आगामी त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा हुई
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन ने लोगों से त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया है । पुलिस कप्तान आकाश तोमर और जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन नवीन सभागार में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सेन्टर पीस कमेटी की महत्त्वपूर्ण बैठक हुई । जिसमें जनपद के सभी समुदाय के संभ्रांत लोग मौजूद रहे । कप्तान ने दुर्गा पूजा , दशहरा व बराबफात आदि त्योहारों को सोशल डिस्टेंसिंग और शांति पूर्ण ढंग से मनाने पर जोर दिया व सुरक्षा और सतर्कता आदि विषयों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बिजली पानी और साफ सफाई व्यवस्था चौकस रखने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पर पानी की कमी है वहां पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराएं जाएं तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढीले और लटकते तारों को दुरुस्त कराएं ताकि बिजली व्यवस्था हीं रहे और त्योहार पर कोई परेशानी न हो ।
देवेन्द्र त्रिवेदी की रिपोर्ट


0 comments: