पटना बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
पटना के खुसरुपूर स्थित मोसिमपुर की महिला के साथ विगत दिनों जो हुआ, वह मानवता को शर्मसार करती है
। महज चंद पैसों के लिए दबंगों ने एक कमजोर महिला कर जुर्म ढाहा और सभ्य समाज के लोग सभ्यता का स्वांग रचते रहे। यह बर्दाश्त नहीं है। आज इस महिला के साथ कोई नहीं है। नेता राजनीति को आ रहे हैं। कुछ दिन बाद इस महिला को देखने कोई आएगा नहीं। मुझे तो शक है कि जिसकी गिरफ़्तारी हुई है, वह भी एक सुनियोजित साँठ गांठ की वजह से, वरना घटना में जो – जो लोग शामिल थे, सभी को गिरफ्तार किया जाना था। और हम इसकी मांग भी करते हैं।
आजाद हिन्दुस्तान में 90 से अधिक बलात्कार की घटना गरीब, दलित और वंचित लोगों के साथ ही होती है ! आखिर 1500 रुपये के लिए प्रमोद सिंह और उसके बेटे ने डो साल बाद इस महिला को प्रताड़ित किया। इस मामले में हमने डीएम साहब से भी बात कर अपराधी के घर को कुर्की करने का आग्रह किया। हम सरकार से इस परिवार को सुरक्षा और 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही हमारी पार्टी की ओर से 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद फिलहाल की गई है, ताकि इनकी आजीविका सुचारु ढंग से चल सके।


0 comments: