आज सलेमपुर पंचायत दुबौली कोमलघोराई गंगा तट पर कर्मा
, धर्मा पर्व का विसर्जन करने गंगा घाट पर सलेमपुर पंचायत वार्ड नंबर 3 आश्रम से आए हुए पीता, ब्रह्मदेव मंडल के पुत्री नीतु कुमारी गंगा में स्नान करने के दौरान डुब गई है सुबह 07बजे । तुरंत मौके पर पहुंच कर घटना का जानकारी लीया साथ ही साथ CO पीरपैंती से बात किया और बच्ची को गोताखोरों से लाश को ढुंढने का आग्रह किया। लेकिनCOपीरपैंती बोले कि SDRF teem SDC Bhagalpur ke control me hote hai.मैने सारी घटना को माननीय सांसद भागलपुर श्री अजय कुमार मंडल जी को अवगत कराया और साथ ही साथSDRF teemभेजनें का आग्रह किया।सांसद महोदय द्वारा टीम आकर गोताखोरों द्वारा ढुंढने का काम सुरु है।मौके पर CO pirpainti, veteran's india president Sahibganj VOOLAN DUBEY, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम दास वार्ड सदस्य मंगलु दुबे , वार्ड सदस्य छोटु मंडल हजारों के संख्या में लोग उपस्थित रहे।


0 comments: