*कानपुर बिग ब्रेकिंग*
*पनकी थाना अंतर्गत पनकी कल्याणपुर रोड पर अवैध दुकानदारों ने कर रखा है कब्जा*
कानपुर के पनकी मंदिर कल्याणपुर रोड पर रोड के दोनों तरफ अवैध तरीके से किया गया है दुकानदारों के द्वारा कब्जा।
इन दुकानों का खेल कुछ अलग ही है।
दुकानदारों के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करके बेच दिया गया है दूसरों को लाखों रुपए में।
सड़क के दोनों ओर अवैध दुकानों को आखिर किसने दे दिया बेचने और खरीदने का आदेश।
एक दुकानदार ने कर रखा है चार से पांच दुकानों पर कब्जा।
कुछ नहीं तो एक दुकान को लाखों रुपए में दीया है बेंच।
और कुछ दुकानदारों ने अवैध तरीके से उठा रखा है किराए पर और किराए के नाम पर वसूले जाते हैं महीने के हजारों रुपए।
राजनीतिक संरक्षण एवं कुछ दुकान राजनीतिक व्यक्तियों की होने के कारण प्रशासन घबराता है कार्रवाई करने में।
यदि प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करने पनकी रोड के दोनों तरफ जाते हैं तो राजनीतिक रसूख एवं राजनीतिक संरक्षण होने के कारण संबंधित अधिकारियों का करवा दिया जाता है तबादला।
अब ऐसे में देखना होगा कि राजस्व विभाग को चूना लगा रहे ये अवैध तरीके से दुकानदारों पर कब चलता है प्रशासन का हंटर।
रोड के दोनों तरफ अवैध तरीके से लम सम 25 से 30 वर्षों से कर रखा है इन दुकानदारों ने अवैध कब्जा।
अवैध कब्जा करने के बाद उठाई गई हैं अवैध तरीके से किराए पर दुकान है जिस कारण लग रहा है राजस्व विभाग को हर महीने लाखों का चूना।
अब ऐसे में देखना होगा कि कब संबंधित अधिकारी का चलता है इन अवैध दुकानदारों पर हंटर।
*मामला थाना पनकी के पावर हाउस मेन रोड का*
*सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट*


0 comments: