिनांक 21 अक्तूबर को शहीद हुए जवानों की याद में पूरे भारतबर्ष में पुलिस स्मृति दिवस  के रूप में मनाया जाता हैं। इसी के अन्तर्गत राष्ट्र की एकता, अखण्ड़ता के लिए रन फार यूनिटी “कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्तमान कोरोना महामारी को मध्यनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को इस महामारी से बचाव के लिए फेस मास्क, परस्पर उचित सामाजिक दूरी एवं सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने आदि नियमों के पालन करने के लिए कहा और युवा पीढ़ी को नशा की बुराई से भी दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने सभी से यह भी आग्रह किया कि सभी प्रतिभागी अपने आसपड़ोस के लोगों को भी उक्त नियमों के बारे में जागरूक करें। पुलिस अधीक्षक महोदय ने हरी झंड़ी दिखाकर रन फार यूनिटी ” में शामिल प्रतिभागियों को रवाना किया। यह दौड़ ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन से शुरू होकर, शहीद स्मारक, विला राऊन्ड़ होते हुए इसी मैदान पर समाप्त हुई। इस दौड़ के दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा फेस मास्क, परस्पर उचित सामाजिक दूरी इत्यादि नियमों का पालन करते हुए समाज को सन्देश दिया गया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झपटमारी करने वाले दो गिरफ्तार, पांच मोबाइल बरामद


जालंधर (विशाल )बिना नंबर की स्कूटी में कपूरथला से आकर जालंधर शहर में मोबाइल झपटमारी करने वाले दो झपटमारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास पांच मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी बरामद की गई है  मंगलवार को सीआइए-वन की टीम कपूरथला चौक पर मौजूद थी तो उन्हें सूचना मिली कि कपूरथला के लाहौरी गेट का रहने वाला मुनीश कुमार उर्फ मन्ना और कपूरथला के ही नरोत्तम विहार का रहने वाला प्रभुनाथ उर्फ प्रभु बिना नंबर की स्कूटी पर सवार होकर झपटमारी करते हैं। और मौजूदा समय में भी यह झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दोनों झपटमार कपूरथला चौक की तरफ आ रहे हैं। इस पर सीआइए की टीम ने वहां नाकाबंदी कर दी। जहां से दोनों आरोपितों को बिना नंबर की स्कूटी के साथ काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनसे एक आईफोन व चार एंड्रायड मोबाइल बरामद हुए।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पंजाब की नहरों में 29 अक्तूबर से 5 नवंबर तक पानी छोडऩे का प्रोग्राम जारी

 

चंडीगढ़  पंजाब जल स्रोत विभाग द्वारा रबी की फ़सल की फसलों की बीजाई के लिए सिंचाई के लिए 29 अक्तूबर से 5 नवंबर, 2020 तक का नहरी प्रोग्राम जारी किया गया है। सरहिन्द केनाल सिस्टम जैसे कि सिद्धवां ब्रांच, बठिंडा ब्रांच, बिसत दोआब केनाल, पटियाला फीडर और अबोहर ब्रांच क्रमवार पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पाँचवी प्राथमिकता के आधार पर चलेंगी।जल स्रोत विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कि भाखड़ा मैन लाईन में से निकलती नहरें जो ग्रुप ए में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा। घग्गर लिंक और इसमें फीड होती घग्गर ब्रांच और पटियाला माइनर जो ग्रुप बी में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा।प्रवक्ता ने बताया कि हरीके सिस्टम में से निकलने वाली नहरों जो ग्रुप 'ए' में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा और इसके ग्रुप 'बी' के रजबाहों को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि अप्पर बारी दोआब में से निकलती सभराओं ब्रांच और इसके रजबाहों को पहल के आधार पर पूरा पानी दिया जायेगा जबकि कसूर ब्रांच लोयर, मैन ब्रांच लोयर और इसके रजबाहों और लाहौर ब्रांच को क्रमवार बाकी बचता पानी मिलेगा


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिले में पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। वैसे अधिकांश बूथों पर चुनाव आयोग द्वारा जारी सुविधाओं की कमी साफ देखी गई। और तो और जिला मुख्यालय के समीप ही बूथों के निकट स्वास्थ्य शिविर के बोर्ड एक पंडाल में लगा देखा गया, लेकिन 11 बजे दिन तक न तो एक भी चिकित्सक न कर्मी और न ही कोई दवा उपलब्ध था। हां बूथों पर सैनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, आदि की व्यवस्था साफतौर पर देखा गया। 

      जिले के बेलहर और कटोरिया विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित माने जाने के कारण इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही मतदान का समय था। जबकि बाँका, अमरपुर और धोरैया (एस-सी) विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक का था। 

         7 बजे मतदान प्रारंभ होते ही कुछ समय तक भीड़ ठीक-ठाक ही नजर आया, लेकिन फिर एकाएक कमी आ गया। 11बजे तक मतदान प्रतिशत मात्र 24 प्रतिशत धा। फिर खाने-पीने के बाद जब महिलाओं भीड़ उमड़ी तो नजारा कुछ और आने लगा। फिर मतदान प्रतिशत एकाएक काफी बढ़ गया। 

         बाँका विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 65-5 % मतदान हुआ। धोरैया (एस-सी) सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 62-5 % और कटोरिया (एस टी) सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 61% मतदान हुआ। जबकि अमरपुर और बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 57% मतदान हुआ। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिला के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांति पूर्ण संपन्न हो गया।

        जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत के नेतृत्व में आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता और कर्मचारीगण तथा पुलिस बल का तो सराहनीय योगदान रहा ही, खासकर जिले की जनता ने भी प्रशासन को उम्दा सहयोग दिया। 

     * के पी चौहान बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज  कुचायकोट 102  विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने  का काम किया है  श्री  विधायक  अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय ने  

 काम किया है काम करेंगे


...कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के में दर्जनों गांव का भ्रमण कर लोगों की सुनी समस्याएं

संवाददाता,  कुचायकोट


दुनिया का कोई नेता आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता. बिहार का विकास चौमुख तेजी से हो रहा है. सरकार गांव व बस्ती से लेकर शहर के विकास के लिए कटिबद्ध है. उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के गोपालगंज  कुचायकोट  102  विधानसभा क्षेत्र के  विधायक  अमरेंद्र कुमार पांडेय ने प्रखंड क्षेत्र के  सिपाया पंचायत  के  शनिचरी बाजार में एक सभा को  संबोधित किया  शनिचरी बाजार में  विधायक  अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय को भव्य  माला पहनाकर सम्मानित किया गया राघव पांडे धुरेन्दर पटेल   हीरा बांस फोर   ध्रुव देव दुबे अजीत राम सरपंच वीरेंद्र पांडेय रामबचन गौड  महावीर सोनी सोमनाथ दुबे   विधायक  अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय समाजसेवी  हरकेश राम कृष्ण मोहन शर्मा प्रभाकर दुबे रमाकांत तिवारी पर जन सम्पर्क अभियान के दौरान कहीं. इस दौरान  श्री  अमरेंद्र कुमार पांडेय   घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को जाना तथा समस्याओं की निदान हेतु आश्वासन दी. इसके पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एवं विकासात्मक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव रामराज व राक्षस राज के बीच है. इस सुदूर इलाके में पूर्व में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान भी ससमय नहीं पहुंच पाते थे. लेकिन नीतीश सरकार ने कानून का आज कायम किया. उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई गांव बस्ती मोहल्ला वंचित बिजली, सड़क, स्वास्थ्य तघ विद्यालय से नहीं है साथ ही कहा कि बिहार सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर मास्क  साबुन का वितरण प्रत्येक पंचायत  मैं भी किया गया के प्रति परिवार को चार मास्क तथा साबुन वितरण करने का आदेश दिया. इसमें सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर मे अष्टमी पर घर-घर हुआ कंजक पूजन


जालंधर (विशाल)शुक्रवार सुबह मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा भक्तों ने कंजक पूजन के साथ की। वहीं, मंदिरों के अलावा घर-घर कंजक पूजन हुआ। खासकर अष्टमी के साथ नवरात्र संपन्न करने वाले भक्तों ने कंजक पूजन के साथ अपने व्रत भी संपन्न किए व खेत्री विसर्जन की। भक्तों ने हलवा, पूरी, चने आदि पकवान बनाकर कंजक को भोग लगाया और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। वहीं, कंजक को विदा करते समय विभिन्न प्रकार के उपहार भी दिए।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजपा अध्यक्ष ने सबसे पहले देशवासियों को शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी,और लोगों से की यह अपील




कानपुर: पंकज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जन पार्टी  ने सबसे पहले देशवासियों को शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने इन पर्वों को पारस्परिक सद्भाव एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की। आपको बता दें कि रविवार 25 अक्टूबर को नवमी व रविवार 25अक्टूबर को दशहरा है।

पंकज सिंह राजपा अध्यक्ष ने शनिवार को शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी (दशहरा) के अवसर पर देशवासियो व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां दुर्गा की उपासना का अत्यधिक महत्व है। विजयदशमी पर्व,बुराई पर अच्छाई की जीत ,असत्य पर सत्य की जीत , सद्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है। वहीं उन्होंने कहा कि नवरात्रि, दुर्गा पूजा से विजयदशमी पर होने वाले कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता सुदृढ़ होती है। इसी के साथ राजपा अध्यक्ष पंकज सिंह ने इन पर्वों को पारस्परिक सद्भाव एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की। साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी से अपने जीवन को बचा कर रखने के लिए देश वासियों से दो गज दूरी और मास्क बहुत जरूरी की भी अपील की । अपना और अपनो को सुरक्षित रखने के लिए इन त्यौहारो में मास्क लगाकर ही बाहर निकले बाजारों में सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


गोपालगंज कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के उचकागांव में फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय के द्वारा  दिव्यांग जागरूकता समारोह का कार्यक्रम रखा गया था जोकि माननीय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय के सहयोग से दिव्यांग जागरूकता समारोह का कार्यक्रम आज दिनांक 24:10 2020 को रखा गया था उचकागांव में कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आगामी त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा हुई 


उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन ने लोगों से त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया है । पुलिस कप्तान आकाश तोमर और जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन नवीन सभागार में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सेन्टर पीस कमेटी की महत्त्वपूर्ण बैठक हुई । जिसमें जनपद के सभी समुदाय के संभ्रांत लोग मौजूद रहे । कप्तान ने दुर्गा पूजा , दशहरा व बराबफात आदि त्योहारों को सोशल डिस्टेंसिंग और शांति पूर्ण ढंग से मनाने पर जोर दिया व सुरक्षा और सतर्कता आदि विषयों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बिजली पानी और साफ सफाई व्यवस्था चौकस रखने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पर पानी की कमी है वहां पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराएं जाएं तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढीले और लटकते तारों को दुरुस्त कराएं ताकि बिजली व्यवस्था हीं रहे और त्योहार पर कोई परेशानी न हो । 



देवेन्द्र त्रिवेदी की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

 

सिरमौर में युक्तीकरण के बाद अब 563 हुई मतदान केन्द्रों की संख्या-डॉ0परूथी


 जिला सिरमौर में  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 एवं रिटर्निग ऑफिसर पुस्तिका-2014 के अध्याय के पैरा 2.9.1 के अनुसार किए गए युक्तीकरण के बाद अब स्थापित मतदान केन्द्रों की संख्या 563 हो गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी।

उन्होंने बताया कि स्थापित 563 मतदान केन्द्रों में से 55-पच्छाद (अ. जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 113 मतदान केन्द्र, 56-नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 121, 57-श्री रेणुका जी (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 124, 58-पांवटा साहिब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 103 व 59-शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 102 मतदान केन्द्र स्थापित है।

    उन्हांेने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय नाहन तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में अधयतन एवं निरीक्षणार्थ हेतू उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जिला में 10 मतदान केन्द्रों के भवन को बदल दिया गया है और एक अनुभाग में परिर्वतन किया गया है।

 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


जिला सिरमौर में जिला स्तरीय युवा संसद वाद-विवाद कार्यक्रम में राजगढ ब्लॉक के रिषभ ठाकुर ने झटका पहला स्थान

विजेता युवा दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संसद वाद-विवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे


संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र नाहन द्वारा कोरोना महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम  आयोजित किया गया। इस वाद-विवाद कार्यक्रम में सिरमौर के  40 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और  जिला सिरमौर से सम्बंधित वर्तमान मुद्दे बेरोजगारी, बिजली, पानी, स्वास्थ एवं शिक्षा जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

 जिला युवा समन्वयक कायफा अंदलीब ने बताया कि जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में राजगढ़ ब्लॉक के रिषभ सुपुत्र पदम ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि शिलाई के प्रदीप शर्मा सुपुत्र मोहन सिंह  ने द्वितीय और पांवटा साहिब के पंकज  पुंडीर  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  कायफा अंदलीब ने बताया कि चुने गए विजेता दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संसद वाद-विवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जिला युवा समन्वयक कायफा अंदलीब ने बताया कि  इस कार्यक्रम में बतौर  मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश के राज्य निदेशक सेमसन मसीह रहे जबकि अन्य अतिथि के रूप में संयुक्त राष्ट्र से वरिष्ठ पदाधिकारी सेवनिर्वित्त आईएएस अरुण सहदेव, नेशनल प्रोजेक्ट मैनेजर  देबजानी समंतराय एवं मैनेजमेंट एसोसिएट ऋषि बंशीवाल रहे इसके अतिरिक्त निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अमर सिंह चौहान (सेवानिवृत प्रधानाचार्य, राजकीय महाविद्यालय नाहन , अरुण साथी पत्रकार ,नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूर्व राज्य निदेशक श्री रविंदर पाल सिंह ठाकुर एवं डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट अफसर (आई. डी. पी.) प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में एनवाईके नाहन को लेखाकार सुरेंदर कुमार एवं वाईआरसी कोऑर्डिनेटर योगेश कुमार का मुख्य रूप से योगदान रहा

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//




मिशन शक्ति – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन।


        गोल्हौरा थाना  में माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र . सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के क्रम में थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर में महिला  शक्ति मिशन  के तत्वावधान में  प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में  महिला प्रधान  ,महिला शिक्षक ,व  स्कूल जाने वाली  कन्याओं तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शक्ति मिशन कार्यक्रम आदेश के तहत महिला हेल्प लाइन कार्यक्रम का उद्घाटन महिला जनप्रतिनिधि (ग्राम प्रधान)  विनय कुमारी पत्नी लोकेश्वर नाथ पांडे जीवपुर थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा कराया गया  व जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन में मिशन शक्ति के तहत अवगत कराया गया तथा उनके अन्दर पूर्व से व्याप्त भ्रम ,शंका , भय को खत्म करने हेतु एवं  नारी सुरक्षा हेतु  सरकार द्वारा चलायी जा रही सेवाएं जैसे 1090 वूमेन पॉवर हेल्पलाईन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी ।





रिपोर्ट

सुमित शर्मा


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज कुचायकोट के पाठक मार्केट में विधानसभा चुनाव को लेकर अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय  जी का एक मीटिंग रखा गया था

आज कुचायकोट विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक विधानसभा चुनाव के संदर्भ में हुई जिसमें यशस्वी भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंह जी,  निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद राय जी, जदयू के सांसद डा ;। आलोक कुमार सुमन जी, जदयू के जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद पटेल जी एवम् उनके संगठन के लोग सहित भाजपा के जिला महामंत्री श्री मंटू गिरी जी, जिला प्रभारी श्री सुभाष सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश लाल श्रीवास्तव जी, जिला उपाध्यक्ष श्री मार्कण्डेय राय शर्मा जी, श्री रविप्रकाश मणि त्रिपाठी  जी , विधानसभा बरौली के प्रभारी श्री उमेश प्रधान जी, युवा मोर्चा के प्रदेश के नेता श्री चंद्रमोहन पांडेय जी, जिला मंत्री श्री राजू कुशवाहा जी, श्री शिवनाथ कुशवाहा जी, श्री नागावली तिवारी जी, अमोद पांडेय जी, श्री नरेन्द्र ओझा जी, अमित सिंह जी, हैप्पी सिंह जी, चंदन तिवारी जी सहित तीनों मंडलों के अध्यक्ष क्रमश चंद्रेश सिंह जी, सोनू राय जी, चन्दन तिवारी जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवम् हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

बैठक में सभी घटक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी श्री अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय को तीर छाप पर बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की गई ।


Read More»

0 comments:

thumbnail

दुर्गा पूजा के अवसर पर जारी हुआ भोजपुरी फिल्‍म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ का फर्स्‍ट लुक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दुर्गा पूजा के अवसर पर जारी हुआ भोजपुरी फिल्‍म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ का फर्स्‍ट लुक


रूद्रा फिल्‍म कंपनी प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ का फर्स्‍ट लुक बेहद रोमांटिक है, जो आज दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर महासप्‍तमी को रिलीज कर दिया गया। फिल्‍म की पहली झलक में आयुषी तिवारी और अभय तिवारी की केमेस्‍ट्री आकर्षण पैदा करने वाली है। पोस्‍टर से साफ झलकता है कि यह एक म्‍यूजिकल लव स्‍टोरी होगी, जिसका निर्माण अरूणादिती रॉय ने किया है। वे अपनी इस फिल्‍म के पोस्‍टर को लेकर कहती हैं कि फिल्‍म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ एक अनोखी प्रेम कहानी है। यह फिल्‍म युवाओं को बेहद पसंद आने वाली है। इसके सभी गाने और संवाद दर्शकों को फिल्‍म से बांधे रखने वाले हैं। हमें फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं।  


वहीं, फिल्‍म के निर्देशक राजू चौहान ने कहा कि फिल्‍म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ मॉर्डन जमाने की लव स्‍टोरी है। इसमें फिल्‍म के सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। आज महासप्‍तमी के शुभ दिन पर हमने इसका फर्स्‍ट लुक आउट कर माता रानी से फिल्‍म की सफलता की कामना की है। साथ ही संपूर्ण विश्‍व से कोरोना महामारी को समाप्‍त करने के लिए भी माता रानी से गुहार लगाई है, क्‍योंकि इसकी वजह से सिनेमाई मनोरंजन की दुनिया में विराम लग गया था। मगर अब धीरे – धीरे चीजें सामान्‍य हो रही हैं।


उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ का कर्णप्रिय संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। गीत विनय बिहारी के हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी नंदलाल चौधरी हैं। एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी संजय कोर्वे का है। हम भोजपुरी के दर्शकों से ये जरूर कहना चाहेंगे कि जब भी यह फिल्‍म सिनेमाघरों में आये, सोशल डिस्‍टेंसिंग का ख्‍याल रखते हुए आप जरूर फिल्‍म देखें। बहुत मजा आयेगा।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Breaking Morning 👇*अब रेलवे नहीं चलाएगी संसद का कैंटीन, मिला दूसरे कंपनी को जिम्मेदारी*


उत्तर रेलवे संसद कैंटीन की बागडोर 15 नवम्बर को ITDC को सौंप देगा. रेलवे 52 वर्षों से सांसदों को भोजन को उपलब्ध करा रहा है और अब कैंटीन को भारत पर्यटन विकास निगम को सौंपे जाने से यह सिलसिला थम जायेगा.


लोकसभा सचिवालय के एक पत्र के माध्यम से उत्तर रेलवे से उस समय तक संसद परिसर से जाने को कहा गया है. रेलवे 1968 से कैंटीन में भोजन उपलब्ध करा रहा था. पत्र में कहा गया है, 'सक्षम प्राधिकारी चाहता है कि संसद भवन संसदीय सौंध एवं संसद पुस्तकालय भवन और पीएचई के बाहर गणमान्य व्यक्तियों को सेवाएं प्रदान करने वाली को खानपान इकाइयों का संचालन आईटीडीसी द्वारा 15 नवम्बर, 2020 तक अपने हाथों में ले लिया जाए.'


इसमें कहा गया है, 'उत्तर रेलवे इसी के अनुसार लोकसभा सचिवालय द्वारा उपलब्ध कराये गये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कंप्यूटर, प्रिंटर इत्यादि आईटीडीसी को सौंप सकता है और फर्नीचर, उपकरण गैजेट्स आदि आईटीडीसी को सौंपने के लिए सीपीडब्ल्यूडी को दे दें.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान  शांतिपूर्ण हुआ संपन्न।*


 *निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।* 



 *नियंत्रण कक्ष से पटना, नालंदा, नवादा के मतदान केंद्रों का लगातार की गई मानिटरिंग।* 


 *बांकीपुर गर्ल्स स्कूल   केंद्र पर आयुक्त एवं डीएम ने किया मतदान। आयुक्त ने बुथ संख्या 38 एवं डीएम ने बुथ संख्या 37 पर किया मतदान।* 


 *मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने नूतन राजधानी अंचल के बूथ संख्या 34 पर किया मतदान।* 


 *आयोग के दिशा निर्देश एवं कोविड मानक के  अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया हुई पूरी।* 



 *मतदाताओं ने उत्सवी माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मनाया लोकतंत्र का महापर्व।* 


 *केंद्र पर सहज, सुगम एवं सुरक्षित मतदान की सुदृढ़ व्यवस्था पाकर मतदाता हुए   अत्यंत  खुश,  आयुक्त के प्रति  आभार  प्रकट।*


 *आयोग के दिशा निर्देश एवं कोविड मानक के  अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया हुई पूरी।* 



 *मतदाताओं ने उत्सवी माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मनाया लोकतंत्र का महापर्व।* 


 *केंद्र पर सहज, सुगम एवं सुरक्षित मतदान की सुदृढ़ व्यवस्था पाकर मतदाता हुए   अत्यंत  खुश,  आयुक्त के प्रति  आभार  प्रकट।*

----------------------------------------

बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के तहत पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।


पटना शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा सुबह 8:00 बजे से ही पटना नालंदा एवं नवादा के मतदान कार्य का लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। तीनो जिलों मे  शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुये।



मतदान केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से ही मतदाताओं  के वोट डालने की प्रक्रिया ससमय शुरू हो गई। 


केंद्र पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। इस क्रम में बुथों पर सामाजिक दूरी कायम रखने के लिए मतदातागण पंक्तिबद्ध होकर

निर्मित गोले में खड़े हुए। साथ ही प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग हैंड सैनिटाइजेशन, मास्क का प्रयोग, ग्लब्स का प्रयोग कराया गया। मतदान के उपरांत मतदान कक्ष के बाहर रखे हुए डस्टबिन में मतदाताओं ने हैंड ग्लव्स को ड्रॉप किया।



केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा प्रशासनिक व्यवस्था पाकर मतदातागण अत्यंत खुश हुए। बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में  मतदाता श्रीमती रेखा देवी ने बताया कि केंद्र पर प्रशासन द्वारा  अच्छी एवं सराहनीय  व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र पर सराहनीय व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आयुक्त महोदय धन्यवाद के पात्र हैं। इसी तरह मिलर हाई स्कूल मैं मतदाता श्री रामजी सिंह ने बताया कि इस चुनाव में केंद्र पर कोविड-19 ते हुए भी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा समुचित एवं सराहनीय व्यवस्था की गई है जिसके लिए धन्यवाद देता हूं।



आयुक्त कार्यालय स्थित कंट्रोल कक्ष से मतदान की लगातार मॉनिटरिंग की गई। सभी केंद्रों पर स्टैटिक वीडियोग्राफर द्वारा मतदाताओं को कवर किया गया तथा केंद्रीय सुरक्षा बल केंद्रों पर अपनी ड्यूटी में तैनात थे।



बांकीपुर गर्ल्स स्कूल के मतदान केंद्र पर प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि ने मतदान किया। प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मतदान केंद्र संख्या 38 पर तथा जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि ने मतदान केंद्र संख्या 37 पर मतदान किया।



मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार श्री एच आर श्रीनिवासन ने पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के मतदान केंद्र संख्या 34 पर मतदान किया ।


आयुक्त कार्यालय से पटना नालंदा एवं नवादा जिला के मतदान केंद्रो एवं नियंत्रण कक्ष से लगातार समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त होती रही । मतदान की प्रक्रिया स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण रुप से कोविड-19 मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए संपन्न हुआ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आन बान शान तारापुर विधान सभा की जान दिव्य प्रकाश है जिनका नाम। 



मुंगेर तारापुर  विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी दिव्य प्रकाश ने किया मिल्कीपुर का दौरा। 



सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट के साथ संजीव कुमार सिंह की रिपोर्ट 


मुंगेर : इन दिनों  बिहार विधान सभा 2020 को लेकर तारापुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी दिव्य प्रकाश ने अपनी चुनावी दौरे के दौरान मिल्कीपुर पहुंचे। मिल्कीपुर पहुंचकर माननीय लालू प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत बनाने एबं  तेजस्वी यादव को  मुख्यमंत्री बनाने की अपील की दूसरी ओर राजद प्रत्याशी दिव्य प्रकाश के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, बिहार विधान परिषद (कांग्रेस) के सदस्य समीर सिंह, राजद नेता पूर्व  मुखिया अमरजीत सिंह आदि ने मिल्कीपुर का दौरा किया लोगो से  अपील करते हुए कहा कि तारापुर   विधानसभा के  विकास कराने  में कोई कसर नही छोड़ेगे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *हमारी प्रतिज्ञा उद्योग को बढ़ावा देने व रोजगार सृजन करने की है: पप्पू यादव*

*गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले हर परिवार के घर में महीने के 28 तारीख को पहुँच जाएगा राशन: पप्पू यादव*


पटना, 22 अक्टूबर: अगर हमें मौका मिलता है तो रोजगार हमारी प्राथमिकता होगी और उद्योग को बढ़ावा देना व रोजगार सृजन करने की हमारी प्रतिज्ञा है। इसके तहत हम पहले ठेकेदारी के लाइसेंस में निबंधन शुल्क में भारी कमी करेंगे। कम बजट यानि 50 लाख तक के बजट वाले ठेकेदारी उन स्नातक बेरोजगारों को देंगे जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख से कम है। सौ करोड़ के ठेके को 50-50 लाख के ठेके में विभाजित कर उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटने का काम करेंगे। इसके अलावा जिन सरकारी कामों में सरकारी शिक्षकों को लगाया जाता है, हम वहां उनके स्थान पर बेरोजगार युवाओं को लगायेंगे। इससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा और स्कूमलों के शैक्षणिक माहौल भी बाधित नहीं होंगे। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कही। वो जहानाबाद विधानसभा से जाप उम्मीसदवार सुल्तानन अहमद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर थे। 


सत्ता पक्ष और विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नेता रोजगार पर हवा – हवाई बात कर रहे हैं। कोई कहता है 10 लाख रोजगार देंगे तो कोई 15 साल शासन में रहकर कह रहा है कि रोजगार के लिए पैसा कहां से लायेंगे? यह कहकर वो अपनी 15 वर्षों की विफलता को खुद स्वी कार कर रहे हैं।


प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस के संयोजक पप्पू यादव ने अपनी प्रतिज्ञा दौरा के दौरान जहानाबाद के अलावा भोजपुर, औरंगाबाद और गया में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और पीडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की।


पप्पू यादव ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले हर परिवार के घर में 7 किलो आटा, 40 किलो चावल, 5 किलो दाल और 5 लीटर तेल, महीने के 28 तारीख को घर पहुँच जाएगा ताकि किसी गरीब को भूखा नहीं सोना पड़े। जिनके परिवारों के पास 2 बीघा से कम जमीन है उनका किडनी, कैंसर और दूसरे बिमारियों के ईलाज मुफ्त होंगे। 


अंत में उन्होंने कहा कि 5 साल मत दीजिये हम तो सिर्फ 3 साल मांग रहे हैं। 3 साल में अगर बिहार में अमूलचूल परिवर्तन नहीं कर दिया तो जनता के सामने फिर नहीं आएंगे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कोरोना के विरुद्ध जंग में ओडिशा का किट विश्वविद्यालय मोर्चे पर सबसे आगे*



प्राकृतिक आपदाओं से उत्पन्न जन समुदाय की पीड़ा को दूर करने या उस पर काबू पाने के लिए कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, (केआईआईटी) भुवनेश्वर और उसकी सहयोगी संस्थान कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने अपने संस्थापक प्रोफेसर अच्युता सामंत के अथक प्रयास के बदौलत इस बार भी कोविड-19 महामारी के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित लोगों तक पहुंचने और सही उपचार का हर संभव प्रयास किया जा रहा है साथ ही उस पर अनवरत काम भी चल रहा है.

यह जगजाहिर है कि किट डीम्ड विश्वविद्यालय एक प्रख्यात संस्थान है और यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भी है. इसमें देश के कई राज्य साथ ही 50 के आसपास देशों से लगभग 30000  छात्र और छात्राएं यहां अध्ययन करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि किट के ही भी सहयोगी संस्थान किश जो देश का पहला और एकलौता आदिवासी विश्वविद्यालय में तीस हजार के आसपास असहाय और विशेषकर आदिवासी बच्चे पढ़ते हैं. यह सारे बच्चे केवल ओडिशा के ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, झारखंड और नॉर्थ ईस्ट के बच्चे हैं. किश की खासियत या है कि यहां पर बच्चे निशुल्क पढ़ते हैं और यह आवासीय विश्वविद्यालय है. कोरोना के चलते जैसे ही संपूर्ण लॉक डाउन की भनक संस्थान की संस्थापक को लगी उन्होंने सभी बच्चों को सुरक्षित अपने-अपने घरों पर वापस भेज दिया था. पूरे लॉकडाउन के दौरान इन सारे बच्चों को किसी भी तरह का शैक्षणिक नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि किट देश का पहला ऐसा संस्थान है जो अपने सारे बच्चों को ऑनलाइन के जरिए ही बच्चों को घर बैठे ही पढ़ाना शुरू किया और अब तक बिना रुके चल रहा है. कुछ इसी तरह ही किश के सारे बच्चों को भी कलिंग टेलीविजन के माध्यम से ई-लर्निंग की क्लास  हर रोज संचालित की जा रही है, साथ ही बचे व्हाट्सएप के माध्यम से भी शिक्षकों के साथ निरंतर संपर्क में है.


इन दिनों किश, अपने 'प्रोजेक्ट उदय' के तहत ओडिशा के 6 सबसे पिछड़े जिले से रायगड़ा, मलकानगिरी, कंधमाल, बलान्ग्गिर, कोरापुट और गजपति जिलों के लोगों में कोरोना महामारी से निजात पाने के उपाय जैसे 2 गज की दूरी बनाए रखना, मास्क का हमेशा उपयोग करना, हमेशा हाथ धोना और अपने आसपास हर हमेशा स्वच्छता बनाए रखने को लेकर बड़े पैमाने पर एक जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया है. इस परियोजना में 500 से अधिक स्वयंसेवक इन सभी जिलों के 220 गांव में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं.


ओडिशा की अगर बात की जाए तो कोविड-19 के विरुद्ध इस मुहिम की अगुवाई किट के ही एक महत्वपूर्ण सहयोगी संस्थान किम्स  'कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस' जो एक मेडिकल कॉलेज है, ने ओडिशा सरकार के सहयोग से कोरोना मरीजों के लिए 50 'क्रिटिकल केयर बेड्स' सहित 500 बिस्तर वाला भारत का पहला अत्याधुनिक स्वचालित सुविधा केंद्र स्थापित किया है. इसके अतिरिक्त किट विश्वविद्यालय ने ओडिशा के कंधमाल, बलांगगिर और मयूरभंज जिलों में 200 बिस्तर विशिष्ट तीन और अस्पताल स्थापित किए. कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थिति के बावजूद इतने कम समय में समर्पित अस्पतालों के निर्माण से इन्हें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा काफी प्रशंसा भी मिली है. भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों समेत भारत के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ किट स्कूल ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत कीट के और एक घटक किट टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (KIIT-TBI)  को कोविड-19 संकट के साथ युद्ध विस्तार केंद्र (CAWACH) 'कवच' के रूप में मान्यता दी गई है. पूर्व और पूर्वोत्तर में इस कार्यक्रम के लागू करने के लिए 'के आईआई टी- टी बी आई' (KIIT-TBI) स्वयं उत्तरदायी है.


कोविड-19 महामारी न केवल एक वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल है अपितु लंबे समय तक लॉकडाउन और लाखों लोगों की आजीविका के कारण यह एक गंभीर मानवीय संकट का जन्मदाता भी है. मानवता की दृष्टि से किट द्वारा इस कोरोना काल में कोरोना से मृत्यु हो चुके परिजनों के बच्चों को किट और किश में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. यह सुविधा दो शैक्षणिक वर्षो  2020 - 2021 एवं 2021 - 22 के लिए उपलब्ध होगी.


एक सहायता की ओर हाथ बढ़ाते हुए इन दिनों की विश्वविद्यालय उन लोगों के पास पहुंच रही है जो बार-बार लॉकडाउन बढ़ाए जाने के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. कोरोना महामारी के कारण झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले वंचित लोगों, फंसे हुए प्रवासी मजदूरों एवं कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लगभग तीन लाख से ज्यादा लोगों को खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुओं का वितरण करने के साथ-साथ उन्हें  अस्थाई आश्रय भी प्रदान कराया गया है. लॉकडाउन के दौरान अपने मेहनत और तत्परता के कारण किट विश्वविद्यालय राजधानी भुवनेश्वर, पूरी और कटक जिले में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को पका हुआ भोजन पहुंचाने की भी पहल की. ओडिशा और आसपास के राज्यों में फंसे हुए सैकड़ों मजदूरों और कर्मियों की निकासी में किश विश्वविद्यालय ने अमेरिकी दूतावास के साथ मिलकर अत्यंत सराहनीय कार्य किया है.


अन्य सामुदायिक गतिविधियों के तहत ओडिशा के चंद्रगिरी इलाके में तिब्बती आबादी और जिरांग में पद्यसंभव मठ में 1 महीने की खाद्य आपूर्ति की गई थी, साथ ही चंद्रगिरी में दो वृद्धाश्रम को गोद लिए जाने का प्रावधान किया गया है. इन दिनों किश विश्वविद्यालय जिरांग में एक अस्पताल को सहयोग कर रहा है और स्वास्थ्य कर्मियों को पि पि इ किट उपलब्ध करा रहा है. इसके अतिरिक्त किट और किश विश्व विद्यालय कंधमाल जिले के 40 से अधिक अनाथालय, वृद्ध आश्रम और कुष्ठ सेवा आश्रम को खर्च के लिए नगदी एवं किराने का सामान मुहैया करा रहा है.


राजधानी भुवनेश्वर के दूरदराज इलाकों में कीट और किस विश्वविद्यालय जरूरतमंदों के लिए सहायता का हाथ बढ़ाया है, उन्हें किराने के सामान के अलावा अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराया गया है. किट और किस विश्वविद्यालय  साथ ही देश के जाने माने उद्योगपति अजीम प्रेमजी के सहायता से ओडिशा के भुवनेश्वर और रायगढ़ा जिलों में किन्नर समुदाय के लिए राशन और आवश्यक सामानों का वितरण करने के लिए आगे आए.


किट और किश विश्वविद्यालय परिसर के आसपास के इलाकों में बंदरों, मवेशियों और कुत्तों जैसे जानवरों को बिस्किट, फल, सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री बांटने के लिए एक टीम का भी गठन किया गया था, जो हर रोज इन जानवरों को खाना खिलाता था. यह टीम परिसर के आस पास के जंगल झाड़ियों में बसने वाले 140 के आसपास मोर पक्षियों की भी देखभाल कर रहे हैं. और तो और पूरी, भुवनेश्वर और कटक जिले के 10 गौशालाओं में आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं.


कोविड-19 महामारी वर्तमान पीढ़ी में समय का सबसे गंभीर विश्वस्तरीय स्वास्थ्य संकट है, और यह कठिन चुनौतियों से भरा हुआ है. महामारी ने अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका देते हुए विश्व के लगभग सभी देशों में आर्थिक संकट पैदा कर दिया है. महामारी एक प्रकार से मानव कर (Human Toll) वसूल कर रहा है. किट और किश के संस्थापक डॉ अच्युता सामंत का कहना है 'कोरोना काल में हमारा यह छोटा सा प्रयास अथाह सागर की एक बूंद के समान है जबकि हमारा लक्ष्य और उद्देश्य उन सभी के चेहरों पर मुस्कान लाना है जहां तक हम पहुंच सकते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हम एकजुट होकर इस गंभीर महामारी संकट को दूर कर सकेंगे.'


Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top