(भाजपा बांका)
कल बुधवार बिहार के मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार के बांका दौरे ने फिर एक बार जनता को भरमाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सह बांका विधायक राम नारायण मंडल जी, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा जी, और जिला प्रवक्ता नवनीत आनंद ने सीएम नीतीश कुमार के बांका दौरे पर तल्ख टिप्पणी दी है।
भाजपा नेता सह बांका विधायक राम नारायण मंडल जी ने सीएम के दौरे को लेकर कहा है कि बांका में एनडीए सरकार के कार्यकाल में बनी योजनाओं का फीता काट रहे हैं नीतीश कुमार और यह सिर्फ बांका में नहीं बल्कि पूरे बिहार का यही आलम है। जबसे भाजपा सरकार में नहीं है तबसे बांका ही नहीं बिहार में एक भी विकास का प्रोजेक्ट पाइप लाइन में नहीं है। इन्हें सिर्फ युवा बेरोजगारों, शिक्षकों, और आंदोलन कर रहे कर्मियों पर लाठी चार्ज करवाना आता है। बांका में भी एनडीए कार्यकाल की योजनाओं का फीता काटकर सीएम खुद क्रेडिट लेने के फिराक में भ्रामक प्रचार करते हैं, लेकीन बांका की जनता इनकी भ्रामकता भरी राजनीति का ज़बाब 2024 और 2025 में इन्हें राजनीतिक सन्यास दिलाकर देने वाली है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि मेमोरी लॉस सीएम नीतीश कुमार का बांका दौरा भ्रामकता की ऐसी प्रदर्शनी है जिसमें जमकर भ्रम फैलाते हैं और निकल लेते हैं। पिछली बार चांदन डेम से गाद निकालने की बात कह कर गए, एनडीए साथ थी, लेकिन अब वो उसपर बात नहीं करते। एनडीए सरकार की योजना का फीता काटकर बांका को न भरमाए सीएम नीतीश कुमार। उनके पास कई योजनाओं में केंद्र सरकार के पैसे को अपना ही काम बता देने के अलावा और कोई काम सीएम के पास बचा नहीं है।
जिला प्रवक्ता नवनीत आनंद ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है ही चलिए कम से कम बांका को एनडीए सरकार में शुरु हुए कार्यों का लाभ बांका की जनता को मिलेगा, नहीं तो वर्तमान सरकार को बालू और अवैध रुप से शराब के कारोबार को रोकने की असफलता से फुर्सत कहां हैं? सिर्फ़ एनडीए कार्यकाल में शुरु हुईं योजनाओं का ही फीता काट रहे हैं नीतीश कुमार।

0 comments: