thumbnail

शुरू हुई बाँका जिला के मंदराचल पर्वत तिलकामांझी शौर्य जागरण यात्रा भर्मण करते बाँका जिला में कटोरिया ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बांका बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


*शौर्य जागरण यात्रा आज आएगी भागलपुर*


शुरू हुई बाँका जिला के मंदराचल पर्वत तिलकामांझी शौर्य जागरण यात्रा भर्मण करते बाँका जिला में कटोरिया,सुइयां,बाँका नगर भर्मण करते हुए भागलपुर ग्रामीण जिला के संहोला प्रखंड में प्रवेश करते हुए नयानगर,ललमटिया होते हुए पीरपैंती प्रखंड के बाराहाट,पीरपैंती,मिर्जाचौकी,कहलगांव,सबौर से होते हुए आज भागलपुर महानगर में प्रवेश करेगी इस दौरन विहिप,बजरंग भागलपुर महानगर इकाई के द्वारा भव्य स्वागत वीर कुंवर सिंह चौक (जीरोमाइल) पर किया जाएगा

इस दौरन ईश्वरनगर,बूढ़ानाथ मंदिर व मानसकामना मंदिर में बजरंग दल धर्म सभा करेगी

 बजरंग दल के प्रांत संयोजक राजनीश कुमार एवं प्रान्त के अधिकारी सभा को संबोधित करेंगे

वे हिन्दू युवाओं में स्वतंत्रता सेनानी,वीर महापुरुषों,एवं वीर बलिदानी सैनिकों के पराक्रम के शौर्य का जागरण हिन्दू युवाओं को बताकर उनके मार्गो पर चलकर देश,धर्म,रक्षा के लिए उनके अंदर शौर्य का जागरण किया जाएगा

इसकी जानकारी शौर्य जागरण यात्रा के भागलपुर महानगर यात्रा प्रमुख विश्वजीत कुमार ने दिए।

योगेंद मिश्रा,

महानगर प्रचार-प्रसार प्रमुख

विश्व हिन्दू परिषद भागलपुर महानगर

Read More»

0 comments:

thumbnail

अवैध खनन/परिवहन / भंडारण के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस


वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भागलपुर ।


अवैध खनन/परिवहन / भंडारण के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई



वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशानुसार अवैध खनन/परिवहन/भंडारण के विरूद्ध कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई ।


• उक्त टीम द्वारा छापामारी के क्रम में एक ओवर लोडेड ट्रक, एक लोडर मशीन एवं 1100 सी0एफ0टी0 डम्पिंग बालू जब्त ।

• इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। डॉ गौरव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में गठित टीम की विवरणी -


01.पु०अ०नि० अमित कुमार, थानाध्यक्ष जगदीशपुर ।


02. स०अ०नि० लक्ष्मण साह, जगदीशपुर थाना ।


03.वज्रा दल बी, सी०आई०ए०टी० टीम तथा सशस्त्र बल जगदीशपुर थाना । 


भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर

Read More»

0 comments:

thumbnail

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के साथ-साथ 9ओ बीएन बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्रों में उपकरण वितरण का आयोजन किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के साथ-साथ 9ओ बीएन बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्रों में उपकरण वितरण का आयोजन किया


 पश्चिम बंगाल: शनिवार सुबह करीब 10 बजे कूच बिहार जिले के सीमावर्ती इलाकों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही विभिन्न उपकरणों का वितरण भी किया गया. इस कार्यक्रम में 90 बीएन बीएसएफ सी.ओ-कमांडर श्री अरविंद कुमार उपाध्याय.डीसी-वाईके राणा सहित अन्य बीएसएफ जवान और स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान उपस्थित थे।

 . हालांकि, दिनहाटा उपमंडल की सीमा पर थराई खाना क्षेत्र के आम लोगों ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाग लिया और हाथ से चुनी गई मिट्टी से तालियां बजाईं. इसके अलावा, इस दिन बैश कोटाल प्राइमरी स्कूल परिसर और मेघ नारायण कुटी कैंप में एक कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न उपकरण वितरित किए जाते हैं। उपकरण हैं कैरम बोर्ड -02, स्किपिंग रोप -20, सिलाई मशीन -04, सीलिंग फैन -04, योगा मेट -20, स्प्रे मशीन -04, फुटबॉल -06, वॉलीबॉल -06, वाटर फिल्टर स्टील -04, डेस्किंग सिटिंग बेंच - 07 आदि। सीमावर्ती इलाकों में आम मजदूरों से लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं और आत्मनिर्भर महिला समूहों तक ये उपकरण बांटे जाते हैं।

Read More»

0 comments:

thumbnail

लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा शांति का संदेश जन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा शांति का संदेश जन


जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तीस सितम्बर को पांच विद्यालय श्री राम कृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय लाजपत पार्क भागलपुर, जगन्नाथ मध्य विद्यालय मोती मातृ सेवा सदन के नजदीक भागलपुर, मदनलाल कन्या माध्यमिक विद्यालय नया बाजार भागलपुर, दुर्गा चरण उच्च विद्यालय लाजपत पार्क भागलपुर एवं दुर्गा चरण प्राथमिक विद्यालय माणिक सरकार चौक भागलपुर में एक साथ पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीस पोस्टर का थीम " डीम टू डेयर " था। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर छ: लाख से अधिक बच्चे विश्व भर में इस कार्यक्रम में भाग लेकर शांति का संदेश देंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल के द्वारा भाई चारे एवं शांति के संदेश के साथ हुआ । 

ग्यारह से तेरह वर्ष के एक सौ पच्चीस स्कूली छात्र- छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी स्कूल के प्रथम होने वाले छात्र / छात्रा को लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनके पोस्टर को डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के मुख्यालय में भेजा जा रहा है । जहां डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लबों के पोस्टर में से सर्वश्रेष्ठ पोस्टर को मल्टीपल में भेजा जाएगा। इसके पश्चात मल्टीपल के सर्वश्रेष्ठ पोस्टर को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा जिससे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का चुनाव किया जाएगा। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को अन्तरराष्ट्रीय पदस्थापन के समय अपने अभिभावक के साथ आने जाने का खर्च एवं पांच हजार डाॅलर पुरस्कार के रुप में दिया जाएगा। 

लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व मे कार्यक्रम का संयोजन लायन निर्मल खेतडीवाल, लायन अनिल सिंहानिया,लायन किशन लाल भालोटिया, लायन डाॅ.पंकज टण्डन, लायन अशोक बंसल, लायन बद्री प्रसाद छापोलिका, लायन ज्योति पुंज मेहरोत्रा लायन सागर सुमन, लायन पुरूषोत्तम गुप्ता ने किया। क्लब के सचिव लायन प्रदीप जालान ने लायन्स क्लब भागलपुर के सेवा कार्य को बतलाया। डिस्ट्रिक्ट सर्विस काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने शांति का संदेश जन जन तक पहुंचाकर एवं बच्चों में सेवा स्वच्छता का भाव जगाकर समाज और राष्ट्र में परिवर्तन लाया जा सकता है । कार्यक्रम मे दुर्गा चरण उच्च विद्यालय के प्राचार्य अनुपम मुखर्जी, श्री राम कृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय , भागलपुर की प्राचार्या दीप्ति कुमारी , दुर्गा चरण प्राथमिक विद्यालय, माणिक सरकार की प्राचार्या कुमारी रेणु,मदनलाल कन्या. माध्यमिक विद्यालय, नया बाजार की प्राचार्या अपर्णा कुमारी, जगन्नाथ माध्य विद्यालय,मोती मातृ सेवा सदन के नजदीक, भागलपुर के प्राचार्य श्री प्रमोद कुमार, शिक्षिका पूनम कुमारी, तुलसी कुमारी सेवा कार्य में रहीं ।

Read More»

0 comments:

thumbnail

पूर्वी रेलवे ने स्क्रैप बिक्री मूल्य में ₹200 करोड़ का मील का पत्थर पार किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शैलेन्द्र कुमार गुप्ता: 2023/09/145

पूर्वी रेलवे ने स्क्रैप बिक्री मूल्य में ₹200 करोड़ का मील का पत्थर पार किया

चालू वित्त वर्ष में

कोलकाता, 30 सितंबर 2023

महाप्रबंधक, श्री अमर प्रकाश द्विवेदी के गतिशील और सक्षम नेतृत्व में, पूर्व रेलवे चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न पहलुओं में लगातार प्रशंसनीय प्रदर्शन कर रहा है।

अधिक गैर-किराया राजस्व उत्पन्न करने के प्रयास में, पूर्वी रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की आधी अवधि बीतने से पहले स्क्रैप बिक्री के आंकड़े ₹200 करोड़ को पार करके एक नई ऊंचाई हासिल की है। 

27 सितंबर 2023 को पूर्वी रेलवे पर संचयी स्क्रैप बिक्री मूल्य ₹200.71 करोड़ दर्ज किया गया।

रेलवे के स्क्रैप को बेचने का मूल उद्देश्य अप्रयुक्त / गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों और विभिन्न विनिर्माण और रखरखाव गतिविधियों से उत्पन्न अपशिष्ट को बेचकर राजस्व अर्जित करना और इस अवांछित अपशिष्ट द्वारा कब्जा किए गए मूल्यवान स्थान को खाली करना है। 

स्क्रैप की बिक्री रेलवे परिसर को अनुपयोगी सामग्रियों के ढेर से मुक्त रखने में भी मदद करती है और इस प्रकार रेलवे स्टेशनों और कार्यालयों में 'स्वच्छता' को बढ़ाती है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

गार्डन बाजार स्थित जनता दल यू कार्यालय में आज नीतीश यादव अपने समर्थकों के साथ जनता दल यू की सदस्यता ग्रहण किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

गार्डन बाजार स्थित जनता दल यू कार्यालय में आज नीतीश यादव अपने समर्थकों के साथ जनता दल यू की सदस्यता ग्रहण किया


। युवा जदयू के बैनर तले युवा जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता की अध्यक्षता में युवा नेता नीतीश यादव अपने लगभग पचास समर्थकों के साथ जदयू जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल द्वारा सदस्यता ग्रहण किया। युवा नेता नीतीश यादव ने कहा कि हम छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर जदयू की सदस्यता ग्रहण किया है। देश के पिछले 9 वर्षों से भाजपा की सरकार लगातार छात्र और युवाओं को ठगने का काम कर रही है। छात्रों और युवाओं को झूठा सपना दिखा कर सत्ता में आए नरेंद्र मोदी ने शिक्षा और पुस्तकों पर भारी जीएसटी लगाने का काम किया। सर्व शिक्षा अभियान के बजट की कटौती कर शिक्षा परियोजना को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। बिहार को एक भी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना केंद्र सरकार ने नहीं किया, परंतु प्रधानमंत्री का लगातार जुमलेबाजी का बाउंसर जारी रहता हैं। 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा करने वाली सरकार जिसे अब तक 18 करोड़ रोजगार देना था। वह 7 लाख 33000 तक ही पहुंचने में हाफने लगी है। वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रही समावेशी विकास वाली बिहार सरकार ने मात्र 2 वर्ष में 8 लाख से ज्यादा रोजगार का सृजन कर 20 लाख रोजगार के वादे की ओर तेजी से बढ़ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इसलिए हम युवा साथी जदयू की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मिथिलेश मंडल, अनिल यादव के उपस्थिति में जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने युवराज, सोनू कुमार, परितोष कुमार, राघव कुमार, रोबिन कुमार, ऋषभ कुमार, रौनक कुमार, अनिकेत राज, लड्डू यादव, प्रशांत कुमार, साहब, बिट्टू , सूरज, देवराज, नीतीश, अनुराग, इंद्रजीत, कौशल, गोलू, शशांक, अनुराग, विशाल सहित लगभग पचास युवाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

Read More»

0 comments:

thumbnail

किड्सजोन स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन ........

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किड्सजोन स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन



पटना : नीतिबाग कॉलोनी, रुकनपुरा स्थित किड्सजोन - एन एलिमेंट्री स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्कूल के बच्चों के साथ हीं शिक्षक और अभिभावक भी शामिल हुए। इस शिविर में स्कूल के छात्र - छात्राओं के साथ बच्चों के अभिभावक, स्कूल के शिक्षक - शिक्षिकाएं सहित अन्य कर्मचारियों के दांतों की भी जांच की गई। शिविर में चिकित्सकों ने दांतों की बीमारी के बारे में विस्तृत रूप से बच्चों और उनके अभिभावकों को बताया। किड्सजोन - एन एलिमेंट्री स्कूल की प्राचार्या प्रतिमा सिंह ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी स्कूल का एक नैतिक कर्तव्य है जिसका स्कूल की तरफ से पूरा ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप से लोगों के अंदर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है। आज के कैंप में चिकित्सकों द्वारा जो बातें बताई गई है, हमारे स्कूल के बच्चे उसका पालन जरूर करेंगे। उन्होंने शिविर में आए लोगों को नियमित रूप से स्वास्थ्य की जाँच कराने की सलाह दी। साथ ही स्वास्थ्य की किसी भी समस्या के लिए चिकित्सक सहायता लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर के अंत में स्कूल द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार भी दिए गए। मौके पर स्कूल की सभी शिक्षिका मौजूद रही।

Read More»

0 comments:

thumbnail

RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा नीतीश में PM बनने के सारे गुण: लालू यादव की पार्टी के पास एक MP नहीं और प्रधानमंत्री तय कर रहे हैं, ये लोग बात ऐसे करते हैं जैसे बिहार को अमेरिका बना दिया हो ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा नीतीश में PM बनने के सारे गुण: लालू यादव की पार्टी के पास एक MP नहीं और प्रधानमंत्री तय कर रहे हैं, ये लोग बात ऐसे करते हैं जैसे बिहार को अमेरिका बना दिया हो



*मुजफ्फरपुर:* बिहार की बदतर स्थिति की चिंता छोड़ अब RJD विधायक भाई वीरेंद्र का बयान चर्चा में है कि अगला पीएम बिहार से होना चाहिए और कहा कि नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार के तौर पर सबसे योग्य हैं। सूबे के लोगों के हक में हमेशा आवाज बुलंद करने वाले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आज बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है और नीतीश कुमार सबसे बड़े अहंकारी मुख्यमंत्री हैं। देश में बिहार सबसे फिसड्डी है और नीतीश कुमार बात ऐसे करते हैं जैसे सबकुछ उन्होंने ही कर दिया है। आज RJD के जीरो एमपी हैं, लेकिन प्रधानमंत्री से नीचे की बात ही नहीं करते हैं। आज भारत का प्रधानमंत्री कौन होगा वो ये तय कर रहे हैं। देश में बिहार सबसे गरीब और फिसड्डी है और नीतीश कुमार बात ऐसे करेंगे जैसे उन्होंने बिहार को अमेरिका बना दिया है।


*नीतीश कुमार अपने इर्द-गिर्द बेवकूफों को बैठाए हुए हैं, उनको भ्रम है कि वह बिहार में एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति हैं: प्रशांत किशोर*


प्रशांत किशोर ने जन संवाद के दौरान आगे कहा कि नीतीश कुमार पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं मगर आज उनकी हालत अंधों में काना राजा की है। नीतीश कुमार बिहार में एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति हैं, इस बात का भ्रम उनको हो गया है कि मैं ही सब जानता हूं, मुझे ही सब मालूम है। नीतीश कुमार आज अपने इर्दगिर्द सब बेवकूफ लोगों को बैठाए हुए हैं। आज बिहार में ऐसे नेता हैं जिसको नाम लिखना नहीं आता है और वहीं नीतीश कुमार को नाम लिखना आता है तो लोगों को लगता है वो बहुत बड़े विद्वान आदमी हैं। बिहार में नेता ऐसा ही बनता आया है जो शर्ट के ऊपर गंजी पहनता हो और अपने को जमीनी नेता कहलवाने का दावा करता हो। आज नीतीश कुमार गंजी के ऊपर शर्ट पहन रहे हैं तो सबको लग रहा है कि वो विद्वान आदमी हैं। नीतीश कुमार पढ़े-लिखे व्यक्ति हो सकते हैं मगर वो बिहार के एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति नहीं हैं। आज नीतीश कुमार से ज्यादा पढ़ा-लिखे और समझदार लोग हजारों की संख्या में बिहार में है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

भव्य कवि सम्मेलन के साथ हुआ बहुराष्ट्रीय पत्रिका “प्रज्ञान विश्वम” का लोकार्पण ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भव्य कवि सम्मेलन के साथ हुआ बहुराष्ट्रीय पत्रिका “प्रज्ञान विश्वम” का लोकार्पण



पटना, २९ सितम्बर। अखिल भारतीय सर्व भाषा समन्वय समिति के तत्वावधान में नगर के एग्जीबिशन रोड स्थित आध्यात्मिक सत्संग समिति के सभागार में विश्व स्तरीय पत्रिका “प्रज्ञान विश्वम” का लोकार्पण हुआ। पटना के वरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर रत्नेश्वर सिंह के व्यक्तित्व कृतित्व पर केंद्रित पत्रिका के इस अंक का लोकार्पण बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने किया। अपने उद्गार में डा सुलभ ने कहा कि कला, संगीत और साहित्य की भाँति पत्र-पत्रिकाओं का भी समाज पर गहरा प्रभाव होता है। साहित्यिक पत्रिकाएँ नवोदित साहित्यकारों के लिए एक प्रशिक्षण-शाला भी होती हैं। इससे नवोदित कवियों को मंच और अवसर भी प्राप्त होता है। यह बिहार के लिए गौरव का विषय है कि पत्रिका का यह अंक पटना के एक ख्यातिनाम कवि को अर्पित है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए, जर्मनी के अति विशिष्ट “मैक्स मूलर सम्मान” से अलंकृत एवं प्रज्ञान विश्वम के प्रधान संपादक प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव ने कहा कि समाज को संस्कारित करने वाली भारत की राष्ट्रीय पत्रिकाएँ विलोपित हो गयी हैं। “प्रज्ञान विश्वम” इस अभाव की पूर्ति के साथ ही पूरे विश्व में हिन्दी को स्थापित करने की चेष्टा है।

समारोह के मुख्य अतिथि और दूरदर्शन, बिहार के कार्यक्रम-प्रमुख डॉ राजकुमार नाहर ने कहा कि प्रज्ञान विश्वम के मुख्य पृष्ठ पर बिहार के एक कवि को पाकर गौरव की अनुभूति हो रही है।

इस अवसर पर एक भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश से चर्चित कवयित्री मधु मिश्रा, मध्य प्रदेश से शकुंतला तोमर तथा हरियाणा से राजेश प्रभाकर के

 साथ ही साथ बिहार के प्रतिष्ठित रचनाकारों आरपी घायल, ऐहसान शाम, धर्मेन्द्र सिंह तोमर, मधुरानी लाल, डा अमरकान्त, अमित मिश्र, सतीश मापतपुरी ने भी अपनी रचनाओं का पाठ किया। 

कवि-सम्मेलन का आरंभ करते हुए, —-

समारोह में अतिथि रचनाकारों को संस्था द्वारा “संस्कृति समन्वय सम्मान” से सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर कवि सिद्धेश्वर, विद्यापति चौधरी, कृष्ण रंजन सिंह आदि प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।

Read More»

0 comments:

thumbnail

नमाज अदा कर मांगी सलामती और सेहत की दुआ ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

दिनांक 29/09/2023(शुक्रवार )


नमाज अदा कर मांगी सलामती और सेहत की दुआ



भागलपुर के पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सह विद्यान परिषद सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन जी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो० सहाबुद्दीन के नेतृत्व मेँ घोरनपीर बाबा के मजार शरीफ पर चादरपोशी कर दुआ मांगा।


भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो० सहाबुद्दीन ने कहा की हमलोग सभी कोई मिलकर सैयद शाहनवाज हुसैन जी के लिए दुआ मांगा उन्होंने कहा की अल्लाह सैयद शाहनवाज हुसैन जी को सेहत अता करें और लंबी उम्र अता करें सैयद शाहनवाज हुसैन जैसा व्यक्तित्व सब में नहीं पाया जा सकता है।


पूर्व जिला अध्यक्ष इम्तेयाज खान ने कहा की हम सभी कोई मिलकर दुआ किए है हम लोगों को यकीन है की अल्लाह सैयद शाहनवाज हुसैन जी को सेहतमंद कर फिर से हम लोगों के बीच उपस्थित होंगे।


इस मौके पर मो० अफसार, मो० सरफराज आलम, मामून रशीद, मो० सद्दाम, मो० राशिद हुसैन सहित कई लोग उपस्थित थे।

इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्राणिक वाजपेयी ने दी।

Read More»

0 comments:

thumbnail

पूर्वी रेलवे अपनी ट्रेन समय सारणी में एक गतिशील और व्यापक अपडेट की घोषणा करते हुए रोमांचित है, जो 01.10.2023 से प्रभावी होगा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शैलेन्द्र कुमार गुप्ता: 2023/09/141

ईस्टर्नरेलवेन्यूटाइम टेबल 01.10.2023 से प्रभावी होगी

कोलकाता, 29 सितंबर, 2023:

पूर्वी रेलवे अपनी ट्रेन समय सारणी में एक गतिशील और व्यापक अपडेट की घोषणा करते हुए रोमांचित है, जो 01.10.2023 से प्रभावी होगा। 


इस उत्सुकता से प्रतीक्षित संशोधन से ट्रेन के समय में बड़ा सुधार और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की गति में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जो पूर्वी क्षेत्र में असाधारण रेल सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पूरे वर्ष किए गए समर्पित रखरखाव कार्यों के लिए धन्यवाद 

और पूर्वी रेलवे के विभिन्न खंडों में तीसरी/चौथी लाइन के चालू होने से यात्री तेज और अधिक कुशल ट्रेन यात्रा की उम्मीद कर सकते हैं। 

बुनियादी ढांचे और पटरियों में उन्नयन से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी, जिससे रेल यात्रा और भी अधिक आकर्षक विकल्प बन जाएगी। 

मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों और लोकल ट्रेनों के समय में प्रमुख बदलावों के साथ-साथ नई ट्रेनों की शुरूआत, डायवर्जन, समय में संशोधन, आवृत्ति में वृद्धि आदि को नई समय सारणी में शामिल किया गया है:-

नई ईएमयू लोकल का परिचय:

• 34168 सियालदह - बज बज ईएमयू लोकल चलेगी

Read More»

0 comments:

thumbnail

डेंगू पीड़ितों के लिए जीवन जागृति सोसाइटी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 


 डेंगू पीड़ितों के लिए जीवन जागृति सोसाइटी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


*****

डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैl खास करके नदी के किनारे बसे गांव में डेंगू का प्रकोप और ज्यादा है l संस्था के द्वारा जागरूकता आभियान चलाया जा रहा है । संस्था के उपाध्यक्ष डॉ सतेंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस गंभीरता को देखते हुए जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 9572205142 जारी किया जा रहा है l जिसमें डेंगू से खतरे एवं बचाव की जानकारी दी जाएगी l

रोज उपराह्न 3:00 बजे से 4:00 तक डेंगू पीड़ित मरीज फिजिशियन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ से बात कर सलाह ले सकते हैंl इस दौरान आपको डॉक्टर अजय कुमार सिंह, ,डॉ विनय कुमार झा,डॉ आरोही अभिनव, डॉ अनु,डॉ विभूति से बात कराई जाएगी और उनको उचित सलाह दी जाएगी 

:Dr Ajay Kumar Singh

Read More»

0 comments:

thumbnail

सीमावर्ती इलाकों में किसानों से लेकर छात्रों तक को उपकरण मुहैया कराकर मदद का हाथ बढ़ाया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सीमावर्ती इलाकों में किसानों से लेकर छात्रों तक को उपकरण मुहैया कराकर मदद का हाथ बढ़ाया


  90 बीएन बीएसएफ।

 पश्चिम बंगाल: आज के दिन सीमा पर स्थित पंचध्वजी प्राथमिक विद्यालय परिसर में उपकरण वितरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 90 बीएन बीएसएफ सी.ओ कमांडर श्री अरविंद कुमार उपाध्याय उपस्थित थे। डीसी-वाईके राणा, विभिन्न बीएसएफ अधिकारी और अन्य। उपकरण वितरित करते हुए बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि हम हर साल की तरह केंद्र सरकार की मदद से यह आयोजन करते हैं. हम गांव के आम किसानों से लेकर प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों और विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों को सिलाई मशीनें, स्प्रे मशीनें, जल आपूर्ति ड्रम, सभी प्रकार के खेल उपकरण देकर बहुत खुश हैं और हम भविष्य में और अधिक देने का वादा करते हैं। आम किसानों ने उनकी पहल की सराहना की और हर संभव सहयोग के साथ किसानों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। संयोग से, 90 बीएन बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्रों में खरिजा हरिदास फार्म बीएसएफ कैंप, गितल दाहा बीएसएफ कैंप और पंचध्वजी प्राथमिक विद्यालय परिसर में उपकरणों का वितरण पूरा कर लिया है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

भाजपा जिला भागलपुर ने किया विभिन्न प्रकोष्ठ की घोषणा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

दिनांक :-29/09/2023 (शुक्रवार )


भाजपा जिला भागलपुर ने किया विभिन्न प्रकोष्ठ की घोषणा।


भाजपा जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा कि जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा घोषणा की है।

संगठन की रीति नीति को जनता के बीच ले जाकर पार्टी को और मजबूत करेंगे।

भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ कि घोषणा इस प्रकार है।


पंचायतीराज प्रकोष्ठ :- नरेंद्र झा

सहकारिता प्रकोष्ठ :-प्रदीप सिंह 

चुनाव आयोग सेल :-डॉ कमलेश झा

बुनकर प्रकोष्ठ :-उमा भूषण तांती

विधि प्रकोष्ठ प्रकोष्ठ :-ओम प्रकाश तिवारी

पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ :- दिपक सिन्हा

मत्स्यजीवि प्रकोष्ठ :-अजय सहनी

महादलित प्रकोष्ठ :-संजय हरि

बुद्धि जीवि प्रकोष्ठ :-नीरज मंडल

डाटा संकलन प्रकोष्ठ :-सुधीर भगत

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ :-अंजली घोष।

Read More»

0 comments:

thumbnail

फोरेंसिक पुलिस विभाग में 10 वर्ष होने पर सम्मान समारोह आयोजित की गई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

फोरेंसिक पुलिस विभाग में 10 वर्ष होने पर सम्मान समारोह आयोजित की गई


 जिसमें कई विभाग एवं नारकोटिक्स विभाग कi भी उद्घाटन किया गया विभाग के उद्घाटन में भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद, भागलपुर SSP आनंद कुमार, सीडीएस प्राचार्य आईपीएस मिथिलेश कुमार, फोरेंसिक विभाग के डायरेक्टर चंदन कुमार एवं फोरेंसिक विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर सर्वोत्तम कुमार Fsl, CID Home, police dept.

 एवं कई एफएसएल विभागों के पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र डीआईजी साहब के द्वारा देकर सम्मानित किया गया इसी क्रम में मानवाधिकार के क्षेत्र में अच्छे काम करने हेतु विभाग के तरफ से भागलपुर DIG महोदय के द्वारा मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईशान सिंहi जी को अंगवस्त्र मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया एवं ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई l

Read More»

0 comments:

thumbnail

मानवाधिकार के हस्तक्षेप के पश्चात भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति पर किए गए FIR को रोका गया l

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

 मानवाधिकार के हस्तक्षेप के पश्चात भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति पर किए गए FIR को रोका गया l


 शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईशान सिंहi जी को भागलपुर विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल महोदय ने आवेदन देकर अपने ऊपर किए गए FIR का वर्णन समक्ष किया, उन्होंने कहा कि मैं सारा कार्य उस छात्रi के भविष्य को देखते हुए मार्कशीट उपलब्ध कराने में खुद लगा हुआ हूं और मैं आरटीआई का भी जवाब दे दिया है दो अलग-अलग विश्वविद्यालय होने के कारण थोड़ी देर हो रही है परंतु मैं बहुत जल्द उसका अंक पत्र उपलब्ध करा दूंगा और विश्वविद्यालय के कार्यों के साथ-साथ छात्रों का भविष्य का भी मैं ख्याल रखता हूं l इन्हीं सब बातों को लेकर मानवाधिकार अध्यक्ष, भागलपुर विश्वविद्यालय थाना के थाना अध्यक्ष महोदय से मिलकर कुलपति महोदय के द्वारा बताए गए सारे बातों से अवगत कराया थाना अध्यक्ष महोदय भी छात्रi के भविष्य को लेकर गंभीर चिंतन करते हुए कहां की मैं किसी पर FIR नहीं करूंगा यदि किसी भी बच्चे का भविष्य अगर संभलता है या समरता है तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है मानवाधिकार अध्यक्ष महोदय ने कहा कि आज भी संसार में इंसानियत कायम है मानवाधिकार का इससे अच्छा और परिचय क्या हो सकता है कुलपति महोदय के ऊपर हजारों हजार छात्राओं का भविष्य है जिस बात की गंभीरता को थाना अध्यक्ष महोदय समझते हुए दोनों पक्षों के प्रति यही आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द अंग पत्र छात्रi की उपलब्ध करा दी जाए l

 इन सब बातों को मानवाधिकार गंभीरता से लेते हुए कुलपति महोदय से आगर किया है की छात्रा का अंक पत्र जल्द से जल्द उपलब्ध किसी भी हालत में कर दी जाए, अलग-अलग विश्वविद्यालय होने के कारण जो समस्या उत्पन्न हो रही है उस पर कुलपति महोदय ने कहा है कि मैं इसमें गंभीरता से कार्य कर रहा हूं और जल्द ही अंगपत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा l

 मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द छात्रi का अंग पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं l

ईशान सिन्हा

 मानवाधिकार अध्यक्ष भारत

Read More»

0 comments:

thumbnail

सामुदायिक भवन भागलपुर में ERMU का 126वा केंद्रीय परिषद बैठक का खुला अविधेशन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

आज दिनांक 29 सितंबर को सामुदायिक भवन भागलपुर में ERMU का 126वा केंद्रीय परिषद बैठक का खुला अविधेशन किया गया,जिसमे एआईआरएफ के महामंत्री रेल मजदूर मसीहा कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा,ERMU के महामंत्री अमित कुमार घोष, ERMU के केंद्रीय अध्यक्ष अमित कुमार बर्मन,पूर्व मध्य रेल के महामंत्री एस.एन.पी श्रीवास्तव,पूर्व मध्य रेलवे के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एस.एस.डी.मिश्रा आज के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।आज इस खुला अधिवेशन का अध्यक्षता भागलपुर शाखा अध्यक्ष अख्तर हुसैन ने किया तथा शाखा सचिव आर के सिंह तथा चंदन कुमार ने इसका नेतृत्व किया।

आज के खुला अधिवेशन के मीटिंग को संबोधित करते हुए महामंत्री ERMU कॉमरेड अमित कुमार घोष ने कहा की 1 जनवरी 2004 के बाद केंद्रीय सेवाओं में आए युवा कर्मियों को भारत सरकार ने छलने का काम किया उनको नई पेंशन नीति में लाकर केंद्रीय कर्मियों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन से वंचित करने का काम किया। लगातार इसके खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन संघर्ष करते आ रही है।वहीं पूर्व मध्य रेल के महामंत्री एस.एन.श्रीवास्तव ने कहा कि भागलपुर का ऐतातिहासिक इतिहास रहा है और ECR के साथ एक पुराना संबंध रहा है,उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा की अगर सरकार हमारी बातों को नही मानती है तो हम पुनः अपने 1960,1968,और 1974 के इतिहासिक हड़ताल को याद दिलाते हुए फिर से एक बड़ी हड़ताल रेल में किया जाएगा और सरकार को बदल दी जाएगी,इसलिए अच्छा है सरकार हमारे दिए गए पुराने पेंशन के प्रस्ताव को जल्द से जल्द मानते हुए इसकी घोषणा करे नही तो हम अपना अधिकार लेना भी जानते है और छीनना भी। वहीं एआईआरएफ के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा जी ने कहा की वर्तमान समय में पुरानी पेंशन की लड़ाई अपने चरम सीमा पर है इसी के तहत पूर्व में जो आपने 10 अगस्त को जिस तरह से आपकी एक दिन के धारणा ने जो दिल्ली के राम लीला मैदान में जो इतिहासिक उपस्थिति दिया यह ऐतिहासिक प्रदर्शन कर भारतीय रेल के युवा कर्मियों ने यह साबित कर दिया की पुरानी पेंशन हम लेकर रहेंगे यह हमारा अधिकार है।

            उन्होंने कहा की पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच के आवाहन पर दिनांक 10 अगस्त को रामलीला मैदान में पेंशन अधिकार रैली का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश भर से लगभग 2 लाख से अधिक कर्मियों ने भाग लिया इसका असर यह पड़ा कि भारत सरकार की नींद टूटी और उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी जी को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच के नेताओं से बात करने के लिए अधिकृत किया। सभी नेताओं ने एक स्वर में वित्त राज्य मंत्री जी को यह कहा कि हमें केवल पुरानी पेंशन स्कीम ही चाहिए जिससे अवकाश प्राप्त करने वाले सभी कर्मियों के पेंशन में सामानता हो।

         उन्होंने बताया कि रिस्ट्रेचरिंग कमिटी की अधिकारी के वजह से कर्मचारियों ka पदोन्नति हेतु रिस्ट्रेच्रिंग hone में विलंब हो रहा है । लेकिन उम्मीद है कि एक डेढ़ माह में निकाल जायेगा।

         रामलीला मैदान में आयोजित अधिकार रैली में फैसला लिया गया की अगर भारत सरकार कर्मचारियों की मांग को नहीं मानती है तो हम सभी लोकसभा चुनाव से पहले अपना अंतिम हथियार जो हड़ताल है उससे भी नहीं चुकेंगे।

और उन्होंने ये भी कहा की हमारे देश के एमपी एमएलए द्वारा पांच पांच पदों का पेंशन लिया जा रहा है लेकिन जब कर्मचारियों की पेंशन की बात आती है तो भारत के संसद में यह बात कही जाती है कि अगर कर्मचारियों को पेंशन दिया गया तो भारत की अर्थव्यवस्था दिवालिया हो जाएगी, यह कहां का न्याय है कि आपको पेंशन देने से देश की अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी एवं कर्मियों को पेंशन दिया जाए तो देश की अर्थव्यवस्था खराब हो जाएगी। एक देश में एक कानून की बात करने वाले लोगों से मैं यह पूछना चाहता हूं कि सबका साथ और सबका विकास इस तरह कैसे संभव है जो कर्मचारी अपने जीवन का सबसे सुनहरा पल देश के आर्थिक विकास में लगा देता है उसको बुढ़ापे का सहारा पुराने पेंशन से वंचित कर आप क्या साबित करना चाहते हैं क्या देश की सेवा करने वाले कर्मचारी देशद्रोही हैं उनको अगर वेतन और पेंशन दी जाती है तो क्या उससे देश की विकास की गति रुक जाएगी यह कर्मियों के साथ अन्याय है ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

       उन्होंने युवा कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी एक जुट रहे और किसी भी संघर्ष के लिए तैयार रहें हमें पूर्ण विश्वास है कि हमें हमारा अधिकार पुरानी पेंशन जरूर मिलेगी।

       आज के इस मीटिंग में मुख्य रूप से कार्यकारी मीटिंग में भाग लिया।

               आर के सिंह

                शाखा मंत्री

Read More»

0 comments:

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 29 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 29 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को।


हमारा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बूथ कमिटी में 3 महिला,2 युवा एवं बूथों पर दो बी एल ए सदस्य के चयन एवं घर घर झंडा कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष कहलगांव संजीव कुमार उर्फ लालू यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष कहलगांव दक्षिणी महोम्मद फकरुद्दीन की संयुक्त अध्यक्षता में कहलगांव नगर स्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड कार्यालय ( न्यू पांडेय मार्केट) में आयोजित किया गया 

आज के बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी पहुंचे।

कार्यक्रम का मंच संचालन राजद नेता महोम्मद रिजवान हुसैन जी ने किया।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा -

संगठन के विस्तार के लिए प्रदेश द्वारा निर्देशित जिला के सभी बूथों पर 3 महिला,2 युवा एवं दो बी एल ए सदस्य को जल्द से जल्द राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय में जमा करें एवं घर घर झंडा कार्यक्रम के तहत जिला के सभी जिला पदाधिकारी से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ता साथी अपने अपने घरों पे पार्टी का झंडा लगाए।

वहीं बैठक में आए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नटबिहारी मंडल जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा -

आगामी 05 अक्टूबर को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सहनी जी के भागलपुर आगमन पर स्वागत सम्मान समारोह एवं अति पिछड़ा महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर 05 अक्टूबर को दिन के 11:00 बजे मौर्या विवाह भवन जीरो माइल भागलपुर में आने को आमंत्रित किए।

वहीं वरिष्ठ राजद नेता कहलगांव बासुकीनाथ यादव जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा -

पार्टी की जीत शुनिश्चित करने के लिए बूथ कमिटी को नियमितता से बनाया जाएगा,मेरा बूथ ज्यादा मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रदेश नेतृत्व जो कार्य जिला में निर्देशित किया जाएगा राष्ट्रीय जनता दल परिवार भागलपुर चुनौती के रूप में कार्य करेंगे।

इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय कहलगांव में धर घर झंडा कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय में पार्टी का झंडा को लगाया गया।

आज के कार्यक्रम में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल, जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव, जिला महासचिव पंकज पांडेय, जिला महासचिव सह कहलगांव नगर प्रभारी शिशिर सिंह, महिला प्रखंड अध्यक्ष कहलगांव राजू रंजना, महिला प्रखंड अध्यक्ष कहलगांव नगर पूजा पांडेय, नंदकिशोर यादव, महोम्मद इस्माइल, अरविन्द मंडल,अति पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष मनोहर कुमार सिन्हा,राम चन्द्र यादव, दीपक कुमार, शुशील कुमार, रवीन्द्र प्रसाद यादव, शैलेन्द्र प्रसाद यादव, सुजीत प्रसाद यादव,शरद कुमार,मोती कुमार,फुलचन पासवान, सुमित यादव, चन्द्रशेखर यादव, मनीष कुमार मंडल, प्रवीण शंकर, रवीन्द्र कुमार, निर्मल कुमार यादव,जय प्रकाश यादव, आशीश कुमार यादव,दीपक यादव, अमित कुमार यादव, विकास कुमार,रौशन कुमार,गोरो यादव,जेपी यादव,एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर आदि मौजूद थे।

आदि मौजूद थे।

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष

राष्ट्रीय जनता दल, भागलपुर।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी



पटना, 28 सितम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी।


इस अवसर पर खानकाह - ए - मुजीबिया के हाफिज मो० नइमुद्दीन मुजीबी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी ।


चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।


खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक


चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया।


इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो0 इरशादुल्लाह, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री अफजल अब्बास, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष मो0 आफताब आलम, खानकाह - ए - मुजीबिया के सचिव मो० मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी, राजद के प्रदेश महासचिव मो० सलाउद्दीन मंसूरी, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मालदा डिवीजन में भागलपुर-जमालपुर सेक्शन के बीच सघन टिकट चेकिंग अभियान .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन

:20.09.2023

मालदा डिवीजन में भागलपुर-जमालपुर सेक्शन के बीच सघन टिकट चेकिंग अभियान


श्री विकास चैबे डीआरएम/मालदा के कुशल मार्गदर्शन में, 28.09.2023 को मालदा डिवीजन के आरपीएफ के सहयोग से वाणिज्यिक विभाग द्वारा एक गहन टिकट जांच अभियान चलाया गया।

बिना टिकट यात्रा को कम करने के लिए भागलपुर-जेएमपी खंड के बीच यह अभियान चलाया गया। 

अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक/भागलपुर, श्री रमण कुमार मिश्रा, वाणिज्य निरीक्षक श्री फूल कुमार शर्मा, रतन प्रसाद यादव, अमर कुमार, वाणिज्य पर्यवेक्षक श्री एस.के. गुप्ता, सीटीआई मदन पासवान, आरपीएफ निरीक्षक श्री के.के. तिवारी के साथ किया गया। 

अन्य आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ। 

कुल 306 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते, अनुचित टिकट ले जाते, गंदगी फैलाते, बिना बुक किए सामान आदि रखते हुए पकड़ा गया। 

1,85,170/- का जुर्माना वसूला गया। 

इसके अलावा इस औचक टिकट चेकिंग के कारण काउंटर टिकटों की बिक्री अप्रत्याशित रूप से बढ़ गयी.

डीआरएम/मालदा ने कहा कि बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित टिकट के रेलवे में यात्रा न करे, वाणिज्यिक विभाग द्वारा इस तरह का औचक अभियान बार-बार चलाया जाएगा।

Read More»

0 comments:

thumbnail

सम्मेलन भवन के निर्माण में राजा बहादुर कीर्त्यानंद सिंह का था सर्वोत्तम योगदान ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सम्मेलन भवन के निर्माण में राजा बहादुर कीर्त्यानंद सिंह का था सर्वोत्तम योगदान


,

प्राच्य-साहित्य के मनीषी विद्वान थे आचार्य धर्मेंद्र ब्रह्मचारी शास्त्री

जयंती पर साहित्य सम्मेलन में पुस्तक 'श्रीकांत व्यास के अनमोल वचन' का हुआ लोकार्पण, हुई काव्य-पाठ-लघुकथा-गोष्ठी


पटना, २८ सितम्बर । कला, संगीत और साहित्य के संरक्षण और पोषण में बिहार के जिन राज-घरानों के नाम आदर से लिए जाते हैं, उनमें बनैली-राज का नाम विशेष उल्लेखनीय है। अपेक्षाकृत बहुत छोटा होकर भी बनैली ने इन सारस्वत प्रवृतियों के संरक्षण और पोषण में जो कार्य किए, उनसे उसके प्रति सहज ही मन श्रद्धा से भर उठता है। बनैली के राजाबहादुर कीर्त्यानंद सिंह कोमल भावनाओं और सारस्वत-चेतना के साधु-पुरुष थे। उन्होंने न केवल साहित्य और संस्कृति के पोषण और उनके विकास के लिए बड़े-बड़े दान-अवदान ही दिए, अपितु अपने राज-दरबार में साहित्यकारों और कलाकारों को बड़े आदर और सम्मान से प्रतिष्ठा भी दी। उन्होंने बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के भवन-निर्माण में भी सन १९३७ में एक मुश्त दस हज़ार रूपए की सहायता राशि दी थी। तब १२ ग्राम स्वर्ण-आभूषण का मूल्य ५० रूपए से कम था। 

यह बातें गुरुवार को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में कीर्त्यानंद सिंह एवं धर्मेंद्र ब्रह्मचारी शास्त्री जयंती पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कही। डा सुलभ ने मनीषी विद्वान धर्मेंद्र ब्रह्मचारी शास्त्री को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उन्हें प्राच्य-साहित्य का महान मनीषी विद्वान बताया और कहा कि, प्राचीन हस्तलिखित पांडुलिपियों पर किए गए उनके कार्य, साहित्य-संसार की अमूल्य धरोहर हैं। इस विषय पर, राष्ट्रभाषा परिषद द्वारा प्रकाशित उनकी शोध-पुस्तक विश्व के ३० बड़े विश्वविद्यालयों के पुस्तकालयों में शोधार्थियों के लिए संदर्भ-ग्रंथ के रूप में उपयोग में लाई जा रही हैं। 

आचार्य शास्त्री के पुत्र नरेंद्र कुमार ने कहा कि पिताजी के साथ उनके सत्संग की स्मृतियाँ आज भी मन को रोमांचित करती हैं। उनके गुरुजन पं रामावतार शर्मा जी आदि को उनके साथ विमर्श करते देखना भी आनंद दायक था । तब लगता था कि जीवन का इससे सार्थक समय और क्या हो सकता है।

इस अवसर पर, चर्चित लेखक श्रीकांत व्यास की पुस्तक 'श्रीकांत व्यास के अनमोल वचन' का लोकार्पण भी किया गया। यह पुस्तक श्री व्यास के उपदेशात्मक विचारों का संकलन है। आचार्य शास्त्री के दूसरे पुत्र मधुरेंद्र, सम्मेलन की उपाध्यक्ष डा मधु वर्मा, बच्चा ठाकुर, डा ध्रुव कुमार तथा बलराम प्रसाद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह के मुख्य अतिथि और देश के सुविख्यात कवि पं सुरेश नीरव ने अपनी शायरी के ज़रिए यह कहा कि ”बात मूद्दे की कोई हम कभी कहते नहीं / जो सिफ़ारिश का है खेमा हम उसमें रहते नहीं। जो उगा लेते हैं सूरज अपने ही दालान में/ वो परायी चाँदनी के आसरे रहते नहीं।"

हरियाणा से आए कवि राजेश प्रभाकर, मध्यप्रदेश से आयीं कवयित्री शकुंतला तोमर, उत्तरप्रदेश से आयीं कवयित्री मधु मिश्रा, डा रत्नेश्वर सिंह, बच्चा ठाकुर, डा सुषमा कुमारी, ने भी अपने काव्य-पाठ से अपनी काव्यांजलि दी। 

इस अवसर पर आयोजित लघुकथा-गोष्ठी में, सम्मेलन के उपाध्यक्ष डा शंकर प्रसाद ने 'फ़क़ीर', डा ध्रुव कुमार ने विभा रानी श्रीवास्तव ने 'निर्विष' शीर्षक से, जय प्रकाश पुजारी ने 'बेशर्म' शीर्षक से, राज प्रिया रानी ने 'हिन्दी राजभाषा' शीर्षक से, ई अशोक कुमार ने 'पत्नी का इंतज़ार' शीर्षक से, कमल किशोर वर्मा 'कमल' ने 'अकेलापन' शीर्षक से, अनिल कुमार ने 'संस्कारी' शीर्षक से, अरविंद अकेला ने 'मेरे घर से निकलो' , बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता ने 'घिनौना' तथा अर्जुन प्रसाद सिंह ने 'कातिल' शीर्षक से अपनी लघुकथा का पाठ किया। मंच का संचालन ब्रह्मानन्द पाण्डेय ने तथा धन्यवाद-ज्ञापन कृष्ण रंजन सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्रो सुशील झा, उर्मिला नारायण, अरविंद कुमार सिंह, चंदा मिश्र, कमल नयन श्रीवास्तव, प्रो अप्सरा, डा नागेश्वर यादव, डा सरिता सिन्हा, हिमांशु दूबे, सदानंद प्रसाद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, बाँके बिहारी साव, अवध विहारी सिंह, रणधीर मिश्र, कवि अनिल कुमार, रवि प्रीत आदि सुधीजन उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार के बांका दौरे ने फिर एक बार जनता को भरमाने का काम किया है .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 (भाजपा बांका)


कल बुधवार बिहार के मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार के बांका दौरे ने फिर एक बार जनता को भरमाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सह बांका विधायक राम नारायण मंडल जी, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा जी, और जिला प्रवक्ता नवनीत आनंद ने सीएम नीतीश कुमार के बांका दौरे पर तल्ख टिप्पणी दी है।


भाजपा नेता सह बांका विधायक राम नारायण मंडल जी ने सीएम के दौरे को लेकर कहा है कि बांका में एनडीए सरकार के कार्यकाल में बनी योजनाओं का फीता काट रहे हैं नीतीश कुमार और यह सिर्फ बांका में नहीं बल्कि पूरे बिहार का यही आलम है। जबसे भाजपा सरकार में नहीं है तबसे बांका ही नहीं बिहार में एक भी विकास का प्रोजेक्ट पाइप लाइन में नहीं है। इन्हें सिर्फ युवा बेरोजगारों, शिक्षकों, और आंदोलन कर रहे कर्मियों पर लाठी चार्ज करवाना आता है। बांका में भी एनडीए कार्यकाल की योजनाओं का फीता काटकर सीएम खुद क्रेडिट लेने के फिराक में भ्रामक प्रचार करते हैं, लेकीन बांका की जनता इनकी भ्रामकता भरी राजनीति का ज़बाब 2024 और 2025 में इन्हें राजनीतिक सन्यास दिलाकर देने वाली है।


भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि मेमोरी लॉस सीएम नीतीश कुमार का बांका दौरा भ्रामकता की ऐसी प्रदर्शनी है जिसमें जमकर भ्रम फैलाते हैं और निकल लेते हैं। पिछली बार चांदन डेम से गाद निकालने की बात कह कर गए, एनडीए साथ थी, लेकिन अब वो उसपर बात नहीं करते। एनडीए सरकार की योजना का फीता काटकर बांका को न भरमाए सीएम नीतीश कुमार। उनके पास कई योजनाओं में केंद्र सरकार के पैसे को अपना ही काम बता देने के अलावा और कोई काम सीएम के पास बचा नहीं है।


जिला प्रवक्ता नवनीत आनंद ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है ही चलिए कम से कम बांका को एनडीए सरकार में शुरु हुए कार्यों का लाभ बांका की जनता को मिलेगा, नहीं तो वर्तमान सरकार को बालू और अवैध रुप से शराब के कारोबार को रोकने की असफलता से फुर्सत कहां हैं? सिर्फ़ एनडीए कार्यकाल में शुरु हुईं योजनाओं का ही फीता काट रहे हैं नीतीश कुमार।

Read More»

0 comments:

thumbnail

भाजपा ने मनाई सरदार भगत सिंह की जयंती,प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

भाजपा ने मनाई सरदार भगत सिंह की जयंती,प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि



आज गुरुवार क़ो भारतीय जनता पार्टी भागलपुर ने महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती विजयमित्रा मंडल स्थित शहीद भगत सिंह के प्रतिमा स्थल पर दीप जलाकर एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में मनाई।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की शहीद भगत सिंह के अंदर बचपन से ही राष्ट्रीय भक्ति और क्रांतिकारी गुण थे इसी सोच को लेकर भाजपा और उसके कार्यकर्ता देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करते शहीद भगत सिंह की सोच के साथ ही हुए आगे बढ़ रहे हैं।


प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार सिंह ने कहा की शहीद भगत सिंह को याद करते हुए बताया कि हम सभी उनके कर्जदार हैं क्योकि उनके द्वारा देश को आजाद कराने की लड़ाई में उनके बलिदान और हजारों क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही आज हम सभी आजाद भारत में जी रहे हैं।


भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू ने कहा की युवा सरदार भगत सिंह से प्रेरणा लेकर देश के लिए खड़े नहीं होंगे तब तक कोई देश समृद्धशाली नहीं होगा।


जिला महामंत्री योगेश पांडेय ने कहा कि अगर आज हम भारत में आजादी से जी रहे हैं तो यह सब शहीद ए आजम भगत सिंह जी की कृपा है जिनके बलिदान के कारण ही आज भारत आजाद है।


विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी ने कहा की आज हम उन सभी क्रांतिवीरों के और शहीद भगत सिंह जी के आभारी हैं वह सदैव हमारे ह्रदय में जीवित रहेंगे।


इस अवसर पर रोशन सिंह,राजेश टंडन,ईश्वरनगर मंडल अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,प्रवक्ता विनोद सिन्हा,चंदन ठाकुर,अमरदीप साह,सोमनाथ शर्मा,नंदकिशोर हरि,रितेश घोष,राहुल तोमर,जयदीप दत्ता,अनुपलाल साह,गौरव सिन्हा,मनीष कश्यप,गुड़िया वर्मा,संजीव गुप्ता, अमित आर्यन उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Read More»

0 comments:

thumbnail

छात्र-छात्राओं ने सीखे रेशम कीट पालन से लेकर वस्त्र बनाने के गुर .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 छात्र-छात्राओं ने सीखे रेशम कीट पालन से लेकर वस्त्र बनाने के गुर



दुमका। आदित्य नारायण महाविद्यालय दुमका के "जंतु 

विज्ञान" के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को दुमका स्थित क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र व आत्मा के परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। रेशम वैज्ञानिक डॉक्टर शांताकार गिरि ने विभिन्न स्तरों पर रेशम कीट विकसित होने के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी। कैसे रेशम कीटों का पालन किया जाता है, कैसे उन्हें विकसित किया जाता है और कैसे उनसे रेशम के धागे निकालकर वस्त्र तैयार किए जाते हैं, इनके बारे में उन्होंने सुरुचिपूर्ण ढंग से जानकारी दीं। कृषि वैज्ञानिकों ने मधुमक्खी पालन और स्वायल टेस्टिंग का प्रशिक्षण दिया। आत्मा कार्यालय में छात्र-छात्राओं को पेस्ट मैनेजमेंट के तरीके प्रत्यक्षण द्वारा बताए।

प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह के निर्देश पर कालेज के जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ रवि उल इस्लाम के मार्गदर्शन में 80 छात्र-छात्राएं परिभ्रमण पर थे। डॉ रवि उल ने बताया कि आदित्य नारायण महाविद्यालय की ओर से अक्सर छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण पर ले जाया जाता है, ताकि उनका कौशल विकास हो। परिभ्रमण से लौटे छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों से उन्हें बहुत ही उपयोगी जानकारियां हासिल हुईं।

Read More»

0 comments:

thumbnail

तिलकामांझी विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी विभाग में क्षेत्रीय कार्य परंपरा को जारी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तिलकामांझी विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी विभाग में क्षेत्रीय कार्य परंपरा को जारी


रखते हुए इस बार पश्चिम बंगाल की आदिम जनजाति लोधा का अध्ययन करेंगे। स्नातकोत्तर एंथ्रोपोलॉजी विषय के पत्र संख्या 15 और 16 का यह भाग है जिसमें विद्यार्थी किसी क्षेत्र का मानव वैज्ञानिक अध्ययन करते हैं। इस वर्ष सत्र 2021 2023 सेमेस्टर 4 के सभी विद्यार्थी पश्चिम बंगाल, खड़गपुर स्थित इसरा विदिशा में रहकर लोधा जनजाति के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, पारंपरिक राजनीतिक व्यवस्था, जनांकिकी, औषधि ज्ञान इत्यादि विषयों पर क्षेत्र कार्य करेंगे यह क्षेत्र कार्य दो सप्ताह का होगा। शिक्षक डॉ अभिषेक कुमार और डॉक्टर सोनल पांडे के पर्यवेक्षण में विद्यार्थी भागलपुर से खड़गपुर के लिए रवाना हुए। विभाग की कोर्स कोआर्डिनेटर डॉक्टर कुमारी सुनीता चौधरी ने शुभकामनाएं देखकर सबको क्षेत्र कार्य के लिए रवाना किया।

Read More»

0 comments:

thumbnail

ऑल इंडिया कौमी तंजीम भागलपुर के जिला अध्यक्ष मो तकी अहमद जावेद .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ऑल इंडिया कौमी तंजीम भागलपुर के जिला अध्यक्ष मो तकी अहमद जावेद ने जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन से मांग की है की जुलूस -ए - मुहम्मदी दिनांक 28 सितंबर 2023 को निकाला जाएगा भागलपुर के विभिन्न महलों से जुलूस निकाल कर खानकाह आलिया शहबाजिया मुल्लाचक शरीफ आएगा इस दौरान हजरत के द्वारा दुआ होगी नगर निगम प्रशासन से निवेदन करते हुए कहना यह है कि जिस प्रकार से भागलपुर में डेंगू महामारी फैला हुआ है इसी कर्म में साफ सफाई की दुरुस्त कराया जाए क्योंकि यह मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार है इसलिए का ख्याल रखते हुए साफ सफाई किया जाए खासकर यातायात की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए जिससे कि आने जाने वाले को किसी तरह की परेशानी नहीं हो जुलूस निकालने वाले मोहल्ले के सभी भाइयों से खासकर सदर सेक्रेटरी एवं इमाम से गुजारिश यह है कि 1, जुलूस निकलने से पहले थाना से लिखित रूप में अनुमति ले ले इसका प्रमाण साथ लेकर चले 2, जुलूस मैं चलते समय अमन एवं शांति बनाए रखें इमरजेंसी में एम्बुलेंस इत्यादि के लिए रास्ता ना रोके 3, डी जे भूल से भी ना लाएं मेकिंग लाउडस्पीकर इत्यादि लेकर चले लाउडस्पीकर की आवाज 70-75 के बीच रखें 4, कोई ऐसा नारा न लगाया जाए जिस किसी दूसरे धर्म के लोगों का दिल आहत हो साथ ही हू हल्ला से बच्चे 5, जुलूस निकलने का रूट (रास्ता )जरूर लिखे और बताएं रूट की जानकारी अपने-अपने थानों में जरूर दें 6, यातायात मैं बदलाव किया जाए स्टेशन से तातारपुर एवं पार्वती से तातारपुर आने वाले गाड़ी 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अनुमति नहीं दिया जाए साथ ही साथ जिला प्रशासन से मांग करते हैं की मुल्लाचक शरीफ स्टेशन के निकट पुलिस की व्यवस्था कीजिए.

Read More»

0 comments:

thumbnail

मालदा डिवीजन के भागलपुर-बांका सेक्शन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन


शैलेन्द्र कुमार गुप्ता :27.09.2023

मालदा डिवीजन के भागलपुर-बांका सेक्शन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान


मिशन "सुधार*" (सेवा उन्नयन, भीड़भाड़ कम करना और सुविधाओं की बहाली के लिए समग्र कार्रवाई) के तहत,

आज दिनांक 27.09.2023 को डीआरएम/एमएलडीटी श्री विकास चैबे के मार्गदर्शन में मालदा मंडल के वाणिज्यिक विभाग द्वारा बस रेड सहित सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

बिना टिकट यात्रा को कम करने के लिए भागलपुर-बांका खंड के बीच यह अभियान चलाया गया। 

इस अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक/भागलपुर श्री रमन कुमार मिश्रा के साथ-साथ वाणिज्य निरीक्षक श्री फूल कुमार शर्मा, आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ आदि ने किया। कुल 339 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए, अनुचित टिकट ले जाते हुए, गंदगी फैलाते हुए, बिना बुक किए गए सामान आदि के साथ पकड़ा गया। 

. रुपये की राशि. 

208135/- जुर्माना वसूला गया।

डीआरएम/एमएलडीटी ने कहा कि बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित टिकट के रेलवे में यात्रा न करे, वाणिज्यिक विभाग द्वारा इस तरह का औचक अभियान बार-बार चलाया जाएगा और इससे यात्रा के दौरान टिकट खरीदने की प्रवृत्ति भी बढ़ेगी।

Read More»

0 comments:

thumbnail

कला संस्कृति एवम युवा विभाग एवम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवम जिला प्रशासन ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:27.09.23

कला संस्कृति एवम युवा विभाग एवम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवम जिला प्रशासन


भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में बिहार राज्य के युवाओं में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान एवम उनकी प्रतिभा को निखारने एवम विकसित करने के उद्देश्य से सैंडीस कंपाउंड भागलपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में द्वितीय बैडमिंटन प्रतिभा कार्यक्रम (U-15,U-17U19) बालक /बालिका दिनांक 28/092023 से दिनांक 30/09/2023 तक आयोजन कराया जा रहा है। इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम में 30 जिलों के लगभग 200 खिलाड़ियों (बालक/बालिका) के भाग लेने का अनुमान है। उक्त प्रतिभा खोज कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक –सह–सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना श्री पंकज कुमार राज कुमार भा0 पु0 से0 , एवम अन्य के द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था।जिसमे लगभग 250 बालक एवम बालिका बैडमिंटन खिलाड़ीयों ने अपना निबंधन कराया गया है। जानकारी मिलने तक पटना, दरभंगा, मोतिहारी, लखीसराय, पूर्णिया सहरसा अररिया मुजफ्फरपुर भागलपुर सुपौल आदि जिले के लगभग 100 खिलाड़ी (बालक/बालिका) पहुंच चुके हैं। बालक खिलाड़ीयो का आवासन स्थल अग्रसेन धर्मशाला भागलपुर तथा बालिका खिलाड़ियों का आवासन स्थल सैंडीस कंपाउंड स्थित खेल भवन–सह– व्यायामशाला भवन को बनाया गया है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के ओर से सभी खिलाड़ियों का आवासन एवम भोजन के निःशुल्क व्यवस्था की गई है। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में योग्य खिलाड़ियों की प्रतिभा की जांच बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा प्रतिनियुक्त श्री सत्यजीत सहाय सचिव जिला बैडमिंटन संघ भागलपुर, श्रीमती आकांक्षा कुमारी राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी–सह– लिपिक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, मिथिलेश कुमार NIS कोच – सह – शारीरिक शिक्षक हाई स्कूल बभंगावा, संपूर्ण जोशी लिपिक सचिवालय कोषागार पटना जयंतो राज हाई स्कूल गौरीपुर समेत कुल 12 तकनीकी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई है।प्रतिभा खोज कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवासन समिति एवम भोजन समिति में मो0 नसर आलम, कुंदन कुमार, राजवर्धन कुमार, किरण कुमारी, पूजा कुमारी,ज्योति कुमारी,अभय कुमार मिश्रा सतीश चंद्र मृणाल किशोर एवम अमीर खान इत्यादि के द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक कार्य किया जा रहा है।यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार के द्वारा दी जा रही है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

नगर निगम भागलपुर। महापौर महोदया द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

महापौर,

नगर निगम भागलपुर। महापौर महोदया द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत


सफाई व्यवस्था हेतु औचक निरीक्षण किया जा रहा है। शहर में कचरा प्रबंधन को लेकर स्थिति काफी निराशाजनक पाई जा रही है, इसी संदर्भ में आज महापौर महोदया द्वारा NIT के तहत कार्य कर रहे दोनों सफाई एजेंसियों के संचालक को कार्यालय कक्ष में पुनः बुलाया गया एवं फोटो तथा वीडियो के माध्यम से शहर में विभिन्न जगहों पर पसरी गंदगियों से उन्हें अवगत कराया गया । बैठक के दौरान महापौर महोदया द्वारा एजेंसी के संचालक को सफाई व्यवस्था जल्द से जल्द सुदृढ़ करने हेतु उन्हें कठोर हिदायत देते हुए कहा कि आप अपने काम में जल्द से जल्द सुधार लाएं अन्यथा आपको मिले इस कार्य से निरस्त तो किया ही जाएगा तथा सुदृढ़ कार्य न कर पाने के कारण आपसे पेनल्टी भी ली जाएगी , इसलिए आप अपने सफाई कार्य में जितनी जल्दी हो सके सुधार लाएं ।

Read More»

0 comments:

thumbnail

आज महापौर महोदया द्वारा शहर के वार्ड संख्या 39 एवं 15 में ईद-उल-मिलाद ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

महापौर ,

 नगर निगम भागलपुर ।

 आज महापौर महोदया द्वारा शहर के वार्ड संख्या 39 एवं 15 में ईद-उल-मिलाद


को लेकर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसी संदर्भ में पूरे वार्ड में औचक निरीक्षण किया गया , इस दौरान वार्ड में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को संतोषजनक साफ सफाई हेतु महापौर महोदया द्वारा उचित दिशा निर्देश भी दिया गया।


निरीक्षण के दौरान महापौर महोदया के साथ माननीय उपमहापौर महोदय, सम्मानित पार्षदगण शांडिल्य नंदीकेश,पंकज कुमार गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि मो• मिंटो कुरेशी, नगर प्रबंधक, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी, निगम कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

आज समय करीब 12:40 बजे ततारपुर थाना क्षेत्र के ततारपुर चौक के पास ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस


दिनांक- 27.09.2023


बिहार पुलिय


आज समय करीब 12:40 बजे ततारपुर थाना क्षेत्र के ततारपुर चौक के पास स्थित मो0 इबरार के मार्बल दुकान ( s.s. मार्बल) में 02 अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग करने की सूचना भागलपुर पुलिस को मिली।


इस मामले में ततारपुर पुलिस त्वरित घटना स्थल पर पहुंची, जहाँ से 01 कारतूस बरामद किया।


उल्लेखनीय है कि मो० इबरार के द्वारा ये दुकान टिंकू अंसारी को एग्रीमेंट किया गया था। घटना के समय टिंकू अंसारी दुकान में ही थे ।


भागलपुर पुलिस के द्वारा सी०सी०टी०भी० फूटेज चेक की जा रही है तथा तकनीकी सेल द्वारा भी जाँच की जा रही है ।


घटना की सूचना मिलने पर शहरी क्षेत्रों में गहन रोको टोको अभियान चलाया गया ।


कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत मे लेकर पूछ-ताछ की जा रही है। BHA


भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर ।

Read More»

0 comments:

thumbnail

पितृपक्ष मेला को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने पिंडदानियों को दी सुविधा, दो स्पेशल ट्रेनों की होगी शुरूआत ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पितृपक्ष मेला को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने पिंडदानियों को दी सुविधा, दो स्पेशल ट्रेनों की होगी शुरूआत


गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कमलापति और जबलपुर स्टेशनों से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस बात की जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने मगंलवार को प्रेस दी है।जानकारी अनुसार गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल दिनांक 28 सितम्बर,03,08 एवं 13 अक्टूबर,2023 को रानी कमलापति से 13.20 बजे खुलकर कर अगले दिन 05.10 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं,06.30 बजे सासाराम,06.53 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रूकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन दिनांक 01,06 एवं 11 अक्टूबर,2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड,15.30 बजे डेहरी ऑन सोन,15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.रूकते हुए अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।इस स्पेशल ट्रेन में 2AC के 02,3AC के 10,स्लीपर क्लास के 04,साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।रानी कमलापति और गया के बीच यह स्पेशल विदिशा,गंज बसोदा,बीना,सागर,दमोह,कटनी,मैहर,सतना,मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी,मिर्जापुर,पं.दीनदयाल उपाध्याय जं,सासाराम,डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रूकेगी।जबलपुर-गया-जबलपुर स्पेशल 


वहीं गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-गया स्पेशल दिनांक 30 सितम्बर, 05 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को जबलपुर से 19.45 बजे खुलकर कर अगले दिन 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रूकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 01706 गया-जबलपुर स्पेशल दिनांक 29 सितम्बर, 04, 09 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।


इस स्पेशल में 2AC के 02, 3AC के 10, स्लीपर क्लास के 04, साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे। जबलपुर और गया के बीच यह स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेंगी।

Read More»

0 comments:

thumbnail

बिहार आएंगे बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी, कटिहार के 50वां स्थापना दिवस में होंगे शामिल...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार आएंगे बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी, कटिहार के 50वां स्थापना दिवस में होंगे शामिल...


कटिहार के 50 वां स्थापना दिवस की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। डीएम रवि प्रकाश ने स्थापना दिवस के लोगों का अनावरण कर जिसकी जानकारी दी है। डीएम ने बताया है कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। दरअसल,इस मौके पर जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने स्थापना से जुड़े 50 साल वाले लोगों का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर आयोजित होने वाली तमाम प्रोग्राम की जानकारी दी है। जानकारी अनुसार बॉलीवुड के जाने माने गायक अंकित तिवारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।जिसे लेकर डीएम ने कटिहारवासियों से अपील करते हुए कहा कि है 50 वां स्थापना दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर के शाम को खास बनाने के लिए बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी शामिल होंगे। उनके द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाए। वहीं डीएम ने कटिहार के 50वां स्थापना दिवस से जुड़ी एक वीडियो को भी रिलीज किया है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

आज सलेमपुर पंचायत दुबौली कोमलघोराई गंगा तट पर कर्मा ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज सलेमपुर पंचायत दुबौली कोमलघोराई गंगा तट पर कर्मा


, धर्मा पर्व का विसर्जन करने गंगा घाट पर सलेमपुर पंचायत वार्ड नंबर 3 आश्रम से आए हुए पीता, ब्रह्मदेव मंडल के पुत्री नीतु कुमारी गंगा में स्नान करने के दौरान डुब गई है सुबह 07बजे । तुरंत मौके पर पहुंच कर घटना का जानकारी लीया साथ ही साथ CO पीरपैंती से बात किया और बच्ची को गोताखोरों से लाश को ढुंढने का आग्रह किया। लेकिनCOपीरपैंती बोले कि SDRF teem SDC Bhagalpur ke control me hote hai.मैने सारी घटना को माननीय सांसद भागलपुर श्री अजय कुमार मंडल जी को अवगत कराया और साथ ही साथSDRF teemभेजनें का आग्रह किया।सांसद महोदय द्वारा टीम आकर गोताखोरों द्वारा ढुंढने का काम सुरु है।मौके पर CO pirpainti, veteran's india president Sahibganj VOOLAN DUBEY, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम दास वार्ड सदस्य मंगलु दुबे , वार्ड सदस्य छोटु मंडल हजारों के संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

सीएम नीतीश ने विकास और विश्वेश्वरैया भवन का किया औचक निरीक्षण, गायब मिले कई मंत्री और अधिकारी, फोन करने पर जानिए क्या बोले शिक्षा मंत्री...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सीएम नीतीश ने विकास और विश्वेश्वरैया भवन का किया औचक निरीक्षण, गायब मिले कई मंत्री और अधिकारी, फोन करने पर जानिए क्या बोले शिक्षा मंत्री...


पटना बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे विकास भवन पहुंचे और वहां का औचक निरीक्षण किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे और वहां भी औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने विकास भवन तथा विश्वेश्वरैया भवन स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर, गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के कार्यालय पहुँचे लेकिन वे सभी मंत्री अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित नहीं थे। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित थे। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। लेकिन जब मुख्यमंत्री उनके कक्ष में खड़े थे तो उसी समय भवन निर्माण मंत्री अपने कार्यालय पहुंचे और देर से पहुँचने की सफाई दी। मुख्यमंत्री जब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के कार्यालय कक्ष पहुॅचे और वहां वे उपस्थित नहीं थे तो मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री को फोन लगवाया और पूछा कि अभी तक कार्यालय क्यों नहीं पहुंचे हैं। सभी को साढ़े नौ बजे तक कार्यालय पहुंचना है। मंत्रियों के समय पर कार्यालय नहीं पहुँचने पर मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और निर्धारित समय पर कार्यालय आने के लिये निर्देशित किया। हालाँकि शिक्षा मंत्री ने उधर से कहा की अभी ड्राईवर नहीं आया है। इसलिए देर हो गयी।मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, कृषि एवं परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह अपने कक्ष में उपस्थित नहीं थे। शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव भी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। इन सभी की अनुपस्थिति पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्ड्रिक, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि अपने कार्यालय में उपस्थित थे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के0के0 पाठक भी अपने कक्ष में नहीं थे। लेकिन जानकारी मिली कि वे आधिकारिक तौर पर दिल्ली गए हुए है। मुख्यमंत्री ने विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम का भी जायजा लिया।मुख्यमंत्री विश्वेश्वरैया भवन के सातवें तल्ले पर गए और वहां पथ निर्माण विभाग के कंट्रोल एवं कमांड सिस्टम का जायजा लिया। पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुडुक्कलकट्टी ने वहां मुख्यमंत्री को पथों की मॉनीटरिंग सिस्टम की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को निर्देश दिया कि सभी सचिवालय के भवनों पर सोलर प्लेट लगाएं ताकि सौर ऊर्जा का उपयोग हो सके। मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर में साफ-सफाई एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित कर्मियों से बातचीत की और कार्य पद्धति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।निरीक्षण के पश्चात् विश्वेश्वरैया भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि पहले से तय कर दिया गया है कि सभी लोगों को कार्यालय सुबह साढ़े नौ बजे तक पहुंच जाना है। उसी सिलसिले में हम सब जगह देख रहे हैं। हम देख रहे हैं कि सब लोग समय पर आते हैं अथवा नहीं, अगर कोई उपस्थित नहीं रहते हैं तो हम उसी समय फोन लगाकर उनसे बात करते हैं। विश्वेश्वरैया भवन को हम बड़ा और बेहतर बनवा रहे हैं। हम चाहते हैं कि सबलोग समय पर आएं और ठीक ढंग से काम करें।

Read More»

0 comments:

thumbnail

भागलपुर में डेंगू का कहर जारी, बच्चों की संख्या 100 के पार, 6 महीने का बच्चा भी डेंगू पीड़ित, डेंगू से अभी तक दो बच्चे की हो चुकी है मौत .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर में डेंगू का कहर जारी, बच्चों की संख्या 100 के पार, 6 महीने का बच्चा भी डेंगू पीड़ित, डेंगू से अभी तक दो बच्चे की हो चुकी है मौत 


भागलपुर में डेंगू का कहर जारी है। अस्पतालों में भारी भीड़ देखी जा रही है। जेएलएनएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए करीब 175 बेड बनाये गए है जहां करीब 130 मरीज भर्ती है। 100 बेड के फेब्रिकेटेड वार्ड में सभी बेड पर मरीज भर्ती है। ज्यादातर मरीज 10 साल से नीचे के हैं , इस बीमारी से ग्रसित होकर कुछ दिन पहले भागलपुर के माउंट असीसी और माउंट कार्मल की एक – एक बच्चियों की मौत हो चुकी है, भागलपुर शहर में डेंगू से बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं पूरा डेंगू वार्ड बच्चों से खचाखच भरा हुआ है, 24 घंटे में 19 मरीज मिले है जिसमे से 16 मरीज जेएलएनएमसीएच तो 3 मरीज सदर अस्पताल से मिले है। डेंगू का असर अब ज्यादा छोटे छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। जेएलएनएमसीएच के फेब्रिकेटेड वार्ड में 6 महीने का बच्चा इस्माइल भर्ती है वहीं 6 महीने से 10 साल तक के कई बच्चे भर्ती है।

मौतों की बात करें तो दो बच्चीयों समेत पांच लोगों की मौत की वजह डेंगू पुष्टि हुई है वहीं छह लोग ऐसे संदिग्ध की मौत हुई है। जिनमें डेंगू के लक्षण थे। बीते शनिवार को भीखनपुर निवासी महिला की मौत हुई थी मौत के बाद महिला का एलिजा रिपोर्ट आया एलिजा रिपोर्ट पॉजिटिव है। सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज पटना के बाद भागलपुर में मिले हैं अब तक यहाँ करीब 600 मरीज मिले। जेएलएनएमसीएच के आईसीयू में डेंगू से पीड़ित एक जज का ईलाज तो वहीं फेब्रिकेटेड वार्ड में डीपीआरओ की पत्नी का ईलाज चल रहा है। जिलाधिकारी की कड़े होने के बाद शहर में फॉगिंग अब सही तरीके से कराया जा रहा है। शहर में इतने मरीजों के मिलने की बड़ी वजह नगर निगम का उदासीन रवैया रहा जगह जगह जलजमाव होना और फॉगिंग नहीं कराए जाने से डेंगू का प्रकोप बढ़ा।हेमशंकर शर्मा ने कहा अभी 100 से अधिक डेंगू के मरीज मायागंज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें ज्यादातर बच्चे हैं ,हमारे यहां जितनी सरकारी अस्पताल में मरीज हैं उनसे तीनगुना निजी क्लीनिक में लोग इलाज करा रहे हैं ,रिकॉर्ड की अनुपलब्धता है अगर निजी लैब से इसकी जानकारी ली जाए तब जाकर आंकड़ा समझ में आ सकेगा, बच्चे बाहर आते-जाते रहते हैं किसी तरह का परहेज नहीं करते हैं इसलिए बच्चों में यह बीमारी ज्यादा हो रहा है जिसके चलते ज्यादातर बच्चे मरिज भागलपुर में देखे जा रहे हैं, पूरे बाँह के कपड़े बच्चे नहीं पहनते हैं जिसके चलते डेंगू मच्छर के काटने से यह रोग बढ़ रहा है, फुल स्लीव्स कपड़े पहने ,ओडोमास लगाए सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोए, डेंगू में बुखार जब खत्म हो जाए उसके बाद भी सावधानी बरतनी चाहिए ,लीवर की जांच करानी चाहिए अगर एसजीपीटी तीनगुना बड़ा हो तो सिरोन् फेरिटिन की जांच जरूरी हो जाती है वरना बड़ा खतरा हो सकता है सावधानी ही इसका उपाय है चिकित्सकों को अपना ज्ञान बढ़ाना होगा बेवजह एंटीबायोटिक का प्रयोग ना करें डेंगू से मौत का कारण यह भी हो सकता है, दवा के रूप में ज्यादा से ज्यादा पेरासिटामोल ही उपयोग करें।सबौर की रहने वाली गुलशन परवीन ने कहा हमारे बच्चे को बुखार आया जांच के बाद पता चला कि मेरे बच्चे को डेंगू हो गया है फिर हमलोग अपने बच्चों को मायागंज लेकर आए, इलाज चल रहा है अभी मेरी बच्ची ठीक है व्यवस्था भी यहां की अच्छी है हम लोगों के घर के पास काफी गंदगी है हो सकता है उसी से यह रोग हुआ हो।


तिलकामांझी विक्रमशिला कॉलोनी के रहने वाले देव शर्मा ने कहा मेरे बेटे को डेंगू घर में ही हो गया था इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले कर आया, इलाज चल रहा है यहां की व्यवस्था भी अच्छी है मेडिसिन के साथ-साथ खानपान व साफ सफाई भी यहां अच्छी है।


मोहम्मद परवेज ने कहा कि मेरी बेटी डेंगू की मरिज है इसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है रात के 1:00 बजे इसका शरीर थरथराने लगा मेरे बच्चे को सलाइन चढ़ रहा था इसका इंजेक्शन निकल गया ब्लड भी जाने लगा नर्स को बुलाने कई बार गया लेकिन सभी नर्स इसे अनसुना कर दी ना ही बेडशीट चेंज हुआ है ना ही व्यवस्था अच्छी दिख रही है यहां की नर्स कॉर्पोरेट नहीं कर रही है।


हबीबपुर के रहने वाले मोहम्मद नौशाद में बताया मेरे 6 महीने के बच्चे को काफी तेज फीवर आया हमलोगों ने इलाज करने निजी क्लीनिक उन्हें ले गए वहां पता चला कि डेंगू है फिर अपने 6 महीने के बच्चे को मायागंज अस्पताल में इलाज कराने लाया हूं इलाज चल रहा है व्यवस्था भी अच्छी है। मेरे बच्चे में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मायागंज अस्पताल एवं सदा अस्पताल दोनों में डेंगू बीमारी को लेकर बच्चों की संख्या बढ़ रही है लेकिन व्यवस्था भी दुरुस्त है बारिश के चलते यह मच्छर जनित बीमारी लोगों में फैली है लेकिन इसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरा प्रयासरत है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

बजाज ऑटो ने 150सीसी पल्सर एन150 को एक नए अवतार में किया लॉन्च ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बजाज ऑटो ने 150सीसी पल्सर एन150 को एक नए अवतार में किया लॉन्च


 

पटना : दुनिया की सबसे मूल्यवान टू व्हीलर और थ्री व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में ऑल न्यू पल्सर एन150 का लॉन्च किया है। पल्सर एन150 विस्तारित पल्सर पोर्टफोलियो के लिए एकदम सही जोड़ है, जिसने पिछले 18 महीनों में कई सनसनीखेज लॉन्च देखे हैं, जिनमें अब तक का सबसे बड़ा पल्सर एन250 और अविश्वसनीय रूप से सफल पल्सर एन160 शामिल हैं। पल्सर एन150 के साथ, भारत की सबसे अधिक बिकने वाली स्पोर्ट्स बाइक परिवारों के लिए ऐसा एक योग्य नया सदस्य मिला है जो न केवल पल्सरमेनियाक्स की विरासत को बनाए रखने का वादा करता है बल्कि कई नए लोगों को भी इसमें शामिल करेगा। बेहतर ब्रेकिंग और ट्रैक्शन के लिए 13.5 एनएम टॉर्क और सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 14.5 पीएस पीक पावर की सुविधा है। यह बाइक तीन आकर्षक रंगों - रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट में उपलब्ध होगी इसकी कीमत 1,18,509 एक्स-शोरूम (बिहार) है।


बजाज ऑटो के अध्यक्ष - मोटरसाइकिल, सारंग कनाडे ने कहा, “बीस साल पहले, हमने पहली पल्सर 150 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च की थी, जिसने एंट्री-लेवल स्पोर्ट बाइकिंग सेगमेंट को हिलाकर रख दिया था और तब से यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 150 सीसी मोटरसाइकिल रही है। एन150 के साथ, पल्सर अपने सबसे बड़े और बोल्ड अवतार में सड़क पर राज करने के लिए वापस आ गया है। इसकी आक्रामक स्टाइलिंग, सेगमेंट-अग्रणी विशेषताएं, शानदार ऑन-रोड प्रदर्शन और अविश्वसनीय रूप से आकर्षक कीमत इसे पल्सर परिवार के लिए एक शानदार वैल्यू एडिशन बनाती है। हमारा लक्ष्य हर किसी के लिए सवारी के आनंद को सुलभ बनाना है और यह नई बाइक उस मिशन का ही एक प्रमाण है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

भागलपुर: कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, किया प्रेस वार्ता ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

भागलपुर: कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, किया प्रेस वार्ता



भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आए दिन अपनी मांगों को लेकर कभी छात्र कभी शिक्षक तो कभी रिटायर्ड कर्मी प्रदर्शन करते दिखते हैं. वहीं दूसरी तरफ छात्र अपने मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ परीक्षा व प्रमाण पत्र को लेकर विश्वविद्यालय का खूब चक्कर लगाते दिखते हैं। छात्रों की परेशानी को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला और प्रेस वार्ता किया।प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेत्री अनामिका शर्मा ने कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप विश्वविद्यालय के कामकाज को दुरुस्त नहीं रख पाते हैं तो आप सन्यास ले लीजिए । अगर विश्वविद्यालय में आप काम कर रहे हैं तो आप एक सरकारी मुलाजिम हैं आपको छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यों को समय अनुसार करते रहना होगा अन्यथा कांग्रेस इसके विरुद्ध आंदोलन करेगी।गौरतलब हो कि आज कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ। वहीं प्रोफेसर योगेंद्र प्रसाद को विश्वविद्यालय का लोकपाल बनाए जाने पर भी काफी आक्रोशित दिखे कांग्रेसियों का कहना है कि प्रोफेसर योगेंद्र प्रसाद खुद एक भ्रष्ट अधिकारी हैं। उन्हें लोकपाल अधिकारी बनाना कहीं से सही नहीं है, अगर उन्हें जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।वहीं कांग्रेस नेत्री अनामिका शर्मा ने यह भी कहा कि वर्तमान कुलपति के पद स्थापना के बाद विश्वविद्यालय में पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है और शैक्षणिक माहौल का पूरी तरह से राजनीतिकरण कर दिया गया है। हबावाज कुलपति महोदय को मूल प्रमाण पत्र पर सिग्नेचर करने तक का टाइम नहीं है। जिसके चलते लगभग 5000 छात्र-छात्राएं शिक्षक के फॉर्म भरने से वंचित रह गए और दिखावे के लिए छात्र दरबार लगाते हैं। कुलपति खुद ही अपना खुद का पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं ।

Read More»

0 comments:

thumbnail

पटना के खुसरुपूर स्थित मोसिमपुर की महिला के साथ विगत दिनों जो हुआ, वह मानवता को शर्मसार करती है ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

पटना के खुसरुपूर स्थित मोसिमपुर की महिला के साथ विगत दिनों जो हुआ, वह मानवता को शर्मसार करती है


। महज चंद पैसों के लिए दबंगों ने एक कमजोर महिला कर जुर्म ढाहा और सभ्य समाज के लोग सभ्यता का स्वांग रचते रहे। यह बर्दाश्त नहीं है। आज इस महिला के साथ कोई नहीं है। नेता राजनीति को आ रहे हैं। कुछ दिन बाद इस महिला को देखने कोई आएगा नहीं। मुझे तो शक है कि जिसकी गिरफ़्तारी हुई है, वह भी एक सुनियोजित साँठ गांठ की वजह से, वरना घटना में जो – जो लोग शामिल थे, सभी को गिरफ्तार किया जाना था। और हम इसकी मांग भी करते हैं।

आजाद हिन्दुस्तान में 90 से अधिक बलात्कार की घटना गरीब, दलित और वंचित लोगों के साथ ही होती है ! आखिर 1500 रुपये के लिए प्रमोद सिंह और उसके बेटे ने डो साल बाद इस महिला को प्रताड़ित किया। इस मामले में हमने डीएम साहब से भी बात कर अपराधी के घर को कुर्की करने का आग्रह किया। हम सरकार से इस परिवार को सुरक्षा और 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही हमारी पार्टी की ओर से 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद फिलहाल की गई है, ताकि इनकी आजीविका सुचारु ढंग से चल सके।

Read More»

0 comments:

thumbnail

स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर पूर्वी रेलवे ने स्वच्छ आहार दिवस मनाया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर पूर्वी रेलवे ने स्वच्छ आहार दिवस मनाया


कोलकाता, 26 सितंबर 2023:

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 16.09.2023 को शुरू हुआ और 02.10.2023 तक जारी रहेगा। 

स्वच्छता पखवाड़ा के नौवें और दसवें दिन यानी 24.09.2023 और 25.09.2023 को विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से पूरे पूर्वी रेलवे में 'स्वच्छ आहार (स्वच्छ भोजन) दिवस' मनाया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा के 9वें और 10वें दिन को स्वच्छ आहार (स्वच्छ भोजन) दिवस के रूप में नामित किया गया है, जिसमें पेंट्री कार, कैंटीन, स्टेशन परिसर और उसके आस-पास के खाद्य स्टालों, बर्तनों, स्टोर क्षेत्र, खाद्य विक्रेताओं और यात्रियों की सफाई और स्वच्छता की प्रतिक्रिया की गहन सफाई की जाती है। 

पेंट्री कार स्टाफ द्वारा और पेंट्री कार स्टाफ के बीच साफ-सफाई और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना और अधिकारियों की टीमों द्वारा निरीक्षण करना।

स्वच्छता पखवाड़ा (स्वच्छ अहार दिवस - स्वच्छ भोजन) के 9वें दिन, पूर्वी रेलवे के चार मंडल। 

हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा ने विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों की पेंट्री कारों, ट्रेनों के बर्तनों वाली कैंटीन, स्टेशन परिसर और उसके आसपास के खाद्य स्टालों, स्टेशनों के बेस किचन आदि की गहन सफाई की।

स्व. के 10वें दिन

Read More»

0 comments:

thumbnail

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आगामी लोक सभा चुनाव प्रयोजनार्थ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आगामी लोक सभा चुनाव प्रयोजनार्थ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों हेतु निर्वाचन से संबंधित सभी विषयों पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।समीक्षा भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त अवसर पर निर्वाचन विषयक विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को नाम निर्देशन, आदर्श आचार संहिता, एम.सी.एम.सी., पोल डे एरेजमेन्ट सहित अन्य निर्वाचन विषयक अन्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कल दिनांक :27.09.23 को डी.एल.एम.टी. (जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं ए.एल.एम.टी.(असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर) के लिए समीक्षा भवन में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 10.30 बजे पूर्वाह्न से किया जाएगा।प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान उपविकास आयुक्त सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ भागलपुर आज दिनांक 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

जिला राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ भागलपुर आज दिनांक 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को।


अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान के अंग प्रदेश की धरती व रेशम नगरी भागलपुर में स्वागत सम्मान समारोह एवं जिला स्तरीय अनुसूचित जाति की एक दिवसीय महासम्मेलन अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डाॅ संजय रजक जी की अध्यक्षता में जैन धर्मशाला (मुस्लिम मेनोरिटी हाई स्कूल के सामने ) भागलपुर में आयोजित किया गया ।

अनुसूचित जाति महासम्मेलन का उद्घाटन आदरणीय पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद बांका श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान जी थे ।

वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डाॅ चक्रपाणि हिमांशु,नाथनगर विधायक मोहम्मद अली अशरफ सिद्दिकी जी एवं डिप्टी मेयर सह मुख्य जिला प्रवक्ता डाॅ अलाउद्दीन अहसन जी थे । 

एवं सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव , पूर्व विधायक पीरपैंती श्री रामविलास पासवान , सदस्य महिला आयोग बिहार श्री मति राबिया खातून, पूर्व विधायक सुलतानगंज श्री फनींदर चौधरी जी एवं नवगछिया जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान जी थे ।


अनुसूचित जाति महासम्मेलन के उदघाटन कर्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद बांका आदरणीय श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी ने संबोधित करते हुए कहा -

आज देश का संविधान ख़तरे में है,जब से देश में भाजपा की सरकार बना है,तब से संविधान के साथ छेड़छाड़ कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों को चकनाचूर करने का काम किया, संविधान की रक्षा के लिए अनुसूचित जाति के भाई जब सड़कों पर उतरे तब केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार ने अनुसूचित भाइयों पर लाठीचार्ज कर आवाज़ को दवाने का काम किया था, अनुसूचित भाइयों याद करो वो दिन जब बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने अपने पुत्र और परिवार की कुर्बानी देके भी भारत के दलित, पिछड़ा को संवैधानिक रूप से अधिकार देने का काम किया था,आज देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी,नई शिक्षा नीति,से त्रस्त है, अनुसूचित भाईयों आप लोगों के हक अधिकार की लड़ाई आदरणीय नेता श्री लालू प्रसाद यादव जी ने हमेशा लड़ते आ रहे हैं आइए एक साथ मिलकर संविधान बचाओ देश बचाओ की लड़ाई में केन्द्र में बैठे तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।


वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आए अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार साधु जी ने अनुसूचित महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा -

आजादी के बाद जो अपने अधिकार का अलख जगाने वाले बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को नमन करते हुए आज बता देना चाहते हैं कि कि केंद्र में बैठे भाजपा सरकार ने किस तरह अनुसूचित जातियों का शोषण किया, आरक्षण में संशोधन के नाम पर अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के कोटे से आरक्षण काटकर 10 प्रतिशत आरक्षण स्वर्णों को दिया गया,आवादी के हिसाब से देश में आरक्षण लागू होना चाहिए, हमारे नेता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी ने अनुसूचित जाति की लड़ाई लड़ते हुए आ रहें हैं, अनुसूचित जाति की आवाज आदरणीय नेता श्री लालू प्रसाद यादव जी को भाजपा सरकार ने पड़तारित कर देश को खंडित करने का काम किया है। अनुसूचित जाति के भाइयों एक साथ एक मंच पर आइए और संविधान विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।


वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने अनुसूचित जाति महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा -

 पहले तो जिसने हमें अपने हक और अधिकार के बारे में जानकारी एवं अधिकार दिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को हृदय से आभार के साथ नमन करते हैं,आज देश की स्थिति सामान्य नहीं है, कहीं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग महंगाई से त्रस्त है तो कहीं युवाओं का देश कहे जाने वाले भारत में बेरोजगारी का आलम इस कदर बढ़ चुका है कि आने वाले समय में देश गुलामी की धकेला जा रहा है इसका जिम्मेदार कौन, विगत 9 वर्षों में जो केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार ने आपातकालीन का माहौल बनाया है देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ करके इसका जबाब देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में बहुत जल्द देने वाले हैं,ये भागलपुर जिला के अनुसूचित जाति महासम्मेलन जिला के तस्वीर बदलने की गवाह बनेंगे।


वहीं अनुसूचित जाति महासम्मेलन को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष डॉ संजय रजक जी ने भी संबोधित करते हुए कहा -

केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार को होश दिलाना चाहते हैं कि हिन्दू मुस्लिम धर्म की लड़ाई लड़ाई लड़वाने वाले भाजपा सरकार ने आरक्षण के साथ छेड़छाड़ कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों को पांव तले कुचलने का काम किया है,आज देश के अनुसूचित जाति के भाई जाग चुकें हैं, अनुसूचित भाइयों का शोषण करने वाले भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम आज के अनुसूचित जाति महासम्मेलन के सभी सम्मानित साथी गवाह बनेंगे।


आज के कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जिला प्रधान महासचिव राकेश दास,प्रदेश सचिव डॉ तिरुपति नाथ यादव, जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा,युवा प्रदेश महासचिव डॉ आनंद आजाद, महिला प्रदेश सचिव रानी देवी,महोम्मद मेराज अख्तर उर्फ चांद,पूर्व प्रत्याशी विधान पार्षद डॉ नितेश,जिला उपाध्यक्ष गौतम बनर्जी, जिला उपाध्यक्ष रमेश रमण, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम खान,जिला महासचिव शिशिर सिंह, जिला महासचिव अनिल दास,महोम्मद नियाज़ ज़फ़र, युवा जिला उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, आपदा प्रबंधन जिला अध्यक्ष महोम्मद इरसाद फतेहपुरी,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल, जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव,विश्व विद्यालय अध्यक्ष दिलीप यादव,जिला महासचिव मोहम्मद उस्मान,महोम्मद मोजम्मिल, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज महोम्मद मंजूर, महोम्मद शहादत, युवा महानगर अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सन्हौला पूर्वी विरेन्द्र भारती, नवगछिया जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला महासचिव मोहम्मद मेराज, समाजसेवा सुबोध मंडल, जिला सचिव कंचन देवी पासवान, महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज किरण भारती,अति पिछड़ा पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष जगदीशपुर प्रदीप मंडल, जिला सचिव धीरेन्द्र यादव, प्रखंड प्रधान महासचिव शाहकुण्ड महोम्मद मुर्तजा,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज आश्विन कुमार मंडल 


अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ नव गठित जिला कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष दयानंद दास,मिडिया प्रभारी पंचलाल चौधरी , जिला प्रवक्ता अमृत कुमार पासवान , जिला उपाध्यक्ष सुरेश पासवान , जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार हरि , जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार दास , जिला उपाध्यक्ष कुशेशवर प्रसाद , जिला उपाध्यक्ष उमेश तांती , जिला महासचिव अमन कुमार राज , संजय अम्बेडकर , सुनील कुमार चौधरी , उमेश रजक , संदीप कुमार , पप्पू दास , जिला सचिव रामानंद रविदास , उदय पासवान , दिनेश पासवान , प्रदीप राय , निरंजन दास , प्रखंड अध्यक्ष शाहकुणड कम्पनी पासवान , प्रखंड अध्यक्ष पीरपैंती घनश्याम रजक , प्रखंड अध्यक्ष सनहौला राजू पासवान , प्रखंड अध्यक्ष गोराडीह त्रिवेणी कुमार , प्रखंड अध्यक्ष सबौर उमेश कुमार , प्रखंड अध्यक्ष कहलगांव मुकेश पासवान इत्यादि को प्रमाण पत्र देकर संगठन के प्रति इमानदारी से कार्य करने को प्रेरित किए।

साथ में युवा साथी 

गुंजन यादव, शमशेर सिंह, राजेश यादव, बुलबुल पासवान, संदीप कुमार, रंजीत पासवान एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर के साथ साथ राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल

भागलपुर।

Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top