राजपा अध्यक्ष ने सबसे पहले देशवासियों को शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी,और लोगों से की यह अपील
कानपुर: पंकज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जन पार्टी ने सबसे पहले देशवासियों को शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने इन पर्वों को पारस्परिक सद्भाव एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की। आपको बता दें कि रविवार 25 अक्टूबर को नवमी व रविवार 25अक्टूबर को दशहरा है।
पंकज सिंह राजपा अध्यक्ष ने शनिवार को शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी (दशहरा) के अवसर पर देशवासियो व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां दुर्गा की उपासना का अत्यधिक महत्व है। विजयदशमी पर्व,बुराई पर अच्छाई की जीत ,असत्य पर सत्य की जीत , सद्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है। वहीं उन्होंने कहा कि नवरात्रि, दुर्गा पूजा से विजयदशमी पर होने वाले कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता सुदृढ़ होती है। इसी के साथ राजपा अध्यक्ष पंकज सिंह ने इन पर्वों को पारस्परिक सद्भाव एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की। साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी से अपने जीवन को बचा कर रखने के लिए देश वासियों से दो गज दूरी और मास्क बहुत जरूरी की भी अपील की । अपना और अपनो को सुरक्षित रखने के लिए इन त्यौहारो में मास्क लगाकर ही बाहर निकले बाजारों में सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे।

0 comments: