समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आगामी लोक सभा चुनाव प्रयोजनार्थ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों हेतु निर्वाचन से संबंधित सभी विषयों पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।समीक्षा भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त अवसर पर निर्वाचन विषयक विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को नाम निर्देशन, आदर्श आचार संहिता, एम.सी.एम.सी., पोल डे एरेजमेन्ट सहित अन्य निर्वाचन विषयक अन्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कल दिनांक :27.09.23 को डी.एल.एम.टी. (जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं ए.एल.एम.टी.(असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर) के लिए समीक्षा भवन में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 10.30 बजे पूर्वाह्न से किया जाएगा।प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान उपविकास आयुक्त सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 comments: