गोपालगंज कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है श्री विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने
काम किया है काम करेंगे
...कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के में दर्जनों गांव का भ्रमण कर लोगों की सुनी समस्याएं
संवाददाता, कुचायकोट
दुनिया का कोई नेता आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता. बिहार का विकास चौमुख तेजी से हो रहा है. सरकार गांव व बस्ती से लेकर शहर के विकास के लिए कटिबद्ध है. उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के गोपालगंज कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने प्रखंड क्षेत्र के सिपाया पंचायत के शनिचरी बाजार में एक सभा को संबोधित किया शनिचरी बाजार में विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय को भव्य माला पहनाकर सम्मानित किया गया राघव पांडे धुरेन्दर पटेल हीरा बांस फोर ध्रुव देव दुबे अजीत राम सरपंच वीरेंद्र पांडेय रामबचन गौड महावीर सोनी सोमनाथ दुबे विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय समाजसेवी हरकेश राम कृष्ण मोहन शर्मा प्रभाकर दुबे रमाकांत तिवारी पर जन सम्पर्क अभियान के दौरान कहीं. इस दौरान श्री अमरेंद्र कुमार पांडेय घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को जाना तथा समस्याओं की निदान हेतु आश्वासन दी. इसके पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एवं विकासात्मक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव रामराज व राक्षस राज के बीच है. इस सुदूर इलाके में पूर्व में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान भी ससमय नहीं पहुंच पाते थे. लेकिन नीतीश सरकार ने कानून का आज कायम किया. उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई गांव बस्ती मोहल्ला वंचित बिजली, सड़क, स्वास्थ्य तघ विद्यालय से नहीं है साथ ही कहा कि बिहार सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर मास्क साबुन का वितरण प्रत्येक पंचायत मैं भी किया गया के प्रति परिवार को चार मास्क तथा साबुन वितरण करने का आदेश दिया. इसमें सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


0 comments: