भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
मानवाधिकार के हस्तक्षेप के पश्चात भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति पर किए गए FIR को रोका गया l
शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईशान सिंहi जी को भागलपुर विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल महोदय ने आवेदन देकर अपने ऊपर किए गए FIR का वर्णन समक्ष किया, उन्होंने कहा कि मैं सारा कार्य उस छात्रi के भविष्य को देखते हुए मार्कशीट उपलब्ध कराने में खुद लगा हुआ हूं और मैं आरटीआई का भी जवाब दे दिया है दो अलग-अलग विश्वविद्यालय होने के कारण थोड़ी देर हो रही है परंतु मैं बहुत जल्द उसका अंक पत्र उपलब्ध करा दूंगा और विश्वविद्यालय के कार्यों के साथ-साथ छात्रों का भविष्य का भी मैं ख्याल रखता हूं l इन्हीं सब बातों को लेकर मानवाधिकार अध्यक्ष, भागलपुर विश्वविद्यालय थाना के थाना अध्यक्ष महोदय से मिलकर कुलपति महोदय के द्वारा बताए गए सारे बातों से अवगत कराया थाना अध्यक्ष महोदय भी छात्रi के भविष्य को लेकर गंभीर चिंतन करते हुए कहां की मैं किसी पर FIR नहीं करूंगा यदि किसी भी बच्चे का भविष्य अगर संभलता है या समरता है तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है मानवाधिकार अध्यक्ष महोदय ने कहा कि आज भी संसार में इंसानियत कायम है मानवाधिकार का इससे अच्छा और परिचय क्या हो सकता है कुलपति महोदय के ऊपर हजारों हजार छात्राओं का भविष्य है जिस बात की गंभीरता को थाना अध्यक्ष महोदय समझते हुए दोनों पक्षों के प्रति यही आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द अंग पत्र छात्रi की उपलब्ध करा दी जाए l
इन सब बातों को मानवाधिकार गंभीरता से लेते हुए कुलपति महोदय से आगर किया है की छात्रा का अंक पत्र जल्द से जल्द उपलब्ध किसी भी हालत में कर दी जाए, अलग-अलग विश्वविद्यालय होने के कारण जो समस्या उत्पन्न हो रही है उस पर कुलपति महोदय ने कहा है कि मैं इसमें गंभीरता से कार्य कर रहा हूं और जल्द ही अंगपत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा l
मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द छात्रi का अंग पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं l
ईशान सिन्हा
मानवाधिकार अध्यक्ष भारत


0 comments: