ईआर/मालदा डिवीजन
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता :27.09.2023
मालदा डिवीजन के भागलपुर-बांका सेक्शन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान
मिशन "सुधार*" (सेवा उन्नयन, भीड़भाड़ कम करना और सुविधाओं की बहाली के लिए समग्र कार्रवाई) के तहत,
आज दिनांक 27.09.2023 को डीआरएम/एमएलडीटी श्री विकास चैबे के मार्गदर्शन में मालदा मंडल के वाणिज्यिक विभाग द्वारा बस रेड सहित सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
बिना टिकट यात्रा को कम करने के लिए भागलपुर-बांका खंड के बीच यह अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक/भागलपुर श्री रमन कुमार मिश्रा के साथ-साथ वाणिज्य निरीक्षक श्री फूल कुमार शर्मा, आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ आदि ने किया। कुल 339 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए, अनुचित टिकट ले जाते हुए, गंदगी फैलाते हुए, बिना बुक किए गए सामान आदि के साथ पकड़ा गया।
. रुपये की राशि.
208135/- जुर्माना वसूला गया।
डीआरएम/एमएलडीटी ने कहा कि बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित टिकट के रेलवे में यात्रा न करे, वाणिज्यिक विभाग द्वारा इस तरह का औचक अभियान बार-बार चलाया जाएगा और इससे यात्रा के दौरान टिकट खरीदने की प्रवृत्ति भी बढ़ेगी।


0 comments: