भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
फोरेंसिक पुलिस विभाग में 10 वर्ष होने पर सम्मान समारोह आयोजित की गई
जिसमें कई विभाग एवं नारकोटिक्स विभाग कi भी उद्घाटन किया गया विभाग के उद्घाटन में भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद, भागलपुर SSP आनंद कुमार, सीडीएस प्राचार्य आईपीएस मिथिलेश कुमार, फोरेंसिक विभाग के डायरेक्टर चंदन कुमार एवं फोरेंसिक विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर सर्वोत्तम कुमार Fsl, CID Home, police dept.
एवं कई एफएसएल विभागों के पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र डीआईजी साहब के द्वारा देकर सम्मानित किया गया इसी क्रम में मानवाधिकार के क्षेत्र में अच्छे काम करने हेतु विभाग के तरफ से भागलपुर DIG महोदय के द्वारा मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईशान सिंहi जी को अंगवस्त्र मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया एवं ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई l


0 comments: