गोपालगंज
कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के आपके जाने पहचाने महागठबंधन के उम्मीदवार श्री काली प्रसाद पांडेय जी का चुनाव चिन्ह है हाथ छाप
बिहार की जनता फूंक चुकी है बदलाव का बिगुल:
...जन संपर्क के दौरान गोपालपुर गांव विक्रमपुर गांव मैं माला पहलनाकर गांव वालों ने भव्य स्वागत किया गया
संवाददाता, कुचायकोट
बिहार की जनता वर्तमान सरकार से ऊब कर बदलाव चाहती है. जिसका बिगुल जनता फूंक चुकी है. जनता केवल बिहार विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. कुचायकोट प्रखण्ड के गोपालपुर गांव विक्रमपुर गांव . इसके पश्चात कई गांव का दौरा किया गांव वासियों ने भव्य जय कारे भी लगाए काली पांडेय जिंदाबाद. इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की एनडीए सरकार में हत्या, लूट, रंगदारी जैसे संगीन अपराधों का बोल बाला है. हथियार से लैस बेखौफ अपराधी खुलेआम दिन रात घूम रहे हैं. जबकि पुलिस प्रशासन भी उनका एस्कॉर्ट करते हुए आगे पीछे घूम रहा है. सरकारी तंत्र बिहार में फेल हो गया है. डबल इंजन की सरकार में अफसरशाही बढ़ गई है. विभिन्न कार्यालयों में बिना रिश्वत का काम नहीं हो रहा है. थाना में प्राथमिकी दर्ज करने व पास्पोर्ट का इंक्वायरी करने के लिए अलग-अलग रेट फिक्स हो गया है. यदि आप निर्धारित रेट के अनुसार राशि नहीं जमा करेंगे तो आपका काम नहीं होगा. उन्होंने उपस्थित जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने के साथ ही अपना काम करेंगे. अंत मे उन्होंने उपस्थित जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि मैं आपके बीच परिवार का सदस्य बन कर सेवा करने का अवसर मांग रहा हूं. आशा है कि हमारे निवेदन पर आप लोगों के द्वारा विचार अवश्य किया जाएगा. मौके पर अर्ज अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट.


0 comments: