बाँका। जिलान्तरगत रजौन थाना क्षेत्र के नीमा गाँव में बमबम दास की पत्नी सीता देवी (30)वर्ष की आज मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर लगते ही गाँव के कुछ लोगों द्वारा अलग-अलग कयास लगाए जाने लगे। यह खबर मृत लडकी के घर तक पहुंच गया। सनद रहे कि मृत लडकी का मायके इसी थाना क्षेत्र के समीप मालती गाँव में पड़ता है।
कुछ समय बाद मृत लडकी की माँ करमी देवी भी आ धमकी ,उन्हें गाँव के संभ्रांत परिवार द्वारा घटना की सही जानकारी दी गई, कि सुबह सीता के पेट में दर्द होने की जानकारी मिलते ही, जब अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी ,इस बीच तुरंत उसकी मौत हो गयी। गाँव वाले से सही जानकारी मिलने पर मृतक सीता की माँ करमी देवी ने रजौन थाना में यू डी केस दर्ज करायी ही । रजौन थानाध्यक्ष के द्वारा केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। * के पी चौहान बाँका।

0 comments: