प्लाट में खड़ी गाड़ियों को लगाई आग वाहन जलकर खाक
जालंधर( विशाल ) अर्बन एस्टेट में एक खाली प्लॉट के अंदर खड़ी दो गाड़ियों और एक ऑटो को किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। तीनों वाहन पूरी तरह जल गए। थाना सात की पुलिस को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट, अमन एवेन्यू निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसने रात को अपना ऑटो खड़ा किया था। जिस खाली प्लॉट में उसने ऑटो खड़ा किया वहां पर दो गाड़ियां एक आल्टो और जैन कार भी खड़ी थी।रात करीब दो बजे उनके पड़ोसी ने आकर बताया कि उसके ऑटो को आग लगी हुई है। वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि बाकी दोनों गाड़ियों को भी आग लगी थी और मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए थे। लोगों ने दमकल विभाग की को सूचित कर दिया जिन्होंने आकर आग बुझाई, लेकिन गाड़ियां सारी खराब हो चुकी थी.


0 comments: