बाँका में मतदान समाप्त होते ही जीत-हार का गणित प्रारंभ
बाँका। बाँका में पिछले एक पखवाड़े से वाहनों की गड़गड़ाहट और प्रचार-प्रसार के लिए लगें लाउडस्पीकर के शोरगुल से यहाँ के जनता को अब काफी राहत मिल रहा है।
वहीं भाजपा, राजद, रालोसपा सहित कुछ अन्य पार्टियों के बने कार्यालयों में लग रहे भीड़ समाप्त हो चुकी है। कार्यालय सुनसान लग रहा है। चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले या अन्य स्थानोंपर जहाँ चार लोग मिलते हैं। अपने-अपने समर्थक उम्मीदवार की जीत-हार के आंकलन में मशगूल हो जाते हैं।
आज सुबह स्थानीय आजाद चौक स्थित फूदो सिंह के चाय दुकान पर चाय पी रहे दो लोगों में तू तू-मैं मैं की नौबत इतना बढ़ गया कि वहाँ बैठे लोगों को हस्तक्षेप करना पड़ा अन्यथा गाली, गलौज की पुरी संभावना बन आया था। और इसका कारण था कि एक ने कह रहा था भाजपा जीतेगा तो दुसरे कहना था राजद जितेगा। दोनों के इस जीत-हार में तल्खियाँ काफी बढ़ गया। फिर चाय पी रहे अन्य लोगों दोनों को समझाया कि चुनाव सम्पन्न हो चुका है। 10 नवम्बर का इंतजार कीजिये, उसी दिन जीत-हार का फैसला हो जाएगा।
* के पी चौहान बाँका।

0 comments: