बाँका। बाँका जिले में पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। वैसे अधिकांश बूथों पर चुनाव आयोग द्वारा जारी सुविधाओं की कमी साफ देखी गई। और तो और जिला मुख्यालय के समीप ही बूथों के निकट स्वास्थ्य शिविर के बोर्ड एक पंडाल में लगा देखा गया, लेकिन 11 बजे दिन तक न तो एक भी चिकित्सक न कर्मी और न ही कोई दवा उपलब्ध था। हां बूथों पर सैनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, आदि की व्यवस्था साफतौर पर देखा गया।
जिले के बेलहर और कटोरिया विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित माने जाने के कारण इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही मतदान का समय था। जबकि बाँका, अमरपुर और धोरैया (एस-सी) विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक का था।
7 बजे मतदान प्रारंभ होते ही कुछ समय तक भीड़ ठीक-ठाक ही नजर आया, लेकिन फिर एकाएक कमी आ गया। 11बजे तक मतदान प्रतिशत मात्र 24 प्रतिशत धा। फिर खाने-पीने के बाद जब महिलाओं भीड़ उमड़ी तो नजारा कुछ और आने लगा। फिर मतदान प्रतिशत एकाएक काफी बढ़ गया।
बाँका विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 65-5 % मतदान हुआ। धोरैया (एस-सी) सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 62-5 % और कटोरिया (एस टी) सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 61% मतदान हुआ। जबकि अमरपुर और बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 57% मतदान हुआ। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिला के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांति पूर्ण संपन्न हो गया।
जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत के नेतृत्व में आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता और कर्मचारीगण तथा पुलिस बल का तो सराहनीय योगदान रहा ही, खासकर जिले की जनता ने भी प्रशासन को उम्दा सहयोग दिया।
* के पी चौहान बाँका।


0 comments: