लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा शांति का संदेश जन
जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तीस सितम्बर को पांच विद्यालय श्री राम कृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय लाजपत पार्क भागलपुर, जगन्नाथ मध्य विद्यालय मोती मातृ सेवा सदन के नजदीक भागलपुर, मदनलाल कन्या माध्यमिक विद्यालय नया बाजार भागलपुर, दुर्गा चरण उच्च विद्यालय लाजपत पार्क भागलपुर एवं दुर्गा चरण प्राथमिक विद्यालय माणिक सरकार चौक भागलपुर में एक साथ पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीस पोस्टर का थीम " डीम टू डेयर " था। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर छ: लाख से अधिक बच्चे विश्व भर में इस कार्यक्रम में भाग लेकर शांति का संदेश देंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल के द्वारा भाई चारे एवं शांति के संदेश के साथ हुआ ।
ग्यारह से तेरह वर्ष के एक सौ पच्चीस स्कूली छात्र- छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी स्कूल के प्रथम होने वाले छात्र / छात्रा को लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनके पोस्टर को डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के मुख्यालय में भेजा जा रहा है । जहां डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लबों के पोस्टर में से सर्वश्रेष्ठ पोस्टर को मल्टीपल में भेजा जाएगा। इसके पश्चात मल्टीपल के सर्वश्रेष्ठ पोस्टर को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा जिससे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का चुनाव किया जाएगा। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को अन्तरराष्ट्रीय पदस्थापन के समय अपने अभिभावक के साथ आने जाने का खर्च एवं पांच हजार डाॅलर पुरस्कार के रुप में दिया जाएगा।
लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व मे कार्यक्रम का संयोजन लायन निर्मल खेतडीवाल, लायन अनिल सिंहानिया,लायन किशन लाल भालोटिया, लायन डाॅ.पंकज टण्डन, लायन अशोक बंसल, लायन बद्री प्रसाद छापोलिका, लायन ज्योति पुंज मेहरोत्रा लायन सागर सुमन, लायन पुरूषोत्तम गुप्ता ने किया। क्लब के सचिव लायन प्रदीप जालान ने लायन्स क्लब भागलपुर के सेवा कार्य को बतलाया। डिस्ट्रिक्ट सर्विस काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने शांति का संदेश जन जन तक पहुंचाकर एवं बच्चों में सेवा स्वच्छता का भाव जगाकर समाज और राष्ट्र में परिवर्तन लाया जा सकता है । कार्यक्रम मे दुर्गा चरण उच्च विद्यालय के प्राचार्य अनुपम मुखर्जी, श्री राम कृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय , भागलपुर की प्राचार्या दीप्ति कुमारी , दुर्गा चरण प्राथमिक विद्यालय, माणिक सरकार की प्राचार्या कुमारी रेणु,मदनलाल कन्या. माध्यमिक विद्यालय, नया बाजार की प्राचार्या अपर्णा कुमारी, जगन्नाथ माध्य विद्यालय,मोती मातृ सेवा सदन के नजदीक, भागलपुर के प्राचार्य श्री प्रमोद कुमार, शिक्षिका पूनम कुमारी, तुलसी कुमारी सेवा कार्य में रहीं ।


0 comments: