thumbnail

गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों एवं सिकंदराबाद दुर्घटना के मृतकों के भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री को चंद्रशेखर राव......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों एवं सिकंदराबाद दुर्घटना के मृतकों के भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री को चंद्रशेखर राव




पटना 31 अगस्त 2022 :- बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के0 चंद्रशेखर राव आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों एवं सिकंदराबाद दुर्घटना के मृतकों के भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।



इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के0 चंद्रशेखर राव जी यहां आए हैं, मैं इनका स्वागत करता हूं। गलवान घाटी में जो बिहार के वीर जवान शहीद हुए थे और हैदराबाद में जिन मजदूरों की मौत हुई थी उनके परिजनों को सहयोग दिया गया। इन्होंने गलवान घाटी में शहीदों के आश्रितों को 10-10 लाख रूपये और हैदराबाद के मृतक मजदूरों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिये, इसके लिए मैं इनको धन्यवाद देता हूं। गलवान घाटी में निहत्थे भारतीय जवानों पर हमला किया गया। बिना हथियार के हमारे सैनिकों ने उन्हें खदेड़ने का काम किया। 15 जून 2020 को यह घटना घटित हुई थी। केंद्र सरकार की तरफ से जो राशि दी जाती है उसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से 5 शहीदों के परिजनों को 11-11 लाख रूपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 25-25 लाख रूपये का सहयोग दिया गया। लद्दाख में शहीद हुये जवानों के परिजनों को यहां भी सहयोग दिया गया है। 23 मार्च 2022 को स्क्रैप गोदाम में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई थी, उनके परिजनों को भी आपने अपनी तरफ से राशि प्रदान की है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष की तरफ से भी उन्हें 2-2 लाख रूपये और बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना के तहत 1-1 लाख रुपए का सहयोग दिया गया है। हमलोगों के यहां के लोग जो बाहर में रहते हैं उनकी जानकारी दिल्ली के स्थानिक आयुक्त लेते रहते हैं और जहां जरुरत होती है वहां खुद जाते भी हैं। आप अभी बता रहे थे कि आपके यहां बड़ी संख्या में हमारे लोग काम करते हैं। आपने कोरोना काल में बहुत लोगों को बिहार भेजा था। बाद में हमलोगों ने विशेष ट्रेन और अन्य माध्यमों से 21 लाख लोगों को बिहार लाया था। आपने पुनः यहां के लोगों को अपने यहां बुलाकर काम करने दिया। कोरोना से होने वाली मौत पर राज्य सरकार द्वारा 4-4 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। आपके संघर्ष का ही नतीजा है कि तेलंगाना अलग राज्य बना। आप पर कुछ-कुछ लोग बोलते रहते हैं, सब बेकार की बाते हैं। आप पूरी मजबूती के साथ काम कर रहे हैं, इससे तेलंगाना की जनता वाकिफ है। आपने मिशन भागीरथी नदी योजना के तहत तेलंगाना के गांव-गांव तक पीने का पानी पहुंचाने का काम किया। हमारे यहां भी वर्ष 2016 में सात निश्चय योजना की शुरूआत की गयी। हमलोगों ने तय किया है कि चार महत्वपूर्ण जगहों राजगीर, नवादा, गया और बोधगया तक गंगा का पानी पहुंचाएंगे और इस पर काम हो रहा है। हमलोगों ने जल-जीवन- हरियाली अभियान चलाया, जल है हरियाली है तभी जीवन सुरक्षित है। इस अभियान के तहत हमलोगों ने गंगा जल पहुंचाने का निर्णय लिया। हमने अपने अधिकारियों को पेयजल योजना को देखने के लिए तेलंगाना भेजा था। बाद में वहां जो एक्सपर्ट थे उनको लाकर भी हमलोग यहां काम कराने लगे और इस साल के अंत तक चारों जगहों पर पानी पहुंचा दिया जायेगा। बिहार एक पिछड़ा राज्य है, इसे विशेष राज्य का दर्जा देने की केंद्र से मांग करते रहे लेकिन विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। दर्जा मिल गया होता तो कितना विकास हुआ होता। हैदराबाद से हमारा बहुत पुराना रिश्ता है। वर्ष 1986 में हम वहां कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग में प्रशिक्षण के लिये गए थे। जब यहाँ काम करने का मौका मिला तो हमने यहाॅ डेवलपमेंट ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीच्यूट बनाया। हमने उसी आधार पर आगे काम भी किया। आपके राज्य के सभी हिस्से में हम गए है। केंद्र में हम जब मंत्री बने तो हमारी तरफ से जो किया जा सकता था हमने किया। आपके राज्य के प्रति हमलोगों की श्रद्धा है। आप अपने राज्य का विकास कर रहे हैं, आपने जो अपना समय दिया, आप बिहार आए हैं इन चीजों के लिए आपका अभिनंदन करते हैं, बधाई देते हैं। पत्रकारों से कहूंगा कि आप भी मामूली नहीं है, जैसे पहले न्यूट्रल खबरें चलाते थे वैसे ही अब भी काम करिये। आप सबका



अभिनंदन करते हैं। कार्यक्रम की शुरूआत में तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के0 चन्द्रशेखर राव को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बांस की आकृति एवं गुडलक प्लांट भेंटकर उनका स्वागत किया। श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी ने बांस की आकृति एवं गुडलक प्लांट भेंटकर उनका स्वागत किया।



कार्यक्रम के दौरान गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों एवं सिकंदराबाद दुर्घटना के मृतकों के लिये एक मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम के दौरान गत वर्ष जून 2021 में गलवान घाटी में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच मुठभेड़ की घटना में बिहार के शहीद पांच सैनिकों शहीद हवलदार सुनील कुमार, शहीद सिपाही कुंदन कुमार, शहीद सिपाही अमन कुमार, शहीद सिपाही चंदन कुमार एवं शहीद सिपाही जयकिशोर के परिजनों को तेलंगाना सरकार की तरफ से तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के0 चंद्रशेखर राव एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 10 लाख रुपये का चेक एवं अंगवस्त्र प्रदान किया।



तेलंगाना राज्य के सिकंदराबाद में कबाड़ गोदाम में आग लगने की हुई घटना में बिहार के 12 मृत श्रमिकों स्व. सिकंदर राम, स्व० दिनेश कुमार उर्फ दारोगा राम, स्व० बिहू कुमार, स्व० दीपक राम, स्व० सत्येंद्र कुमार, स्व० छठी राम उर्फ गोलू, स्व० राजेश कुमार, स्व० अंकज कुमार राम, स्व० प्रेम कुमार, स्व० सिंटु महलदार, स्व० दामोदर महलदार, स्व० राजेश कुमार महलदार के परिजनों को तेलंगाना सरकार की तरफ से तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के0 चंद्रशेखर राव एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 5 लाख रुपये का चेक एवं अंगवस्त्र प्रदान किया। 



कार्यक्रम को तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के0 चंद्रशेखर राव उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, जल संसाधन सह सूचना एवं जन संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, श्रमसंसाधन मंत्री श्री सुरेंद्र राम, बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव श्री सोमेश कुमार, श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी ने संबोधित किया।



कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं तेलंगाना विधान परिषद् के सदस्य श्री मधुसूदन चारी, तेलंगाना विधान परिषद् के सदस्य श्री पल्ला राजेश्वर रेड्डी, हैदराबाद नगर निगम के पूर्व मेयर श्री बॉंथू राम मोहन, पूर्व उप मेयर करीम नगर श्री रविंद्र सिंह, महासचिव तेलंगाना राष्ट्र समिति श्री आर० श्रवण कुमार रेड्डी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री चैतन्य प्रसाद, अपर मुख्य सचिव वित्त डॉ० एस० सिद्धार्थ, प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन डॉ० बी० राजेंदर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल बोज्जा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित तेलंगाना राज्य के अन्य जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, गलवान घाटी के शहीद परिजनों के प्रतिनिधिगण, हैदराबाद के कबाड़ गोदाम में आग लगने की घटना में मृत श्रमिकों के परिजन उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


कुचायकोट गोपालगंज 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को बीएलटीएफ की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल के अध्यक्षता में  हुई जिसमें  इससे के पल्स पोलियो चक्र की समीक्षा की गई , समीक्षा के दौरान जानकारी मिली कि पूर्व के पोलियो चक्र में 16 सेविकाओ द्वारा पोलियो टीम में कार्य नहीं किया गया जिसके कारण कार्य प्रभावित हुआ था इसके लिए समन्धित सेविका से स्पष्टीकरण लेने का निर्णय लिया गया, मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्यामसुंदर कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी रूबी कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी आशा किरण, बीएचम जितेंद्र सिंह यादव , बीएमसी मुकेश कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर शेषनाथ यादव, बीसीएम सूर्यकांत कुमार , भिबीडीएस संजय पांडेय, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 गोपालगंज के विशंभर पुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में

संचालित ब्रह्म विद्यालय सह योगा आश्रम कब जा किया जा रहा है


के संचालन में कुछ लोगों द्वारा

विशंभर पुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर वार्ड नंबर 7 में संचालित ब्रह्मा विद्यालय सह योगा आश्रम के संचालन में कुछ लोगों द्वारा अवरोध  कब जा किया जा रहा है ।यहां ब्रह्मा विद्यालय और योगा आश्रम का संचालन न हो इसको लेकर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा साइन बोर्ड पर काला पेंट लगा दिया गया है। साथ ही संचालकों को धमकी भी दी जा रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को एक आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है ।ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बलिवन सागर वार्ड नंबर 7 में ब्रह्म स्थान के समीप ब्रह्म विद्यालय तथा योगा आश्रम का संचालन किया जाता है। ग्रामीणों के सर्वसम्मति से यहां सत्संग की भी शुरुआत की गई है ।ग्रामीणों का कहना था कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बलिवन सागर में स्थापित ब्रह्मा विद्यालय के बोर्ड पर काला पेंट का प्रयोग करते हुए नाम मिटाने का प्रयास किया गया है ।साथ ही उनके द्वारा संबंधित लोगों को यहां विद्यालय तथा योग आश्रम का संचालन नहीं करने को लेकर धमकी भी दी जा रही है। ग्रामीणों द्वारा एसपी को दिए गए आवेदन में आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन देने वालों में नंदकिशोर गिरी ,जनार्दन गिरी, कुंवर गिरी, निर्भय गिरी, मुनेंद्र पांडे समेत अन्य ग्रामीण शामिल है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


महंगाई बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे बिहार से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में डॉ अशोक कुमार गुप्ता कांग्रेस सेवा दल भी पद यात्रा के लिए तैयार 



गोपालगंज जिले के प्रखंड कुचायकोट के पंचायत राज मठिया हरदो के ग्राम ग़ालिमपुर में आजादी गौरव यात्रा में जाने के क्रम में तिरंगा फहराया गया आजादी गौरव यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 सौ किलोमीटर की यात्रा पर जाने वाले डॉ अशोक कुमार गुप्ता कांग्रेस सेवादल गोपालगंज के निवासी हैं इस क्रम में मौके पर प्रबुद्ध सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्री प्रकाश बरनवालवरिष्ठ  जिला कांग्रेस के महासचिव श्री जुल्फिकार अली भुट्टो जी बृजमोहन साह प्रो. श्री राम सिंह अर्जुन सिंह माया सिंह मुमताज अली वार्ड राजेश प्रसाद अमीन श्रीमती विद्यावती देवी सुरेंद्र प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद रहे

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सड़क पर घर का नाली बहाने से ग्रामीण परेशान*

बाँका जिले के अमरपुर प्रखंड के मकदुमा गाँव में कुछ दबंगों द्वारा  पुरानी यूको बैंक के समाने वाली में अपने घर का गंदा पानी गली में बहाये जाने से मुहल्ले वासियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीण साकेत कुमार, अजित कुमार, शंभू दर्वे, योगेंद्र दर्वे,जयकांत मंडल,रामदेव साह, दशरथ साह, सत्यनारायण साह, बबलू साह,मुन्ना महोली समेत कई लोगों ने बताया कि गली के कुछ दबंगों द्वारा गंदे नाले का पानी लगभग साल भर से मनमाने ढंग से सड़क पर बहाया जा रहा है। जिससे नाले का पानी गली से होकर मुख्य सड़क पर बहता है, तथा हमलोगों के घरों में भी घुस जाता है। जिससे  परेशान होकर हमलोगों ने कई बार मुखिया मुनिलाल मंडल को मौखिक रूप से शिकायत की तथा इस समस्या के समाधान हेतु आग्रह भी किया। इस बार तो लिखित आवेदन भी दिया है,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे गाँव के लोगों में रोष व्याप्त है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज भागलपुर में लायंस क्लब की महिलाओं के द्वारा पहली बार गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित कर बड़े ही श्रद्धा पूर्वक पूजा-पाठ कर करके भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित की है और सभी महिलाएं सदस्यों के द्वारा नाचना गाना इत्यादि करके गणेश भगवान की प्रतिमा उनमें यह सभी लोग मौजूद थे

कविता चोखानी,श्यामा जीवराजकाराष्ट्रपति..*शशि भुवानिया ,सचिव..*शुशीला केजरीवाल..*नीलम अग्रवाल,

कोषाध्यक्ष..*रंजना अग्रवाल,सदस्य ....

संगीता वर्मा*,कुसुम भुवानिया*,*पल्लवी शर्मा*,नैना गोयल,मंजू वर्मा ,*संगीता बुधिया,

"रितु लठो,वीना अग्रवाल*,*सोमा देवी,*नीलम जैन,*अनीता रामुक,

*तारा अग्रवाल,मंजू गुप्ता*,*मंजू टिबरेवाल*,*पद्म बाजोरिया,शोभा खेत्रीवाल*,

*कनक मिश्रा,निशा सराफी,

*प्रेमलता महेस्का इत्यादि लोग मौजूद थे

रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता


Read More»

0 comments:

thumbnail

श्रीहरि स्टुडिओज की मराठी फ़िल्म "हरिओम" का टीजर सिद्धीविनायक मंदिर मे लॉन्च किया गया....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


श्रीहरि स्टुडिओज की मराठी फ़िल्म "हरिओम" का  टीजर सिद्धीविनायक मंदिर मे लॉन्च किया गया.

इस वक्त

, ऎक्टर, प्रोडूसर हरिओम घाडगे, राजाराम देशमुख ( ट्रस्टी अध्यक्ष सिद्धीविनायक मंदीर)  वंदना मोरे ( तारारणी ब्रिगेड),  स्वाती जुईकर ( समाज सेविका) 

कलाकार गौरव कदम, बाबू पार्टे, निर्देशक आशिष नेवाळकर, क्रिएटिव्ह डायरेक्टर राज सुरवाडे, 

उपस्थित थे.

Read More»

0 comments:

thumbnail

Teaser of Marathi movie "Hariom" presented by Shree Hari Studios was launched at Siddhivinayak Mandir . On this occasion ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Teaser of Marathi movie "Hariom" presented by Shree Hari Studios was launched at Siddhivinayak Mandir   . On this occasion, 


the producers and Actor of the film Hariom Ghadge, Rajaram Deshmukh (Trustee President Siddhivinayak Mandir), Vandana More (Tara Rani Brigade), Swati Juikar ( social worker) 

Actor Gaurav Kadam, Babu Parte , Director Ashish Nevalkar, Creative Director Raj Surwade were present.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : साकची स्थित शीतला मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी ने लाइसेंसी सह सचिव राजू वाजपेई को कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन पर मनमानी करने, शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।


आपको बता दे की श्री श्री शितला माता मंदिर साकची में विगत 38 सालों से दुर्गा पूजा होता आ रहा है। कमिटी के मनोज बाजपेई ने राजू बाजपेई पर आरोप लगाते हुए कहा की कमिटी के लाईसेंसी -सह-सचिव राजू बाजपेयी के द्वारा किसी तरह का हिसाब माँगने पर हिसाब नहीं दिया जाता है। जब भी हिसाब माँगा जाता है, तो मंदिर के सभी पूजारियों और कमिटी के लोगों को गाली -गलौज करते हुए झूठे केस में फँसा देने की धमकी दिया जाता है। इस बार मंदिर के सभी पूजारियों के सहमति से नयी कमिटी का गठन किया गया है। इस कमिटी से राजू बाजपेयी को निकाल दिया गया है, जिससे उनमें बहुत खलबली मची हुई है, इसी को लेकर वह अनाप – शनाप बयान दे रहे हैं। उन्होंने मंदिर के अंदर अतिक्रमण भी कर रखा है। कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन ने उनके दो दुकानों को सील-बंद किया था। शितला माता मंदिर साकची में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। लेकिन राजू बाजपेयी के द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत् हमेशा मंदिर को विवाद में डाला जाता रहा है। पहले भी बाहरी लोगों को लेकर कई बार ऐसा प्रयास किया जा चुका है। अतः पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि इस पर उचित कानूनी कार्रवाई करें। बैठक में मुख्य रूप से राम राज पाण्डेय वरीष्ठ पुजारी, मनोज बाजपेयी, राकेश कुमार उपाध्याय, बलि राम पाण्डेय, महेन्द्र पांडे, अशोक पान्डेय, ब्रमदेव तिवारी, पप्पु बाजपेई, कामेश्वर पांडे, अखिलेश पाठक आदि मौजूद थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


शीत घोड़ा 10 नंबर बस्ती मैं गणपति देवा की भव्य मूर्ति स्थापित की गई


जमशेदपुर सिद्धगोरा के 10 नंबर बस्ती हिंदुस्तान मित्र मंडल के समीप भव्य पंडाल एवं मूर्ति की आज उद्घाटन की गई जेएनबी बॉयज क्लब के माध्यम से यह पूजा 15 वर्षों से किया जा रहा है आज इस पूजा की उद्घाटन में सिद्धगोरा थाना प्रभारी रंजीत कुमार के कर कमलों द्वारा पूजा पंडाल की उद्घाटन की गई इसके साथ 31/8/22 को गणेश पूजन सुबह 11:00 बजे रखी गई है और 3/9/22 को रात्रि जागरण एवं संध्या 7:00 बजे भोग वितरण की आयोजन की गई है इस तरह 6/9/22 को गणपति भव्य विसर्जन रखा गया है जेडीएन की प्राइस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा की गणपति प्रतिमा लगभग 11 फीट की है और पंडाल लगभग 25 फीट की बनाई गई है और सारे जमशेदपुर वासियों से निवेदन किया है कि वह सभी गणपति प्रतिमा की पूजन के लिए आ सकते हैं


Read More»

0 comments:

thumbnail

शर्वरी वाघ, बृंदा मिलर, संजोग कबरे, चंदा जाधव, शशि बाला ने एमवीपी परियोजना विजेताओं की घोषणा की ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शर्वरी वाघ, बृंदा मिलर, संजोग कबरे, चंदा जाधव, शशि बाला ने एमवीपी परियोजना विजेताओं की घोषणा की ....


काला घोड़ा एसोसिएशन के सहयोग से बीएमसी द्वारा शुरू की गई एमवीपी परियोजना में कल शर्वरी वाघ, बृंदा मिलर, संजोग कबरे - डीएमसी स्पेशल, चंदा जाधव - उप द्वारा घोषित दो विजेताओं को देखा गया। नगर आयुक्त, शशि बाला, बिजनेस हेड एमसीजीएम सहित अन्य। पहला पुरस्कार साईसमर्थ मुले के मूल ट्रैक द मुंबई धनक के लिए टीम टिकल टॉकीज को मिला, जबकि दूसरा पुरस्कार टीम थिंकिंग मोड द्वारा मूल ट्रैक मुंबा के लिए डी एमसी एंड डी'विल द्वारा प्राप्त किया गया। आरजे अपूर्वा एमसी थे, जूरी सदस्य निर्मिका सिंह - संपादक, द रोलिंग स्टोन मैग और संगीत निर्देशक मिलिंद जोशी भी उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड केगोपालपुर थाने के गोपालपुर गांव में करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से रविवार की संध्या एक किसान की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक उसी गांव के अरविंदर राय का पुत्र गोल्डन राय थे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक गांव के बगल में स्थित अपने पोल्ट्री फार्म चलाते थे। रविवार की संध्या अपने फार्म में बिजली की तार जोड़ने गए थे। उसी दौरान करंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Read More»

0 comments:

thumbnail

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल अध्यक्ष प्रबुद्ध सोसायटी....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल अध्यक्ष प्रबुद्ध सोसायटी


कुशीनगर में करेगी कार्यशैली भदन्त ज्ञानेश्वर देश के प्रत्येक

38 जिलों में खुलेगा प्रबुद्ध सोसाइटी  की शाखा तथा  मनोनीत किया जायेगे जिला निर्देशांक अशोक कुमार गुप्ता निर्देशक कोऑर्डिनेटर प्रबुद्ध सोसाइटी नेचुआ जलालपुर सिवान एवं कुशीनगर में चलेगी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा राधिका रानी बटुआ जनजागृति जागरूकता अभियान डॉक्टर वंदना शर्मा राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध सोसायटी प्रकाश नहीं दी जानकारी एवं  जिला निर्देशक

 अशोक कुमार गुप्ता प्रबुद्ध सोसाइटी शिक्षा स्वास्थ्य  संस्कृत पर कार्य होगा डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध सोसायटी प्रबुद्ध सोसाइटी कुशीनगर मे करेगी कार्यशैली भदन्त ज्ञानेश्वर देश के प्रत्येक राज्य एवं  बिहार के 38 जिलों में  खुलेगा प्रबुद्ध सोसाइटी की शाखा तथा  मनोनीत किया जायेगे  जिला निर्देशक अशोक कुमार गुप्ता राष्ट्रीय निर्देशक कार्डिनेटर  प्रबुद्ध सोसाइटी नेचुआ जलालपुर।  कुचायकोट सिवान एवं कुशीनगर में चलायेगी  स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा राधिका रानी बटुआ जनजागृति जागरूकता अभियान डॉक्टर वंदना शर्मा राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध सोसाइटी.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


 रिपोर्ट-शैलेंद्र कुमार गुप्ता

भागलपुर कराटे की खिलाड़ी नजराना नाज़ ने खेलो इंडिया वूमेन जूडो नेशनल में मारी बाजी

नजराना नाज़ जोकि भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जूडो क्लब की  खिलाड़ी है जिसके कोच सेंसेई मो मसिउल ओला ऊर्फ छोटू है बताया की नजराना नाज़ खेलो इंडिया वूमेन जूडो नेशनल लीग ऐंड रैंकिंग टूर्नामेंट ईस्ट जोन जोकि  साई पलटन बाजार, गुवाहाटी आसाम में 27 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक हो रहा है जिसमे की नजराना नाज़ का आज दिनाक 29अगस्त को कैडेट +70 केजी में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ कोच ने बताया कि ये बच्ची 2019 में नेशनल स्कूल गेम्स में कराटे में भी भागलपुर की पहली बाली थी जोकि ब्रॉन्ज मेडल लाई थी और आज मेहनत और अपने लगन से आज गोल्ड मेडल प्राप्त कर बिहार के साथ साथ अपने भागलपुर का भी नाम रौशन की कोच ने बताया कि नज़राना नाज़ को गोल्ड मेडल प्राप्त की खुशी में भागलपुर के सभी लोगों ने ढेर सारी बधाई दी!

 बधाई में भागलपुर तातारपुर थाना अध्यक्ष  सुनील कुमार झा, मो कमाल, आसिफ अख्तर,इशक्चक थाना से पूजा शर्मा,नाथनगर थाना से रोहित रितेश,मोजाहिदपुर थाना से सुबोध कुमार,आदमपुर थाना से कन्हैया कुमार,सबौर राजपुर के जिला परिषद मो आफताब आलम, हमारे नाथनगर के विधायक अशरफ अली, सहारामुंच फाउंडेशन के टाइगर अकबर खान,छपरा के कुलपति डॉक्टर फारूक अली ,भागलपुर जिला खेल पधाधिकारी नारायण कुमार,बिहार कराटे संघ की महासचिव पंकज कांबली ,और बिहार करते संघ के अध्यक्ष अभय कुमार अतुल, भागलपुर जिला कराटे संघ के महा सचिव मनीष कुमार शर्मा और साथ ही हमारे मीडिया कर्मी और भागलपुर के निवासियों ने ढेर सारी बधाई और दुआ देकर कहा की भाविश में आगे बढ़े   इसकी पूर्ण रूप से जानकारी जिला कराटे संघ के अध्यक्ष और भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जूडो क्लब के डायरेक्टर सह कोच सेंसेई मो मसिउलओला ऊर्फ छोटू ने दिया


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



श्री राम सेना भागलपुर द्वारा गत दिन पूर्व दुमका की छात्रा अंकिता को पेट्रोल छिड़क आग लगा कर उसके हत्या के विरोध में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत शोरेन का पुतला दहन स्थानीय स्टेशन चौंक पर किया गया राम सेना के आक्रोशित कार्य्क्र्ताओं ने जम कर सारकर के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माँग की कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे ज़िला अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने माँग की है की अविलम्ब सरकार एस पी डी ट्रायल चलाकर हत्यारे शाहरुख़ को फाँसी की सजा दिलाये वहीं राम सेना के संरक्षक कुश पाण्डेय ने बताया कि सरकार के उदासीन रवैए के कारण आज झारखंड में लव जेहाद और धर्मानंतरन के मामले बढ़ रहे हैं और सरकार ऐसे असमाजिक तत्वों को प्रश्रय देने का काम कर रही है इस कारण आज ऐसी घटना घटित हुई है वहीं प्रवक्ता अनुज कुमार ने पीड़ित की परिजन को उचित मुआवज़ा दिलाने की माँग की । पुतला दहन में कमलकांत , सन्नी, संतोष, सौरव ,प्रत्युष ,सोनू,अमरजीत,रिश्व,ऋषि ,निशांत,संतोष,आयुष,नीतीश ,विवेक,आदित्य,आरव,गौरव,सौरव,केसव,आनंद, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 इस आक्रोश मार्च में स्थानीय विधायक सरयू राय भी घटना का विरोध जताने पहुंचे उन्होंने उपस्थित प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी अंकिता का जो हत्या वाला यह मामला बहुत ही जघन्य अपराध है राज्य को शर्मशार करने वाला विषय है आज हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नही है क्योंकि वो बहुसंख्यक समाज से आती है और हत्या करने वाले जेहादी मानसिकता के लोगो पर सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए सरकार और पुलिस यदि अपना कार्य सही से करते तो यह घटना नही होती इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी सरकार का कोई भी व्यक्ति पीड़िता को देखने तक नही गया इससे सरकार के मानसिकता का पता चलता है। इस कार्यक्रम में शहर के समाजसेवी भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले भी उपस्थित थे उन्हीने भी घटना के विरोध में अपना विचार व्यक्त किया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : राष्ट्रवादी जनमंच द्वारा एक विशाल जन आक्रोश मार्च निकाला गया जो साकची बसंत सिनेमा चौक से प्रारंभ होकर रैल्ली के शक्ल में सभी के हाथों में जलती हुई मशाल व अंकिता के हत्यारे को फांसी दो, justiceforankita जैसे नारो वाले तख्ती बैनर के साथ काली पट्टी बांधे हुए गगन चुम्बी नारे लगाते हुए आक्रोश मार्च साकची बड़ा गोलचक्कर पहुंचा ओर वहां पर इकट्ठी बड़ी संख्या में भीड़ ने अंकिता के हत्यारे जेहादी शाहरुख हुसैन के पुतले को फांसी लगाई तत्पश्चात उसके पुतले को आग के हवाले कर दिया।


Read More»

0 comments:

thumbnail

जुबिन नौटियाल और पायल देव द्वारा गाए गए भूषण कुमार के मीठी मीठी में शानवी श्रीवास्तव के साथ जुबिन नौटियाल का एक बिल्कुल अलग अदांज आया नजर ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जुबिन नौटियाल और पायल देव द्वारा गाए गए भूषण कुमार के मीठी मीठी में शानवी श्रीवास्तव के साथ जुबिन नौटियाल का एक बिल्कुल अलग अदांज आया नजर ....




जुबिन नौटियाल एक ऐसे सिंगर है जो अपनी आवाज से किसी को भी इमोशनल कर सकते हैं। लेकिन अब अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए जुबिन नौटियाल, पायल देव के साथ एक मजेदार ट्रैक के लिए सामने आए हैं। इसका टाइटल 'मीठी मीठी' है और इसे भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया हैं। R&B फ्लेवर और पेपी बीट्स के साथ तैयार किए गए इस गाने को रश्मि विराग ने लिखा हैं। वहीं इसका म्जूयिक पायल देव का हैं। इस ट्रैक में जुबिन नौटियाल और शानवी श्रीवास्तव की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री बेहद सिजलिंग दिख रही हैं 


विजय सिंह द्वारा निर्देशित यह म्यूजिक वीडियो दर्शकों को प्यार में डूबे एक कपल के बेस्ट मेमोरीज बनाने के उनके खूबसूरत सफर पर ले जाता है। इस गाने में फैन्स जुबिन नौटियाल को उन्हें पहली बार किसी गाने में रैप करते देखेंग।


भूषण कुमार कहते हैं, "मीठी मीठी पेपी  ट्विस्ट के साथ एक मेलोडियस गाना है। जुबिन नौटियाल और पायल देव की सोलफुल आवाज गाने की थीम के साथ अच्छी तरह से मेल खाती हैं।"


जुबिन नौटियाल का कहना हैं, "यह गाना कई मायनों में खास है क्योंकि इस गाने में मैंने रैपिंग और डांसिंग के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया हैं और मैं वास्तव में भूषण जी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे खुद को अपने एक कंफर्ट जोन से बाहर निकालने में मदद की। मुझे उम्मीद है कि यह ट्रैक फैन्स को कई 'मीठी मीठी' यादें दे जाएगा।


पायल देव कहती हैं, ''जुबिन नौटियाल और भूषण कुमार के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है और 'मीठी मीठी' एक मजेदार ट्रैक है। मुझे लोगों की प्रतिक्रिया का इंतजार है और मुझे उम्मीद है कि फैन्स हमारे इस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे जितना कि हमारे पुराने हिट गानों को उन्होंने दिया हैं।"


इस पर रश्मि विराग आगे कहती हैं, “गाने के लीरिक्स के लिए मेरी प्रेरणा गाने की धुन से आती है और पायल देव ने इसकी धुन पर बेहतरीन काम किया हैं। गाने को एक युवा अपील की जरूरत थी और जुबिन को पहली बार रैप करना था। हमने गाने की फ्रेसनेस से समझौता किए बिना इसके लीरीक्स पर एक्स्ट्रा ध्यान देते हुए काम किया है। यह एक अच्छा सहयोग था और गाना बी अच्छा निकला है।"


शानवी श्रीवास्तव का मानना हैं, ''मैंने जुबिन नौटियाल के साथ 'मीठी मीठी' की शूटिंग को काफी एंजॉय किया। वह एक जेंटलमेन हैं और उन्होंने मुझे सेट पर बहुत सहज महसूस कराया। म्यूजिक वीडियो वाइब्रेंट है और विजुअली खूबसूरत है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। ”


विजय सिंह ने कहा, "मैजिकल जोड़ी जुबिन और पायल का मीठी मीठी अब तक देखें या सुने गए उनके सभी ट्रैक्स से एकदम अलग हैं। इस ट्रैक में हम जुबिन को डांस, रैप और पूरी तरह से फन करते हुए देखने वाले हैं।


जुबिन नौटियाल और पायल देव के वोक्लस के साथ, भूषण कुमार द्वारा निर्मित 'मीठी मीठी' में जुबिन नौटियाल और शानवी श्रीवास्तव हैं। यह गाना अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर आ गया है।


Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने हरितालिका तीज के अवसर पर बिहारवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने हरितालिका तीज के अवसर पर बिहारवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं


पटना 29 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हरितालिका तीज के अवसर पर बिहारवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हरितालिका तीज के अवसर पर सुहागन स्त्रियाँ अपने पति की रक्षा के लिये उपवास करती हैं और उनके सुखद जीवन की कामना के लिये पूजा-अर्चना करती हैं। 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यवासियों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माली मालाकार कल्याण समिति बिहार प्रदेश शिष्टमंडल ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात।


समस्तीपुर (वारिसनगर)-माली मालाकार कल्याण समिति बिहार प्रदेश के संयोजक मुन्ना माला कार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बीते दिन हुई वारिसनगर थाना क्षेत्र के सारी गांव में मृतक किशन कुमार (12 वर्ष) के परिजनों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। प्रदेश संयोजक मुन्ना मालाकार की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी ने पीड़ित परिजनों से भेंट कर हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर युवा समाजसेवी अजय मालाकार ने बताया कि इस मासूम बच्चे किशन कुमार का निर्मम हत्या बेहद ही दुखद एवं दर्दनाक है। उन्होंने कहा है कि माली मालाकार कल्याण समिति के परिवार की तरफ से वह स्थानीय समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज एवं बिहार सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं। ताकि इस जघन्य अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सके। 10 सदस्य शिष्टमंडल सदस्य में माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक मुन्ना मालाकार, ललन कुमार भक्त,गौतम कुमार भक्त,अनिल भक्ता,अजय मालाकार,अरविंद कुमार भक्ता, राजेश कुमार,प्रमोद भगत, दीनदयाल भगत,राजेश भगत(समाजसेवी) एवं रणविजय भगत अभिलाष मालाकार व अन्य मौजूद थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जोहाइर।आज दिनांक 29.08.2022 को आदिबासि कुड़मि समाज बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी का करम परब पर प्रस्तुति बैठक जौन नंबर 1 बिरसानगर स्थित नगर अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में नगर अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ महतो टिडुआर के अध्यक्षता में आहुत हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का करम परब जो नगर कमेटी के अंतर्गत टेल्को रोड नंबर 18 आखड़ा मैदान में कुड़मालि नेगाचारि परम्परा से बड़ा हर्षोल्लास से किया जाता है। पर इस वर्ष विशेष कारण से सिर्फ करम सेउरन ही किया जाएगा।

(1‌)करम परब टेल्को रोड नंबर 18 स्थित आखड़ा मैदान में किया जाएगा।

(2) इस वर्ष 02.09.2022 को आखड़ा के कर्मावती बहनों के द्वारा जाउआ पाता किया जाएगा।

(3‌)जाउआ पाता का देखरेख नगर सचिव निरानंद महतो केटीआर को दायित्व सौंपा गया।

(4)कर्मावती बहनों के द्वारा प्रतिदिन संध्या बेला जाउआ बेड़हा किया जाएगा।

(5) दिनांक 4.09.2022 को करम आखड़ा का साफ सफाई किया जाएगा।

(6) दिनांक 05.09.2022 को जाउआ जागरण में कुड़मालि पारम्परिक पांता नाच के साथ आखड़ा के लाइआ प्रकार महतो केटिआर के  द्वारा आखड़ा के करम गांछ में करम गोसाञ को आह्वान करते हैं ताकि शुक्ल पक्ष भादर एकादशी के दिन करम सेउरन सफलतापूर्वक हो सके।

(7)दिनांक 6.09.2022 को नियम पूर्वक शुक्ल पक्ष भादर एकादशी के दिन दोपहर 03.00 बजे आखड़ा के करम गांछ पर कुड़मालि नेगाचारि परंपरा के अनुसार नाइआ के द्वारा करम सेउरन किया जाएगा।

बैठक का संचालन नगर सचिव निरानंद महतो केटीआर और धन्यवाद ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष नेपाल महतो बानुआर ने किया। बैठक में जगत महतो,रंजीत महतो,नमिता महतो,निरानंद महतो,धीरेंद्र नाथ महतो,अनीता महतो,मनोहर महतो,देव दुलाल महतो,कविता महतो एवं अनुज कुमार महतो आदि उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रांची : मनचले आशिक शाहरूख हुसैन की तरफ से एक तरफा प्यार में जलायी गयी दुमका की युवती की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती 95 फीसदी जल चुकी थी। रिम्स के बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। मृत युवती दुमका के जरूवाडीह मोहल्ले की रहने वाली थी। कमरे में सो रही युवती पर मनचले आशिक ने खिड़की से पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी थी। इस दौरान पीड़िता के शोर मचाने पर घरवालों की नींद खुली, तो आनन-फानन में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक उपचार के दौरान अस्पताल प्रबंधन और परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाना को दी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया


Read More»

0 comments:

thumbnail

पूर्व मंत्री सुबाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व मंत्री सुबाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री



पटना, 28 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार गोपालगंज जिला के ख्वाजेपुर गांव जाकर पूर्व मंत्री स्व० सुबाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने स्व० सुबाष सिंह जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।


इस अवसर पर वित्त-सह- संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, सांसद श्री आलोक कुमार सुमन, विधान पार्षद श्री बिरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व विधायक श्री मंजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 


इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व० सुबाष सिंह से हमारा पुराना सम्पर्क और संबंध था। पिछली सरकार में वे हमारे साथ मंत्री भी थे। अक्सर हमलोगों की मुलाकात होती रहती थी। पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब थी जिसको लेकर हम एक-एक चीज की जानकारी लेते रहते थे, उनका ख्याल रखते थे। वे बीच में लगभग ठीक हो गये थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी और उनका निधन हो गया, यह काफी दुखद है। उनके निधन से हमें काफी दुःख हुआ है। हमलोग आज यहाँ उनके परिवार से मिलने आये हैं। दूरभाष पर भी उनके परिवार से बातचीत हुई थी।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रबुद्ध सोसाइटी शिक्षा स्वास्थ्य  संस्कृत पर कार्य होगा डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध सोसायटी प्रबुद्ध सोसाइटी कुशीनगर मे करेगी कार्यशैली भदन्त ज्ञानेश्वर देश के प्रत्येक राज्य एवं  बिहार के 38 जिलों में  खुलेगा प्रबुद्ध सोसाइटी की शाखा तथा  मनोनीत किया जायेगे  जिला निर्देशक अशोक कुमार गुप्ता राष्ट्रीय निर्देशक कार्डिनेटर  प्रबुद्ध सोसाइटी नेचुआ जलालपुर।  कुचायकोट सिवान एवं कुशीनगर में चलायेगी  स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा राधिका रानी बटुआ जनजागृति जागरूकता अभियान डॉक्टर वंदना शर्मा राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध सोसाइटीR

Read More»

0 comments:

thumbnail

प्रोड्यूसर तुकाराम मोने द्वारा निर्मित हिंदी फ़िल्म "वनश्री" का जबरदस्त ट्रेलर व म्युज़िक लांच ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रोड्यूसर तुकाराम मोने द्वारा निर्मित हिंदी फ़िल्म "वनश्री" का जबरदस्त ट्रेलर व म्युज़िक लांच ...





_ऎक्ट्रेस ऐमी का बॉलीवुड डेब्यू, नगरसेवक राजू पेडणेकर, अभिजीत राणे, जरीना वहाब, दिलीप सेन, सुनील पाल, अली खान रहे उपस्थित_ 


पुलिस अधिकारियों पर बॉलीवुड में कई फिल्मे बनी हैं लेकिन वन अधिकारी पर न के बराबर फिल्मे बनी हैं। एक रियल लाइफ़ फारेस्ट ऑफिसर रह चुके तुकाराम मोने ने इस विषय पर हिंदी फ़िल्म "वनश्री" का निर्माण किया है। मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में निर्माता तुकाराम मोने की फ़िल्म "वनश्री"का जबरदस्त ट्रेलर और म्युज़िक लांच किया गया। तुकाराम मोने फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक सुरेश सरोज हैं। इस फ़िल्म से ऎक्ट्रेस अमी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं जो फारेस्ट ऑफिसर की धमाकेदार भूमिका में हैं।


फ़िल्म में बेहद महत्वपूर्ण किरदार अदा कर रही ज़रीना वहाब भी इस लांच पर मौजूद रहीं। साथ ही गेस्ट के रूप में नगरसेवक राजू पेडणेकर, अभिजीत राणे, दिलीप सेन, सुनील पाल भी मौजूद रहे। अली खान, सुफियान कपाड़िया सहित सभी मेहमानों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कांता मोने जी ने कई मेहमानों को सम्मानित किया। 

फ़िल्म के ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग भी हैं। एक संवाद है "पौधे मेरी आत्मा हैं"। 


फ़िल्म का एक गीत जो हीरोइन ऐमी पर फिल्माया गया है वह कमाल का है जिसके बोल हैं "जंगल की है ये शेरनी, सबसे बड़ी शिकारी"।


फ़िल्म का खूबसूरत संगीत तैयार किया है लक्ष्मीनारायण ने जबकि गानों को नक्काश अज़ीज़, पामेला जैन और खुशबू जैन ने आवाज़ दी है। फ़िल्म में ऐमी, ज़रीना वहाब, तुकाराम मोने, समीर खान, अली खान, कुमार राजपूत, राजेश भाटी, ज्ञानिश मोगा ने अभिनय किया है।


फ़िल्म के सह निर्माता सुजीत मोने हैं। 

फ़िल्म के लेखक मनोज सिंह हैं। स्क्रीनप्ले और डायलॉग सुरेश सरोज और मनोज सिंह ने लिखा है। एक्शन डायरेक्टर सुरेश सरोज, डीओपी राजकुमार बघेल व हेमंत महेश्वरी, कोरियोग्राफर सुरेश सरोज, विक्रम बोराडे हैं। फ़िल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

निर्माता तुकाराम मोने ने बताया कि फारेस्ट डिपार्टमेंट में 29 साल काम करने के बाद फारेस्ट डिपार्टमेंट पर यह फ़िल्म बनाई है। फ़िल्म में महिला सशक्तिकरण को भी दर्शाया गया है। ऐमी ने एक वन अधिकारी की भूमिका प्रभावी रूप से निभाई है। फ़िल्म में 3 गाने हैं। एक आइटम नंबर भी है मगर उसमे जंगल का बैकग्राउंड है।

प्रोड्यूसर तुकाराम ने आगे बताया कि फारेस्ट डिपार्टमेंट के लोगों की जिम्मेदारी कितनी अहम होती है, इस पिक्चर में दिखाया गया है। ऐमी ने इसमे जांबाज़ फारेस्ट अधिकारी की भूमिका में जान डाल दी है। मेरी एक तमन्ना थी कि फारेस्ट डिपार्टमेंट पर एक फ़िल्म बनानी है, पुलिस डिपार्टमेंट पर तो कई फिल्मे बनी हैं मगर फारेस्ट डिपार्टमेंट पर न के बराबर फिल्मे बनाई गई हैं। इसमे पेड़ को बचाने और नए पौधे लगाने का सन्देश दिया गया है।

संवादाता - शाहिद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail

एकंगरसराय के प्रखण्ड के पूर्व जदयू अध्यक्ष स्व० बिनोद प्रसाद के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एकंगरसराय के प्रखण्ड के पूर्व जदयू अध्यक्ष स्व० बिनोद प्रसाद के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री



पटना, 27 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नालंदा जिला स्थित एकंगरसराय प्रखण्ड के औंगारी थाना के गोमहर गाँव जाकर एकंगरसराय प्रखण्ड के पूर्व जदयू अध्यक्ष स्व० बिनोद प्रसाद के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने स्व० बिनोद प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना भी दी। इस अवसर पर सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधायक श्री कृष्ण मुरारी किशन उर्फ प्रेम मुखिया, विधायक श्री राकेश रौशन, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री हरिनारायण सिंह, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधी जी, पूर्व विधायक ई० सुनील कुमार, पूर्व विधान पार्षद श्री राजू यादव, जदयू जिलाध्यक्ष श्री सियाशरण ठाकुर, स्व० लाल सिंह त्यागी के पारिवारिक सदस्य एवं पारस अस्पताल के चिकित्सक डॉ० प्रकाश सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व० लाल सिंह त्यागी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नालंदा जिला स्थित हरनौत प्रखण्ड के नेहुसा गाँव जाकर पूर्व प्रधानाध्यापक स्व० रामकृष्ण पंडित के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।

 मुख्यमंत्री ने स्व० रामकृष्ण पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना भी दी।

Read More»

0 comments:

thumbnail

एसएसपी प्रभात कुमार ने सात थाना प्रभारी को इधर से उधर किया देखें ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एसएसपी प्रभात कुमार ने सात थाना प्रभारी को इधर से उधर किया देखें ....



जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार ने शहर की विधि – व्यवस्था दुरूस्त करने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर के सात थानेदारों को इधर से उधर किया है। इसमें साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को मानगो का यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार को गोलमुरी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह से राजू को बर्मामाइंस थाने से हटाकर एमजीएम थाना प्रभारी बनाया गया है। अजय कुमार को टेल्को थाना से हटाकर बर्मामाइंस का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। मानगो के यातायात थाना प्रभारी रणविजय शर्मा को टेल्को का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस केंद्र में योगदान दे रहे संजय कुमार को साकची का थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह से गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी कमल नारायण सिंह को साकची का यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। सभी थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से ही प्रभार ले लेने का आदेश एसएसपी ने दिया है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

खेसारीलाल यादव ने किया अशोक प्रसाद अभिषेक नए प्रोडक्शन हाउस IEVE ERA FILMS का शुभारंभ ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेसारीलाल यादव ने किया अशोक प्रसाद अभिषेक नए प्रोडक्शन हाउस IEVE ERA FILMS का शुभारंभ .... 




भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने कल शाम मुंबई के जे डब्ल्यू मेरियट होटल, मुंबई में निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक नए प्रोडक्शन हाउस IEVE ERA FILMS का शुभारंभ किया। इस मौके पर भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक लाल बाबू पंडित, अभिनेता अमरीश सिंह, पीआरओ संजय भूषण पटियाला समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज हस्तियाँ मौजूद रहे। सबों ने इस प्रोडक्शन हाउस के कॉन्सेप्ट की सराहना की और इसके सफलता की कामना की। 


इस मौके पर खेसारीलाल यादव ने कहा कि किसी भी इंडस्ट्री में कोई नई शुरुआत उसकी समृद्धि की कहानी बया करती है। आज अशोक प्रसाद अभिषेक IEVE ERA FILMS के रूप में एक और प्लेटफ़ॉर्म लेकर आए हैं, जो न सिर्फ भोजपुरी, बल्कि मराठी व अन्य भाषाओं की फिल्मों को भी आगे ले जाएंगे। यह हमारे देश के हर कलाकार, तकनीशियन व इस इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों के लिए शानदार पहल है, जिन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हमें उम्मीद है इस प्रोडक्शन हाउस से की ये मनोरंजन के संसार में अपने गुणवत्तापूर्ण कंटेन्ट से दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। 


वहीं, IEVE ERA FILMS के लांच के मौके पर निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक ने सबों का आभार व्यक्त करते हुए अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली दो फिल्म के निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि वे प्रोडक्शन नंबर 1 मे "अभिनेता से राजनेता " और प्रोडक्शन नंबर 2 लेकर आने वाले हैं, जिसमें सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और आजमगढ़ के सांसद व सुपर स्टार दिनेश लाल निरहुआ होंगे। फिल्म की तैयारी जोर शोर से चल रही है जिस के डायरेक्टर संतोष मिश्रा है । उससे पहले हमने अपने बैनर को लॉन्च किया है। हमारी कोशिश होगी, इस प्रोडक्शन हाउस से बनने वाली फिल्में मनोरंजन को एक नया आयाम दे सके। बांकी जनता का प्यार और आशीर्वाद हमारे लिए सर्वोपरि होगा। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail

पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार


पटना, 25 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। बिहार सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी जिम्मेवारियों का कुशलतापूर्वक निवर्हन किया था। वे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे थे और अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरूचि थी। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।


मुख्यमंत्री ने स्व० उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के पुत्र श्री सुरेश प्रसाद राय से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना भी दी। स्व० उदय नारायण राय उर्फ भोला राय जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा । 


मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

स्व० बी०पी० मंडल जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

स्व० बी०पी० मंडल जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई



पटना, 25 अगस्त 2022 :- पूर्व मुख्यमंत्री स्व० बी०पी० मंडल जी की जयंती आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।


पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन देशरत्न मार्ग चौराहे पर स्थित स्व० बी० पी० मंडल जी की प्रतिमा के निकट आयोजित की गई, जहाँ राज्यपाल श्री फागू चौहान, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, शिक्षा मंत्री श्री चन्द्रशेखर, गन्ना उद्योग मंत्री श्री शमीम अहमद, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शाहनवाज, सूचना प्रावैधिकी मंत्री श्री मो0 इसराईल मंसूरी, स्व० बी०पी० मंडल की पुत्री श्रीमती वीणा देवी, स्व० बी0पी0 मंडल के पौत्र एवं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के अधीक्षक डॉ० मनीष कुमार मंडल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों स्व० बी०पी० मंडल जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।


कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्व० बी०पी० मंडल जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते । मधेपुरा में हम इनके घर पर भी जाते रहे हैं। इनके परिवार के लोगों से बहुत अच्छा संबंध है। इनके प्रति हमलोगों का सम्मान का भाव | स्व० बी०पी० मंडल जी की मूर्ति यहां स्थापित की गई है, हम यहां हर बार आते हैं।

Read More»

0 comments:

thumbnail

Sonu Sood’s Blood donation app Video features Nisha Guragain, is her Bollywood debut on the cards ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Sonu Sood’s Blood donation app Video features Nisha Guragain, is her Bollywood debut on the cards?





Model and a popular TikTok star Nisha Guragain is winning hearts of millions of Indians with her latest appearance in a Sonu Sood promoted Blood Donation app - U Blood app.


Nisha Guragain is one of the most followed celebrities on TikTok and Instagram. On the Instagram, she is one of the top viral and trending personalities from India. She makes her reels videos related to dance, comedy, drama and romantic videos that has gained her the tag of a top Social Media influencer.   


The video ‘Ab Bharat Jodega Khoon Ka Rishta’ promotes the Sonu Sood endorsed app in which Nisha Guragain plays the girl who is anxiously waiting for her elder brother Sonu Sood to tie a Rakhi.   


In this video when the girl badly needed blood after meeting with an accident, her younger brother appealed on the Social media and it was Sonu Sood who helped to save this girl’s life. Nisha very effectively conveys a message of the bonding of a brother and his sister in this emotional video that has gone viral.  


Having gained immense popularity with her lip-sync TikTok video, 'Mujhe Yaad Hai Aata Teri Wo Nazrein Milana' and this has catapulted her following to over 20 million followers. She is famous for her videos on Instagram Reels. Nisha Guragain has 8 7 million followers on Instagram.


Nisha has appeared in several music videos some of them being Jatti Teri Rooh, Cutie Pie, Socha Na Tha, Na Ladeya kar. The most popular being the Aatma Music’s Bewafai Song 2022 from Taash De Patte where she features opposite Shaheer Sheikh and is composed by Bhanu Pandit. Taash De Patte is fast touching 5 million views.


Bagging the headlines for her amazing talent, Nisha Guragain has been in the top famous TikTok star for several months in the running and that says about the level of popularity this bubby young starlet has garnered on other various social media platforms.


On being questioned about her Bollywood debut, Nisha replied with a cute smile, “There have been some offers and right now I am going though some scripts which have interested me. Let’s see how things go on, but right at the moment I am actually enjoying and being content with the love and adoration being poured upon me through my shorts and videos on social media platforms.”


“However I shall actively continue to do Music videos as they are so compelling and satisfying for an artist to convey her emotions,” ends Nisha Guragain maintaining suspense about the announcement of her debut into Bollywood films.

Reporter - Shahid Alam

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार /मुजफ्फरपुर

खाद्यान्न के अभाव में विद्यालय बंद नहीं होनी चाहिए-

सभी विद्यालय में सभी बच्चों का डाटावेस संधारित करें कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे-

सरकार की अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा के संकल्प को सभी बच्चों तक साकार करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। आज समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार के अध्यक्षता में जिले में शिक्षा विभाग के क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा की हुई। जिसमें कई दिशा निदेश संबंधित पदाधिकारी को दी गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि स्थापना कार्य में किसी प्रकार का लंबित नहीं है। सेवांत लाभ और वेतन भुगतान अद्यतन स्थिति में है। सेवापुस्त संधारण को लेकर जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया गया कि नियोजित शिक्षकों का सेवापुस्त जो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संधारित की जा रही है। उसका स्कैन कराना सुनिश्चित करे। शौचालय एवं अन्य संरचनाओं विकास /निर्माण हेतु प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र विलंब भेजे । एक माह में शत प्रतिशत उपयोगिता पत्र सुनिश्चित करने का निदेश शिक्षा अभियंता को दिया गया । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं कि शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी वहाँ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया । जिले में 16 कस्तुरबा गाँधी बालिका आवसीय विद्यालय संचालित है। गुणवता एवं समावेशी शिक्षा को पूणरूपेण धरातल पर उतारने  के लिए कैचअप कोर्स, उन्नयन कोर्स को व्यवहारिक रूप से सक्रिय करने का निदेश दिया गया । कैचअप कोर्स के तहत वैसे बच्चों को अलग से शिक्षा दी जाती है जो डी/ई ग्रेड प्राप्त करते है अपेक्षाकृत कमजोर होते है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया गया कि उन बच्चों के साथ-साथ वैसे विद्यालयों एवं शिक्षकों को भी चिन्हित करे जहाँ से ये बच्चें है। शिक्षक की जिम्मेवारी बताते हुए उनसे स्पष्टीकरण पृच्छा करे। उन्होंने कहा कि नामांकन की तुलना में उपस्थिति काफी कम होने पर उनके कारणों को इंगित करते हुए पंजी को अद्यतन करें। अनिवार्य एवं नियमित रूप से अभिभावक- शिक्षक बैठक करंे। बच्चों को हाॅमवर्क दे एवं उनकी जांच करे और लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी करे। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी नियमित रूप से भ्रमणशील होकर स्कूलों का निरीक्षण करेंगें। समावेशी शिक्षा में सभी दिव्यांग स्कूली बच्चों का यूडीआईडी कार्ड बनाने का भी निदेश दिया गया। खाद्यान्न के अभाव में किसी भी सूरत में स्कूल बंद नहीं होनी चाहिए । जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं डीपीओ , एमडीएम को निदेश दिया गया कि ससमय अग्रिम रूप से विद्यालयों में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराये । बीआरपी लगातार भ्रमणशील होकर एमडीएम व्यवस्था देखते रहेंगें। कमतर परफोरमेंस वाले चार बीआरपी का मानदेय स्थागित करने का निदेश दिया गया है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार सभी डीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, वीआरपी भी उपस्थित


Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने 'सोने का हाथ' पुस्तक का किया विमोचन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने 'सोने का हाथ' पुस्तक का किया विमोचन



पटना, 23 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्वी पटेल नगर स्थित राज रेटीना एंड आई केयर सेंटर में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक और विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राजवर्धन आजाद द्वारा रचित पुस्तक 'सोने का हाथ' का विमोचन किया। सोने का हाथ' पुस्तक एक चिकित्सक की दिनचर्या से निकली संस्मरणात्मक कहानियों का संग्रह है। 


इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा एवं जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० अमरदीप उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

Top 5 movies to binge-watch this weekend ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Top 5 movies to binge-watch this weekend


From gripping dramas to heart-warming romantic stories, Netflix has an engaging collection of stories that are perfect to tune in for the weekend. Take your pick from a multitude of films that you can enjoy watching in Malayalam, Tamil, Telugu



Vaashi

Vaashi, a courtroom drama in Malayalam, starring-Tovino Thomas and Keerthi Suresh is the story of two young attorneys who are smitten with one another but find themselves on opposite sides of the courtroom. As the two try to combine their job and personal lives, their backgrounds, moral standards, and courtroom presence all come into play in this case. The film is trending in the Global Top 10 for Non-English films.

The love story is available in  Malayalam, Tamil, Telugu and Kannada.



Major

The film, Major, which is based on the story of real-life hero Major Sandeep Unnikrishnan, depicts how this brave soldier saved several captives before being killed by terrorists who caused mayhem at the Taj Mahal Palace in Mumbai on November 26, 2008. This film has also previously trended in the Top 10 globally.

The action- drama  is available in Telugu, Hindi and Malayalam. 



Godse

The Telugu action thriller, directed by Gopi Ganesh, has Satya Dev, Aishwarya Lekshmi, and Adithya Menon in key roles. A man named Godse holds several influential people captive and makes a few demands, the cops in Hyderabad are on high alert. He starts to expose the system's covert plan to destroy students' chances of successful jobs and fulfilling lives. A legal battle between Godse and the government ensues.



Ante Sundaraniki

In this story that portrays the relationship between two people belonging to different religions, an unexpected love blossoms between a Brahmin man and a Christian woman. In an effort to persuade their parents, the youngsters tell conflicting tales, which confuses matters and creates a comedic mess.

The comedy-drama is available for streaming in Tamil, Telugu, and Kannada and is ideal for viewing with family.



Kuttavum Shikshayum

Kuttavum Shikshayum, a Malayalam action thriller with Asif Ali and Sibi Thomas in the key roles, is based on actual occurrences. The jewellery heist that took place in Kasargod has been recreated in real life. A five-person team from the Kerala Police was assigned to the investigation, which led them to a dangerous area in Uttar Pradesh where they risked their lives to find the offenders.

The crime-drama  is available in  Malayalam.

Read More»

0 comments:

thumbnail

Actor Sahil Mehta's short film, ‘Birha: The Journey Back Home’ bags the award for Best Foreign Short Film at the Hollywood Shorts Fest 2022 ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Actor Sahil Mehta's short film, ‘Birha: The Journey Back Home’ bags the award for Best Foreign Short Film at the Hollywood Shorts Fest 2022*




The Bollywood industry is one industry where it takes a lot of effort, for an actor to get into every character. Every role an actor plays is very different from the other. And getting enoromous love, appreciation, and acclamation from everyone is like a pat on the back for the actors. And one such charming personality, who is being praised back to back, getting nominated and bagging awards for his roles, is none other than actor Sahil Mehta.


The upcoming star of bollywood Sahil Mehta, is constantly in the good books of the critics and viewers for his phenomenal performance in his latest released movies.The actor has also won our hearts for his marvellous performances in "Birha" and "Pariah". And not only this, but the movies were nominated for their respective film festivals.


The film, Gair (Pariah) directed by the National Award winning, Nishant Roy Bombarde, got officially selected for 3 renowned film festivals, which are none other than the 'New York Indian Film Festival 2022', 'Kashish Queer Film Festival 2022', and 

'The International Short Film Festival of Kerala 2022'. Not only this, but Sahil was also nominated for the Best Actor category at the Kashish Queer Film Festival 2022. 


Whereas for Birha, the short film was officially selected at the 'Hollywood Short Festival 2022'. And all the hard work and efforts finally paid off, as Sahil Mehta and his team were honoured at the Hollywood Shorts Fest 2022 in the category of Best Foreign Short Film. Birha, also stars veterans like Rajit Kapur, Manav Vig and Seema Kaushal. 


With all the love being showered on him, Sahil Mehta has nothing but his heart filled with love. The actor says, "We just made these films with the right intention and complete passion and it’s an honour to get these films such big and prestigious platforms. It was just each and everyone's efforts , hard work, and sleepless nights that paid off well. I am happy and grateful that this year is full of love and appreciation. All the movies were well received by the audience and I just hope the upcoming years will be the same or, for that matter, the best. I am just grateful and humbled for all the love "


https://www.instagram.com/p/Chbw4jXJSYy/


Sahil Mehta was last seen in Good Luck Jerry and Rakshabandhan.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा


पटना, 23 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री अटल पथ, जे०पी० गंगा पथ होते हुये गांधी घाट गये और गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री वापस लौटते हुये जे०पी० सेतु तक गये और वहाँ गंगा के बढ़ते जलस्तर का अवलोकन किया।


जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि सोन नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है।


मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें। 

भ्रमण के दौरान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह दिल्लो मौजूद थे। 

Read More»

0 comments:

thumbnail

Arzutraa, British born Indian singer-songwriter, is winning hearts with her new london shot single ‘Deewana ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Arzutraa, British born Indian singer-songwriter, is winning hearts with her new london shot single ‘Deewana’.





The video depicts Arzutraa and her lover on a romantic date night in London, shot in some of the city's most iconic landmarks, including the London Eye and Tower Bridge. It's an uber romantic Hindi pop song with Arabic undertones to get us in the mood for summer love. Arzutraa enjoys combining Hindi, her cultural heritage language, with her love of Arabic music.


Following the success of her second album, 'Tumhaari,' Arzutraa is preparing to release her next album this year, and her previous song, 'Raks,' has already received love from 1.8 million YouTube users and counting.


With an ever growing fan base, Arzutraa is always experimenting with different  sounds but one thing that keeps fans coming back for more is her soul touching melodies. As the singer hinted in her Instagram stories not long ago, we are anticipating news of her third album anytime soon


'DEEWANA,' a love song, released  on August 6, 2022, and since than her social media fans have been continuously expressing their love and appretiation for the song.


Arzutraa expresses gratitude to all of her music fans for their support and admiration.

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारियों की समीक्षा की, गया मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश




पटना, 22 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गया में पितृपक्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने देवघाट का निरीक्षण किया और रबड़ डैम परियोजना की कार्य प्रगति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से पितृपक्ष मेला अवधि में एवं साल भर तीर्थयात्रियों के लिये फल्गु नदी में जल की उपलब्धता रहेगी। मुख्यमंत्री ने सीता-कुंड का निरीक्षण करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिया कि रबड़ डैम से सीता कुंड को कनेक्ट करने के लिए मार्ग का निर्माण कराएं। मुख्यमंत्री ने सीता कुंड में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने अक्षय वट का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि यहां पर नियमित तौर पर साफ-सफाई के साथ-साथ सभी प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित करें ताकि पिंडदानियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने ब्रह्म सरोवर एवं वैतरणी सरोवर का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया।



भ्रमण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने गया समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पितृपक्ष मेला- 2022 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ० त्याग राजन एस०एम० ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पितृपक्ष मेला- 2022 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेले का आयोजन 09 सितंबर 2022 से 25 सितंबर, 2022 तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेले से संबंधित 55 पिंड वेदी हैं। इनमें सभी महत्वपूर्ण घाटों पर सभी प्रकार की तैयारियां की गयी हैं। कार्य समितियों का गठन कर पदाधिकारियों को बेहतर व्यवस्था के संचालन की जिम्मेवारी दी गयी है।



जिलाधिकारी गया ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश एवं पहल पर फल्गू नदी में निरंतर जलस्तर संधारण हेतु रबड़ डैम का निर्माण किया गया है। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी । रबड़ डैम के ऊपर स्टील ब्रिज का निर्माण किया गया है जिससे सीता कुंड एवं देवघाट की दूरी 03 किलोमीटर से घटकर 12 किलोमीटर रह गयी है, इससे तीर्थ यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। जिलाधिकारी ने पितृपक्ष मेले के दौरान आवास साफ-सफाई, जल आपूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, विद्युत व्यवस्था, यातायात सुविधा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेले के संबंध में सभी तरह की सूचना उपलब्ध हो सके, इसके लिए पिंडदान गया मोबाइल ऐप विकसित किया गया है।



समीक्षा के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर ने बताया कि गया में गंगा का जल शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर तक अक्टूबर माह तक पहुंचा • दिया जाएगा। समीक्षा के दौरान तीर्थवृत्ति सुधारनी सभा के महामंत्री श्री अमरनाथ धोकरी ने मुख्यमंत्री को गया में गंगाजल पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस अकल्पनीय कार्य को मुख्यमंत्री ने कर दिखाया है, इसके लिए हम सभी गयावासी उनके आभारी हैं।



समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पितृपक्ष मेले में देश के कोने-कोने एवं विदेशों से तीर्थयात्री बड़ी संख्या में श्रद्धाभाव से अपने पूर्वजों का पिंडदान और तर्पण करने गया की मोक्षभूमि आते हैं। पितृपक्ष मेले की महत्ता को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर व्यापक एवं बेहतर तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को नहीं भूल सकता हूं कि एक बार मुझे एक महिला श्रद्धालु ने बताया था कि यहां पिंडदानियों को काफी दिक्कत होती है। जब से हमें काम करने का मौका मिला, हमने पिंडदानियों की सुविधाओं को लेकर हमेशा कई काम किए। हर वर्ष पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने आते हैं और श्रद्धालुओं की हर प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित की जाती हैं।



मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए। उनके आवासन की भी बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए घाट, मंदिर, वेदी, तालाब एवं पूरे शहर की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखें। बिजली की निर्बाध आपूर्ति रखें। जो पशु शहर के अंदर विचरण कर रहे हैं उन्हें गौशाला में रखने की व्यवस्था करें। सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। असामाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखें। वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के आवागमन की विशेष सुविधा रखें। श्रद्धालुओं के भोजन की शुद्धता का ख्याल रखें। उन कि राजगीर, नवादा, गया एवं बोधगया में लोगों को गंगा का जल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है। यह काम जल्द पूर्ण हो जाएगा तो खुशी मिलेगी।



मुख्यमंत्री ने कहा कि गया सिर्फ राज्य ही नहीं पूरे देश और दुनिया के लिए ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल है। गया शहर को सभी लोग "गया जी के नाम से संबोधित करते हैं। गया शहर की विभिन्न शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी की गयी है ताकि लोगों को यहां आवागमन में सहूलियत हो । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेले से अच्छे अनुभव लेकर लोग जायेंगे तो बाहर प्रशंसा करेंगे, इससे राज्य का नाम रौशन होगा और हम सभी को आत्मसंतुष्टि मिलेगी। 



समीक्षा बैठक में गया जिले के प्रभारी मंत्री श्री मो० इसराईल मंसूरी, पर्यटन मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, गया के सांसद श्री विजय मांझी सहित अन्य विधायक एवं विधान पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री एस०के० सिंघल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, स्वास्थ्य सह पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री विनय कुमार, परिवहन विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल, जल संसाधन सह आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, ए०डी०जी० स्पेशल ब्रांच श्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, आयुक्त मगध प्रमंडल श्री मयंक बरबरे, जिलाधिकारी श्री त्य एस०एम०, मगध प्रक्षेत्र के आई०जी० श्री विनय कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती ह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

भूषण कुमार और गुरु रंधावा ने बहुप्रतीक्षित एल्बम 'मैन ऑफ द मून' का ऑडियो हुआ रिलीज़ .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भूषण कुमार और गुरु रंधावा ने बहुप्रतीक्षित एल्बम 'मैन ऑफ द मून' का ऑडियो हुआ रिलीज़ 



गुरु रंधावा ने भूषण कुमार के साथ अपने पहले एल्बम 'मैन ऑफ द मून' के ऑडियो ट्रैक आज रिलीज़ किया। इस एल्बम में साइन्स, फेक लव, तेरा की ख्याल, रोना रोना, फ़याह फ़याह, मून राइज़ और ब्लैक रात सहित 7 ट्रैक शामिल हैं।


पॉप सेंसेशन ने इस एल्बम में मॉडर्निटी और फ्रेश वाइब लाई है। उन्होंने इस एल्बम के लिए सुजॉय, अमर संधू, वी और इक्का सिंह के साथ कोलेबोरेट किया है। हर गाने में एक नया साउंड और फ्लेवर देखने को मिलेगा जो आप के मूड के लिए परफेक्ट फिट बैठता है।


 टी-सीरीज़ के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष, भूषण कुमार कहते हैं, “एक ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना जो अपनी कला के प्रति पैशनेट हो, तो  उसके साथ काम करने का  अनुभव हमेशा से अद्भुत  होता है और गुरु उन लोगों में से एक हैं। संगीत के प्रति उनका जुनून अद्वितीय है और मैन ऑफ द मून के साथ, उन्होंने निश्चित रूप से साबित कर दिया है कि वह एक गायक और उत्कृष्ट कलाकार हैं। इस एल्बम के जरिए हमने दर्शकों के समक्ष मल्टीपल शैलियों के गानों के क्लब कर रोमांटिक, पेप्पी लव सॉन्ग पेश करने की कोशिश की है। इस एल्बम के साथ, हमारा लक्ष्य दर्शकों को रोमांटिक, पेप्पी, लव गाथागीत और बहुत कुछ सहित कई शैलियों का एक विशिष्ट क्लब पेश करना है। गानों के साउंडस्केप की वैश्विक पहुंच है और हमें पूरा विश्वास हैं कि यह दुनिया भर के सभी संगीत चार्टों में शीर्ष पर होगा।


गुरु रंधावा कहते हैं, "मैन ऑफ द मून मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि मैंने इस एल्बम को न केवल एक वर्ष समर्पित किया है, बल्कि बहुत मेहनत, रिसर्च भी किया है और मैंने इसे अपना सब कुछ दिया है। जब भूषणजी और मैंने इस एल्बम पर चर्चा की, तो हम दोनों ने जिस तरह से कांसेप्ट , कम्पोजीशन  और आइडियाज  के साथ एक-दूसरे को गुदगुदाया, उसी समय यह तय हो गया कि यह निश्चित रूप से हिट होगा। यह मेरा अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और हमने मैन ऑफ द मून के साथ वैश्विक दर्शकों की जरूरतें पूरी की हैं। एल्बम के सभी 7 ट्रैक्स का ऑडियो आज रिलीज़ हो गया है और यह निश्चित रूप से धमाकेदार होगा। ". 


मैन ऑफ द मून निश्चित रूप से अपने वैश्विक साउंडस्केप और जोशीले धुनों के साथ दर्शकों के लिए एक ट्रीट है। अब एक ही सवाल है कि इन गानों के वीडियो में हमें अपना पसंदीदा गायक कब देखने को मिलेगा?

संवादाता - शाहिद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार/ मुजफ्फरपुर 

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट :

जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह को मिली भावभीनी विदाई एक तरफ आगमन और दूसरी तरफ बिदाई कमल सिंह सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के रूप में हमेशा याद आएंगे ।  वर्तमान में उनका तबादला सीतामढ़ी जिले में सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में ही हुआ है विदाई समारोह में जिला अधिकारी प्रणव कुमार एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ट्रेजरी ऑफिसर वैस्यु रहमान अंसारी ,शारंग मणि पांडे 

वरीय उप समाहर्ता वरिष्ठ पत्रकार रितेश अनुपम ,कौशिक ,प्रभात कुमार  वहीं नए सूचना एव जनसंपर्क पदाधिकारी के रुप में आए दिनेश कुमार का आज पदभार ग्रहण किया इस विदाई समारोह में जिले के तमाम मीडिया कर्मी प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया डिजिटल मीडिया भारी संख्या में सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे हर मीडिया हाउस के पत्रकार ने अपनी अपनी विचारो मे जिले के तमाम विभाग के खबरो के आदान प्रदान और जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच अच्छे समन्वय के अनुभव को बताया। वही प्रसार भारती के वरिष्ठ पत्रकार डॉ केके कौशिक ने जन सूचना एवं संपर्क विभाग मुजफ्फरपुर इनके कर्तव्य ने सच्ची पहचान दी । वरिष्ठ पत्रकार प्रभात खबर के प्रभात कुमार ने ईन्हे जिले में सभी विभागों के साथ अच्छे समन्वय स्थापित की कि बात बताया  महिला पत्रकार शीला चंद्रा ने इन्हें तमाम मीडिया के उभरते पत्रकारों के लिए अभिभावक जैसा व्यवहारिक बताया वहीं वरिष्ठ पत्रकार राहुल राणा ने इनके कार्यकाल को अच्छे सर्व समन्वय का ह्रदय स्थली बताया साथ साथ यह भी कहा जब कहीं आए तो लोग खुशियों से आपका इंतजार करें और जब कहीं जाए तो आंसुओं से आपके लिए फिर से आने की दुआ मांगे ऐसे ही पदाधिकारी के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। वहीं जिलाधिकारी ने प्रशासन और मीडिया के साथ अच्छे संबंधों सराहनीय कदम  बताया एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश भूरी भूरी प्रशंसा की तथा जिलाधिकारी ने नए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार से बेहतर समन्वय स्थापित करने की शुभकामना दी ।सतीश कुमार झा ,संतोष तिवारी, डाॅ के के कौशिक, संजीव कुमार ,राहुल राणा, के रघुनाथ गिरि जी,आरिफ, शुधांसु कुमार, शुशील कुमार,शीला चंद्रा,शिव शंकर झा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक के साथ हुई बैठक-

बीपीएससी द्वारा सहायक अंकेक्षण अधिकारी के पदों पर नियुक्ति हेतु (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 20.08.2022 (शनिवार) को जिले के 08 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में (12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक) आयोजन किया जाना है। स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु आज समाहरणालय सभा कक्ष में अपर समाहत्र्ता के अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई । किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर/मोबाईल फोन/इलेक्ट्राॅनिक पेन/पेजर/कलाई घड़ी (सामान्य/स्मार्ट) इत्यादि इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु 08 स्टैटिक-सह-प्रेक्षक दंडाधिकारी 02 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये। परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु दिनांक-20.08.2022 को प्रातः 09ः30 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष पी.आई.आर में कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या- 0621-2212377 एवं 2216275 है। उम्मीदवार को इसके लिए सचेत किया जाएगा कि उक्त सामग्रियों के उनके पास पाये जाने पर उनका उम्मीदवारी रदद् कर दी जाएगी। यदि परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते पाये जाते है बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के प्रावधानों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अपर समाहत्तार्, आपदा, वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, अभिषेक कुमार एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विकसित बिहार के सात निश्चय,


जलापूर्ति निश्चय हुआ सफल, स्वच्छ जल, स्वस्थ कल


• राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से 'हर घर नल का जल योजनान्तर्गत 1.63 करोड़ परिवारों को न सिर्फ नल का जल उपलब्ध कराया है बल्कि संसाधनों का किफायती उपयोग कर अल्प समय में बिहार में 2% से 99% नल का जल' के लक्ष्य को प्राप्त किया है। इस योजना से राज्य के सभी समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य और सुगम जीवन की राह आसान हुई है।


पटना, 19 अगस्त 2022 :- वर्ष 2015 में ही बिहार सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक परिवारों को 'नल का जल उपलब्ध कराने की परिकल्पना की गई थी तब उस समय बिहार में मात्र 2% ग्रामीण परिवारों को ही 'नल का जल' उपलब्ध था। सरकार द्वारा सुशासन के कार्यक्रम 2015-20 के तहत 'विकसित बिहार के लिये सात निश्चय' लागू किए गए, जिसमें हर घर नल का जल एक महत्वपूर्ण अवयव था । इसके तहत राज्य के सभी परिवारों को उनके घर में नल के माध्यम से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया। सितम्बर, 2016 से ही इन योजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया। आज 1,14,651 लाख वार्डों में से 1,13,472 वार्डों ( 99% ) में काम पूरा होगा गया है और 1.66 करोड़ परिवारों में से 1.63 करोड़ परिवारों को नियमित एवं निर्बाध जलापूर्ति की जा रही है।


'हर घर नल का जल निश्चय अंतर्गत कुल 1,14,651 वार्डों में से 1,13,472 वार्डो (99%) में कार्य पूर्ण कर दिया गया है और 1.63 करोड़ परिवारों (98.19%) के घर में जलापूर्ति की जा रही है।


• हर घर नल का जल के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार ने रू० 29,245 करोड़


का निवेश किया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा रू० 14,091 करोड़ तथा


पंचायती राज विभाग द्वारा रू० 15,154 करोड़ व्यय किये है।


राज्य के 4,709 आर्सेनिक गुणवत्ता से प्रभावित वार्डों में से 4,629 वार्डो (98%) में कार्य पूर्ण हो चुका है और 6.60 लाख परिवारों को आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति की जा रही है


• 3,789 फ्लोराईड प्रभावित वार्डों में से 3780 वार्डों ( 99%) में कार्य पूर्ण हो चुका है और 4.57 लाख परिवारों को शोधित जलापूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। 21,709 आयरन प्रभावित वार्डों में से 21,279 वार्डों (98%) में कार्य पूर्ण हो चुका है और 35.07


लाख परिवारों को आयरन मुक्त पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जलापूर्ति योजनाओं का क्रियान्वयन वार्ड वार जलापूर्ति योजना के नये अभिनव प्रयोग के साथ किया गया है। लगभग सभी वार्डों में अलग अलग योजनाएँ ली गई हैं और अलग अलग जल स्रोत सृजित किए गए हैं तथा पाईप के माध्यम से घरों में जलापूर्ति करने हेतु कार्रवाई की गयी है।


पंचायती राज विभाग द्वारा 4291 पंचायतों के 58,107 गैर गुणवत्ता प्रभावित वार्डों में कार्य करने जवाबदेही दी गई। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा आर्सेनिक, फ्लोराईड व आयरन प्रभावित तथा पूर्व से अधिष्ठापित योजना से आच्छादित 4095 पंचायत के 56,544 में कार्य करने का लक्ष्य लिया गया।


पेयजल योजनाओं के कार्यान्वयन में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 में संशोधन करते हुए वार्ड स्तर पर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समितियों के गठन की व्यवस्था की गयी। इसके अंतर्गत हर ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में 'वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति गठित की गई, जिसको योजना के सूत्रण कार्यान्वयन एवं रख रखाव की जिम्मेदारी मिली।


गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने संवेदक के माध्यम से कार्य कराया।

दीर्घकालिक अनुरक्षण व्यवस्था


'हर घर नल का जल निश्चय के तहत पेयजल आपूर्ति योजनाओं का न सिर्फ निर्माण किया गया है बल्कि उनके रख रखाव और सामाजिक भागीदारी द्वारा इसके सतत् अनुश्रवण की भी पूरी व्यवस्था की गई है। आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय -2 (सुशासन के कार्यक्रम 2020-25) के 'स्वच्छ गाँव-समृद्ध गाँव' निश्चय अंतर्गत जलापूर्ति योजनाओं के दीर्घकालिक अनुरक्षण का प्रावधान किया गया है, ताकि 'नल का जल की सुविधा सतत रूप से ग्रामीणों को मिलती रहे।


• प्रतिदिन 6 घंटे नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है।


जलापूर्ति योजनाओं के तत्क्षण अनुश्रवण के लिए सेंसर आधारित आई०ओ०टी० अनुश्रवण प्रणाली अधिष्ठापित किया गया है।


• शिकायतों के त्वरित निवारण के पूरे राज्य के लिए एक टॉल फ्री नम्बर 1800 1231 121


और केन्द्रीकृत शिकायत निवारण कोषांग की व्यवस्था की गई है।


• जलापूर्ति योजनाओं में मरम्मति एवं अनुरक्षण संबंधी शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर 'मरम्मति दल' का प्रावधान किया गया है और पंचायती राज विभाग द्वारा प्रखण्ड स्तर पर सेवा प्रदाता की तैनाती की गई है।


जलापूर्ति योजनाओं के लिए ऑनलाईन पोर्टल निश्चय सॉफ्ट बनाया गया है और आमजन


के लिए सुलभ सूचनाएं दी गई हैं।


जल गुणवत्ता अनुश्रवण हेतु राज्य एवं जिला मुख्यालय और अवर प्रमंडल स्तर पर जल जाँच प्रयोगशालाएँ स्थापित हैं और इन प्रयोगशालाओं द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार जलापूर्ति योजनाओं के जल की गुणवत्ता जाँच की जाती है। 1 राज्य स्तरीय और 11 जिला स्तरीय जल जांच प्रयोगशाला एन०ए०बी०एल० एक्रेडिटेटड है और शेष 27 इस वर्ष हो जायेंगे।


जलापूर्ति योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण ग्रामीण विकास विभाग के नियंत्रणाधीन गठित 'सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी, बिहार द्वारा कराया जा रहा है।


• जलापूर्ति योजनाओं के जल स्रोत में दीर्घकालिक स्थिरता बनाये रखने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर, 2019 को एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम 'जल-जीवन-हरियाली मिशन' की शुरूआत की है।


राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से 'हर घर नल का जल योजनान्तर्गत 1.63 करोड़ परिवारों को न सिर्फ नल का जल उपलब्ध कराया है बल्कि संसाधनों का किफायती उपयोग कर अल्प समय में बिहार में 2% से 99% 'नल का जल के लक्ष्य को प्राप्त किया है। इस योजना से राज्य के सभी समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य और सुगम जीवन की राह आसान हुई है।

Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top