ईआर/मालदा डिवीजन
:20.09.2023
मालदा डिवीजन में भागलपुर-जमालपुर सेक्शन के बीच सघन टिकट चेकिंग अभियान
श्री विकास चैबे डीआरएम/मालदा के कुशल मार्गदर्शन में, 28.09.2023 को मालदा डिवीजन के आरपीएफ के सहयोग से वाणिज्यिक विभाग द्वारा एक गहन टिकट जांच अभियान चलाया गया।
बिना टिकट यात्रा को कम करने के लिए भागलपुर-जेएमपी खंड के बीच यह अभियान चलाया गया।
अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक/भागलपुर, श्री रमण कुमार मिश्रा, वाणिज्य निरीक्षक श्री फूल कुमार शर्मा, रतन प्रसाद यादव, अमर कुमार, वाणिज्य पर्यवेक्षक श्री एस.के. गुप्ता, सीटीआई मदन पासवान, आरपीएफ निरीक्षक श्री के.के. तिवारी के साथ किया गया।
अन्य आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ।
कुल 306 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते, अनुचित टिकट ले जाते, गंदगी फैलाते, बिना बुक किए सामान आदि रखते हुए पकड़ा गया।
1,85,170/- का जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा इस औचक टिकट चेकिंग के कारण काउंटर टिकटों की बिक्री अप्रत्याशित रूप से बढ़ गयी.
डीआरएम/मालदा ने कहा कि बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित टिकट के रेलवे में यात्रा न करे, वाणिज्यिक विभाग द्वारा इस तरह का औचक अभियान बार-बार चलाया जाएगा।


0 comments: