मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे को पत्र लिखकर मुंबई लोकल ट्रेनों से आम लोगों को यात्रा करने की अनुमति देने को कहा है। राज्य सरकार ने इसके लिए कुछ नियम भी बताएं हैं। रेलवे की तरफ से इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है। सूत्र बताते हैं कि आने वाले दो दिनों में आम लोगों को लोकल से यात्रा की अनुमति मिल सकती है। रेलवे ने कहा है कि रेलवे हमेशा से ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए उपनगरीय सेवाओं को बढ़ाने के लिए तैयार रहा है। हम राज्य सरकार के साथ विचार विमर्श करने के बाद अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

0 comments: