गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड केगोपालपुर थाने के गोपालपुर गांव में करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से रविवार की संध्या एक किसान की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक उसी गांव के अरविंदर राय का पुत्र गोल्डन राय थे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक गांव के बगल में स्थित अपने पोल्ट्री फार्म चलाते थे। रविवार की संध्या अपने फार्म में बिजली की तार जोड़ने गए थे। उसी दौरान करंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

0 comments: